/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया* Gonda
*सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया*

नवाबगंज (गोंडा)।नंदिनी नगर क्रीड़ा परिसर में वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के 16 व शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के 18 विद्यालयों के प्रतिभावान 5000 छात्र-छात्राओं को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मेडल, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही क्षेत्र के 15 प्रगतिशील किसानों व उत्कृष्ट गौ-पालक राजेश तिवारी एवं इंद्रजीत सिंह को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद ने कुश्ती के क्षेत्र में देश - प्रदेश एवं अंतरराष्ट्रीय पर मेडल प्राप्त करने वाले महिला व पुरुष पहलवानों को सम्मानित किया। उन्होंने नवाबगंज कस्बे के मुट्ठीगंज निवासी राजेश कनौजिया के बेटे गौरव कनौजिया को नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

सांसद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा-है कौन काम ऐसा जग में, टिक सकै आदमी के मग में।खम ठोक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पांव उखड़।

मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है। उन्होंने कहा कि इंसान को संघर्ष करना चाहिए कभी हार नहीं माननी चाहिए तभी इंसान इतिहास गढ़ता है। उन्होंने स्वयं के बारे में बताते हुए कहा कि मैं अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में जब ग्रेजुएशन की पढ़ाई करता था उस समय घर से जेब खर्च दो रूपया मिलता था। उस दो रूपये को रखकर मैंने मन में संकल्प लिया था कि मैं भी इसी तरह महाविद्यालय बनाऊंगा। मेरा सपना साकार हुआ और आज जिले के प्रत्येक ब्लाक में एक स्कूल है।

अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक राम दिनेशाचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि जो पत्थर छीनी हथौड़ी के मार को सहन कर जाते हैं वो मंदिर और राजमहलों में विराजमान होते हैं और सम्मान पाते हैं उनकी पूजा की जाती है। बिना संघर्ष के कुछ भी संभव नहीं है। मंच का संचालन डा. नवीन सिंह ने किया। इस दौरान नंदिनी नगर के प्राचार्य डा. बीएल सिंह, रामकृपाल सिंह, डा. अजय मिश्रा, डा. एम. के. सिंह, डा. देवानंद तिवारी, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, भाजपा नेता पंकज सिंह, सुमित भूषण सिंह, अतुल सिंह मौजूद रहे।

*ऊर्जा मंत्री डॉ.सोमेंद्र सिंह तोमर ने करनैलगंज विद्युत उपकेंद्र व पावर प्लांट का औचक निरीक्षण किया*

करनैलगंज(गोंडा)। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ.सोमेंद्र सिंह तोमर ने करनैलगंज विद्युत उपकेंद्र व पावर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करके तत्काल प्रभाव से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने उप केंद्र के रखरखाव, अभिलेखों, मशीनों का भी निरीक्षण किया। जहां रजिस्टर पर दर्ज होने वाली ट्रिपिंग और कटौती को भी देखा। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी।

मंत्री ने कंप्लेंट करने वाले लोगों को फोन करके पूछा कि कंप्लेन सही हुआ या नहीं, वहां मौजूद उपभोक्ताओं से भी बिजली आपूर्ति के संबंध में बातचीत किया तथा किसी भी प्रकार से विद्युत आपूर्ति में लापरवाही न बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कोई बिजली से संबंधित समस्या ना हो यह सभी अधिकारी को निश्चित करें। उन्होंने कहा कि जर्जर हो चुके तारों को बदलने तथा काफी समय से लगे ट्रांसफार्मर को मरम्मत व सर्विसिंग करके दुरुस्त रखा जाए। इस मौके पर मुख्य अभियंता देवीपाटन मंडल दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता रामनरेश सरोज, एक्सईएन प्रसून त्यागी, विद्युतज उपखंड अधिकारी नरसिंह नारायण भारतीय, अवर अभियंता सूरज प्रसाद सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

*परिवार परामर्श केन्द्र में 4 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी*

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री अंकित मित्तल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 04 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

*सीसीटीएनएस योजना के कम्प्यूटर ऑपरेटर/ सीसीटीएनस कर्मी को फीडिंग संबंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

