/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए सही आंकड़ों की है जरूरत : मंडलायुक्त* Gonda
*वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए सही आंकड़ों की है जरूरत : मंडलायुक्त*

गोण्डा । सोमवार को देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में साँख्यिकी आँकड़ों के संग्रहण के लिये कार्यशाला का आयोजन आयुक्त सभागार में हुआ। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापार एवं उद्योग बन्धुओं तथा उन क्षेत्रों से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रमुख उददेश्य सांख्यिकीय आँकड़ों का संग्रहण एवं उच्च स्तरों को ससमय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में उद्योगपतियों एवं उन क्षेत्रों से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जागरूक किया गया।

_इस मौके पर मण्डलायुक्त ने कहा कि आकड़ों की नीति निर्माण और कार्यक्रमों केे मूल्यांकन में महत्पूर्ण भूमिका होती है। गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यम, रोजगार, ग्रामीण विकास और आर्थिक विकास के लिए आंकड़े बहुत मूल्यवान होते है। सर्वे में आंकड़े सही तभी होंगे जब सभी लोग जागरूक होकर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। भारत की आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री के एक भव्य एवं विकसित भारत निर्माण के प्रण तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाये जाने की संकल्पना के लिए विकास के अलग अलग आयामों को बल प्रदान किये जाने हेतु अथक प्रयास किये जा रहे हैं. जिनका वास्तविक प्रतिबिम्ब विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आँकड़ों में भी होना परम आवश्यक है।

कार्यशाला में स्टॉक होल्डर अर्थात परिवार कारखाने, दुकानें, छोटे व्यवसाय, स्वास्थ्य देखभाल इकाइयों, क्लब, शिक्षा संस्थान, कानूनी और परिवहन संगठन आदि को आश्वस्त करने की आवश्यकता है कि उनके द्वारा साझा की गई जानकारी का उपयोग उनकी व्यक्तिगत पहचान उजागर किए बिना केवल सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।इस क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधिगणों से अनुरोधय किया है कि जनपद में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर कराये जा रहे सर्वेक्षणों में आपके स्तर से अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण में एकत्रित होने वाली प्रमुख सूचनाऐं उद्यमों की बुनियादी और परिचालन संबंधी जानकारी, उद्यमों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी, उद्यमों के परिचालन खर्चों की जानकारी, उद्यमों के प्राप्तियों की जानकारी, व्यक्तियों के रोजगार और उद्यमों के श्रमिकों को प्राप्त होने वाली धनराशि के बारे में जानकारी, उद्यमों के स्वामित्व और किराये पर ली गई भूमि एवं अचल संपत्तियों की जानकारी, उद्यमों के बकाया ऋण की जानकारी तथा उद्यमों द्वारा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग की जानकारी है। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारीउ उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या, सदर एसडीएम सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*चोरी करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 10 सोलर पैनल बरामद*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरा/वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज थाना को0 करनैलगंज पुलिस ने चोरी करने के वांछित अभियुक्त विकास मौर्या को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही से चोरी के 10 अदद सोलर पैनल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने 20/21.07.2023 को अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर एल0टी0 ko कम्पनी कोचा कासिमपुर स्टोर यार्ड से सोलर पैनल चोरी किए थे। जिसके सम्बन्ध में कम्पनी के सुपरवाइजर सौरभ शुक्ला द्वारा थाना करनैलगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 करनैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*बिजली समस्या को लेकर उपकेंद्र का करेंगे घेराव*

बभनजोत (गोंडा)। रविवार को कैंप कार्यालय भोपतपुर में भारतीय किसान यूनियन की बैठक जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कर रहे जिला महासचिव लवकुश कुमार ने सदस्यता अभियान पर जोर दिया । बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 3 दिन के भीतर सरकार अपने वादे के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली नहीं देती तो समय निर्धारित करके 15 दिनों के भीतर तहसील अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र मसकनवा का घेराव किया जाएगा। सहित जिले के कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि दूसरी बार सत्ता में आने से पहले सरकार ने वादा किया था की इस बार सरकार बनते गई सभी मवेशियों को गौशालाओं के कर दिया जाएगा जिससे किसानों को इन मवेशियों से दिक्कत नही होगी। साथ ही सरकार ने कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा की थी जो की अब तक किसानों को नही मिला जिसको लेकर जल्दी ही यूनिया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। बैठक में अखिलेश यादव, विनोद वर्मा, शिव कुमार वर्मा, दिलीप यादव, रवि पटेल, रोहित वर्मा, रक्षा राम, भोला पांडे , कैलाश यादव, संदीप वर्मा, जितेंद्र वर्मा, दिनेश यादव, कप्तान चौधरी, लव कुश, राजेश चौधरी, शुभम वर्मा, अरविंद कुमार, अर्जुन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

