/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png StreetBuzz सीएम सोरेन आज नावाडीह में करेंगे करोड़ों की योजनाओं की शिलान्यास BOKARO
सीएम सोरेन आज नावाडीह में करेंगे करोड़ों की योजनाओं की शिलान्यास

बोकारो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज नावाडीह को करोड़ों की योजनाओं का सौगात देंगे. बिनोद बिहारी स्टेडियम नावाडीह के समीप 26 करोड़ रुपये से बनने वाले मॉडल डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. 

मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी भी उपस्थित रहेंगी. मुख्यमंत्री इसके अलावा 50 करोड़ की कई विकास योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे. 

दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी होगा. बुधवार को मंत्री बेबी देवी और बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

परिवहन मंत्री ने बोकारो में बस सेवा शीघ्र शुरू करने का दिया आदेश,37 मार्गों को किया गया चिन्हित

बोकारो : सोमवार को बोकारो परिसदन में परिवहन विभाग के मंत्री चम्पई सोरेन ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 की प्रगति की समीक्षा बैठक की।

जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि योजना के तहत अब तक प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा प्रखंडों में कुल नौ बैठक हुई है।

 प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा कुल 37 ग्रामीण मार्गों को चिन्हित कर जिला को भेजा गया है। जिसमें जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्रथम चरण में प्रस्तावित आठ ग्रामीण मार्गों को स्वीकृत कर परमिट के लिए उप परिवहन आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल को भेजा गया है।

मौके पर माननीय मंत्री ने प्रखंडों द्वारा चिन्हित किए गए ग्रामीण मार्गों के संबंध में विस्तार से जानकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से ली। उन्होंने 22/42 सीटों वाले बसों के प्रस्ताव, मार्ग में कवर किए जाने वाले पंचायतों की संख्या, ग्रामीण जनसंख्या, विद्यालय / कालेज - हाट बाजार आदि की जानकारी ली। माननीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य गांव एवं शहरों के बीच में यातायात व्यवस्था को लेकर जो खाई है उसे पाटना है।

बोकारो स्थित हंस मंडप में लगी भीषण आग, मंडप पूरी तरह से जलकर खाक


बोकारो में सेक्टर वन स्थित हंस मंडप में भीषण आग लग गई. मंडप पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि हंस मंडप में ही इस्कॉन का राधा कृष्ण मंदिर है, वह भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है. 

पांच दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

दिशा की बैठक में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह और बेरमो विधायक जय मंगल सिंह आपस में उलझे , सांसद की कार्यशैली पर उठाया सवाल

बोकारो : बोकारो जिले में आयोजित दिशा की बैठक में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह और बेरमो विधायक जय मंगल सिंह भिड़ गए. दोनों के बीच नोंक झोंक शुरू हो गई. दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो चुका है.जिले में आयोजित दिशा की बैठक हंगामेदार रही. दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे धनबाद से भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह की कार्यशैली पर बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप ने सवाल खड़े कर दिए. बीच बैठक में ही दोनों के बीच तीखी नोक झोंक हुई.

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह पर अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सांसद को अध्यक्षता करने का तरीका ही पता नहीं है. सांसद मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं, क्योंकि बीजेपी उनकी टिकट काट रही है. इससे वह पूरी तरह से बौखला गए हैं. यही कारण है कि जनता के मुद्दों को उठाने से जनप्रतिनिधियों को रोकते हैं.

सांसद पशुपतिनाथ सिंह का जवाब : 

दूसरी ओर भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. कई मामलों में जांच के आदेश दिए गए. विधायक अनूप सिंह के आरोप पर सासंद ने कहा कि जिसके पिता को मैंने बेस्ट विधायक का अवार्ड दिया. वह इस तरह की बात करता है तो कहीं से शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि मेरा राजनीतिक जीवन 28 वर्षों का है. मैं विधायक, मंत्री से लेकर सांसद अभी तक बनता ही आ रहा हूं. ये अभी मुझे प्रशिक्षण लेने की बात कह रहे हैं. सांसद ने कहा कि विधायक अनूप सिंह अधिकारियों पर कार्रवाई करने से रोक रहे थे, जिस कारण मैंने उन्हें रोकने का काम किया था, जबकि वही मुझे बैठक से जाने की बात कह रहे थे.

'मामले को तूल देने की जरूरत नहीं':

 इस मामले पर बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि इस मामले को तूल देने की जरूरत नहीं है. क्योंकि धनबाद के सांसद काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने सभी को अपनी बातों को रखने का मौका दिया. सांसद समय से बैठक खत्म करना चाहते थे. जिस कारण उन्होंने सवाल कम करने की बात जरूर कही थी. किस बात को प्रोसीडिंग बनाना है, यह अध्यक्ष का अधिकार है. इस पर अध्यक्ष पर कोई भी सवाल नहीं खड़ा कर सकता है.

