/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग यूथ विंग द्वारा सावन के प्रथम सोमवारी पर दूध,बेलपत्र का किया गया वितरण, कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी हुए शामिल Hazaribagh
हजारीबाग यूथ विंग द्वारा सावन के प्रथम सोमवारी पर दूध,बेलपत्र का किया गया वितरण, कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी हुए शामिल


हज़ारीबाग: शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के प्रथम सोमवारी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच दूध एवं बेलपत्र का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। उपस्थित सभी लोगों ने आने वाले श्रद्धालुओं को दूध,बेलपत्र का वितरण किया वही सभी ने हर हर महादेव एवं ॐ नमः शिवाय का जयकारा लगाया।

वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सावन की प्रथम सोमवारी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हजारीबाग यूथ विंग संस्था के द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है। संस्था के द्वारा ऐसा कार्यक्रम धर्म के क्षेत्र में काफी सराहनीय है।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम को आयोजित कर टीम के समस्त सदस्यों को काफी ऊर्जा मिलती है। यह कार्यक्रम सावन के समस्त सोमवारी को किया जाएगा।

भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश इकाई द्वारा हजारीबाग के प्रबुद्धजनों को किया गया सम्मानित

हज़ारीबाग: भारतीय जनता पार्टी के महाजनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत हजारीबाग में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशेष बारला के हजारीबाग प्रवास के दौरान हजारीबाग के प्रबुद्धजनों के साथ कलाप्रेमियों को सम्मानित करने के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के स्वर्णिम एवं सफलतम कार्यकाल में किए गए महत्वपूर्ण कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी। 

इस महाजनसंपर्क कार्यक्रम के तहत हजारीबाग के प्रसिद्ध शिक्षाविद् सह गुरुकुल कोचिंग के संचालक जय प्रकाश जैन को ,जैन समाज के मीडिया बप्रभारी विजय जैन को, रंगमंच के भीष्म पितामह कहे जाने वाले एवम झारखंड रत्न से सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश गौतम, संगीत के जाने माने सुविख्यात कलाकार सह संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष कुमार केशव के साथ वरिष्ठ कलाकार रवि राम एवं हजारीबाग नगर निगम युनियन कोषाध्यक्ष गौतम राम को उनके स्थान पर जा कर अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अमित कुमार गुप्ता के साथ हजारीबाग जिला संयोजक अभिमन्यु सिन्हा,सह संयोजक मनोज कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने एक स्वर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य के सराहना करते हुए 2024 में भी उनको समर्थन देने का वादा किया है।

हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने हर्ष अजमेरा।

हजारीबाग:- शहर में शिक्षा के साथ खेल को लेकर छात्र-छात्राओं में एक अलग उत्साह और उमंग देखा जा रहा हैं। प्रतिदिन विभिन्न खेल का आयोजन किया जा रहा है और उन खिलाड़ियों को शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं। 

हजारीबाग ओलंपिक संघ की एक बैठक रविवार को डिस्ट्रिक्ट मोड़ स्थित पुराने जिला परिषद कार्यालय के समक्ष आयोजित की गई जिसमें हजारीबाग ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष को फूलों का गुलदस्ता एवं माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। जिसके बाद उपस्थित लोगों ने ओलंपिक संघ को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रुप से 15 दिनों के अंदर में झारखंड ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खेल में सफल हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

मौके पर वरीय उपाध्यक्ष भैया मुरारी सिन्हा, सचिव सी. एस दास, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार साहू, सह सचिव हेमंत कुमार, मनोज कुमार,मनन विश्वकर्मा, बहादुर राम, राहुल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि खेल के प्रति हर वक्त और हर समय सजग रहता हूं। 

स्थानीय खिलाड़ियों को शहर में खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण तथा स्थल को दिलाना मेरा सबसे पहला कर्तव्य होगा। साथ ही कहा कि हजारीबाग ओलंपिक संघ को पूरे राज्य भर में एक पहचान दिलाना है। साथ ही कहा कि विश्व ओलंपिक दिवस को हजारीबाग में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसमें राज्य भर के तमाम खिलाड़ी अपने शहर उपस्थित होंगे। साथ ही कहा की खेल के प्रति सभी को जागरूक करना मेरा लक्ष्य होगा।