*बृहद पैमाने पर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ*

करनैलगंज(गोंडा)। बृहद पैमाने पर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ जिले में करनैलगंज से किया गया। जहां ठाकुर श्री राम जानकी मंदिर की 5 एकड़ भूमि पर औषधि वाटिका एवं पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ। मंत्र उच्चारण एवं भूमि पूजन के साथ ही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर व विधायक बावन सिंह, करनैलगंज के विधायक अजय सिंह, नोडल अधिकारी कंचन वर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, सीडीओ एम अरूमोली ने संयुक्त रूप से हरिशंकरी पौधारोपण किया। इसी के साथ अभियान चलाकर 5 एकड़ भूमि में तमाम प्रकार के औषधीय पेड़ के साथ-साथ तमाम तरीके के पेड़ लगाए गए। उसके बाद एक समारोह का आयोजन हुआ।

जिसको संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री डॉ.सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पौराणिक दृष्टि से वृक्षों के नीचे ही बड़े-बड़े ऋषि मुनि शिक्षा और दीक्षा देते थे उस समय अनेका अनेक बीमारियां नहीं होती थी। क्योंकि चारों तरफ पेड़ और जंगल हुआ करते थे। आज पेड़ और जंगल न होने के कारण लोगों को तमाम बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में पेड़ लगाना अपने जीवन को दान देना है पेड़ लगाकर उन्हें संरक्षित किया जाए। करनैलगंज के विधायक अजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि सरकार के इस अभियान में कदम से कदम मिलाकर चले।

प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 5 पेड़ लगाए और उनकी सुरक्षा भी करें। यह मानव जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है और इसे बेहद अच्छे कार्य के साथ-साथ शुभ कार्य भी माना जाता है। इसके लिए युवा वर्ग को आगे आना चाहिए और वृक्षारोपण के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है। कटरा के विधायक बावन सिंह ने कहा कि सरकार की इस पहल को प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को उसका हिस्सा समझकर वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वृक्षारोपण कर हमारी आने वाली पीढ़ियों को नए जीवन देने का कार्य करें। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि गोंडा जिले में यह नारा दिया गया है कि हर खेत में मेड हर मेड पर पेड़ की आवश्यकता है।

जब हर खेत में मेड होगी और हर मेड पर एक पेड़ होगा तो जमीन के विवादों का कम होना स्वाभाविक है और पेड़ हमारे लिए लाभकारी बनेंगे ऐसे में जिले में वृक्षारोपण अधिक से अधिक होना है। जिसमें सभी लोगों की जन सहभागिता आवश्यक है। इस मौके पर जिले के नोडल अधिकारी कंचन वर्मा, सीडीओ एम अरूमौली, डीएफओ पंकज शुक्ला सहित वन विभाग के मंडलीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला सहित भारी संख्या में तमाम अधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

*सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया*

नवाबगंज (गोंडा)।नंदिनी नगर क्रीड़ा परिसर में वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के 16 व शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के 18 विद्यालयों के प्रतिभावान 5000 छात्र-छात्राओं को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मेडल, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही क्षेत्र के 15 प्रगतिशील किसानों व उत्कृष्ट गौ-पालक राजेश तिवारी एवं इंद्रजीत सिंह को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद ने कुश्ती के क्षेत्र में देश - प्रदेश एवं अंतरराष्ट्रीय पर मेडल प्राप्त करने वाले महिला व पुरुष पहलवानों को सम्मानित किया। उन्होंने नवाबगंज कस्बे के मुट्ठीगंज निवासी राजेश कनौजिया के बेटे गौरव कनौजिया को नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

सांसद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा-है कौन काम ऐसा जग में, टिक सकै आदमी के मग में।खम ठोक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पांव उखड़।

मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है। उन्होंने कहा कि इंसान को संघर्ष करना चाहिए कभी हार नहीं माननी चाहिए तभी इंसान इतिहास गढ़ता है। उन्होंने स्वयं के बारे में बताते हुए कहा कि मैं अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में जब ग्रेजुएशन की पढ़ाई करता था उस समय घर से जेब खर्च दो रूपया मिलता था। उस दो रूपये को रखकर मैंने मन में संकल्प लिया था कि मैं भी इसी तरह महाविद्यालय बनाऊंगा। मेरा सपना साकार हुआ और आज जिले के प्रत्येक ब्लाक में एक स्कूल है।

अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक राम दिनेशाचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि जो पत्थर छीनी हथौड़ी के मार को सहन कर जाते हैं वो मंदिर और राजमहलों में विराजमान होते हैं और सम्मान पाते हैं उनकी पूजा की जाती है। बिना संघर्ष के कुछ भी संभव नहीं है। मंच का संचालन डा. नवीन सिंह ने किया। इस दौरान नंदिनी नगर के प्राचार्य डा. बीएल सिंह, रामकृपाल सिंह, डा. अजय मिश्रा, डा. एम. के. सिंह, डा. देवानंद तिवारी, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, भाजपा नेता पंकज सिंह, सुमित भूषण सिंह, अतुल सिंह मौजूद रहे।

*ऊर्जा मंत्री डॉ.सोमेंद्र सिंह तोमर ने करनैलगंज विद्युत उपकेंद्र व पावर प्लांट का औचक निरीक्षण किया*

