/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *अपनी संतान की तरह वृक्षों की करें देखभाल करें : मंडलायुक्त* Gonda
*अपनी संतान की तरह वृक्षों की करें देखभाल करें : मंडलायुक्त*


गोण्डा ।एलबीएस डिग्री कालेज कैंपस में एक से सात जुलाई तक चले वन महोत्सव सप्ताह के समापन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया। लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे आने वाली पीढ़ी के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जिससे कि उन्हें पर्यावरण असंतुलन से होने वाले नुकसान को ना झेलना पड़े। डीआईजी ने कहा सभी लोगों को विशेष अवसर जैसे कि संतान पैदा होने या किसी के बिछड़ने व विवाह आदि जैसे मौकों पर कुछ पेड़ स्मृति चिन्ह के तौर पर अवश्य लगाने चाहिए।

कहा कि सभी का फोकस पौधे लगाने से ज्यादा पौधे को जिंदा रखने पर होना चाहिए। जो लोग पौधे लगायें वे लोग उसकी निगरानी अपनी संतान की तरह करें और उसे बड़ा करके उसे विशाल वृक्ष बनायें।

उन्होंने महुआ, आंवला आदि औषधीय वृक्ष लगाने पर जोर दिया। मंडलायुक्त ने कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वह सभी गांवो व नगर निकायों में कुछ वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल कराएं।

जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस ओर जरूर ध्यान देंगे और वृक्ष लगाएंगे।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं को पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अरन्मौलि, प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप, वनाधिकारी व अन्य रहे।

*कुपोषण मुक्त समुदाय के लिए स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग में समन्वय जरूरी : सीडीपीओ*


गोंडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की संयुक्त बैठक हुई | प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा जायसवाल व बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक दुबे ने संयुक्त रूप से बैठक की अध्यक्षता की | इस मौके पर सीडीपीओ अभिषेक ने बताया कि दोनों विभागों के इस संयुक्त बैठक का उद्देश्य आपसी समन्वय स्थापित कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं संभव में शासन द्वारा निर्धारित किये गए लक्ष्यों को समय से हांसिल करना है |

सीडीपीओ ने बताया कि वर्तमान में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान और संभव अभियान का काफी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है | दोनों अभियान की सफलता बाल विकास व स्वास्थ विभाग के संयुक्त प्रयास से ही संभव है | कुपोषण दूर करने के लिए समन्वित प्रयास एवं सहभागिता से कार्य करेंगे, तभी जिला कुपोषण मुक्त हो सकता है | इसके लिए हर परिवार को जागरूक करना होगा |

बच्चे को कैसे स्वस्थ रखा जाए, इस संबंध में प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता (आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी) परिवार के सदस्यों के बीच चर्चा करें और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह दें | संभव अभियान का उद्देश्य केवल बच्चे को सुपोषित करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बच्चे के जीवन भर के लिए स्वस्थ जीवन का आधार तैयार करना है, जिससे इन प्रयासों के दूरगामी सकारात्मक परिणाम मिले |

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा जायसवाल ने कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर नियंत्रण एवं सही समय पर इलाज सुनिश्चित करना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता में है | सभी लोगों की भागीदारी से ही यह अभियान सफल हो पाएगा |

मच्छरजनित बीमारियाँ- जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसिफेलाइटिस से बचना है, तो हमें यह प्रयास करना चाहिए कि मच्छर पनपने ही न पाएं, इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए | उन्होंने कहा कि अभियान के तहत आमजन को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव, साफ सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा | दस्तक अभियान के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, टीबी के लक्षण वाले व्यक्तियों, खांसी जुकाम, कुपोषित बच्चों, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोगियों की सूची बनाएंगी | इसके साथ ही क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची भी बनायेंगी, जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है | आशा कार्यकर्ता उन घरों के प्रमुख स्थानों पर स्टीकर लगायेंगी, जिन घरों में 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं या संभावित क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्ति हैं |

