/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz 8 दिनो से लापता व्यक्ति की रेलवे लाइन किनारे के गड्ढे से बरामद हुई लाश, इलाके मे सनसनी Patna City
8 दिनो से लापता व्यक्ति की रेलवे लाइन किनारे के गड्ढे से बरामद हुई लाश, इलाके मे सनसनी

पटना :- पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला के संग्रामचक इलाके से पिछले आठ दिनों से लापता 36 वर्षीय व्यक्ति का शव रेलवे लाइन किनारे गड्ढे से मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 

वही शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छान बीन की। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है। 

पुलिस ने मृतक की पहचान शिवजी साव के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मंचा हुआ है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। 

परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। वही पुलिस इसे ट्रेन से गिर कर मौत होने की बात बता रही है। 

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हो पायेगा की हत्या है या ट्रेन से गिरने पर मौत हुई है।

हुसैनिया बोली इमाम बारा में जश्ने ईद ए गदिर का हुआआयोजन, कई जाने-माने शायर किए शिरकत

पटना : राजधानी के पटना सिटी बौली मोड़ स्थित हुसैनिया बोली इमाम बारा में जश्ने ईद ए गदिर का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से शायर जावेद गोपालपुरी,वकार सुल्तानपुरी, हसन मीरपुरी, रेहान आजमी, एवम दिलदार बिखपुरी ने अपने कलाम पेश किए। 

वहीं तिलावत ए कुरान मोहम्मद सल्लामहु ने अंजाम दिया। जबकि निजामत मौलाना जॉन अब्दी ने की और तकरीर मौलाना मुजफ्फर रजा ने अंजाम दी। 

इस कार्यक्रम का आयोजन करवाने गदीर के तरफा से किया गया। जिसमे सदस्य कर्रर हुसैन, नसीर मेहदी, जॉन अब्दी, जौहर अब्बास, नादिर और इरशाद साहब ने जश्न में शिरकत करने वालो का शुक्रिया अदा किया। 

जश्न में नज़ीर, जुगनू, अश्तर, नफासत, मिसम उपस्थित रहे।

जेठूली गोलीकांड के मुख्य आरोपी को जमीन निगल गया या आसमान, कानून बड़ा या अपराधी?

पटनासिटी: बिहार का चर्चित जेठूली गोलीकांड को कौन नही जानता।फरबरी महीने के 19 तारीख को हुए पार्किंग विबाद में जेठूली गंगा घाट पर ही एक के बाद एक साथ पांच लोगों को गोली मार दी गयी थी जिसमे से चार लोगों की मौत हो गयी थी।

 जिसके बाद घटना से आक्रोशित लोगो ने गोलीकांड के आरोपियों के घर और कम्युनिटी हाल सहित कई गाड़ियों मे आग लगा दी थी।लेकिन घटना के करीव छह महीने बीत जाने के बाद भी आज तक पीड़ित परिबार आज तक इस इंतज़ार में है कि घटना का जो मुख्य आरोपी है बो पकड़ा जाए।जब पीड़ित परिजनों के पास मीडिया पहुची तो उन सभी लोगो ने नदी थाना की पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए अपने गुस्से का इज़हार किया।

पीड़ित लोगों के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आबाज बुलन्द किया और कहा कि अभी तक जो मुख्य आरोपी है उन सभी की गिरफ्तारी अभी तक नही हो पाई है,सभी खुलेआम घूमते है और बराबर डराते धमकाते रहते है।गोलीकांड मृतक गौतम की पत्नी प्रमिता कहती है कि मुख्य आरोपी को अभी भी पुलिस नही पकड़ पाई है।पुलिस और अपराधियों में साठगांठ है।

जब इस बाबत बड़िये पुलिस पदाधिकारियों से मिल गिरफ्तारी की मांग की जाती है तब बो यह कह टहला देते है कि गिरफ्तारी हो जाएगी,लेकिन घटना के छह महीने बीत गए है अभी तक सभी आज़ाद है।बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस अपराधियो के सामने बौनी है,क्या अपराधियो की पहुँच कानून से उपड है।क्या आरोपियों को जमीन निगल गयी या फिर आसमान।

आपको बताए कि गोलीकांड के आरोपी उमेश राय बच्चा रॉय सहित अन्य लोग इसमे शामिल है जिसमे बच्चा राय को पुलिस पहले ही गिरफ़्तार कर चूंकि है लेकिन आरोपी उमेश राय सहित अन्य लोगो को पुलिस अभी तक गिरफ़्तार क्यो नही कर पाई है। लगातार सुशाशन की बात करने बाली सरकार से लोगो का भरोसा उठता जा रहा है।