करनैलगंज(गोंडा)। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ.सोमेंद्र सिंह तोमर ने करनैलगंज विद्युत उपकेंद्र व पावर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करके तत्काल प्रभाव से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने उप केंद्र के रखरखाव, अभिलेखों, मशीनों का भी निरीक्षण किया। जहां रजिस्टर पर दर्ज होने वाली ट्रिपिंग और कटौती को भी देखा। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी।

मंत्री ने कंप्लेंट करने वाले लोगों को फोन करके पूछा कि कंप्लेन सही हुआ या नहीं, वहां मौजूद उपभोक्ताओं से भी बिजली आपूर्ति के संबंध में बातचीत किया तथा किसी भी प्रकार से विद्युत आपूर्ति में लापरवाही न बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कोई बिजली से संबंधित समस्या ना हो यह सभी अधिकारी को निश्चित करें। उन्होंने कहा कि जर्जर हो चुके तारों को बदलने तथा काफी समय से लगे ट्रांसफार्मर को मरम्मत व सर्विसिंग करके दुरुस्त रखा जाए। इस मौके पर मुख्य अभियंता देवीपाटन मंडल दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता रामनरेश सरोज, एक्सईएन प्रसून त्यागी, विद्युतज उपखंड अधिकारी नरसिंह नारायण भारतीय, अवर अभियंता सूरज प्रसाद सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

*परिवार परामर्श केन्द्र में 4 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी*

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री अंकित मित्तल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 04 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

*सीसीटीएनएस योजना के कम्प्यूटर ऑपरेटर/ सीसीटीएनस कर्मी को फीडिंग संबंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

गोण्डा - पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं तकनीकी सेवाएं मुख्यालय उत्तर प्रदेश के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सीसीटीएनएस योजना के सफल संचालन के लिए आज पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा/नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस शिवराज ने जनपद के कंप्यूटर ऑपरेटर/ सीसीटीएनएस कर्मियों के साथ सीसीटीएनएस के संबंध में समीक्षा गोष्टी की।

जिसमें उन्होंने सीसीटीएनएस पर की गई अब तक की फीडिंग का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया कि ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र आवेदनो को समय से पूर्ण कर अपलोड किया जाए, सीसीटीएनएस पर की जाने वाली फीडिंग को तत्समय संबंधित कॉलम में फीड किया जाए, सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुकदमों में तत्काल गिरफ्तारी कर उन मुकदमों का तत्काल निस्तारण कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डिस्टिक कोऑर्डिनेटर राजदीप यादव, जनपद के समस्त थानों के कंप्यूटर ऑपरेटर/सीसीटीएनस कर्मी मौजूद रहे।

*एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ढेमवाघाट का निरीक्षण*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर तहसील के तरबगंज अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ढेमवाघाट का उपजिलाधिकारी तरबगंज, तहसीलदार, जिला आपदा विशेषज्ञ, नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कल निरीक्षण कर मौके का जायजा लिया तथा आसपास के लोगों से बाढ़ के संबंध में वार्ता कर वहां पर होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान वहां पर स्थापित बाढ़ चौकियों पर तैनात सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते रहें, ताकि बाढ़ से यहां की ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्याएं न होने पाये। यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल जिला मुख्यालय पर सूचित करें। जिससे समय से सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके और ग्रामीणों को बाढ़ से पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया जाय।

*पूरे यूपी में चल रहा वृहद वृक्षारोपण अभियान, गोंडा में पौधारोपण के बाद राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा-स्कूली बच्चों को भी दी जाये एक पौधा बड

गोण्डा- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था। उसी क्रम में जनपद गोंडा में 40 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य मिला। गोण्डा के करनैलगंज में श्री राम जानकी मंदिर सकरौरा घाट, आयुष वन में राज्यमंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश सोमेन्द्र तोमर की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राज्य मंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज के विशेष अभियान में जितने भी पेड़ लगाए गए है, उन सभी पेड़ों को जिंदा रखा जाए उनकी समय से देखभाल हो। समय-समय पर अधिकारी भी उसकी देख-रेख करते रहे। उन्होंने कहा प्रत्येक विद्यालय के एक छात्र एवं छात्रा को पौधे लगाने की जिम्मेदारी दे दी जाए और सभी लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जितना अधिक वृक्षारोपण होगा वातावरण उतना ही सुंदर होगा।

उन्होंने लोगों से फलदार, छायादार, औषधीय वृक्ष लगाने की भी अपील की। इस मौके पर मौजूद नोडल अधिकारी ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वृहद अभियान में जो पौधे लगाए गए हैं उनके सुरक्षा हेतु पर्याप्त इंतजाम किये जायें। सभी पौधों की जियो टैगिंग हो उनको पर्याप्त मात्रा में खाद पानी भी उपलब्ध कराया जाए।

इस मौके पर नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा, महानिरीक्षक निबन्धन उ०प्र०, मा० विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, मा० विधायक करनैलगंज अजय सिंह, मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव पूर्वी, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, वन संरक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला, एसडीईएओ वन विभाग सुदर्शन, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका करनैलगंज, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप, अन्य सभी जनप्रतिनिधिगण, संबंधित विभाग के अधिकारीगणों द्वारा पौधे लगाए गए।