/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *रिक्त राशन की दुकानों के चयन की प्रकिया करें शीघ्र पूर्ण : डीएम* Gonda
*रिक्त राशन की दुकानों के चयन की प्रकिया करें शीघ्र पूर्ण : डीएम*

गोण्डा। खाद एवं रसद विभाग की योजनाओं की समीक्षा हेतु सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बैठक बुलाई। बैठक में राशन की रिक्त दुकानों, माडल शाप, उज्जवला योजना की समीक्षा की गयी।

डीएम ने राशन की रिक्त दुकानों की समीक्षा के दौरान एसडीएम को यथाशीघ्र समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर नियमानुसार राशन की दुकानों के चयन की प्रकिया पूर्ण की करने के निर्देश दिये।

मॉडल उचित दर की दुकान निर्माण की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में 5-5 मॉडल उचित दर की दुकान स्थापित करने के लिए यथाशीघ्र भूमि का चिन्हांकन करते हुए निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाय। उज्जवला योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डीएसओ को निर्देश दिये गये कि गैस एजेन्सियों से लाभार्थियों की सूची प्राप्त कर आधार फीडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये ताकि लाभार्थियों को सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि सब्सिडी ना लेने वाले लाभार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाए साथ ही बैंक व गैस एजेंसी पर फ्लेक्सी लगवा कर प्रचार-प्रसार कराकर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों को चिन्हित कर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*शिक्षा से जीविका तक का सफर तय कर रहा श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज: वर्षा सिंह*

गोण्डा। आज लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा और एन आई आई टी के संयुक्त तत्वाधान में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव/ कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। ध्यातव्य है कि इसके पूर्व भी महाविद्यालय दो बार और इस तरह का आयोजन कराकर छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट करा चुका है।

छात्रों की दिशा और दशा को तय करने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाली महाविद्यालय प्रबन्ध समिति उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एन आई आई टी के उत्तर भारत के प्रमुख जगजीत सिंह के निर्देशन में एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में प्लेसमेंट हेतु छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट साक्षात्कार सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के ललिता सभागार में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार समित के सम्मुख स्वयं को व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित करते हुए भरोसा दिया कि हम छात्र-छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए इस तरह का आयोजन करते रहेंगे।

आज से आप तैयार रहिए क्योंकि शिक्षा से जीविका तक का सफर श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज प्रारंभ कर चुका है। आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर रवीन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में भी इसके लिए तैयार रहने की सलाह दी। एन आई आई टी के प्लेसमेंट इंचार्ज श्री रोहित मोहन ने छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट और साक्षात्कार से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से दिया। उन्होंने चयनोपरान्त भविष्य की संभावनाओं को भी इंगित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव एंड कैरियर गाइडेंस सेमिनार के संयोजक प्रोफ़ेसर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सेमिनार के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र में विद्यार्थियों को रोज़गार प्राप्त होंगे।

पिछले वर्ष आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित निधि सिंह जो कि इस समय नुवामा वेल्थ इन्वेस्टमेंट लिमिटेड दिल्ली में पर्सनल वेल्थ मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और तरनप्रीत कौर जो कि एक्सिस बैंक लखनऊ में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, अपने अनुभव छात्र छात्राओं के साथ साझा किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय के लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने दो चरणों में प्रतिभाग किया जिनमें से 27 प्रतिभागियों का वेल्थ मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, बैंकिंग,बीमा, एवं वित्तीय सेवाओं सहित अन्य पदों पर ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया ।

इस अवसर पर एन आई आई टी के रमन, अभिसेक व हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मंशाराम वर्मा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बी. पी. सिंह, प्रोफेसर जयशंकर तिवारी, डॉ लोहांश कल्याणी ,डा. संतोष कुमार श्रीवास्तव, डा. मनीष शर्मा, डा. पूजा यादव, डा.पल्लवी सिंह, डा.नीतू सक्सेना, डा.शैलजा ।सिंह ,डा.स्मृति शिशिर, प्रतिभा सिंह, डा.अवनीश मिश्रा, शोभित मौर्य , डा. संजय कुमार , बबलू,देवेंद्र,रामभरोसे ,सौरभ राम बचन सहित महाविद्यालय के अन्य प्रोफ़ेसर्स और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

*जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल, बदलेगी जनपद के सरकारी स्कूलों की तस्वीर*

गोण्डा।जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती नेहा शर्मा ने जब से जनपद की कमान संभाली है वह मेरा गोण्डा, मेरी शान, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस से लेकर ग्राम चौपाल जैसे अभियानों के माध्यम से सरकारी मशीनरी को जागृत कर जनपद की तस्वीर बदलने में लगी है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सरकारी प्राइमरी, अपर प्राइमरी और कम्पोजिट स्कूलों को हाइटेक बनाने की दिशा में पहल की गई है। 15 स्कूलों को स्मार्ट बनाने का फैसला लिया गया है। यहां बच्चों को स्मार्ट क्लासरूम में पढ़ने का मौका मिलेगा।

निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी के सहयोग से जनपद के 15 सरकारी प्राइमरी, अपर प्राइमरी और कम्पोजिट स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम तैयार किए जाएंगे। इन स्कूलों में पढ़ने और पढ़ाने के तरीकों को हाईटेक बनाया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहयोग से इन स्कूलों का चयन किया गया है। इससे सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी बच्चों को गुणवत्ता युक्त बुनियादी शिक्षा मुहैय्या कराई जा सकेगी। खास बात यह है कि इस कोशिश में विभाग पर कोई वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा।

ब्लैकबोर्ड बनेगा स्मार्ट, बैठने की होगी व्यवस्था

सभी चयनित 15 सरकारी स्कूलों में सामान्य ब्लैक बोर्ड का स्थान हाइटेक स्मार्ट बोर्ड लेगा। एक ओर जहां शिक्षक हाईटेक आईसी स्क्रीन पर लिखकर, हाईलाइट करके, सर्किल, फिल्म के माध्यम से किसी भी विषय और पाठ को आसानी से बच्चों को समझा सकेंगे, वहीं छात्रों को सीखने में आसानी होगी। ब्लैकबोर्ड के स्मार्ट बनाने के साथ ही स्मार्ट क्लासरूम में बच्चों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी। क्लासरूम को खूबसूरत बनाने के लिए दीवारों के रंग-रोगन के साथ कारपेट जैसी व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। इस पूरे प्रोजेक्ट में प्रति स्कूल करीब चार लाख रुपये का खर्च आना संभावित है।

इन स्कूलों को चुना गया

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहयोग से 15 स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें, मनकापुर का प्राथमिक विद्यालय अमवा और कम्पोजिट विद्यालय सोवरसा शामिल है। इसके अतिरिक्त कम्पोजिट विद्यालय छोटका रमराईपुर वजीरगंज , कम्पोजिट विद्यालय जमुनहा वजीरगंज, कम्पोजिट विद्यालय केशवपुर केशव नगर, कम्पोजिट विद्यालय धानेपुर, प्राथमिक विद्यालय धौरहरा मुजेहना, प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर, प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर खान बभनजोत, कम्पोजिट विद्यालय मरचौर परसपुर, प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ अमीनपुर, कम्पोजिट विद्यालय महादेवा पण्डरी कृपाल, प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार, कम्पोजिट विद्यालय डिड़िसिया कला और कम्पोजिट विद्यालय नगवा समेत अन्य शामिल हैं।

*मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल को परीक्षण शिविर 9 को*

*गोण्डा दिव्यांगजनों के लिए खुशबरी है। दिव्यांगों की सुविधा और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से शासन ने एक और नई पहल की है। अब दिव्यांगों को ट्राई साइकिल की जगह मोटराइज्ड ट्राई साइकिल (बैट्री चालित ट्राई साइकिल) दी जाएगी।

