/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz धनबाद:आईआईटी-आइएसएम के पर्यावरण विज्ञान विभाग ने एक सिस्टम किया डेवेलोप,अब नदियों में बाढ़ आने की सूचना और पानी की क्वालिटी का लग जायेगा पता dhanbad
धनबाद:आईआईटी-आइएसएम के पर्यावरण विज्ञान विभाग ने एक सिस्टम किया डेवेलोप,अब नदियों में बाढ़ आने की सूचना और पानी की क्वालिटी का लग जायेगा पता


धनबाद ,डेस्क : आईआईटी आइएसएम धनबाद के पर्यावरण विज्ञान इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. एसके गुप्ता और रिसर्च स्कॉलर सुजय गुप्ता ने इंट्रीग्रेटेड रिवर-हेल्थ इन्वेस्टिगेशन सिस्टम (आईआरएचआईएस) डेवलप किया है। आईआरएचआई सिस्टम जानकारी देगा कि नदियों में कहां-कहां पानी की क्वालिटी खराब है।

पानी में क्या-क्या समस्या है? किस लोकेशन में गंदा पानी गिर रहा, टीडीएस समेत प्रदूषण की मात्रा कितनी है? घरों या उद्योगों से निकलने वाला पानी नदी में कितना जा रहा है? यहां तक कि यह सिस्टम बाढ़ आने की स्थिति में अलार्म के माध्यम से सूचना भी देगा। अधिक प्रदूषण वाले स्थानों की ऑनलाइन रियल टाइम मॉनिटरिंग भी करेगा।

पानी संबंधित हर तरह की सूचना मोबाइल पर भी प्राप्त की जा सकेगी। यह सिस्टम हर लोकेशन की रिपोर्ट देगा।

 आईआरएचआईएस ऑनलाइन रियल टाइम आधारित है। इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और इंटरनेट टू थिंग्स (आईओटी) के सहयोग से विकसित किया गया है। यह सुरक्षा अलार्म और वीडियो कैमरा से लैस होगा। 29 और 30 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम में आईआरएचआईएस की प्रदर्शनी भी लगाई गई। विशेषज्ञों ने इसकी खूब सराहना की।

प्रो. एसके गुप्ता ने बताया कि यह सिस्टम सेटेलाइट तकनीक से भी जुड़ा हुआ है। इससे नियमित तौर पर आंकड़ा प्राप्त होगा। नमामि गंगे मिशन में यह सिस्टम काफी उपयोगी साबित होगा। इस सिस्टम का पेटेंट से संबंधित जर्नल पहले ही प्रकाशित हो चुका है। पेटेंट के लिए आवेदन किया जा चुका है। एमओई इनोवेशन सेल और एआईसीटीई ने 150 टेक्नोलॉजी स्टार्टअप का चयन लेवल सात (टीआरएल 7) या प्रारंभिक चरण के लिए किया है।

ऑटो ने दिया दगा, पकड़ा गया ऑटो चुराकर भाग रहा अपराधी

धनबाद : गिरिडीह की ओर से ऑटो चोरी कर भाग रहे एक अपराधी को बुधवार अहले सुबह कोलहर मोड़ में ग्रामीणों ने पकड़ कर टुंडी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा। 

दरअसल हुआ यूं कि गिरिडीह की ओर से ऑटो चोरी करके चोर गोविंदपुर की ओर जा रहा था। तभी कोल्हर मोड़ स्थित संतोष होटल के समीप ऑटो का डीजल खत्म हो गया। जिसके बाद ऑटो चोरी करने वाला युवक संतोष होटल के समीप खड़ी एक बाइक को लेकर भागने की फिराक में हैंडल का लॉक तोड़ रहा था। 

तभी ग्रामीणों ने शक के आधार पर उसे पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी। पता चला कि वह ऑटो चोरी करके भाग रहा था। जिसके बाद दूरभाष से टुंडी पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी। तत्पश्चात थाना प्रभारी अनिल कुजुर के निर्देश पर अवर निरीक्षक रोहित रजक एवं शिवकुमार राम दल बल के साथ कोल्हर मोड़ संतोष होटल के समीप पहुंचे और ऑटो जब्त कर लिया। पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अनिल कुजूर ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ जारी है।

धनबाद में जमीन और मकान के मूल्य बढ़े ,कई मौजा का सरकारी रेट शहरी क्षेत्र में बढ़कर हुये 25.46 लाख रुपये प्रति डिसमिल


धनबाद : धनबाद कोयलांचल के शहरी क्षेत्रों में जमीन और मकान महंगे हो गए हैं. वर्तमान दर से 10 से 13.4 प्रतिशत कीमत बढ़ी है. सोमवार को जमीन और मकान की नयी सरकारी दर की सूची जारी कर दी गयी.

