/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मनोज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, इस वजह से पूर्व प्रेमिका ने 5 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या muzaffarpur
मनोज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, इस वजह से पूर्व प्रेमिका ने 5 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

मुजफ्फरपुर : जिले में बीते दिनों हुए मनोज कुमार नामक शख्स की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। मनोज की हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका ने ही सुपारी किलरों द्वारा करवाई थी। 

दरअसल शादी के बाद भी पूर्व प्रेमिका पर संबंध रखने का दबाव बनाने में पारू के कमलपुरा निवासी मनोज कुमार की हत्या हुई थी। शादी के बाद गोरखपुर स्थित ससुराल में रह रही प्रेमिका ने मनोज की हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। सरैया के सुपना गांव के पास गत 18 जून की रात मनोज की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया था।

पुलिस के अनुसार मनोज को उसके तीन दोस्तों ने ही शराब पिलाने के बाद पहले बेहोशी की सूई दी। इसके बाद गला दबाकर मार डाला। मामले में पुलिस ने वैशाली जिले के करताहा थाना के कंचनपुर धनुषी निवासी रौशन कुमार, सर्वेश पासवान और पारू थाना के कमलपुरा निवासी कृष्ण कुमार सहनी को गिरफ्तार किया है। 

एसएसपी राकेश कुमार ने बुधवार को इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मनोज को एक लड़की से प्रेम था। उसकी शादी दूसरे राज्य में हो गई। शादी के बाद भी मनोज उसे कॉल करता था और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजता था। महिला उसे इसके लिए मना करती थी, लेकिन मनोज संबंध खत्म करने को तैयार नहीं था। अंततः उसने अपने परिचित वैशाली के रौशन कुमार से बात की और उसे पांच लाख रुपये की सुपारी दी। 

एसएसपी ने बताया कि मनोज की हत्या के लिए एग्रीमेंट पेपर तैयार किया गया। उस पर उक्त महिला के अलावा तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर ने हस्ताक्षर किए। महिला ने इसके लिए पांच लाख रुपये का पोस्ट डेटेड चेक दिया। हत्या के बाद उसके खाते से रुपये की निकासी होनी थी। 

एसएसपी ने बताया कि रौशन और कृष्णा से मनोज की पहले से दोस्ती थी। 18 जून की शाम पांच बजे उसने कॉल कर मनोज को कमलपुरा चौक पर बुलाया, जहां से मनोज को तीनों कार से ले गए थे। हत्या में महिला व दो अन्य लोगों की भी भूमिका है। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। कार और पांच लाख रुपये का चेक जब्त कर लिया गया है। हत्या का एग्रीमेंट पेपर महिला के पास है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गोरखपुर गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रेल यात्रियों के लिए खबर : वाराणसी मंडल के भटनी यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिये जाने के कारण इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

हाजीपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

नियंत्रति कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 20, 24, 27 एवं 31 जुलाई, 2023 को 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

2. दिनांक 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. सीतामढ़ी से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इंदारा के रास्ते चलायी जायेगी।

2. आनन्द विहार टर्मिनस से 23, 26, 30 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इंदारा-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

3. नई दिल्ली से 23, 26 एवं 30 जुलाई, 2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

4. कटिहार से 23, 26, 30 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

5. दरभंगा से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुज्फ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

6. बरौनी से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

7. लखनऊ जं. से 24 एवं 31 जुलाई, 2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

8. गोरखपुर से 24 एवं 31 जुलाई, 2023 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

9. अमृतसर से 23 एवं 30 जुलाई, 2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

श्रावणी मेला के अवसर पर चलाए जा रहे इन दो स्पेशल ट्रेनों ने इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और जसीडीह के मध्य चलायी जा रही 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल का मननपुर और जमुई के मध्य स्थित भलुई स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया जा रहा है। 

गाड़ी सं. 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 11.06 बजे भलुई स्टेशन पहुंचकर 11.08 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 16.03 बजे भलुई स्टेशन पहुंचकर 16.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी तरह मलमास मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पटना और राजगीर के मध्य चलायी जा रही 03250/03249 पटना-राजगीर-पटना मलमास मेला स्पेशल का फतुहा और खुसरूपुर स्टेशनों के मध्य स्थित हरदास बीघा स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया जा रहा है। 

गाड़ी सं. 03250 पटना-राजगीर मलमास मेला स्पेशल 11.31 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचकर 11.33 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 03249 राजगीर-पटना मलमास मेला स्पेशल 17.05 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचकर 17.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

