आगामी स्वतंत्रता दिवससमारोह के सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश
मोतिहारी : आज दिनांक 2 अगस्त 2023 को अपर समाहर्ता ,मोतिहारी की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस( 15 अगस्त 2023) समारोह के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान, मोतिहारी में माननीय मंत्री, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ,बिहार सरकार -सह- प्रभारी मंत्री , पूर्वी चंपारण के द्वारा झंडातोलन किया जाएगा। विभिन्न पदाधिकारियों के उपस्थिति में चिन्हित महादलित टोलों में झंडातोलन हेतु किया जाएगा ।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शहर की साफ सफाई /महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम/स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करने/ प्रभात फेरी/ प्रेक्षागृह मोतिहारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम/ गांधी मैदान मोतिहारी में परेड, फैंसी फुटबॉल मैच/राष्ट्रीय गान /गांधी मैदान में मंच निर्माण/ रंगाई पुताई एवं बैरिकेडिंग /वीआईपी , प्रेस दीर्घा आदि की पूर्व तैयारी संबंधित पदाधिकारी ससमय सुनिश्चित करेंगे ।
स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त 2023 को सभी बूचड़खाना बंद रहेंगे।
इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थें।
Aug 03 2023, 16:12