नये मूल्यांकन में धनबाद, मनईटांड़, धनसार व मटकुरिया मौजा की कॉमर्शियल जमीन सबसे महंगी हो गयी है. यहां की कॉमर्शियल जमीन की वर्तमान कीमत 23.15 लाख रुपये डिसमिल थी, जो बढ़कर 25.46 लाख रुपये हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्र की जमीन व मकान का मूल्य यथावत रखा गया है. शहरी क्षेत्र से सटे मुराइडीह की जमीन की कीमत सबसे अधिक 13.4 प्रतिशत बढ़ायी गयी है. मंगलवार से नयी दर पर जमीन व मकान की रजिस्ट्री होगी.

30 लाख के फ्लैट पर 21000 रुपये अधिक लगेगा शुल्क : फ्लैट की कीमत 10 प्रतिशत बढ़ायी गयी है. अगर किसी फ्लैट की वर्तमान कीमत 30 लाख रुपये है, तो एक अगस्त से इसमें दस प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. इसका सरकारी मूल्य 33 लाख रुपये होगा. इस पर निर्धारित चार प्रतिशत स्टांप शुल्क व तीन प्रतिशत रजिस्ट्रेशन शुल्क कुल सात प्रतिशत देय होगा.

धनबाद शहर के कई मौजा में जमीन की दर में 13.4% तक की वृद्धि

आज से होगी नयी दर पर जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री

"5052 वर्ग फीट मेन रोड के कॉमर्शियल डीलक्स अपार्टमेंट की कीमत

10 प्रतिशत बढ़ी फ्लैट की कीमत

अंतिम दिन 89 प्रॉपर्टी की हुई रजिस्ट्री

पुरानी कीमतों पर जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए सोमवार को धनबाद के रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ लगी रही. यहां 89 डीड की रजिस्ट्री की गयी. हालांकि, लिंक स्लो रहने के कारण देर शाम तक प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री चलती रही. सामान्य दिनों में 30 से 40 डीड की रजिस्ट्री होती है.

10 प्रतिशत महंगे हो गये फ्लैट

मौजा--अपार्टमेंट--मेन रोड--कॉमर्शियल--कॉमर्शियल (मेन रोड)

धैया--2593--3113--4246--5092

हीरापुर--2831--3396--4246--5092

सरायढेला--2593--3113--4246--5092

बैंकमोड़--2831--3396--4246--5092

अन्य क्षेत्र--2593--3113--3775--4545

(फ्लैट की नयी कीमतें रुपये प्रति वर्गफीट में हैं.)

जानें वार्ड में जमीन की कीमत

वार्ड--आवासीय--कॉमर्शियल--आवासीय (मेन रोड)--कॉमर्शियल (मेन रोड)

