/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *डीएम की चौपाल में जनता का भौकाल,हालकान रहे अधिकारी, दो गांवों की महिला प्रधान गायब* Gonda
*डीएम की चौपाल में जनता का भौकाल,हालकान रहे अधिकारी, दो गांवों की महिला प्रधान गायब*


नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के 06 गाँवो में जिलाधिकारी के चौपाल के ताबड़तोड़ कार्यक्रम में जहां आम जनता का भौकाल दिखाई दिया वहीं अधिकतर समस्याओं का गाँव में ही समाधान हुआ।

जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को जिलाधिकारी की नाराजगी भी भुगतानी पड़ी। मंगलवार को गाँव की समस्या गाँव में समाधान कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के परसापुर,लौव्वावीरपुर,कनकपुर,

खंडौंवा,कल्यानपुर और वन क्षेत्र के गांव परसापुर थनवा में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में आम जन और जनपद के सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।

परसापुर गाँव में कार्यक्रम का समय 11 बजे नियत किया गया था लेकिन जिलाधिकारी नेहा शर्मा 11:45 पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास खेत में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में पंहुची ।कार्यक्रम की शुरुआत में एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा ने बुके देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक शिकायतें आई।अधिकतर मामले राजस्व के थे।

यहां व्यस्था में कमी भी दिखाई पड़ी। आवास, पेंशन, साफ-सफाई, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, रास्ते आदि मामलों की शिकायत भी लोगों ने की।

दूसरा कार्यक्रम ग्राम सभा लौव्वावीरपुर के पंचायत भवन पर आयोजित किया गया था। यहां भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। लेकिन गाँव की ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी नदारद रहीं ।प्रधान के पति और बेटे कार्यक्रम में मौजूद रहे। यहां 100 से अधिक शिकायतें आईं जिसमें से अधिकतर मामले चकबन्दी के बाद कब्जा परिवर्तन,चकमार्ग की पैमाइश, चकमार्ग पर अवैध कब्जे, फौजदारी आदि के थे जिनके लिए उन्होंने एसडीएम और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय को समन्वय बनाकर निस्तारण के निर्देश दिए ।

आवास के लिए भी काफी लोगों ने मांग की साथ ही गाँव में अपात्र लोगों को दिए गए दर्जनों आवासों के भौतिक सत्यापन किए जाने की मांग की। गांव के 06 मजरों में विद्युतीकरण, पेयजल, सामुदायिक शौचालय के बंद होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर लताड़ा और जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। सफाई कर्मी की मनमानी और पंचायत सहायक के नदारद रहने की समस्या पर उन्होंने एडीओ पंचायत को कड़े शब्दों में कारवाई के निर्देश दिए ।उन्होंने गांव के हरिजन युवक दिलीप और अनिल तिवारी की जमीन पर अवैध हस्तक्षेप के मामले में प्रभारी निरीक्षक को निश्पक्ष निस्तारण के लिए कहा।

तीसरी चौपाल में वह कनकपुर पंहुची यहां ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश जारी किए।

कल्यानपुर गाँव में जिलाधिकारी पर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों ने पुष्प वर्षा की,यहां प्राथमिक विद्यालय के सामने सड़क निर्माण और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने ,आवास के लिए पात्रों का सत्यापन करने, दिव्यांग जनों की पेंशन की समस्या के त्वरित निस्तारण की हिदायत संबधित अधिकारियों को दी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान झिन्ना देवी अनुपस्थित रहीं उनके प्रतिनिधि के तौर पर डाॅ हाफिज अली ने उनकी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया।

खंडौंवा गाँव में सबसे ज्यादा शिकायतें अवैध खनन की आईं जिसके लिए उन्होंने उपजिलाधिकारी और प्रभारी निरीक्षक को नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा। सड़क की समस्या, बाढ, आवास के मामले भी आए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अवैध खनन, निजी और सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़े में संलिप्त मिलता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वन क्षेत्र के परसापुर थनवा गाँव में आयोजित कार्यक्रम में लंगूर बंदर के आतंक की शिकायत महिलाओं ने की जिस पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

गांव में छुट्टा मवेशियों की समस्या पर उन्होंने कहा कि गौ-आश्रय केंद्र के लिए जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्माण शुरू होगा।विभिन्न प्रकार की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अब जनता प्रशासन के द्वार नहीं प्रशासन जनता के द्वारा जा रहा है। लोगों की समस्याओं का निस्तारण जिम्मेदार निस्पक्ष रूप से अपने स्तर से ही कर दें नहीं तो खैर नहीं है।