पटना मे दिन-दहाड़े 65 वर्षीय महिला की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके मे सनसनी

पटना : फतुहा थाना क्षेत्र के रायपुरा मुहल्ले में सुबह सुबह दिन दहाड़े बदमाशों ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। 

बदमाशों ने रायपुरा काली स्थान के निकट एक मकान में घुसकर एक 65 वर्षीय महिला की चाकू से गोदकर उसके बेड पर ही हत्या कर दी। 

संभवतः बदमाशों ने लूटपाट का विरोध किए जाने पर इस घटना को अंजाम दिया है। कारण कि घटना के बाद महिला के सोने की चैन, हाथ की अंगूठी व पर्स गायब थे। 

संभावना जतायी जा रही है कि घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश इन सामानों को लेकर घर से भाग निकले। 

बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, उस समय 65 वर्षीय महिला दर्पण देवी घर में अकेले थी। 

महिला के पति सेवानिवृत्त आर्मी के जवान सह बहराम पुर पंचायत के मुखिया रहे राम प्रसाद राय कान का इलाज कराने हेतु नवादा गये हुए थे। महिला के बेटे सर्वेश कुमार व राजीव कुमार भी अपने ड्युटी को लेकर फतुहा से बाहर ही रहते हैं। महिला के साथ उनकी बहन की बेटी पूजा कुमारी रहती है। 

आज शुक्रवार को सुबह नौ बजे पूजा मृत महिला को दवा व नाश्ता बगैरह करा स्टेशन रोड इंटर की कोचिंग करने चली गयी। साढ़े दस बजे वह कोचिंग कर घर लौटी तो देखा कि उसकी मौसी यानी दर्पण देवी घर के अगले कमरे के बेड पर खुन से लथपथ गिरी है। उसने तुरंत शोर मचाया। आसपास के लोग जुटे। 

डीएसपी सियाराम यादव व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा छानबीन में जुट गये। 

बदमाशों ने घटना को अंजाम नौ बजे से लेकर साढ़े दस बजे के बीच दिया है। बदमाशों ने घटना को अंजाम इतने शातिर तरीके से दिया है कि इसकी भनक आसपास के लोगों को भी नही लगी। 

बताया जाता है कि महिला ठेहुने के दर्द से परेशान रहती थी। इसलिए वह ज्यादा चल फिर हाल के दिनों में नही कर रही थी। मेन गेट ग्रील का है जो खुला हुआ था। घर का दरवाजा भी खुले थे। बदमाश घर के अंदर कब घुसे और कब फरार हो गये, आसपास के लोगों को भी जानकारी नही मिली। 

अहम बात यह है कि न तो इस घर में सीसीटीवी फुटेज है और न ही आसपास। थोड़ी दूरी पर एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा है जिसे पुलिस जांच में लगी है। 

पटना से आए एफएसएल की टीम भी पहुंचकर बेड पर लगे खून के धब्बे व दरवाजे के हैंडिल वगैरह का नमुना लिया है। महिला के गले पर चाकू के तीन जख्म पाए गये हैं। बाद में पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। 

घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि महिला की हत्या सम्भवतः बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर किया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। वैसे पुलिस की शक की सुई कुछ स्मैकर पर जा रहा है।

बिहार का चर्चित जेठूली गोलीकांड में लुटे गए लोहे के सामान पटना के कबाड़ दुकान से बरामद

पटना : बिहार का चर्चित जेठूली गोलीकांड के हुए करीब छः महीने बीत चुके है।इस गोलीकांड में करीब पांच लोगों को गोली मार दी गयी थी उसमें से चार लोगों की मौत हो गई थी। 

जिसके बाद आक्रोशितों ने उमेश राय के मकान,कमिटी हॉल को आग लगा दी एवं उसके घर के सामान को लूट लिया था।अब ऐसे में करीब छः महीने बीत जाने के बाद उमेश राय एवं उसके सम्बन्धियो के यहां से लुटे हुए सामान को पुलिस ने बरामद किया है।

नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह में राजकुमार उर्फ राजू राय के कबाड़ी दुकान में पुलिस जब पहुंची तो देखा कि लुटे हुए समान लोहे का दरवाजा, स्टील पाइप,मोटरसाइकिल इंजन,एवं अन्य लोहे के सामान मौजूद है। जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया।