इसके लिए जिले में कवायद तेज हो गई है। विभाग ने इसके लिए 80 फीसद दिव्यांगों से आवेदन मांगे हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन जिन्हे मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की आवश्यकता है वे जरूरी अभिलेखों के साथ 09 अगस्त, 2023 को कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, गोण्डा के कक्ष संख्या-35 में उपस्थित होकर अपना शारीरिक परीक्षण करा ले जिससे नियमानुसार मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराया जा सके।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि दिव्यांगों की राह आसान करने के लिए मोटराइज्ड (बैट्री चालित) ट्राई साइकिल दिया जाना है। इसे प्राप्त करने के लिए शासन कुछ शर्तें रखी हैं। दिव्यांगता 80 फीसद या उससे अधिक होनी चाहिए। दिव्यांगों की आयु 16 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।

दिव्यांगजन हाथों से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल चलाने में सक्षम हो। आवेदक के पास यूनिक डिसएबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड होना चाहिए। दिव्यांगजन या उसके परिवार की सालाना आय 1.80 लाख से अधिक न हो।

1. मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र 80 प्रतिशत या उससे अधिक।

2. तहसील द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से अधिक न हो)।

3. निवास प्रमाण पत्र।

4. जाति प्रमाण पत्र।

5. विद्यार्थी वर्ग हेतु हाई स्कूल का अंक प्रमाण पत्र।

6. यू0डी0आई0डी0 कार्ड।

7. आधार कार्ड।

8. दिव्यांगता प्रदर्शित एक फोटो।

9. मोबाइल नम्बर।

*डीएम ने किया सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों एवं लक्षित गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की शुरुआत*

गोण्डा।भारत सरकार द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है आज इस अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने परेड सरकार प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों को पोलियो और रोटा वैक्सीन की खुराक पिला कर की।

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत छूटे हुए 0 से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों एवं लक्षित गर्भवती महिलाओं को आवश्यक रूप से टीका से आच्छादित कर पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित किया जाना है।

ये कार्यक्रम तीन चरणों मे होना है जिसका प्रथम चरण दिनांक 7-12 अगस्त-2023, द्वितीय चरण 11-16 सितम्बर- 2023, और तृतीय चरण 9-14 अक्टूबर - 2023 में किया जा रहा है।

सघन मिशन इन्द्र धनुष के इन विशेष सत्रों के आयोजन का उद्देश्य यह है कि टीकाकरण से वंचित बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बताया है कि यह टीके बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों जैसे खसरा, गलघोंटू कालीखांसी, टेटनेस, निमोनिया, टी बी, दिमागी बुखार,पोलियो डायरिया, हेपटाइटस बी. हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप बी इत्यादि से सुरक्षा प्रदान कर उनका जीवन स्वस्थ्य और बेहतर बनाते हैं।

सम्पूर्ण टीकाकरण प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है और सभी आवश्यक टीके सभी सरकारी अस्पतालों और और स्वास्थ केंद्रों मे निःशुल्क उपलब्ध हैं।साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आम जनमानस से अपील भी की है।

*सीएचसी कटरा बाजार में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव*

गोण्डा।महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटरा बाजार में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा. एमपी यादव ने केक काटकर किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता फैल रही है। संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने कहा कि शासन व निदेशालय के निर्देश पर प्रत्येक प्रथम व तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाना है, जिसके क्रम में यह आयोजन किया गया है। महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना सरकार की महत्वाकांक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं का उत्थान है।

उन्हें शिक्षित बनाकर समाज से जोड़ना है। उन्होनें उपस्थित महिलाओं व अन्य लोगों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी देते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने बताया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी के निर्देशन में चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जन्म लेने वाली 20 बच्चियों को 1-1 हिमालया बेबी व 2-2 कपड़ा वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं के पम्पलेट भी वितरित किये गये।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार राव, बीपीएम पंकज उपाध्याय, बीएएम मुख्तार आलम, सीएचओ दिशा शर्मा आदि मौजूद रहीं।

*परिवार परामर्श केन्द्र में दो जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी*