01--204420--408840--245310--490620

02--47910--95820--57500--115000

03--297070--594140--356490--712980

04--47910--95820--57500--115000

05--47910--95820--57500--115000

06--96680--193360--116020--232040

07--103080--206160--123700--247400

08--94320--188640--113190--226380

09--150060--300120--180080--360160

10--23590--47180--28310--56620

11--89610--179220--107540--215080

12--83600--167200--100320--200640

13--106110--212220--127340--254680

14--296100--592200--355320--710640

15--165650--331300--198780--397560

16--165650--331300--198780--397560

17--176530--353060--211840--423680

18--164660--329320--17197600--395200

19--202890--405780--243470--486940

20--586030--1172060--703240--1406480

21--535900--1071800--643080--1286160

22--387590--775180--465110--930220

23--353700--707400--424440--848880

24--353700--707400--424440--848880

25--649360--1298720--779240--1558480

26--812200--1624400--974640--1949280

27--535900--1071800--643080--1286160

28--610930--1221860--733120--1466240

29--219670--439340--263610--527220

30--265030--530060--318040--636080

31--485650--971300--582780--1165560

32--1061080--2122160--1273300--2546600

33--1061080--2122160--1273300--2546600

34--199750--399500--239700--479400

35--153270--306540--183930--367860

36--327000--650000--392400--784800

37--54570--109140--65490--130980

38--194880--389760--233860--467720

39--246030--492060--295240--590480

40--246030--492060--295240--590480

41--162700--325400--195240--390480

42--194100--388200--232920--465840

43--327000--654000--392400--784800

44--327000--654000--392400--784800

45--327000--654000--392400--784800

46--23590--47180--28310--56620

47--106110--212220--127340--254680

48--106110--212220--127340--254680

49--122190--244380--146630--293260

50--122190--244380--146630--293260

51--124570--249140--149490--298980

52--113580--227160--136300--272600

53--100860--201720--121040--242080

54--202670--405340--243210--486420

55--92860--185720--111440--222880

नोट : शहरी क्षेत्र के वार्ड स्तर पर रुपये प्रति डिसमिल दर निर्धारित की गयी है. एक डिसमिल का मतलब 436 वर्ग फुट होता है.

उज्ज्वल मिंज, जिला अवर निबंधक एक अगस्त से जमीन व मकान की नयी दर पर रजिस्ट्री होगी. हालांकि मंगलवार को नयी दर अपलोड की जायेगी. लिहाजा ऑफिस तो खुलेगा, लेकिन जमीन व मकान की रजिस्ट्री नहीं होगी. मुराइडीह की जमीन का मूल्यांकन सबसे अधिक 13.4 प्रतिशत बढ़ाया गया ।

पेड़ के नीचे खड़े 2 युवक आए ठनके की चपेट में, एक की मौत और एक गंभीर


बोकारो: पेटरवार थाना इलाके के मायापुर पंचायत अंतर्गत श्यामलता गांव में ठनका के चपेट में आकर युवक महेंद्र हांसदा की मौत मौके पर हो गई , जबकि घटना में उसका मौसेरा भाई भीम कुमार मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाई आंखों देखी

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी श्याम लता गांव निवासी सत्येंद्र मरांडी ने बताया कि बारिश से बचने के लिए वह घर की ओर की ओर दौड़कर कर आ रहा था, वे दोनों लगभग 30 मीटर की दूरी पर बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे।

इस बीच अचानक ठनका गिरा जिसके साथ मेरे पैर लड़खड़ाने लगे। मैंने देखा कि दोनों पेड़ के नीचे गिरे पड़े हैं जब सामने पहुंचा तो दोनों को अचेतावस्था में पाया।

उन्होंने दोनों को उठाने का प्रयास किया पर दोनों बेहोशी के हालात में थे। इसकी जानकारी मैंने ग्रामीणों को दी इसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

धनबाद: पूर्व विधायक संजीव सिंह की इच्छा मृत्यु याचिका खारिज, बेहतर इलाज का निर्देश


धनबाद: पूर्व विधायक संजीव सिंह की इच्छा मृत्यु याचिका खारिज अदालत ने खारिज कर दी है. कोर्ट में सुनवाई के बाद ये फैसला आया है. अदालत ने बेहतर इलाज का निर्देश दिया है.

विदित हो जेल प्रशासन द्वारा उनके इलाज़ की समुचित व्यवस्था नही की जा रही थी जिसके कारण उनकी स्थिति खराब होती जा रही थी।जिस पर विधायक ने प्रतिक्रिया व्यक्त की थी कि उन्हें अच्छे अस्पताल में इलाज़ की अनुमति दी जाए।नही तो तिल तिल कर मारने के बजाय उन्हें मरने की अनुमति दी जाए,

गंगा सतलज को रांची से चलाने के प्रस्ताव का विरोध, धनबाद को इस ट्रेन को छीने जाने का डर, जनप्रतिनिधियों ने फिर साधी चुप्पी


धनबाद : धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस के धनबाद की बजाय रांची से चलाने के प्रस्ताव का क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य पिंटू कुमार सिंह ने पुरजोर विरोध किया है। सोमवार को पिंटू सिंह ने सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार से मिल कर ट्रेन को धनबाद से ही चलाने का ज्ञापन सौंपा।

पिंटू सिंह ने बताया कि धनबाद की इस पुरानी ट्रेन पर हर दिन सैकड़ों लोग धनबाद स्टेशन से सवार होते हैं। रांची सांसद इसे रांची ले जाने पर आमदा हैं। पिंटू सिंह ने बताया कि इस प्रस्ताव को विरोध करते हुए पुतला दहन और चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में रामस्वरूप यादव, दीप नारायण सिंह, राजू कुमार सिंह, धनलाल दूबे आदि शामिल थे।

बोकारो-ट्रक और ऑटो में टक्कर एक की मौत,एक घायल

बोकारो: बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाइवे में अलकतरा से सना गिट्टी लदा ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और ऑटो गिट्टी से दब गया.