हजारीबाग ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष भैया मुरारी सिन्हा ने कहा कि आप जैसे व्यक्ति ओलंपिक संघ से जुड़े, ये हमारा सौभाग्य है। ओलंपिक संघ की गतिविधि पिछले कई दिनों से ठंडक पड़ गई थी हम आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करते हैं कि आपके आने से ओलंपिक संघ एक नए कीर्तिमान को हासिल करेगी साथ ही कहा कि बहुत ही जल्द ओलंपिक संघ के संरक्षक का घोषणा किया जाएगा।

हजारीबाग ओलंपिक संघ के सचिव सी. एस दास ने कहा की हर्ष अजमेरा के नेतृत्व में ओलंपिक संघ पूरे राज्य भर में अपनी एक अलग पहचान बना सकेगी। हमें बहुत ही खुशी की बात है कि युवाओं के दिलों में एक जगह बनाए रखने वाले हर्ष अजमेरा ओलंपिक संघ से जुड़े हैं। इन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

हज़ारीबाग: मांडू विधायक जेपी पटेल ने किया सड़क का शिलान्यास

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत इंदरा पंचायत के करमाबेड़ा में DMFT मद अंतर्गत ग्राम इंदरा के करमाबेड़ा में संकर मुर्मू के घर से फौजी होटल N H 33 तक पक्की पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया। 

मौके पर उपस्थित मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत के लोकप्रिय मुखिया देवकी महतो, अनिल राय,गिरजा संकर चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,चुरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक,जलेसर महतो,भाजपा विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी, नागेश्वर साव,बिरेंदर पासवान,समाज सेवी, बासदेव सोरेन, मिहीं लाल,बिरसा मांझी, संतोष कुमार,सरोज,बिनोद कुमार केसरी, ओम प्रकाश गिरी,सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थें।

सदर प्रखंड के 35 लाभुकों को पीएम आवास योजना की राशि लेकर कार्य प्रारंभ नहीं करने पर बीडीओ द्वारा जारी की गई नोटिस


हजारीबाग:- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सदर प्रखंड में कुल 35 लाभुकों को चिन्हित किया गया है जिनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किश्त की राशि चालीस हजार रु के भुगतान का लाभ ले लेने के बावजूद इनके द्वारा आवास का कार्य नहीं किया जा रहा है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर गूंजन सिन्हा ने कहा है की प्रखंड प्रशासन के द्वारा इन लाभुकों को पंचायत स्तर एवं प्रखंड स्तर से नोटिस भी किया गया है किंतु फिर भी इनके द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है।

बीडीओ ने बताया कि इन 35 लाभुकों के द्वारा यदि एक सप्ताह में कार्य नहीं किया जाता है तो निहित प्रावधानों के तहत् इन लाभुकों पर सरकारी राशि का दुरुपयोग एवं राशि गबन करने के आरोप में नियमानुसार वाद - परिवाद एवं प्राथमिकी करने की प्रक्रिया की जाएगी।

प्रथम किश्त की राशी के भुगतान के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुको की सूची

पंचायत सिंदूर

लाभुक मनोज राम पिता स्वर्गीय चंद्र राम एवं मिथुन राम पिता सनीचर राम.

भेलवारा पंचायत

लाभुक अरुण राम पिता पेमन राणा, अनीता देवी पति मुकेश तुरी,लाभुक शनिचरी देवी पति खुलेश्वर तूरी।

चुटियारो पंचायत

रूबी देवी पति दामोदर राणा,उर्मिला देवी पति सुरेश राणा।

सिंघानी पंचायत

किरण देवी पति राजेंद्र राम एवं अर्जुन राम पिता महादेव राम।

हुटपा पंचायत

कुंती देवी पति सूरज राम

अमनारी पंचायत

रजाक मियां पिता शकूर मियां

बड़ासी पंचायत

मो धनेश्वरी पिता शंभू रजक एवं चंचला देवी पति नकुल मेहता।

करबेकला पंचायत

सरोज देवी पति वकील राणा, सुषमा देवी पति स्वर्गीय गोपाल राम, सुधीर राम पिता बूटानी राम, पितांबर ठाकुर पिता परमेश्वर ठाकुर एवं नवीन कुमार सिन्हा पिता बलदेव सहाय।

ओरिया पंचायत

महबूब आलम पिता मोहम्मद इशाक मियां।

सखिया पंचायत

मेरी रोजी कुजूर पति विजय सांगा एवं नियुक्ति देवी पति स्वर्गीय पुनीत गोप।

मंडईखुर्द पंचायत

नेगनी देवी पति शिवा साव।

नगवां पंचायत

गीता देवी पति फुदन महतो, सीमा देवी रेवली देवी पति बुलाकी महतो,मीना देवी पति गणेश महतो, विनय कुमार पिता पूरन महतो , एतवरिया देवी पति स्वर्गीय विशेश्वर भुइयां।