गोण्डा - पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं तकनीकी सेवाएं मुख्यालय उत्तर प्रदेश के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सीसीटीएनएस योजना के सफल संचालन के लिए आज पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा/नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस शिवराज ने जनपद के कंप्यूटर ऑपरेटर/ सीसीटीएनएस कर्मियों के साथ सीसीटीएनएस के संबंध में समीक्षा गोष्टी की।

जिसमें उन्होंने सीसीटीएनएस पर की गई अब तक की फीडिंग का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया कि ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र आवेदनो को समय से पूर्ण कर अपलोड किया जाए, सीसीटीएनएस पर की जाने वाली फीडिंग को तत्समय संबंधित कॉलम में फीड किया जाए, सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुकदमों में तत्काल गिरफ्तारी कर उन मुकदमों का तत्काल निस्तारण कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डिस्टिक कोऑर्डिनेटर राजदीप यादव, जनपद के समस्त थानों के कंप्यूटर ऑपरेटर/सीसीटीएनस कर्मी मौजूद रहे।

*एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ढेमवाघाट का निरीक्षण*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर तहसील के तरबगंज अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ढेमवाघाट का उपजिलाधिकारी तरबगंज, तहसीलदार, जिला आपदा विशेषज्ञ, नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कल निरीक्षण कर मौके का जायजा लिया तथा आसपास के लोगों से बाढ़ के संबंध में वार्ता कर वहां पर होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान वहां पर स्थापित बाढ़ चौकियों पर तैनात सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते रहें, ताकि बाढ़ से यहां की ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्याएं न होने पाये। यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल जिला मुख्यालय पर सूचित करें। जिससे समय से सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके और ग्रामीणों को बाढ़ से पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया जाय।

*पूरे यूपी में चल रहा वृहद वृक्षारोपण अभियान, गोंडा में पौधारोपण के बाद राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा-स्कूली बच्चों को भी दी जाये एक पौधा बड

गोण्डा- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था। उसी क्रम में जनपद गोंडा में 40 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य मिला। गोण्डा के करनैलगंज में श्री राम जानकी मंदिर सकरौरा घाट, आयुष वन में राज्यमंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश सोमेन्द्र तोमर की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राज्य मंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज के विशेष अभियान में जितने भी पेड़ लगाए गए है, उन सभी पेड़ों को जिंदा रखा जाए उनकी समय से देखभाल हो। समय-समय पर अधिकारी भी उसकी देख-रेख करते रहे। उन्होंने कहा प्रत्येक विद्यालय के एक छात्र एवं छात्रा को पौधे लगाने की जिम्मेदारी दे दी जाए और सभी लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जितना अधिक वृक्षारोपण होगा वातावरण उतना ही सुंदर होगा।

उन्होंने लोगों से फलदार, छायादार, औषधीय वृक्ष लगाने की भी अपील की। इस मौके पर मौजूद नोडल अधिकारी ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वृहद अभियान में जो पौधे लगाए गए हैं उनके सुरक्षा हेतु पर्याप्त इंतजाम किये जायें। सभी पौधों की जियो टैगिंग हो उनको पर्याप्त मात्रा में खाद पानी भी उपलब्ध कराया जाए।

इस मौके पर नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा, महानिरीक्षक निबन्धन उ०प्र०, मा० विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, मा० विधायक करनैलगंज अजय सिंह, मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव पूर्वी, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, वन संरक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला, एसडीईएओ वन विभाग सुदर्शन, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका करनैलगंज, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप, अन्य सभी जनप्रतिनिधिगण, संबंधित विभाग के अधिकारीगणों द्वारा पौधे लगाए गए।

*जिलाधिकारी ने की “मेरा गोण्डा मेरी शान” अभियान की शुरुआत, जनपद को साफ और स्वच्छ बनाने की पहल*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए “मेरा गोण्डा मेरी शान” अभियान की शुरुआत की है। डीएम ने शनिवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से जनपदवासियों को सम्बोधित कर इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने सभी जनपदवासियों से आगामी 15 अगस्त तक संचालित स्वच्छता के इस महाभियान से जुड़ने और अपने जनपद को साफ और स्वच्छ बनाने में योगदान करने की अपील भी की।

गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग दें

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार सुबह डीएम गोण्डा के फेसबुक पेज के माध्यम से जनपदवासियों को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि “मेरा गोण्डा मेरी शान” अभियान जनभागीदारी के साथ जनपद को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि निकाय में नियमित रूप से प्रातः 05 से 08 बजे तक साफ-सफाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य बाजारों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक एवं पर्यटक स्थलों पर दैनिक रूप से सांयकाल द्वितीय पाली में सफाई का कार्य कराए जाने के साथ ही कूड़े का उठान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने जनपद वासियों से घरों में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर इकट्ठा करके देने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पहल से कूड़े के समुचित निस्तारण में सहयोग मिलेगा।

नालों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को नालों / नालियों की सफाई के लिए भी विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों को ठीक कराने एवं उनके अनुरक्षण व संचालन के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुये सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर नियमित रूप से दिन में एण्टीला स्प्रे का छिड़काव करने तथा शाम के समय फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में सहयोग करें

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को संचालित इस अभियान के अंतर्गत जनपद वासियों को प्रतिबंधित सिंगल उस प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसका स्तेमाल करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। जनसामान्य के मध्य प्रतिबन्धित प्लास्टिक उपयोग के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को प्लास्टिक कैरीबैग के स्थान पर अन्य विकल्पों यथा जूट बैग, कपड़ों का बैग इत्यादि का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, नगरीय निकायों में विशेष अभियान चलाकर पार्कों, सड़कों, फुटपाथों एवं पार्किंग क्षेत्रों में से अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों से इसमें सहयोग करने की अपील की है।

कूड़े के ढेर खत्म, होगा सौंदर्यीकरण

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सौंदर्यीकरण को भी इस अभियान में शामिल किया गया है। शहर के मुख्य स्थलों पर वॉल म्युरल्स तथा वॉल पेन्टिंग का कार्य विभिन्न थीम के आधार पर कराये जायें। यह कार्य बारिश के बाद शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, गार्बेज बर्नेबल प्वाइन्ट को शत-प्रतिशत समाप्त करते हुए उक्त स्थलों का सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा।

सरकारी दफ्तरों के लिए स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा

सरकारी कार्यालयों को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए जिलाधिकारी की ओर से स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा का आयोजन किए जाने का फैसला लिया गया। फेसबुक लाइव कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा का उद्देश्य सरकारी कार्यालय में पहुंचने वाले जनपद वासियों को साफ और स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराना है। इसके अंतर्गत मासिक स्तर पर सभी सरकारी कार्यालयों की समीक्षा की जाएगी। इस प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्यालयों को सम्मानित भी किया जाएगा।

विभागों में समन्वय अधिकारी मुख्य मार्गों को चमकाने की पहल

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि दूसरे जनपदों से आने वाले लोग मार्गो की स्थिति के आधार पर जनपद का आकलन करने हैं। कई बार देखने में आया है कि विभागों में समन्वय ना होने के कारण मुख्य मार्ग ही गंदे दिखाई देते हैं। इस को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने जल्द ही मुख्य मार्गों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए विशेष स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।

स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा का होगा आयोजन

जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा की तरह ही जनभागीदारी के साथ स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत कूड़े की नियमित उठान, 100 फीसद डोर टू डोर कलेक्शन, नाली, नालों की साफ सफाई जैसे स्वच्छता के सभी मानकों पर खरे उतरने वाले वार्ड को पुरस्कृत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही जनभागीदारी के साथ प्लॉग रन जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न, 10 अगस्त को पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरने का आह्वान*

गोण्डा- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की करनैलगंज इकाई का चुनाव प्राथमिक विद्यालय कटरा शहबाजपुर के प्रांगण में सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि शिक्षक संगठन का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। इसे हमें आगे बढ़ाना है। आज की सबसे बड़ी समस्या पुरानी पेंशन है। जिला अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों के अंदर ऊर्जा का संचार किया।