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता लोगों को इस बात के लिए जागरूक करें एवं यह जरूर सुनिश्चित करें कि बुखार होने पर खुद से कोई इलाज न करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बुखार की जांच कराएं | मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को अपने घर व आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए | खुले में शौच न करें | कूलर और फ्रिज के ट्रे की समय-समय पर सफाई करते रहना चाहिए | कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें | गमले की ट्रे, पुराने टायर, टूटे बर्तन आदि को हटा दें या उनकी सफाई करें | मच्छररोधी क्रीम लगाएं, पूरी बांह के कपड़े पहनें और मच्छर दानी लगाकर सोएं व घर के दरवाजे और खिड़कियों में जाली का उपयोग करें |

डॉ पूजा के द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि ई-कवच पर जितने भी सैम बच्चों की सूची बाल विकास से मिल रही है, तत्काल रुप से उनकी पोर्टल पर फीड करें | साथ ही उन बच्चों का स्वास्थ्य प्रबन्धन भी सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें कुपोषण से चक्र से निकला जा सके | इसी क्रम में अभिषेक दुबे ने सभी लोगों के साथ सैम बच्चों और उनमें आने वाली समस्याओं के प्रति चर्चा की एवं आग्रह किया कि दोनों विभाग को मिलकर काम करना है | विशेष रूप से वर्तमान में चल रहे संचारी अभियान में आशा और आगनबाडी मेहनत से काम करेंगी, तो संक्रामक रोगों को नियंत्रित में सफल रहेंगे और बहुत हद तक कुपोषण की रोकथाम भी हो जाएगी | बैठक में सभी एएनएम ने अपनी-अपनी समस्याएं भी रखीं, जिनके यथाशीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया |

बैठक में मुख्य सेविका, पोषण अभियान के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, क्षेत्र की समस्त एएनएम व डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ तथा यूपीटीएसयू के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |

*अपर पुलिस अधीक्षक ने जवानों से दौड़ लगवाकर मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने का दिया संदेश*


गोण्डा । अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया निरीक्षण, परेड के दौरान जवानों से दौड़ लगवा कर मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने का दिया संदेश ।

अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक दक्षता विकसित करने के लिए परेड को दौड़ लगवाई।

परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवायी तथा जवानों को शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया तथा जवानों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम भी करवाया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक यातायात व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

*अपर पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण महा अभियान-2023 के तहत निकाली पौध बरात रैली*


गोण्डा।शासन द्वारा चलाए जा रहे 35 करोड़ वृक्षारोपण महा अभियान-2023 के तहत जनपद गोण्डा में पौध बरात रैली का अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रैली का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज द्वारा किया गया। रैली के माध्यम से लोगो को पेड़ पौधे के प्रति जन जागरूक किया गया साथ ही बताया गया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन में बहुत महत्व है बिना पेड़ पौधे के जीवन असम्भव है।

इसलिए हम सभी लोगों को पेड़ों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखना चाहिए। रैली में शामिल सभी बच्चों को एक एक पेड़ दिया गया और उन्हे बताया गया कि इसे जाकर घर में लगाये और इनका देखरेख करे। इसके साथ आसपास के लोगो को भी पेड़ पौधे के प्रति जागरूक करें।रैली में स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइट, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्रीय वनाधिकारी गोण्डा व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*स्वरोजगार के लिए मिलेगा फ्री टूलकिट*


गोण्डा ।कारीगरी और उद्योग में रुचि रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षित व बेरोजगार महिला पुरुषों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड निशुल्क टूलकिट उपलब्ध कराने जा रही है।

इसमें मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन एवं पापकार्न मेकिंग मशीन से संबंधित टूलकिट उपलब्ध कराए जाएंगे। भुर्जी समाज के कारीगर और उद्योग में रूचि रखने वाले शिक्षित बेरोजगार महिला पुरूष इस योजना के लिए राजा मोहल्ला स्थित खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय में 31जुलाई तक पंजीकरण करा लें।

*कल शाम मनकापुर पहुंचेगी वंदे भारत ट्रेन, स्वागत करने की तैयारी शुरू*


गोण्डा ।केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी और बहुआयामी ट्रेन वंदे भारत के सफल ट्रायल के बाद अब 7 जुलाई शुक्रवार को उद्घाटन स्पेशल वंदे भारत गोरखपुर से रवाना की जाएगी जोकि शाम साढ़े पांच बजे मनकापुर स्टेशन पहुंचेगी। स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत को लेकर तैयारियां चल रही हैं।

