जिले में 80% से नीचे आधार सीडिंग में कमी रहने वाले प्रखंडों को अगले माह में निगरानी रखते हुए एमओ पर होगी कार्रवाई : लेशी सिंह
गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेशी सिंह की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं जिले में जन वितरण प्रणाली के वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।
धान अधिप्राप्ति/सीएमआर अधिप्राप्ति के संबंध में बताया कि कुल 90 मिल निबंधित हैं। मिल से संबद्ध पैक्स एवं व्यापार मंडल कुल 332 हैं। ज़िले का धान का कुल निर्धारित लक्ष्य 167213 मी0टन० है। अब तक 29032 किसानों से धन खरीदे जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जून माह में 90.59% अनाज बांटे गए हैं। जुलाई माह में 92.27% अनाज बांटी गई है तथा अगस्त अब तक 39.41% अनाज का वितरण किया गया है। जिले में कुल 676000 राशन कार्ड धारी हैं तथा 252000 अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के राशन कार्ड धारी हैं। सभी महादलित टोलों में पिछले 1 वर्ष से विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है जिसके तहत 8287 लागू को राशन कार्ड समग्र उत्थान अभियान के तहत बनवाया गया है इसके साथ ही सरकार की अन्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ करवाया जा रहा है।
मंत्री ने निर्देश दिया कि 20 अगस्त तक हर हाल में सीएमआर का उठाव शत प्रतिशत करवाये। लोगों के बीच अनाज वितरण में धीमी प्रगति को देखते हुए मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वितरण के प्रतिशत में सुधार लाने का निर्देश दिए। उन्होंने फतेहपुर, परैया, गया टाउन, इमामगंज, टंनकुपा एवं वजीरगंज को विशेष रूप से सुधार हेतु निर्देश दिए हैं। आधार सीडिंग के समीक्षा के दौरान इमामगंज टनकुप्पा एवं वजीरगंज में सबसे कम प्रगति पर उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में 80% से नीचे आधार सीडिंग में कमी रहने वाले प्रखंडों को अगले माह में निगरानी रखते हुए संबंधित एम०ओ० पर कार्रवाई करें। जिले के विभिन्न आरटीपीएस काउंटर पर लंबित राशन कार्ड के आवेदन पर उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी इसे अपनी निगरानी में प्राप्त आवेदनों को निष्पादित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह सभी एमओ, सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अधीनस्थ सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का चेक लिस्ट के अनुसार हर हाल में जांच करेंगे उसमें विशेष रूप से पॉक्स मशीन तथा वजन सही से मिल रहा है या नहीं इस पर ध्यान देंगे।
अनाज के क्वालिटी में कहीं भी कमी आने की शिकायत आती है तो उसे तुरंत जांच करते हुए समस्या का निराकरण करेंगे। जो लोग अभी भी राशन कार्ड से वंचित हैं उन्हें चिन्हित कर योजना को लाभ दिलाने हेतु विस्तार पूर्वक जन जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि सभी एमओ अपने क्षेत्र के मुख्यालय में ही रहे ताकि समय पर काम का निपटारा हो सके। आम जनो की सहूलियत हो इसके लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें। यह विभाग गरीबों को सीधे मदद पहुंचाता है। आपके कलम से किसी गरीबों को राशन मिलता है यह काफी पुण्य का काम है। इसे पूरी तत्परता से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि क्वांटिटी एवं क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करें।
जन वितरण प्रणाली के दुकान के निरीक्षण के दौरान बोर्ड पर निर्धारित दर एवं मात्रा अंकित रहे इसे सुनिश्चित कराएं। अंत में उन्होंने कहा कि बिना जांच किए राशन कार्ड रद्द ना करें। बैठक में विधायकगण, जिला परिषद के उपाध्यक्ष, विधायक के प्रतिनिधि सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Aug 11 2023, 15:19