मोरंगी पंचायत

नूरी देवी पति मुकेश उरांव।

गुरहेत पंचायत

नुनुलाल राम पिता सोना राम।

पौता पंचायत

पूजा देवी पति वंशी राम,साजदा खातून पति व्रीराहीम मियां, रूही बेगम पति स्वर्गीय तौकीर,सुनील ठाकुर पिता शामलाल ठाकुर एवं मनोज कुमार पिता मिट्ठू शर्मा।

2023 में नए स्वरूप में दिखेगा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट,नमो जर्सी में दिखेगा स्थानीय कारीगरों का हुनर- मनीष जायसवाल


हज़ारीबाग: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 के आयोजन की तैयारी का जायजा लेने के बाद विधायक मनीष जायसवाल ने बताया 2023 में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट एक नए स्वरूप में दिखेगा। 

हजारों खेल प्रतिभा एक साथ स्थानीय कलाकारों के हुनर से निर्मित नमो जर्सी से लैस होकर मैदान में उतरेंगे और अपने कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे। वर्तमान वर्ष नमो जर्सी की विशेषता होगी क्या दर्जनों आकर्षक रंगों के साथ शत- प्रतिशत हजारीबाग में हुए स्टिचिंग और प्रिटिंग के साथ पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को चरितार्थ करते हुए इसे मजबूती प्रदान करेगा। 

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए सभी को नमो जर्सी और सभी फुटबॉल टीम को फुटबॉल मुहैया कराया जाता है। पिछले 5 वर्षों में इस टूर्नामेंट में बेमिसाल ख्याति प्राप्त की है और ना सिर्फ हजारीबाग बल्कि झारखंड के अन्य जिलों में भी इस टूर्नामेंट की चर्चा आम होती जा रही है। 

उन्होंने यह भी बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के बीच खेल की महत्ता को रखते हुए उनके कलात्मक प्रतिभा का उत्थान कर उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करना है ।

जनता दरबार में आये दो दर्जन से अधिक मामले का उपायुक्त ने किया निष्पादन


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

 उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

हजारीबाग: स्वरोजगार से जोड़ ग्रामीणों का हो रहा आर्थिक उत्थान, सामाजिक गतिशीलता एवं संस्था निर्माण

हजारीबाग: ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को संगठित कर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सखी मण्डल/स्वयं सहायता समूहों का वित्तीय पोषण किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के सभी 16 प्रखण्ड के 1093 गांवों में 17136 सखी मण्डल संचालित है। जिनमें 1046 ग्राम संगठन एवं 52 कलस्टर फेडरेशन शामिल है। 

फंडध्बैंक लिंकेज.

30 जून 2023 तक 16116 सखी मण्डल को प्रति सखी मण्डल 25 करोड 30 लाख रू का रिवाल्विंग फंड, वहीं 14407 सखी मंडल को प्रति सखी मंडल 50000 रु की दर से 71 करोड 83 लाख रु कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से अच्छादित किया गया है। वहीं 13975 समूह का प्रथम लिंकेज व इन्हांस लिंकेज समेत कुल 26142 स्वयं सहायता समूह का बैंक कैश क्रेडिट लिंकेज किया गया है। 

पलाश, कियोस्कद्ध.

जेएसएलपीएस के अंतर्गत जिले के 15 प्रखण्डों में एक-एक पलाश कियोस्क के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित जीवनयापी सामग्रियों का बिक्री कर आर्थिक उपार्जन किया जा रहा है। इन पलाश कियोस्क में हल्दी पावडर, रेड चिल्ली पावडर गेहूं का आटा, मडुआ का आटा, अरहर दाल, सरसो तेल, नींबू का आचार, आम का आचार, हैंड वाश, सेनेटाइजर, टॉयलेट क्लीनर, जामून सिरका, पापड, तुलसी तेल, डीश वाश समेत 27 प्रकार के सामान बनाये जाते है। इन सभी सामग्रियों का उत्पादन स्वयं समूह की दीदियों के द्वारा देशी तरीके से बनाया जाता है। 

फूलो झानो आशीर्वाद योजना.

जेएसएलपीएस के तत्वावधान में जिले के 16 प्रखण्डों में प्रथम चरण में 346 एवं द्वितीय चरण में 329 एवं तृतीय चरण में 282 लोगों को इस योजना के तहत अच्छादित कर जीविकोपार्जन के लिए वैकल्पिक रोजगार हेतु प्रति लाभुक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। 

दीन दयाल उपाध्याय,ग्रामीण कौशल योजना.