श्रावणी मेला के अवसर पर गया और जसीडीह के मध्य एक और जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा गया और जसीडीह के मध्य एक और श्रावणी मेला स्पेशल 03688/03687 का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। 

यह स्पेशल 21.07.23 से 29.08.23 तक सप्ताह में 04 दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को परिचालित की जायेगी जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

गाड़ी सं. 03688 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2023 से 29.08.2023 तक सप्ताह के चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को गया से 05.20 बजे खुलकर 06.00 बजे तिलैया, 06.20 बजे नवादा, 07.00 बजे शेखपुरा, 07.30 बजे किउल, 07.52 बजे मननपुर, 08.10 बजे जमुई, 08.40 बजे झाझा रूकते हुए 09.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी। 

वापसी में, गाड़ी सं. 03687 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2023 से 29.08.2023 तक सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को जसीडीह से 11.05 बजे खुलकर 11.55 बजे झाझा, 12.20 बजे जमुई, 12.40 बजे मननपुर, 13.15 बजे किउल, 13.50 बजे शेखपुरा, 14.30 बजे नवादा एवं 14.50 बजे तिलैया रूकते हुए 15.30 बजे गया पहुंचेगी। 

इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे तथा यह अनारक्षित स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में एक पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार , पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी


अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक पर जाँच के दौरान पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया जिसमें बाइक चलाने वाले के पास से पिस्टल और पीछे बैठे हुए के पास से करतूत , पकड़े गए लोगों का अभी तक पुलिस को किसी आपराधिक इसिहास नही मिला है , कड़ी पूछताछ में अभी तक किसी अपराध को अंजाम देने की मंशा थी इससे सवाल उठना बाकी है

क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी मुजफ्फरपुर के द्वारा एमआईटी कैंपस मे किया गया पौधरोपण

मुजफ्फरपुर: आज 18 जुलाई को क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल मुजफ्फरपुर के द्वारा मुजफ्फरपुर प्रौद्योगिकी संस्थान (MIT) में अंतरराष्ट्रीय वृक्षारोपण के तहत दैनिक वृक्षारोपण वृहद् स्तर पर चलाया जा रहा है।

पेड़ लगाने का लो संकल्प, प्रकृति को बचाने का यही है विकल्प के साथ हम सब प्रकृति बचाने में अपना योगदान दें।

क्षेत्रक मुख्यालय के अधिकारीयों, जवानों, MIT के प्रोफेसर गन और विद्यार्थी के द्वारा के द्वारा लगभग 200 पौधे को लगाया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटरों की राज्यस्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटरों की राज्यस्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा पीएचसी में आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटरों ने सोमवार को सरकार के खिलाफ विरोध जताया। आंदोलन का 6वां दिन है।हड़ताल से पीएचसी में मुस्कान टीकाकरण अभियान एवं ओपीडी सेवा बाधित रही। 

दो आशा शिवकुमारी देवी,माधुरी कुमारी हड़ताल के दौरान बेहोश हो गयी। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने मासिक मानदेय देने,10हज़ार नियत मासिक मानदेय देने,आशा को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताती रही।

 इस दौरान प्रखण्ड अध्यक्ष शिला कुमारी,सचिव निभा कुमारी,मंजू कुमारी,रानी कुमारी,बबिता कुमारी,ललिता देवी आदि ने बताया कि मांगों के पूरा होने तक उनलोगों का अनिश्चतकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने को लेकर जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गयी बैठक ।


सी.टी. मैनेजर, नगर निगम, मुजफ्फरपुर को एकल प्रयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध को लेकर नियमित रूप से अभियान चलाकर छापेमारी करने का निदेश दिया गया। जुर्माने के साथ प्लास्टिक जब्ती करने का निदेश दिया।

 इसी प्रकार उपस्थित सिविल सर्जन को निजी नर्सिंग होम एवम हाॅस्पीटल द्वारा बायोमेडिकल कचरे के निस्तारण में प्रोटोकाॅल पालन कराने का निदेश दिया। बायो मेडिकल कचरे को यत्र-तत्र डिस्पोजल करने से पर्यावरण एवं नदी प्रदुषण कांफी तेजी से होता है। उन्होंने कहा की नदी किनारे बैनर, बाॅल पेटिंग कर जागरूकता कार्यक्रम चलायें। 

नदी के उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में दिवालों पर पेंटिंग करायें। नदी किनारे स्थायी रूप से या बड़े-बड़े डस्टबीन रखने का भी निदेश नगर निगम को दिया गया, जिससे की नदियों की स्वच्छता बनी रहे। अखाड़ाघाट, सीढ़ी घाट में इसे अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया। जीविका टीम को भी जागरूकता गतिविधि चलाने का निदेश दिया गया। 

