*इलेक्शन मोड पर चलाया जाए वृक्षारोपण अभियान - मण्डलायुक्त*
![]()
गोण्डा । शासन द्वारा वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष दूसरे चरण में 15 अगस्त को वृक्षारोपण कराने के उद्देश्य से गुरुवार को मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में आयुक्त कक्ष में मण्डलीय वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई। मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडल के अन्य जिले बहराइच, श्रावस्ती बलरामपुर के जिलाधिकारी, डीएफओ, सीडीओ व अन्य अधिकारी गूगल मीट के जरिये बैठक में शामिल हुये।
मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों से आगामी वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने कहा कि जो विभाग वृक्षारोपण अभियान में अपना शत-प्रतिशत नहीं दे रहे हैं उनके साथ अलग से बैठक कर उनको सचेत किया जाए। उन्होंने कहा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी जिलों में सुंदर अमृत वाटिका बनाई जाए जिसमें 75 अलग-अलग प्रजातियों के फलदार वृक्ष लगाए जाएं।
उन्होंने सभी डीएम व डीएफओ को निर्देश दिए कि वह व्यक्तिगत रुचि लेकर इस अमृत वाटिका को बनवाएं। उन्होंने कहा चिकित्सालयों, थानों, स्कूलों, कालेजों, महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे, वाटिकाओं आदि में वृक्ष लगायें जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये कि जो वृक्ष लगाये जायें उनका फॉलोअप जरूर किया जाए उसकी उचित देखरेख, सिंचाई व जियो टैगिंग अवश्य हो। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान को इलेक्शन मोड पर पूरा करने व वृक्षारोपण में दूरस्थ गांवों को प्राथमिकता देने की बात कही।
सभी अधिकारी अपने व अपनों के लिए वृक्ष अवश्य लगाएं। समाजसेवी संगठनों व कारागार के बंदियों से भी वृक्ष लगवाने को कहा। उन्होंने सभी परिवारों से अपील करते हुए कहा कि वे खुशी, गमी, संतान प्राप्ति, नौकरी में प्रमोशन, बच्चों के पुरस्कार होने आदि महत्वपूर्ण लम्हों पर एक वृक्ष लगाए। बैठक में सभी जिलों के डीएम, वन संरक्षक, डीएफओ, सीडीओ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिओ टैगिंग न होने पर सीडीओ ने लगाई फटकार
इसके अलावा सीडीओ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई जिसमें सीडीओ ने विगत 22 जुलाई को हुए वृक्षारोपण अभियान में लगाए गए सभी पौधों की जियो टैगिंग की समीक्षा की जिसमें उन्हें कई विभागों के द्वारा शत प्रतिशत जियो टैगिंग न होने पर जमकर फटकार लगाई और कहा कि अगली बैठक से पूर्व सभी पौधे की जियो टैगिंग हो जाए।
उन्होंने आयुष वन, नंदन वन व ग्राम वन की समीक्षा की। ग्राम बनो की समीक्षा के दौरान प्रगति खराब मिलने पर सभी बीडीओ को सख्त निर्देश दिए कि सभी ग्राम वनों कोन स्थापित किया जाये व उनमें 75 प्रजातियों के वृक्ष से लगाए जाएं। इस बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।
Aug 10 2023, 18:47