राजधानी पटना को जाम के झाम और गंदगी से मुक्त कराने की कवायद, फुटपाथी दुकानदार करेंगे यह काम तो देना होगा जुर्माना
डेस्क : राजधानी पटना के सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर बड़ी पहल होने जा रही है। नगर निगम क्षेत्र में फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करने को लेकर गुरुवार को टाउन वेंडिग कमेटी की बैठक हुई। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में हुई बैठक में फुटपाथी दुकानदारों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पहले चरण में पांच प्रमुख स्थलों पर फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाएगा। इसके लिए एक लाल रेखा खींची जाएगी। इसे पार करने वाले फुटपाथी दुकानदारों पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
वेंडिंग कमेटी ने जिन पांच स्थलों को चिह्नित किया है, उनमें शेखपुरा मोड़ से जगदेव पथ तक, गांधी मैदान, पटना जंक्शन, हथुआ मार्केट और बोरिंग रोड शामिल हैं। इन पांचों स्थलों पर फुटपाथी दुकानदारों के लिए नगर निगम लाल रेखा खींच कर एक सीमा तय करेगा। निर्धारित सीमा के अंदर रहकर ही फुटपाथी विक्रेता अपना व्यवसाय करेंगे।
नगर निगम की ओर से लक्ष्मण रेखा खींचने के बाद जो फुटपाथी विक्रेता उल्लंघन करेंगे उन्हें पहली बार पीली रसीद काटी जाएगी और पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। दूसरी बार लाल रेखा लांघने पर लाल रसीद कटेगी और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके बावजूद भी नहीं सुधरे और तीसरी बार गलती की थी उनका वेंडर प्रमाण पत्र हमेशा के लिए जब्त कर लिया जाएगा। फिर उन्हें फुटपाथ पर व्यवसाय नहीं करने दिया जाएगा। निर्णय हुआ कि जो फुटपाथी विक्रेता सड़क पर कचरा फेंकने और गंदगी फैलाएंगे उनका भी वेंडर प्रमाणपत्र रद्द कर दिया जाएगा। सभी वेंडरों की निगरानी स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी से की जा रही है।
Aug 06 2023, 09:57