उन्होंने कहा की जीवन नदी जीवन दायिनी है। इसके स्वच्छता, निर्मलता बनाये रखने, नदी पानी को गंदा न करें। वन प्रबंधक पदाधिकारी रेवती रमण ने कहा की वेटलैण्ड भूमि का चयन किया गया है। मोनिका मन, कोठियासरीफ मन एवं वनयारराही मन को वेटलैण्ड भूमि अधिसूचित किया जाना है। 

इसके लिए आवश्यक अभिलेख एवं डाटा संबंधित अंचल अधिकारी से प्राप्त करना है। जिला पदाधिकारी ने मुशहरी अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अभिलेख एवं आवश्यक डाटा प्राप्त करने का निदेश दिया। बैठक में वन पदाधिकारी, डी.पी.एम. जीविका, सामान्य शाखा प्रभारी प्रिति कुमारी, सिविल सर्जन उमेश चन्द्र शर्मा, 

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि उपस्थित थें।

बाबा गरीबनाथ धाम में सावन महीने के दूसरी सोमवारी को करीब एक लाख से ज्यादा कावरियों ने किया जलाभिषेक

उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ बोलबम से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर

सावन महीने के दूसरी सोमवारी को करीब एक लाख से ज्यादा कावरियों ने किया जलाभिषेक

 बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात को आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा

पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक कावरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुँचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा पूरा मंदिर परिसर में बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा पहलेजाघाट से जलभरकर मंदिर पहुँचे डाक कांवरियों का उत्साह देखते ही बन रहा था

 बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात से हो आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा

 पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक का॔वरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुँचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा..... रात 12 बजते ही अरधा से बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक हुआ.

 दूसरी सोमवारी पर लगभग एक लाख से ज्यादा कावरियों ने जलाभिषेक किया...... मंदिर परिसर में सुरक्षा के ब्यापक इंतजाम किए गए थे...... चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था...... मेडिकल टीम भी हर जगह मौजूद था...... नगर डीएसपी विधि ब्यवस्था की मॉनिटरिंग करते नजर आए...... 

गरीबनाथ सेवा मंच की ओर से निशुल्क काँवरिया सेवा शिविर लगाया गया।

रविवार को सकरी सरैया में हाइवे किनारे हर साल की तरह इस साल भी गरीबनाथ सेवा मंच की ओर से निशुल्क काँवरिया सेवा शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर बोचहां विधायक अमर पासवान ने किया। जिसमें भोजन,फल, दवा, डॉक्टर, चाय-बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक और गर्म पानी-ठंडा पानी की व्यवस्था किया गया है। वही जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पहुंचे जिनका मंच की ओर से अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया जिसके बाद पप्पू यादव ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

वही गरीबनाथ सेवा मंच के संरक्षक अरविंद अकेला ने बताया कि सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा नगरी में जाने वाले लाखों काँवरिया बम किसी तरह की कोई समस्या या दूरी का एशाश न हो इसके लिए लाइट-बत्ती और झूमने के लिए डीजे बाजा लगाते हैं। और सभी काँवरिया झूमते हुए बाबा नगरी की ओर जलाभिषेक के लिए आगे बढ़ते रहते हैं। 

वही मंच के अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंच की ओर से लगाई गई निःशुल्क सेवा शिविर में काँवरियों ने गरीबनाथ सेवा मंच को सेवा का मौका दिया। और हमलोग सेवा करके पूण्य की भागी बन रहे हैं।

वही इस मौके पर सेवा शिविर में आए पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अजीत कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी, राजद अतिपिछड़ा के प्रदेश महासचिव रेणू सहनी, रालोजद जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा, राजद युवा प्रदेश सचिव रतन चौधरी, राजद महिला जिलाध्यक्ष हरपिन्द्र कौर, रालोजद के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश सिंह, जिला परिषद सदस्य सुनील कुशवाहा, 

मंच के सह कोषाध्यक्ष रौधन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक रंजन, उपाध्यक्ष जयंत कुमार, चंदन झा, शिविर प्रभारी कमल गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार,मुख्य सचिव सन्नी कुशवाहा, महासचिव धीरज यादव, राजन, डॉक्टर ब्रह्मानन्द सहनी,पवन, सुनील, अंकित,स्वाति,कोमल दीपक ठाकुर,प्रेम, सोनू, मौसम आदि सैकड़ों मौजूद रहे।