डीआरएम लखनऊ डिवीज़न के पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री गोरखपुर से इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद रविवार 9 जुलाई से एक जोडी नियमित ट्रेनें शनिवार के अलावा प्रतिदिन चलेंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस 22549 सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर गोरखपुर से चलेगी जिसका रुट गोरखपुर, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या, बाराबंकी से लखनऊ होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस 22550 शाम 7 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ से चलेगा जिसका रुट इसी प्रकार लखनऊ से गोरखपुर होगा। ट्रेन में 8 कोच होंगे।

मनकापुर में स्वागत की तैयारियां

मनकापुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि रेलवे कर्मचारी और कई संगठन वंदे भारत उद्घाटन एक्सप्रेस के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। साफ सफाई व्यवस्था को भी चाक चौबंद बनाया जा रहा है।

रुट बढ़ाकर वाया गोण्डा किए जाने की मांग

वंदे भारत गोण्डा जनपद के बभनान, मनकापुर और नवाबगंज स्टेशनों से होकर गुजरेगी और फिर अयोध्या से बाराबंकी होकर लखनऊ जाने का रूट निर्धारित है। अब मण्डल व जनपद मुख्यालय स्थित गोण्डा रेलवे स्टेशन की बाई पास कर दिए जाने से लोग आहत हो रहे हैं। गुरुनानक कमेटी के अजीत सिंह सलूजा ने इसका रुट बढ़ाकर वाया गोण्डा किए जाने की मांग की है। रेल उपयोगकर्ता परामर्शदाता समिति की सदस्य पदमा श्रीवास्तव, विशाल अग्रवाल, उपवन कंवल व अन्य ने रेलवे को प्रस्ताव भेजा है कि छह दिन में से तीन दिन इसका अप व डाउन रुट वाया गोण्डा किया जाए तो यह जनपदवासियों के साथ न्याय होगा।

*चकमार्ग पर अवैध कब्जे की डीएम से शिकायत*


नवाबगंज (गोण्डा) । थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव के शशिधर तिवारी, विवेक तिवारी और अशोक कुमार तिवारी ने परसापुर गाँव स्थित एक चकमार्ग पर दबंग द्वारा अवैध कब्ज़े की शिकायत जिलाधिकारी से की है ।

पीड़ित पक्ष ने दिए गए शिकायत-पत्र में बताया कि हम तीनों लोगों का खेत थाना क्षेत्र के परसापुर गाँव में स्थित है। गाटा संख्या 1440 में खेत में आने-जाने के लिए 02 लट्ठे का चकमार्ग विगत 20 वर्षों से नक्शे में दर्ज है। इस चकमार्ग पर विजय पांडे पुत्र हरिश्चंद्र पांडे ने केले का बगीचा और कंटीला तार लगाकर कब्ज़ा कर रखा है। दबंग अतिक्रमणकारी विजय का खेत भी यहीं स्थित है।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराने के लिए पिछले 06 माह से स्थानीय थाने और मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत भी की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लेखपाल की भूमिका को संदिग्ध जताते हुए पीड़ित पक्ष ने उन पर चकरोड खाली दर्शाते हुए फर्जी रिपोर्ट लगाकार शिकायतों के निस्तारण का भी आरोप लगाया है।

पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए शिकायत-पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उपजिलाधिकारी तरबगंज को मामले की जांच कर नियमानुसार कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।

*नाबालिग किशोर के अपहरण का मुकदमा दर्ज*


नवाबगंज (गोण्डा) । थाना क्षेत्र लौव्वावीरपुर गाँव के बिरई पुरवा मजरे के रहने वाले शेर सिंह पुत्र जानकी सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बीते 23 जून की सुबह करीब 08:30 बजे उनका 12 वर्षीय नाबालिग बेटा हरीश गाँव में ही घूम रहा था।

पिता द्वारा डांटने पर वह घर से अपना आधार कार्ड और 1200 रूपये नगद लेकर घर से चला गया। काफी खोजबीन करने पर भी नाबालिग किशोर का पता नहीं चला। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पीडित पिता की तहरीर पर अपहरण की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है किशोर की तलाश की जा रही है।

*वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से चलकर बस्ती मनकापुर अयोध्या के रास्ते लखनऊ पहुंची, लोगों में खुशी की लहर*