जिला मंत्री उमाशंकर सिंह ने दिल्ली में 10 अगस्त को पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरने का आह्वान करते हुए कहा कि धरने में भारी संख्या में चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन श्याम नारायण पाण्डेय ने किया। चुनाव अधिकारी राधेलाल, राम गोपाल सिंह एवं चुनाव पर्यवेक्षक कुलदीप पाठक ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करायी। इस दौरान देवेंद्र कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ब्लॉक मंत्री, सुरेश कुमार शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मान सिंह संगठन मंत्री, राकेश कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष, यशपाल सिंह संगठन मंत्री, सतीश चौधरी संगठन मंत्री आलोक सिंह, प्रतिभा यादव को महिला उपाध्यक्ष, बुशरा रहमान महिला संगठन मंत्री, ओम नारायण को लेखाकार, धीरेंद्र कुमार को ऑडिटर के रूप में चुने गये। संरक्षक के रुप में मोहम्मद इदरीश और कृष्ण कुमार मौर्य को चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक और पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह ने की।

*महिलाएं अधिकारों को जानेंगी तभी सशक्त बनेगी*

गोण्डा । शुक्रवार को तहसील करनैलगंज के सभागार में द्वितीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कियाई गया। विधिक जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तवई अपर जिला जज/एफटीसी द्वारा किया गया, जिसमें प्रभारी तहसीलदार करनैलगंज जयशंकर सिंह भी उपस्थितउ रहे।

रिसोर्स पर्सन समाजसेवी रूचि मोदी द्वारा शिविर को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि वर्तमान समय महिलाओं में जागरूकता न होने के कारण वे अपने अधिकारों का प्रयोग नही कर पा रही हैं, जबकि8 अधिकतर महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों के बारे कोई जानकारी ही नही है।ई महिलाओंई8 को जागरूक करने के लिये ही इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विधिई ज्ञाता/समाज सेवी द्वारा महिलाओं को विधिक जानकारी दी जाती है।

महिलाओं की विभिन्नईई समस्याओं है जैसे कि बालिका की गर्भ में हत्या, बाल विवाह, पुरूषों द्वारा कार्यस्थल परई महिलाओं से छेड़छाड़, बालिकाओं को बालकों के समान शिक्षा न देना, दूरदराज के इलाकों में रहने वाली बालिकाओं के लिये विद्यालय का न होना, रात-बिरात आवश्यकता पड़ने पर महिलाओं के घर से निकलनेई पर सुरक्षा सम्बन्धी परेशानियां,ई विवाह के समय अत्यधिक दहेज की मांग, दहेज न देने पर महिलाओं को शारीरिक क्षति पंहुचाना, वृद्ध महिलाओं को उनके परिवार द्वारा घर से निकाल देना इत्यादि। जब तक समज का प्रत्येक वर्ग जागरूक नही होगा एवं महिलाओं के अधिकारों को नही समझेगा।

अन्त में विधिक जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सचिवउ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा यह बताया गया कि समय समय पर महिला विधिकई जागरूकता कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जाता है।ज इसका उद्देश्य उनको जागरूक कर उनको प्राप्त विविध विधिक अधिकारों से अवगत कराना है।_के

*अधिवक्ता के ऊपर जानलेवा हमला करने का आरोपी अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार*

गोण्डा।20 जुलाई वादी चन्द्रप्रकाश तिवारी द्वारा थाना को0 देहात में सूचना दी की उनके पिता शिवशंकर तिवारी समय करीब 5.30 बजे कचहरी से घर आ रहे थे कि रास्ते में विपक्षी अंजनी पाण्डेय द्वारा जान से मारने की नियत से धार दार हथियार से मेरे पिता के ऊपर हमला कर दिया था।

जिससे मेरे पिता को गम्भीरे चोटे आयी है जिनका ईलाज जिला अस्पताल गोण्डा में चल रहा है। सूचना पर थाना को0 देहात में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने आरोपी अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्र0नि0 को0 देहात को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर घटना कारित करने वाले आरोपी अभियुक्त अंजनी पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।