/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *दुर्घटना में शामिल वाहन चालक पर केस दर्ज* Gonda
*दुर्घटना में शामिल वाहन चालक पर केस दर्ज*


करनैलगंज, गोण्डा। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालक व वाहन के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करूआ निवासी अयोध्या प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने स्कार्पियो वाहन व उसके चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि ग्राम करुआ निवासी अरुण कुमार के साथ वह डीजल लाने के लिए घर से निकला था। अभी वह मौर्य नगर चौराहे के पास पहुंचा था, कि लखनऊ की तरफ से तेज गति से आ रही स्कार्पियो वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे सीएचसी करनैलगंज ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*मारपीट मामले में चार पर मुकदमा दर्ज*


करनैलगंज, गोण्डा। मारपीट मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्राम हीरापुर कमियार निवासी हरिशंकर दुबे की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है जिसमें उमाशंकर, अंकित, रिंकी देवी, कैलाश निवासी ग्राम हीरापुर का नाम शामिल है।

तहरीर में कहा गया है कि उसके व आरोपियों के बीच भूमि विवाद चल रहा था। जिसमें बीते 6 जुलाई को सुलह समझौता हो गया था। सोमवार को उसी के आधार वह दीवाल का निर्माण कराने लगा। तभी आरोपीगण पहुंचे और उसकी पुत्री संगीता के सिर पर बांका से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। हल्ला गुहार पर तमाम लोगों के आ जाने पर आरोपी जान से मार डालने की धमकी देते हुए चला गया।

कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*संग्रह अमीन योगेंद्र नाथ मिश्रा को लापरवाही बरतने के आरोप में उप जिलाधिकारी विशाल कुमार ने किया निलंबित*


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील के संग्रह अमीन योगेंद्र नाथ मिश्रा को लापरवाही बरतने के आरोप में उप जिलाधिकारी विशाल कुमार ने निलंबित कर दिया है।

उप जिलाधिकारी ने निलंबन आदेश में कहा है कि ग्राम खरगू चांदपुर क्षेत्र के संग्रह अमीन योगेंद्र नाथ मिश्रा राजस्व की वसूली में लापरवाही बरतते हुए अभिलेखों को दुरुस्त नहीं कर सके। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ रहता है।

इसके साथ ही वसूली कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि में उन्हें कार्यालय से संबंध रखा गया है। उन पर आरोप है कि बाकी दारो से मिलीभगत करके वसूली में लापरवाही एवं तुलसी ट्रेडर्स नवीन गल्ला मंडी के विरुद्ध जारी आरसी पर वसूली की कार्रवाई न करने पर यह कार्रवाई की गई है।

*पिछले वर्ष के वैकल्पिक रास्ते पर ही निकलेगी ताजिया*


करनैलगंज, /गोण्डा। आगामी मुहर्रम त्यौहार में ताजिया के रास्ते को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप कराने के लिए मंगलवार को कोतवाली में उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला, कोतवाल चितवन कुमार, चौकी प्रभारी आशीष कुमार की संयुक्त टीम ने दोनों पक्षों को बैठाकर समस्या हल कराने का प्रयास किया।

मगर हल न निकलने की स्थिति में सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया निकलवाने के लिए अस्थाई समाधान के तौर पर पिछले वर्ष के वैकल्पिक रास्ते पर ही ताजिया निकालने के सहमति पर विवाद का पटाक्षेप हो गया।

करनैलगंज नगर के ईदगाह पुरवा, सरफराजगंज व सोनादासी पुरवा की ताजिया निकलने का कोई एक रास्ता निश्चित नहीं था। कई अलग-अलग रास्तों पर ताजिया अब तक निकाली जा रही थी। मगर जिधर से ताजिया निकल रही थी उधर की जमीन पर निर्माण कार्य हो जाने के कारण ताजिया निकालने का कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा था जिस पर विवाद की स्थिति बन गयी थी। मंगलवार को सभी अधिकारियों के साथ अंजुमन सज्जादिया कमेटी एवं हिंदू संगठनों के लोगों को बैठाकर मामले का पटाक्षेप कराया गया और सोनादासी पुरवा से एक धार्मिक स्थल की जमीन पर अस्थाई तौर पर इस वर्ष के लिए ताजिया निकलवाने की व्यवस्था की गयी।

इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद अच्छन, रफी उल्लाह अंसारी, नजीर इंडियन, यावर हुसैन मुन्ना, जयप्रकाश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*कलश यात्रा से हुआ आठ दिवसीय शिव पुराण कथा का शुभारंभ*