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री अंकित मित्तल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के उपस्थित में परामर्शदाताओं ने बिछुडे़ जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 02 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-गंगाधर शुक्ल, श्रीमती राधा मिश्र, राजमंगल मौर्य, श्रीमती शशि कुमार भारती, श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, यशोदा नंदन त्रिपाठी, महिला थाना प्र0नि0 पूनम यादव, म0का0 रोशन आरा, म0का0 शाहिना बानो, म0का0 सुनीता यादव आदि मौजूद रहे।

*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस कार्यालय व थानों में चला स्वच्छता अभियान*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में पुलिस कार्यालय के शाखाओं व जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। विशेष रूप से थानों पर खाली पड़े हुए स्थान पर जगह -जगह उगी हुई घास को कटवाने व गंदगी को साफ करने का निर्देश दिया था।

जिससे फैलने वाली गंदगी एवं बीमारियों को रोका जा सके। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जनपद के समस्त थानों में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। जिसमें थानों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने श्रमदान कर साफ सफाई कार्य को पूर्ण किया। पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को नियमित तौर पर श्रमदान कर साफ सफाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

*9 से चलेगा मेरा माटी, मेरा देश अभियान, डीएम की अपील- जनपद का प्रत्येक नागरिक अपने घर पर झंडा फहराये*

गोण्डा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 9 से 30 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले “मेरा माटी, मेरा देश“ एवं 13 से 15 अगस्त “हर घर तिरंगा अभियान” की सफलता के लिए सभी अधिशासी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, लेखपाल, सफाई निरीक्षक, ग्राम प्रधान, कोटेदार, ग्राम सभा के सभी सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, स्वयं सहायता समूह, आशा बहुएं, ग्राम सेवक, रोजगार सेवक, जिलेदार, ट्यूबेल ऑपरेटर, स्वछाग्राही आदि को दिशा निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है दोनों कार्यक्रमों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जन सहभागिता के साथ मनाये जाने को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गये है। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेरा माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जनपद स्तर पर किया जाना है।

उन्होंने सभी बीडीओ एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को 8 अगस्त तक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत के लिये शिलाफलकम के निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। 9 अगस्त को शहीदों के नाम सहित शिलाफलकम स्थापित की जाएगी। 16 से 18 अगस्त तक विकासखंड स्तर पर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 21 अगस्त को जनपद स्तर पर कार्यक्रम होगा। साथ ही उन्होंने जिला विकास अधिकारी एवं उपायुक्त एनआरएलएम को प्रत्येक आवासीय एवं गैर आवासीय अधिकारी के लिए झंडे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रध्वज तैयार करने एवं फहराने के संबंध में भी निर्देश दिए हैं।

झण्डा तैयार करने कानिर्देश

झण्डे का आकार आयताकार होना चाहिए। इसकी लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3:2 होना चाहिए। उदाहरणार्थ, यदि झण्डे की लम्बाई 3 फीट हो तो चौड़ाई 2 फीट होनी चाहिए।

• झण्डा बनाने की सामग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा / मशीन से बना हुआ कपड़ा / सूती / पॉलीस्टर / ऊनी / सिल्क आदि हो सकती है।

• झण्डे तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंग का प्रयोग कर बनाये जायेंगे।

• सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिन्ट किया जाना चाहिए।

झण्डा फहराने के नियम

• प्रत्येक नागरिक को अपने आवास / स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना / लगाना है।

• झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए।

• झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारना चाहिए।

• दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2023 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जायेगा।

• झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा। उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए। • विशेष परिस्थितियों में झण्डा रात्रि में फहराया जा सकता है।

• हर घर पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा।

*विधवा महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

निर्देश के क्रम में थाना कर्नैलगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त पुत्तीलाल उर्फ गुफरान को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना को0 करनैलगंज क्षेत्र की रहने वाली विधवा महिला को शादी का झांसा देकरे दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता द्वारा थाना को0करनैलगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0करनैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।