 इस हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया. ऑटो में सवार अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बारी-कोऑपरेटिव मोड़ की है. ट्रक बालीडीह की तरफ से आ रहा था. घटना से आसपास के ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. सभी ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों ने सड़क से हटाया. लोग मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. मृतक ऑटो चालक है, जो सिवनडीह का रहने वाला था.

 वहीं, घायल व्यक्ति आजाद नगर का रहने वाला है.

भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका रंजन के नेतृत्व में निकाला गया महाजनसंपर्क अभियान,मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों का बांटा गया पर्चा

भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका रंजन के नेतृत्व में महाजनसंपर्क अभियान के तहत विशाल मोटर साइकिल यात्रा निकाली गई जिसमे मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों के पर्चे बांट कर 9090902024 पर मिस कॉल कराया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा , निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रमेश राही तथा अन्य नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर प्रारंभ की।

इस अवसर पर धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 वर्षों का कार्यकाल बेमिसाल रहा इस कार्यकाल में देश का अभूतपूर्व तथा ऐतिहासिक विकास हुआ।

निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश आत्मनिर्भर हुआ और आर्थिक रूप से सशक्त हुआ।

जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में युवाओं को हर दृष्टिकोण से सशक्त करने का कार्य किया गया।दस लाख सरकारी नौकरी मिलने की प्रक्रिया हो रही है।और मुद्रा योजना के माध्यम से करोड़ों युवाओं को आत्मनिर्भर करने का कार्य हुआ। 

पूर्व जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में परिवहन व्यवस्था मजबूत हुई।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राही ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यकाल से देश का किसान और कृषि मजबूत हुआ है।

भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका रंजन जी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के क्रियाकलाप से युवाओं में उत्साह और विश्वास की कमी हुई थी लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद युवाओं के हित में अनेकों कार्य हुए धनबाद में ही केंद्र की सरकार ने आईएसएम को आईआईटी बनाकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया। धनबाद शैक्षणिक दृष्टि सेऔर मजबूत हुआ।

वहीं भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा की देश ने पिछले नौ वर्षों में 'नेशन फर्स्ट' के मंत्र के साथ हर क्षेत्र में 'अभूतपूर्व' विकास देखा है।

भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका रंजन के नेतृत्व में शहीद रणधीर वर्मा चौक से बैंक मोड जे. पी चौक तक मोटर साइकिल यात्रा निकाली गई।

महात्मा गांधी एवं ,शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। 

यात्रा के दौरान मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धि का पर्चा वितरण किया गया। रास्ते में विवेकानंद चौक , गांधी चौक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक, सुभाष चौक, बिरसा मुंडा चौक, जे. पी चौक पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया गया। 

राजेंद्र मार्केट में जनसंपर्क कर माननीय प्रधानमंत्री जी की उपलब्धियों के बारे में बताया। 

रेडियंट के मालिक नरोत्तम सोलंकी जी का महाजनसंपर्क अभियान के तहत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री नितिन भट्ट,उपाध्यक्ष संजय झा,मानस प्रसून, वीरू हांसदा,मीडिया प्रभारी मिल्टन पर्थसार्थी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह ,पूर्व पार्षद प्रिय रंजन ,मौसम सिंह, राज कुमार मंडल, अमरजीत, राजीव रंजन,विजय सैनी, दीपक झा, मुकेश सोनी, विभा सिंह, जयंत चौधरी ,तमाल राय, नित्यानंद मंडल, रवि मिश्रा, अवध बिहारी, मोहित मिश्रा, बेबी यादव, मोंटी सिंह ,कमल किशोर, रंजन गुप्ता, गोलू सिंह, सुशांत, जीत सोनी,राहुल,विवेक, प्रशांत सहित सैंकड़ों युवा उपस्थित थे।

धनबाद:मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, लोगों ने चेतावनी देकर छोड़ा


धनबाद : धनबादः जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी. जबकि उसका एक अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. स्थानीय दुकानदारों की पहल के बाद उसे छुड़ाया गया. मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले नहीं किया गया है. 