मनकापुर (गोंडा) मंगलवार को गोरखपुर से चलकर प्रयागराज तक जाने वाली बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन मनकापुर के रास्ते अयोध्या होकर लखनऊ तक स्पीड ट्रायल सफल रहा । जिससे रेल अधिकारियों में हर्ष होने के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।बताते चलें की बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन जो कि गोरखपुर से चलकर मनकापुर- अयोध्या के रास्ते लखनऊ को होकर प्रयागराज तक जाएगी इस ट्रेन का मंगलवार को इस रूट पर स्पीड ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा इससे रेल अधिकारियों में हर्ष व्याप्त हो गया वहीं क्षेत्रीय नागरिकों और और रेल यात्रियों में खुशी की लहर देखी गई।

सात जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर में हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

इस बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन का आगामी 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गोरखपुर में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों की माने तो रेलवे ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है वंदे भारत ट्रेन संचालन को लेकर सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं जगह-जगह समपार और रेलवे क्रॉसिंग के आसपास के गांव के लोगों को सुरक्षाबलों ने वंदे भारत ट्रेन के आवागमन के दौरान विशेष सतर्क रहने की सलाह दी है और उन्हें प्रशिक्षित किया गया है की ट्रेन आवागमन के दौरान वह किसी भी दशा में रेल लाइन को पार ना करें अन्यथा की स्थिति में दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता है ऐसे में रेलवे ने जन जागरूकता अभियान चलाकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।

विशेषकर रेलवे क्रॉसिंग पर सतर्कता के निर्देश दिए गए

आगामी 7 जुलाई को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तो रेलवे लाइन के आसपास सुरक्षा बलों की जबरदस्त तैनाती रहेगी समपार और विशेषकर रेलवे क्रॉसिंग पर सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।मंगलवार को गोरखपुर लखनऊ वाया मनकापुर अयोध्या रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन का सफल स्पीड डायल किया गया ट्रायल के समय वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से चलकर बस्ती मनकापुर अयोध्या के रास्ते लखनऊ पहुंची। इसकी पुष्टि करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेल की महत्वपूर्ण अत्याधुनिक रेल वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर लखनऊ के बीच आगामी 7 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी उन्होंने बताया कि मंगलवार को स्पीडी ट्रायल के दौरान यह ट्रेन गोरखपुर से 6:05 पर प्रातः रवाना हुई 6:58 पर बस्ती पहुंची 2 मिनट रुक कर 7:00 बजे बस्ती से प्रस्थान कर के 7:46 पर मनकापुर पहुंची मनकापुर जंक्शन से वंदे भारत ट्रेन 8:15 पर अयोध्या पहुंचकर 2 मिनट रुकने के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गई वंदे भारत ट्रेन 10:20 पर लखनऊ पहुंची ।

उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार को इस पर ट्रायल सफल रहा यह ट्रेन 7 जुलाई से आम यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी वही मनकापुर जंक्शन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि ट्रेन के आवागमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और 7 जुलाई को मनकापुर जंक्शन पर प्रातः ट्रेन के पहुंचने पर एक बोगी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी जहां वे सेल्फी ले सकेंगे।

*पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का किया आयोजन, 17 शिकायतों का कराया निस्तारण*


गोण्डा ।आज दिनाकं 03.07.2023 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया। जिसमें विगत दिवस में मुकदमा एवं अन्य मामलों में प्राप्त शिकायतों के 21 प्रकरणों के शिकायतकर्ताओं /पीड़ित पक्ष सम्बन्धित विवेचकों को बुलाया गया था।

जिसमें 21 शिकायतकर्ता/ पीड़ित पक्ष एवं सम्बन्धित जाँच अधिकारी उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने उपस्थित 21 प्रकरणों के शिकायतकर्ता/पीड़ित पक्ष की शिकायतों को सुनकर अभिलेखों की समीक्षोपरान्त मौके पर ही 17 प्रकरणों को निस्तारण कराया गया। 03 प्रकरणों में विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों की प्रारंभिक जांच करने की आदेश देते हुए विवेचना स्थानांतरित की गई व 01 प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा को समीक्षा कर जांच हेतु निर्देशित किया गया।

इस मौके पर रीडर पुलिस अधीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी मीडिया सेल समेत विभिन्न थानों से आये हुए शिकायतकर्ता व विवेचकगण उपस्थित रहे।