जिलाधिकारी द्वारा शुरू की गई इस असरदार और अनोखी पहल से जनता का प्रशासन के प्रति विश्वास बढता दिख रहा है।

*मार्ग दुर्घटना में दो घायल, गोण्डा रेफर*


करनैलगंज/, गोण्डा। बुधवार को गोण्डा-लखनऊ हाइवे पर हुई दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया गया। 

    

बुधवार को गोण्डा-लखनऊ हाइवे पर पिपरी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाईक में टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार ग्राम नारायनपुर मांझा निवासी माता प्रसाद (60) व सर्वेश (25) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि विशाल सिंह व रानू पाण्डेय ने एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली सहित मौके से फरार हो गया।

*आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के तीन वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार


गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मिसत्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खोड़ारे पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 19.07.2023 को आत्महत्या करने के लिये प्रेरित करने की 03 वांछित अभियुक्ता-01. रामपाती, 02. कु0 किरन देवी, 03. कु0 कंचन देवी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्ताओं द्वारा वादी तुलसीराम पुत्र मोहनलाल नि0 ग्राम मुडिला थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा की पत्नी कान्तीदेवी को आत्महत्या करने के लिये प्रताड़ित किया जाता था। जिससे वादी की पत्नी ने प्रताड़ना से तंग आकर दिनांक 04.07.2023 को आत्महत्या कर लिया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना खोड़ारे में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*प्रशासन ने चलाया अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान*


गोण्डा । बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर व आबकारी निरीक्षक मनकापुर की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर ग्राम भरहू भट्टा, महुआडीह थाना मनकापुर व विश्नोहरपुर थाना छपिया में दबिश दी गई।

उन्होंने बताया है कि दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व 100 किलो ग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया, तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया।

*प्रशासन ने चलाया अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान*


गोण्डा । बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर व आबकारी निरीक्षक मनकापुर की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर ग्राम भरहू भट्टा, महुआडीह थाना मनकापुर व विश्नोहरपुर थाना छपिया में दबिश दी गई।

उन्होंने बताया है कि दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व 100 किलो ग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया, तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया।

*दुर्घटना में शामिल वाहन चालक पर केस दर्ज*


करनैलगंज, गोण्डा। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालक व वाहन के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करूआ निवासी अयोध्या प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने स्कार्पियो वाहन व उसके चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि ग्राम करुआ निवासी अरुण कुमार के साथ वह डीजल लाने के लिए घर से निकला था। अभी वह मौर्य नगर चौराहे के पास पहुंचा था, कि लखनऊ की तरफ से तेज गति से आ रही स्कार्पियो वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे सीएचसी करनैलगंज ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*मारपीट मामले में चार पर मुकदमा दर्ज*


करनैलगंज, गोण्डा। मारपीट मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्राम हीरापुर कमियार निवासी हरिशंकर दुबे की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है जिसमें उमाशंकर, अंकित, रिंकी देवी, कैलाश निवासी ग्राम हीरापुर का नाम शामिल है।

तहरीर में कहा गया है कि उसके व आरोपियों के बीच भूमि विवाद चल रहा था। जिसमें बीते 6 जुलाई को सुलह समझौता हो गया था। सोमवार को उसी के आधार वह दीवाल का निर्माण कराने लगा। तभी आरोपीगण पहुंचे और उसकी पुत्री संगीता के सिर पर बांका से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। हल्ला गुहार पर तमाम लोगों के आ जाने पर आरोपी जान से मार डालने की धमकी देते हुए चला गया।

कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*संग्रह अमीन योगेंद्र नाथ मिश्रा को लापरवाही बरतने के आरोप में उप जिलाधिकारी विशाल कुमार ने किया निलंबित*


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील के संग्रह अमीन योगेंद्र नाथ मिश्रा को लापरवाही बरतने के आरोप में उप जिलाधिकारी विशाल कुमार ने निलंबित कर दिया है।

उप जिलाधिकारी ने निलंबन आदेश में कहा है कि ग्राम खरगू चांदपुर क्षेत्र के संग्रह अमीन योगेंद्र नाथ मिश्रा राजस्व की वसूली में लापरवाही बरतते हुए अभिलेखों को दुरुस्त नहीं कर सके। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ रहता है।

इसके साथ ही वसूली कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि में उन्हें कार्यालय से संबंध रखा गया है। उन पर आरोप है कि बाकी दारो से मिलीभगत करके वसूली में लापरवाही एवं तुलसी ट्रेडर्स नवीन गल्ला मंडी के विरुद्ध जारी आरसी पर वसूली की कार्रवाई न करने पर यह कार्रवाई की गई है।