मामले में गोलीकांड के आरोपी उमेश राय के सम्बन्धी ने बताया कि हमलोग काफी दिनों से लूटे हुए सामानों की बरामदगी के लिए लगे हुए थे तभी कच्ची दरगाह में देखा कि कुछ लोग कबाड़ के दुकान में लुटे हुए सामान के साथ पहुँच कबाड़ दुकानदार से समान को बेच पैसा लेकर निकल गए। जिसकी सूचना नदी थाना की पुलिस को दिया। 

जिसके बाद पुलिस पहुँच हमारे द्वारा लूटे हुए समान की पहचान किये हुए सामानों को बरामद कर लिया एवं कबाड़ दुकानदार राजकुमार उर्फ राजू राय को गिरफ्तार कर लिया है ।

फिलहाल जेठूली गोलीकांड के आरोपी उमेश राय के रिश्तेदार उमेश कुमार के तरफ से एक थाने को एक आवेदन दी गयी है जिसमे लुटे हुए सामान को बेचने वाले करीब 11 लोगो को उस आवेदन मे नामजद किया है। 

जिसके नाम क्रमशः है,,गौरव कुमार,ललन कुमार,नागा राय, चंदन कुमार, शेष गोप,धर्मेंद्र कुमार, अखिलेश गोप आदित्य कुमार, अशोक कुमार, अरविंद कुमार एवं पवन कुमार।

फिलहाल पुलिस गिरफ़्तार किये गए कबाड़ दुकानदार से पूछताछ करने में लगी हुई है।

पटना में एक ट्रक और एक कंटेनर से करोड़ों रुपये का विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

पटना:- शराबबंदी वाली बिहार की राजधानी पटना में अवैध शराब का कारोबार धरल्ले से जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के फतुहां थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुपनचक गाँव मे छापेमारी कर शराब का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक कंटेनर और एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। 

बताया जाता है कि गुजरात और पच्छिम बंगाल से ट्रक में भूसा की आर में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। वही छापेमारी के दौरान पुलिस ने कंटेनर और ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। 

फिलहाल पुलिस जब्त शराब की गिनती करने में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है जब्त शराब की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की है।

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे पटनासिटी, गायघाट के पास बन रहे जेपी सेतू के निर्माण कार्य का लिया जायजा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक पटना सिटी पहुंचे। जहां गायघाट के भद्र घाट के पास बन रहे जेपी सेतु के निर्माण कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चारों तरफ घूम घूम कर इस निर्माण कार्य का जायजा लिया और साथ ही पुल निर्माण निगम से जुड़े अधिकारियों को कई दिशा निर्देश में जारी किया ह ।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस निर्माण को जितनी जल्द से जल्द हो सके पूरा कर लिया जाएष क्योंकि शहर वासियों को आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको देखते हुए इसे जल्द पूरा कर लिया जाए। 

सीएम जेपी सेतु से होते हुए एनएच-19 की कनेक्टिविटी का भी जायजा लिया। जेपी सेतु से होते हुए इस पुल का बकरपुर के पास एनएच 19 का कनेक्टिविटी किया गया गया है। जिसे छपरा और हाजीपुर जाने के लिए लोगों को एक सुगम रास्ता उपलब्ध हो पाएगा।

राजधानी पटना में पुलिस का इकबाल खत्म, लुटेरों ने तीन कुरियर कम्पनी को हथियार के बल पर लूटा

पटना : राजधानी पटना में पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है। बीती 3 कुरियर कंपनियों में लूटेरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। 

ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान के पास की है जहां पर लूटेरों ने एक डेल्ही बेरी कुरियर कंपनी को निशाना बनाते हुए करीब 4 लाख 43000 रुपए की लूट कर ली है और उसके बाद कम्पनी में मौजूद स्टाफ का पर्स लेकर हथियार लहराते हुए भाग निकले। 

मामले में कंपनी के अधिकारी रवि किशन ने बताया कि चारों लुटेरे बीती रात में तीन कुरियर कंपनियों को निशाना बनाया है। जिसमें राजीव नगर स्थित डेल्ही वेरी जिसमें लुटेरों ने हथियार के बल पर 122000 रुपये एवं वहीं पर एक और अन्य कुरियर कंपनी एक्सप्रेसवे से लगभग ढाई लाख रुपए की लूट एवं तीसरी लूट आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान स्थित डेल्ही बेरी कोरियर कंपनी से लगभग ₹443000 की लूट कर ली है। 