वहीं आरोपी का कहना है कि वह सब्जी की खरीदारी के लिए मंडी आया था, उसने चोरी नहीं की.

स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक सब्जी खरीदने आए एक व्यक्ति के पॉकेट से युवक के द्वारा मोबाइल निकालने की कोशिश की जा रही थी. सब्जी खरीदने वाले व्यक्ति की जेब मोबाइल निकाल भी लिया था. इस दौरान मौके पर मौजूद दुकानदारों की नजर उस युवक पर पड़ गई. जिसके बाद लोगों ने उस युवक को पकड़कर जमकर पीटा. आसपास के दुकानदारों का कहना है कि युवक के साथ ज्यादा मारपीट नहीं की गई है. समय रहते उस युवक के साथ मारपीट होने से बचा लिया गया.

दुकानदारों ने कहा कि युवक के द्वारा सब्जी खरीदने वाले व्यक्ति के पॉकेट से मोबाइल चोरी कर ली गई थी. युवक ने पिटाई के बाद उस मोबाइल को सब्जी खरीदने वाले व्यक्ति को दे दिया गया है. दुकानदारों ने कहा कि मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले नहीं किया है, बस उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.

वहीं आरोपी युवक ने कहा कि वह सब्जी की खरीदारी करने के लिए बैंक मोड़ के पास से यहां आया था. लोगों ने चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी है. उसने कहा कि मेरे पास कोई भी चोरी का मोबाइल नहीं मिला है. आरोपी युवक ने अपना नाम विशाल कुमार मोदी बताया है. साथ ही उसने बताया कि वह बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास का रहने वाला है.

धनबाद: सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवर साइड में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली बीसीसीएल कर्मी की लाश


झरिया : झारखंड के धनबाद में चासनाला के सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवर साइड शिव मंदिर समीप बीसीसीएल के एक आवास से शुक्रवार की रात दुर्गंध आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर सुदामडीह थाना पुलिस पहुंची।

मृतक की पहचान चंदनकियारी निवासी व विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के बीसीसीएल कर्मी 50 वर्षीय धीरेंद्र नाथ बाउरी के रूप में हुई है। शव रहस्यमय परिस्थिति में मिला, जिसे पुलिस जब्त कर जांच में जुट गई है।

मौके पर पहुंचे परिजन

शनिवार को पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजेगी। सूचना पाकर मृतक के भाई चंदनकियारी निवासी बीरेंद्र नाथ बाउरी, चचेरे भाई राजू कुमार बाउरी व भतीजा अजीत कुमार बाउरी घटनास्थल पहुंचे।

उन्होंने बताया कि बुधवार की रात धीरेंद्र से बातचीत हुई थी। वह अकेले रहता था। पत्नी वर्षों पूर्व उन्हें छोड़कर चली गई थी। धीरेंद्र नाथ बीसीसीएल के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट ने डीलर के पद पर कार्यरत था। धीरेंद्र बुधवार की शाम सुदामडीह बाजार में गए थे।

कैसे हुआ मौत का खुलासा?

धीरेंद्र को प्रतिदिन शाम को दूध देने वाले ग्वाला तालो ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को दूध देने पहुंचे थे। आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं दिया।

दूध को खिड़की के अंदर रखकर चला गया। शुक्रवार की शाम जब दूध देने पहुंचा तो देखा कि खिड़की पर रखा दूध वैसा का वैसा ही पड़ा हुआ है। इसके बाद फिर से आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया।

वहीं दूसरी ओर घर के कमरे से दुर्गंध आ रही थी। हल्ला सुनकर आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद जब खिड़की खोली तो देखा कि धीरेंद्र कमरे के जमीन पर नीचे पड़ा हुआ है।

किस हालत में मिला शव

शव फूल गया था, चेहरा व हाथ काले हो गये थे। सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक की गिरने व बिजली के संपर्क में आने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।