पेरिस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लगे 'मोदी-मोदी' के नारे
#pmnarendramodiinfrance
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। पेरिस के ओरली हवाई अड्डे पर उनका विमान उतरा। पीएम मोदी का पेरिस एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने पीएम मोदी की अगवानी की। पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
एयरपोर्ट से पीएम मोदी पेरिस के होटल प्लाजा एथेनी पहुंचे हैं। होटल के बाहर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए एकत्र हुए थे। उन्होंने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया।पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोग ढोल लेकर पहुंचे थे। कुछ लोग पीएम मोदी तस्वीरें और हाथ में तिरंगा लिए 'मोदी-मोदी' के नारे लगाते नजर आए।
अपनी दो दिनी यात्रा पर फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे पीएम मोदी ने ट्वीट किया। ट्वीट संदेश में उन्होंने लिखा कि ‘पेरिस पहुंच गया। इस यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हूं। आज मेरे विभिन्न कार्यक्रमों में शाम को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत शामिल है।
पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा दो दिनों की है और वे पेरिस में आयोजित फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दिवस को बैस्टिल डे के रूप में भी जाना जाता है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भव्य बैस्टिल डे परेड में भारतीय ट्राई-सर्विस दल की भागीदारी होगी। इस दौरान भारतीय वायु सेना एक प्रभावशाली फ्लाई-पास्ट करेगी, जोकि दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी।
बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस परेड में तीनों सेनाओं के भारतीय सशस्त्र बलों का एक दस्ता भी भाग लेगा। बैस्टिल डे समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की 269 सदस्यीय तीनों सेनाओं की टुकड़ी दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों में सवार होकर गुरुवार को पेरिस के लिए रवाना हुई थी। इसमें फ्रांसिसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायु सेना के कम से कम 3 राफेल लड़ाकू विमान भी हिस्सा लेंगे।
एलिसी पैलेस में होगा पीएम मोदी का पारंपरिक स्वागत
शुक्रवार को ही एलिसी पैलेस में प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा और इसके बाद मोदी एवं मैक्रॉन के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता होगी। दोनों नेता भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में भी हिस्सा लेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि दोनों नेता सामरिक गठजोड़ के महत्वपूर्ण स्तम्भों की समीक्षा करेंगे जिसमें सुरक्षा, असैन्य परमाणु प्रौद्योगिकी, आतंकवाद से मुकाबला, साइबर सुरक्षा, अंतरिक्ष, जलवायु परिवर्तन आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि दोनों नेता अंतरिक्ष में नए क्षेत्रों में सहयोग के रास्ते तलाश कर सकते हैं।
Jul 14 2023, 10:01