मंत्री बनने के बाद बोकारो पहुंची बेबी देवी, झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बोकारो : झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी हेमंत कैबिनेट में मंत्री बन गई हैं। उनके विभाग का भी आवंटन कर दिया गया है। हेमंत सरकार में बेबी देवी उत्पाद और मद्य निषेध विभाग का मंत्री बनाया गया है।

राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बेबी देवी फुसरो पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।झामुमो कार्यकर्ताओं ने फुसरो के शहीद निर्मल महतो चौक पर बेबी देवी का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री बेबी देवी ने अपने बेटे अखिलेश महतो के साथ शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे लोगों के हित के लिए हमेशा काम करती रहेंगी और अपने पति दिवंगत जगरनाथ महतो के अधूरे कामों को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगी।

बता दें कि बेबी देवी आज ही हेमंत कैबिनेट में मंत्री बनीं हैं। बेबी देवी ने कैबिनेट में 11 वें मंत्री के तौर में शपथ ग्रहण किया। राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बेबी देवी को पद की शपथ दिलाई। बेबी देवी झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो की पत्नी हैं। 

जेएमएम नेता जगन्नाथ महतो डूमरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। बीते 6 अप्रैल को उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

गुड न्यूज : बोकारो मेडिकल कॉलेज का रोड मैप बनकर तैयार, सेक्टर-12 में सीसीएल की जमीन पर होगा निर्माण; जल्द ही सीएम करेंगे समीक्षा

 ;(झारखंड डेस्क)

बोकारो : बोकारो में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रपोजल (पीआरपी) तैयार कर लिया गया है। यह पीआरपी 100 बेड के मेडिकल कॉलेज के लिए तैयार किया गया है। साथ ही 500 बेड के अस्पताल का निर्माण होगा।

इन सुविधाओं से होगा लैस

इसमें एकेडमिक ब्लॉक के अलावा एक ऑडिटोरियम, डॉक्टरों और पारा मेडिकल कर्मियों के आवास, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास, प्ले ग्राउंड, छात्रों व शिक्षकों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं, मल्टी पर्पस हाल, गेस्ट फैकल्टी के लिए अलग से कक्ष आदि सुविधाओं के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है। मेडिकल कॉलेज का अपना अलग पॉवर हाउस होगा। इसमें सोलर सिस्टम की भी व्यवस्था की जाएगी।

समिति ने त्रुटियों में संशोधन का दिया निर्देश

सीसीएल ने इस मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार को बोकारो सेक्टर-12 में 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। यह जमीन फोरलेन के ऊपर और सुधा डेयरी के ठीक सामने स्थित है। प्रजेंटेशन देखने के बाद समिति ने कुछ त्रुटियां इंगित करते हुए उनमें संशोधन को लेकर सुझाव दिया। साथ ही त्रुटियों में संशोधन कर फिर से प्रजेंटेशन दिखाने को कहा।

जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने पेश होगा प्रजेंटेशन

एजेंसी अगली बार प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष दिखाएगी। इसमें समन्वय समिति के भी अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि इस समन्वय समिति में सदस्य के तौर पर बोकारो के उपायुक्त, बोकारो स्टील के प्रतिनिधि और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के प्रतिनिधि तथा विभाग के पदाधिकारी शामिल किए गए हैं। राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में इस मेडिकल कॉलेज के लिए बजट में राशि का भी प्रविधान किया है।

बोकारो के मजदूर की ओडिशा में सड़क हादसे में मौत, शव पहुंचते ही पसरा मातम


ललपनिया (बोकारो): गोमिया प्रखंड अंतर्गत लोधी पंचायत के तिसरी गांव निवासी प्रवासी मजदूर नुनूचन्द महतो (20 वर्ष), पिता पुनीत महतो की ओडिशा के क्योंझर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. मृतक का शव आज शनिवार सुबह गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया.

टुंडी प्रखंड के जीतपुर पंचायत में भाजपा जिला ग्रामीण द्वारा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर लाभुक सम्मेलन का किया गया आयोजन

टुंडी प्रखंड के जीतपुर पंचायत में आज शनिवार को भाजपा जिला ग्रामीण द्वारा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लाभुक सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें टुंडी विधानसभा के सभी मंडल के लाभुकों को बुलाया गया था. 

सम्मेलन में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह जी, गिरीडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय,विधान सभा प्रत्याशी रहे युवा नेता विक्रम कुमार पांडेय मौजूद थे. अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण ज्ञान रंजन सिन्हा के नेतृत्व में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभुक शामिल हुए, सभी वक्ताओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी.

राजू सत्यम फूड प्लाजा मे लगी भीषण आग में 25 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक


बोकारो : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 पर बाली थाना क्षेत्र के राजू सत्यम फूड प्लाजा मे लगी भीषण आग में 25 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गए.

 अगलगी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. मालूम हो कि आग लगने की घटना का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. इधर होटल का मालिक राजू कुमार सिंह ने बताया कि करीब 4:30 से 5:00 के बीच में धुंआ निकलने की खबर हमें मिली, जब हम आए तो उस वक्त पूरा होटल आग के आगोश में आ गया था. 

इसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को दी गई. अग्निशमन विभाग की गाड़ियां आने के पहले होटल कर्मी एवं आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था. इधर मौके पर पहुंची अग्निशमन गाड़ी ने आग बुझा दिया. घटना में एसी, फ्रिज कई टेबल कुर्सी, पंखा समेत कई उपकरण पूरी तरह से जल चुके हैं. 

उन्होंने बताया की लगभग 25 लाख रुपए की अगलगी में संपत्ति जलकर खाक हो गई है.

ब्रेकिंग्: बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोनार नदी परियोजना के लिए लायी गयी पाइप चोरी करते हुए 6 लोग गिरफ्तार


बोकारो थर्मल-नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट में पेंक-नारायणपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोनार नदी परियोजना के लिए लायी गयी पाइप को चोरी कर ले जाते हुए एक ट्रक पाइप, एक कार सहित एक 407 वाहन तथा छह चोर को गिरफ्तार किया गया है. 

मामले में ऊपरघाट के पूर्व जिप सदस्य का पति संतोष प्रजापति सहित बोकारो थर्मल गोविंदपुर और पंचायत का पूर्व मुखिया राजेश साव भी गिरफ्तार. थाना प्रभारी सुमन कुमार ने मामले की पुष्टि.