*पिछले वर्ष के वैकल्पिक रास्ते पर ही निकलेगी ताजिया*


करनैलगंज, /गोण्डा। आगामी मुहर्रम त्यौहार में ताजिया के रास्ते को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप कराने के लिए मंगलवार को कोतवाली में उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला, कोतवाल चितवन कुमार, चौकी प्रभारी आशीष कुमार की संयुक्त टीम ने दोनों पक्षों को बैठाकर समस्या हल कराने का प्रयास किया।

मगर हल न निकलने की स्थिति में सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया निकलवाने के लिए अस्थाई समाधान के तौर पर पिछले वर्ष के वैकल्पिक रास्ते पर ही ताजिया निकालने के सहमति पर विवाद का पटाक्षेप हो गया।

करनैलगंज नगर के ईदगाह पुरवा, सरफराजगंज व सोनादासी पुरवा की ताजिया निकलने का कोई एक रास्ता निश्चित नहीं था। कई अलग-अलग रास्तों पर ताजिया अब तक निकाली जा रही थी। मगर जिधर से ताजिया निकल रही थी उधर की जमीन पर निर्माण कार्य हो जाने के कारण ताजिया निकालने का कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा था जिस पर विवाद की स्थिति बन गयी थी। मंगलवार को सभी अधिकारियों के साथ अंजुमन सज्जादिया कमेटी एवं हिंदू संगठनों के लोगों को बैठाकर मामले का पटाक्षेप कराया गया और सोनादासी पुरवा से एक धार्मिक स्थल की जमीन पर अस्थाई तौर पर इस वर्ष के लिए ताजिया निकलवाने की व्यवस्था की गयी।

इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद अच्छन, रफी उल्लाह अंसारी, नजीर इंडियन, यावर हुसैन मुन्ना, जयप्रकाश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*कलश यात्रा से हुआ आठ दिवसीय शिव पुराण कथा का शुभारंभ*


गोण्डा। अध्यात्म केन्द्र श्री पंचवटी सीताराम आश्रम रिसिया बहराइच की जनपदीय इकाई के तत्वावधान में आगामी 25 जुलाई तक चलने वाला आठ दिवसीय शिवमहापुराण कथा का शुभारम्भ मंगलवार को पूर्वाह्न कलश यात्रा से शुरू हुआ।

यह कलश यात्रा नगर के गोलागंज मोहल्ले में स्थित प्रेमीश्वर महादेव मंदिर से कथा पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर महाराज गुरुभाई के नेतृत्व में गुरुनानक चौराहा, दुखहरण नाथ मंदिर से होते हुए कथा स्थल बडगांव पुलिस चौकी के निकट शारदा मैरिज लॉन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य यजमान आरती सोनी- संतोष सोनी रहें।

कलशयात्रा में महिला पुरुष भक्त बाबा भोलेनाथ के भजनों पर खूब झूमे। कथा स्थल पर पहुंच कर कथावाचक पं.रविशंकर गुरु भाई पूज्य महाराज द्वारा शिवमहापुराण कथा के महात्म्य पर प्रवचन दिया।

आश्रम परिवार के देवीपाटन मंडल प्रभारी संदीप मेहरोत्रा ने बताया कि बुधवार से आगामी 25 जुलाई तक प्रातः छह बजे से नौ बजे तक सत्तर यजमानों द्वारा सामूहिक पार्थिव पूजन संग रुद्राभिषेक किया जायेगा। और नित्य सायंकाल 7 से रात्रि साढ़े 10 बजे तक महाराज श्री द्वारा शिवमहापुराण कथा व्यास पीठ से सुनायी जायेगी।

20 जून को शिव विवाह का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान संदीप मेहरोत्रा, रवि सोनी, अमित सोनी, मिश्रा,रमेश गुप्ता, शिव शंकर सोनी, डाक्टर अनिल कुमार , दीपक गुप्ता , ममता सोनी, रंजना सोनी, वंदना गुप्ता, आंचल सोनी,माही,माया देवी,कनकलता देवी, अपूर्वा सिंह, श्रुति सिंह, प्रमिला सिंह,विजय कसौधन, दीपेंद्र मिश्रा , प्रेमचंद ,सूर्य प्रकाश सोनी , पप्पू प्रजापति, अंबिका गुप्ता,अजय मिश्रा,राधे रमन, अनिल, रामशंकर,राकेश कसौधन मौजूद रहे।