गोण्डा। अध्यात्म केन्द्र श्री पंचवटी सीताराम आश्रम रिसिया बहराइच की जनपदीय इकाई के तत्वावधान में आगामी 25 जुलाई तक चलने वाला आठ दिवसीय शिवमहापुराण कथा का शुभारम्भ मंगलवार को पूर्वाह्न कलश यात्रा से शुरू हुआ।

यह कलश यात्रा नगर के गोलागंज मोहल्ले में स्थित प्रेमीश्वर महादेव मंदिर से कथा पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर महाराज गुरुभाई के नेतृत्व में गुरुनानक चौराहा, दुखहरण नाथ मंदिर से होते हुए कथा स्थल बडगांव पुलिस चौकी के निकट शारदा मैरिज लॉन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य यजमान आरती सोनी- संतोष सोनी रहें।

कलशयात्रा में महिला पुरुष भक्त बाबा भोलेनाथ के भजनों पर खूब झूमे। कथा स्थल पर पहुंच कर कथावाचक पं.रविशंकर गुरु भाई पूज्य महाराज द्वारा शिवमहापुराण कथा के महात्म्य पर प्रवचन दिया।

आश्रम परिवार के देवीपाटन मंडल प्रभारी संदीप मेहरोत्रा ने बताया कि बुधवार से आगामी 25 जुलाई तक प्रातः छह बजे से नौ बजे तक सत्तर यजमानों द्वारा सामूहिक पार्थिव पूजन संग रुद्राभिषेक किया जायेगा। और नित्य सायंकाल 7 से रात्रि साढ़े 10 बजे तक महाराज श्री द्वारा शिवमहापुराण कथा व्यास पीठ से सुनायी जायेगी।

20 जून को शिव विवाह का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान संदीप मेहरोत्रा, रवि सोनी, अमित सोनी, मिश्रा,रमेश गुप्ता, शिव शंकर सोनी, डाक्टर अनिल कुमार , दीपक गुप्ता , ममता सोनी, रंजना सोनी, वंदना गुप्ता, आंचल सोनी,माही,माया देवी,कनकलता देवी, अपूर्वा सिंह, श्रुति सिंह, प्रमिला सिंह,विजय कसौधन, दीपेंद्र मिश्रा , प्रेमचंद ,सूर्य प्रकाश सोनी , पप्पू प्रजापति, अंबिका गुप्ता,अजय मिश्रा,राधे रमन, अनिल, रामशंकर,राकेश कसौधन मौजूद रहे।

*हाकी व फुटबाल में कम्पोजिट विद्यालय हारीपुर ने मारी बाजी*


गोण्डा।शिक्षा क्षेत्र झंझरी के कम्पोजिट विद्यालय हारीपुर नवीन में खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक आयोजन किया गया।

खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय इमरती बिसेन व दुल्लापुर खालसा के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभागी किया। हाकी और फुटबाल प्रतियोगिता में हारीपुर विद्यालय के बच्चों ने बाजी मारी।

इस मौके पर आयोजित समूह गान व नृत्य में छात्र छात्राओं ने मोहक प्रदर्शनभ किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में सामयिक समस्याओं पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।

प्रतिभागी छात्रों को सम्बोधित करते हुए शिक्षिका व साहित्यकार डा. उमा सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी करने से बच्चों का शारीरिक ऊर्जा का विकास के साथ आत्मविश्वास क्षमता का विकास होता है और समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है ।

छात्रों को प्रतिभागी छात्रों के प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर ऐसे आयोजनों में शामिल होना चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षिका मोनिका ने प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर राखी, ज्योत्सना, संध्या, मंजू मौजूद रहीं।

*पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी के दौरान जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए कड़े निर्देश*


गोण्डा । आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में परचियात्मक गोष्ठी की। गोष्ठी के दौरान जनपद के समस्त थानों एवं विभिन्न प्रकोष्ठो से आए हुए अधिकारी/कर्मचारी गणों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्यसरकार की जानकारी प्राप्त की।

इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को थाने के स्टाफ की रहने-खाने की सुविधाओं के दृष्टिगत मेस की साफ-सफाई रखने व आवासीय व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिये भी निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अब तक की गयी कृत कार्यवाही की समीक्षा की तथा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने, पीआरवी वाहनों की निरन्तर चेकिंग करने, सवेदनशील स्थानों पर पीआरवी वाहनो की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।

लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने, अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले जाने की कार्यवाही, गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने, गैंग पंजीकरण की कार्यावाही, टॉप-10 अपराधियों का चिन्हीकरण कर कड़ी कार्यवाही करने तथा समस्त सम्मन व नोटिस का समय से तामिला कराने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।

पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को थाने में आने वाले फरियादियों से विनम्रता पूर्वक उनकी समस्याओं को सुनने, कोई भी मुकदमा लिखे जाने पर तुरंत कार्यवाही करने, थाने पर पीड़ित के आने/शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने, महिला हेल्प डेस्क पर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ काउंसलिंग करने, गश्त के दौरान ब्लैक फिल्म/हूटर लगाकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

साथ ही आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपने थाना क्षेत्रों के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने व संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से निगरानी करने, कांवड़ यात्रा के दौरान मीट/मछली की दुकानों पर पुलिस फोर्स तैनात करने, चौराहों/तिराहा पर अतिक्रमण हटवाने, अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण व महिला सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही व ट्रायल कराकर शीघ्र सजा करने, ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत जनपद में लगाए गए सीसीटीवी पर सतर्क निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अराजक तत्वों, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने व जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने व जनता की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधि एवं प्रभावी कार्यवाही करने व चौराहों व सड़कों पर अतिक्रमण को हटाने पर विशेष बल दिया गया।

इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*स्वच्छ सर्वेक्षण में गोण्डा को बनाए नंबर एक :डीएम*


गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर एक बनाना है। अतः नगर निकायों में स्वच्छता को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए। हर वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए। कूड़ा गाड़ियों व सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर पूरे शहर को स्वच्छ बनाया जाए। सभी पब्लिक टॉयलेट्स को साफ़ रखा जाए साथ ही उनका यूज भी सुनिश्चित किया जाये।

कार्यदायी संस्था व पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा जो भवन निर्माण गिराए जाते हैं उसके मलबे को उचित निस्तारण कराया जाए। शहर के सभी पार्को का सौन्दर्यीकरण किया जाए। उन्होंने नगर निकाय व अन्य विभागों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण मे सभी नगर निकाय अच्छा काम करें यदि कहीं पर लापरवाही हुई तो कार्रवाई जरूर की जाएगी। उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन आयोजनों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग होता है उसके आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जनपद में सिंगल उस प्लास्टिक को बढ़ावा न दिया जाए।

उन्होंने सभी स्कूलों, विद्यालयों, उद्यमियों, शिक्षकों आदि के साथ बैठक कर स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण का मुख्य लक्ष्य बड़े पैमाने पर नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना और समाज के सभी वर्गों के बीच स्वच्छता और साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और कस्बों और शहरों को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाने की दिशा में मिलकर काम करना है। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट व सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

*डीएम ने की भूजल विभाग से संबंधित गोष्ठी*


गोण्डा । जल जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का सब करो जतन समय है कम, जागें हम... अपनी आदतों में बदलाव लाएं और कल के लिए आज से पानी बचाएं। स्लोगन के साथ डीएम नेहा शर्मा ने भूजल सप्ताह गोष्ठी में जल संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उन्होंने जल संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि 16-22 जुलाई तक तक चलने वाले भूजल सप्ताह गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करें।

उन्होंने डीएफओ, एसडीएम, उद्यान अधिकारी, बीडीओ, डीआइओएस, बीएसए, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि जल संरक्षण को लेकर अभियान चलाएं और आमजन को इससे जोड़ें। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से वर्षा जल का संचयन किया जाए। उन्होंने कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण सहित अन्य विभागों को वाटर बजट बनाने के निर्देश दिए, जिससे पता लग सके की कितना जल रिचार्ज हुआ, कितना खर्च।

गोष्ठी में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जल संरक्षण के संबंध में शपथ दिलाई और कहा कि सभी लोग शपथ ले कि वह जल को अनावश्यक खर्च नहीं करेंगे का संरक्षण करेंगे तथा लोगों को भी जागरूक करेंगे। इसके बाद उन्होंने जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता फैलाने के लिए एक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह वाहन सभी ब्लॉकों में जाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नारायन वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त बीडीओ, सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*छेड़छाड़ पर किशोरी ने थाने को दी तहरीर*


नवाबगंज (गोंडा) । थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार को दिन में करीब 02 बजे दिन में स्कूल से वापस जा रही थी।

रास्ते में गांव के ही विपक्षी युवक ने जबरन छेड़छाड़ की और घटना के बारे में घर पर ना बताने के लिए धमकाया।किशोरी डरी-सहमी जब अपने घर पंहुची तो परिजनों को सारी घटना बताई।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपी युवक के विरूद्ध किशोरी की तहरीर पर पाॅक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।