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार हेतु कौशल उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में 864 युवकध्युवतियों को ट्रेनिंग देते हुए नौकरी ऑफर दिया गया है जिनमें 187 युवकध्युवतियां नियोजित किये गये है।

हजारीबाग: समाहरणालय भवन परिसर में डीडीसी ने किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ, लगाए कई पौधे


हजारीबाग: आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आज नया समाहरणालय परिसर में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ प्रेरणा दीक्षित,उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त ने कल्पतरू का पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की।                   इस अवसर पर पांच पीपल, चार कटहल, पांच मौलश्री, दो पुत्रजीवा के पौधों का रोपण किया गया।

डीडीसी ने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण व ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणामों से बचाव के लिए हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने बताया कि जन सहयोग से हजारीबाग के जिला परिषद् चौक से विनोबा भावे विश्वविद्यालय तक एन.एच.के दोनो किनारो में देवतरु पीपल के पौधों का रोपण किया जा रहा है, साथ इन पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की भी व्यवस्था की जा रही है।

पांच जून से वृक्षा रोपण अभियान के तहत से अबतक 95 पीपल के पौधों का रोपण किया गया है।

साथ ही शहर का प्रमुख स्थल झील न.04 के चारों तरफ भी आम ,जामुन ,कटहल,पीपल के सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया है।

आज के समारोह में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, मिथिलेश कुमार सिंह,डा.मनोज कुमार, शंकर दूबे, अरविंद पाठक, अभिमन्यु कुमार,परमानंदम,साक्षी कृष्ण, राकेश चंद्र सहाय,अनुज पाण्डेय, संतोष कुमार,तरुण कुमार एवं समाहरणालय कर्मीयों की सहभागिता रही।

स्वरोजगार से जोड़ ग्रामीणों का हो रहा आर्थिक उत्थान, सामाजिक गतिशीलता एवं संस्था निर्माण


हजारीबाग: ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को संगठित कर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सखी मण्डल स्वयं सहायता समूहों का वित्तीय पोषण किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के सभी 16 प्रखण्ड के 1093 गांवों में 17136 सखी मण्डल संचालित है। जिनमें 1046 ग्राम संगठन एवं 52 कलस्टर फेडरेशन शामिल है। 

फंड बैंक लिंकेज.

30 जून 2023 तक 16116 सखी मण्डल को प्रति सखी मण्डल 25 करोड 30 लाख रू का रिवाल्विंग फंडए वहीं 14407 सखी मंडल को प्रति सखी मंडल 50000 रु की दर से 71 करोड 83 लाख रु कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से अच्छादित किया गया है। वहीं 13975 समूह का प्रथम लिंकेज व इन्हांस लिंकेज समेत कुल 26142 स्वयं सहायता समूह का बैंक कैश क्रेडिट लिंकेज किया गया है। 

पलाश, कियोस्क

जेएसएलपीएस के अंतर्गत जिले के 15 प्रखण्डों में एक-एक पलाश कियोस्क के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित जीवनयापी सामग्रियों का बिक्री कर आर्थिक उपार्जन किया जा रहा है। इन पलाश कियोस्क में हल्दी पावडर, रेड चिल्ली पावडर, गेहूं का आटा, रागी का आटा, अरहर दाल, सरसो तेल, नींबू का आचार, आम का आचार, हैंड वाश, सेनेटाइजर, टॉयलेट क्लीनर, जामून का सिरका, पापड़ तुलसी तेल, डीश वाश समेत 27 प्रकार के सामान बनाये जाते है। इन सभी सामग्रियों का उत्पादन स्वयं समूह की दीदियों द्वारा देशी तरीके से किया जाता है। 

फूलो -झानो आशीर्वाद योजना.

जेएसएलपीएस के तत्वावधान में जिले के 16 प्रखण्डों प्रथम चरण में 346 एवं द्वितीय चरण में 329 एवं तृतीय चरण में 282 लोगों को इस योजना के तहत अच्छादित कर जीविकोपार्जन के लिए वैकल्पिक रोजगार हेतु प्रति लाभुक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। 

दीन दयाल उपाध्याय,ग्रामीण कौशल योजना.

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार हेतु कौशल उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में 864 युवक -युवतियों को ट्रेनिंग देते हुए नौकरी ऑफर दिया गया है जिनमें 187 युवक -युवतियों को नियोजित दिया गया है।