हालांकि मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। 

लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि बीती रात ही तीन कुरियर कंपनियों में लूट की बड़ी घटना को अंजाम लुटेरे ने दे दिया और भट्टी की पुलिस को इसकी कानो कान खबर तक नहीं हुई यह चौंकाने वाला है ।

इससे साफ स्पष्ट होता है कि पटना में किस तरह से पुलिस पेट्रोलिंग की जाती है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीती रात ही चार हथियारबंद लुटेरों ने तीन कुरियर कंपनियों को अपना निशाना बनाते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है।

फिलहाल मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। लेकिन जिस तरह से लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें लुटेरे साफ हेलमेट पहने देखे जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

मेट्रो निर्माण में लगे क्रेन ने महिला को कुचला, महिला सहित एक बच्चे की हुई मौत

पटना : बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है जहां मेट्रो के निर्माण में लगे क्रेन ने एक महिला को कुचल दिया है. जिसके बाद उस महिला की मौत मौके पर ही हो गई है।

मामला अगम कुआं थाना क्षेत्र के nh30 की है। जहां मेट्रो का निर्माण कार्य किया जा रहा है वहीं पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिला बंद क्रेन के नीचे सोई हुई थी लेकिन जैसे ही क्रेन के ड्राइवर ने क्रेन को स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया और सोई हुई महिला को कुचल दिया जिसके बाद महिला की मौत हो गई ,वही महिला के साथ एक बच्चा भी वहां मौजूद था जिसकी मौत भी सदमे से हो गई।

घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने मेट्रो निर्माण में लगे क्रेन में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और nh-30 को भी जाम कर दिया।

मौके की सूचना पाकर स्थानीय अगम कुआं थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराने की कोशिश की ।

फिलहाल आक्रोशित लोगों ने पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है, फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है।

आईसीएमआर, आर एम आर आई एम एस, पटना में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हुआ हस्ताक्षर

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पटना और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय सी यू एस बी बोधगया ने दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान के लिए आईसीएमआर, आर एम आर आई एम एस ,पटना में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

 हस्ताक्षर समारोह के दौरान सी यू एस बी, बोधगया के कुलाधिपति और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर माननीय सांसद राज्यसभा श्री विवेक ठाकुर सी यू एस बी के कुलपति डॉक्टर के एन सिंह और सी यू एस वी ,के रजिस्ट्रार डॉ आर के सिंह और आईसीएमआर,आर एम आर आई एम एस, पटना के निदेशक डॉक्टर कृष्णा पांडे उपस्थित थे। 

डॉक्टर कृष्णा पांडे पटना और डॉक्टर आरके सिंह रजिस्ट्रार सी यू एस बी ने समझौता ज्ञापन एम ओ यू दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और एक दूसरे के साथ आदान-प्रदान किया ।

कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने जोर देते हुए कहा कि दोनों संस्थानों के बीच यह समझौता निश्चित रूप से इस क्षेत्र के छात्रों और शोध विद्वानों को अनुसंधान गतिविधियों को शुरू करने और दोनों संस्थानों में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं का उपयोग करने में मदद करेगी। 

वही सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि दोनों संस्थानों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान से बिहार राज्य के मानव अनुसंधान क्षमता निर्माण को मजबूत करने में मदद मिलेगी श्री सिंह ने कहा कि दोनों संस्थानों के बीच छात्रों और संकाय के अकादमिक आदान-प्रदान से आने वाले दिनों में अनुसंधान क्षेत्रों का नया चीज पैदा होगा और उन्हें उम्मीद है कि दोनों संस्थान इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। 

वही एस बी यू, रजिस्ट्रार ने अपने संबोधन में बताया कि दोनों केंद्रीय संस्थान छात्रों के बीच शिक्षाविदों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे हस्ताक्षर समारोह के दौरान आईसीएमआर, आर एम आर आई एम एस ,पटना के वैज्ञानिक और शोध विद्वान उपस्थित थे डॉक्टर बी एन आर दास वैज्ञानिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया और डॉक्टर सी लाल वैज्ञानिक एक्स ने कार्यक्रम का संचालन किया।

 इस दौरान डॉक्टर रिजवान उल हक, डॉ राकेश कुमार ,डॉ आशीष शंकर ,डॉक्टर राम प्रताप सिंह, श्री कुमार कौशल ,श्री शशी रंजन भी उपस्थित रहे।