/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *चकमार्ग पर अवैध कब्जे की डीएम से शिकायत* Gonda
*चकमार्ग पर अवैध कब्जे की डीएम से शिकायत*


नवाबगंज (गोण्डा) । थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव के शशिधर तिवारी, विवेक तिवारी और अशोक कुमार तिवारी ने परसापुर गाँव स्थित एक चकमार्ग पर दबंग द्वारा अवैध कब्ज़े की शिकायत जिलाधिकारी से की है ।

पीड़ित पक्ष ने दिए गए शिकायत-पत्र में बताया कि हम तीनों लोगों का खेत थाना क्षेत्र के परसापुर गाँव में स्थित है। गाटा संख्या 1440 में खेत में आने-जाने के लिए 02 लट्ठे का चकमार्ग विगत 20 वर्षों से नक्शे में दर्ज है। इस चकमार्ग पर विजय पांडे पुत्र हरिश्चंद्र पांडे ने केले का बगीचा और कंटीला तार लगाकर कब्ज़ा कर रखा है। दबंग अतिक्रमणकारी विजय का खेत भी यहीं स्थित है।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराने के लिए पिछले 06 माह से स्थानीय थाने और मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत भी की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लेखपाल की भूमिका को संदिग्ध जताते हुए पीड़ित पक्ष ने उन पर चकरोड खाली दर्शाते हुए फर्जी रिपोर्ट लगाकार शिकायतों के निस्तारण का भी आरोप लगाया है।

पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए शिकायत-पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उपजिलाधिकारी तरबगंज को मामले की जांच कर नियमानुसार कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।

*नाबालिग किशोर के अपहरण का मुकदमा दर्ज*


नवाबगंज (गोण्डा) । थाना क्षेत्र लौव्वावीरपुर गाँव के बिरई पुरवा मजरे के रहने वाले शेर सिंह पुत्र जानकी सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बीते 23 जून की सुबह करीब 08:30 बजे उनका 12 वर्षीय नाबालिग बेटा हरीश गाँव में ही घूम रहा था।

पिता द्वारा डांटने पर वह घर से अपना आधार कार्ड और 1200 रूपये नगद लेकर घर से चला गया। काफी खोजबीन करने पर भी नाबालिग किशोर का पता नहीं चला। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पीडित पिता की तहरीर पर अपहरण की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है किशोर की तलाश की जा रही है।

*वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से चलकर बस्ती मनकापुर अयोध्या के रास्ते लखनऊ पहुंची, लोगों में खुशी की लहर*


मनकापुर (गोंडा) मंगलवार को गोरखपुर से चलकर प्रयागराज तक जाने वाली बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन मनकापुर के रास्ते अयोध्या होकर लखनऊ तक स्पीड ट्रायल सफल रहा । जिससे रेल अधिकारियों में हर्ष होने के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।बताते चलें की बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन जो कि गोरखपुर से चलकर मनकापुर- अयोध्या के रास्ते लखनऊ को होकर प्रयागराज तक जाएगी इस ट्रेन का मंगलवार को इस रूट पर स्पीड ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा इससे रेल अधिकारियों में हर्ष व्याप्त हो गया वहीं क्षेत्रीय नागरिकों और और रेल यात्रियों में खुशी की लहर देखी गई।

सात जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर में हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

इस बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन का आगामी 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गोरखपुर में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों की माने तो रेलवे ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है वंदे भारत ट्रेन संचालन को लेकर सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं जगह-जगह समपार और रेलवे क्रॉसिंग के आसपास के गांव के लोगों को सुरक्षाबलों ने वंदे भारत ट्रेन के आवागमन के दौरान विशेष सतर्क रहने की सलाह दी है और उन्हें प्रशिक्षित किया गया है की ट्रेन आवागमन के दौरान वह किसी भी दशा में रेल लाइन को पार ना करें अन्यथा की स्थिति में दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता है ऐसे में रेलवे ने जन जागरूकता अभियान चलाकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।

विशेषकर रेलवे क्रॉसिंग पर सतर्कता के निर्देश दिए गए

आगामी 7 जुलाई को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तो रेलवे लाइन के आसपास सुरक्षा बलों की जबरदस्त तैनाती रहेगी समपार और विशेषकर रेलवे क्रॉसिंग पर सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।मंगलवार को गोरखपुर लखनऊ वाया मनकापुर अयोध्या रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन का सफल स्पीड डायल किया गया ट्रायल के समय वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से चलकर बस्ती मनकापुर अयोध्या के रास्ते लखनऊ पहुंची। इसकी पुष्टि करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेल की महत्वपूर्ण अत्याधुनिक रेल वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर लखनऊ के बीच आगामी 7 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी उन्होंने बताया कि मंगलवार को स्पीडी ट्रायल के दौरान यह ट्रेन गोरखपुर से 6:05 पर प्रातः रवाना हुई 6:58 पर बस्ती पहुंची 2 मिनट रुक कर 7:00 बजे बस्ती से प्रस्थान कर के 7:46 पर मनकापुर पहुंची मनकापुर जंक्शन से वंदे भारत ट्रेन 8:15 पर अयोध्या पहुंचकर 2 मिनट रुकने के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गई वंदे भारत ट्रेन 10:20 पर लखनऊ पहुंची ।

उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार को इस पर ट्रायल सफल रहा यह ट्रेन 7 जुलाई से आम यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी वही मनकापुर जंक्शन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि ट्रेन के आवागमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और 7 जुलाई को मनकापुर जंक्शन पर प्रातः ट्रेन के पहुंचने पर एक बोगी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी जहां वे सेल्फी ले सकेंगे।

*पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का किया आयोजन, 17 शिकायतों का कराया निस्तारण*


गोण्डा ।आज दिनाकं 03.07.2023 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया। जिसमें विगत दिवस में मुकदमा एवं अन्य मामलों में प्राप्त शिकायतों के 21 प्रकरणों के शिकायतकर्ताओं /पीड़ित पक्ष सम्बन्धित विवेचकों को बुलाया गया था।

जिसमें 21 शिकायतकर्ता/ पीड़ित पक्ष एवं सम्बन्धित जाँच अधिकारी उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने उपस्थित 21 प्रकरणों के शिकायतकर्ता/पीड़ित पक्ष की शिकायतों को सुनकर अभिलेखों की समीक्षोपरान्त मौके पर ही 17 प्रकरणों को निस्तारण कराया गया। 03 प्रकरणों में विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों की प्रारंभिक जांच करने की आदेश देते हुए विवेचना स्थानांतरित की गई व 01 प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा को समीक्षा कर जांच हेतु निर्देशित किया गया।

इस मौके पर रीडर पुलिस अधीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी मीडिया सेल समेत विभिन्न थानों से आये हुए शिकायतकर्ता व विवेचकगण उपस्थित रहे।

*फाउंडर क्षितिज मिश्रा को 2 राष्ट्रीय मैगजीन के कवर पेज पर मिला स्थान इलाके में खुशी की लहर*


मनकापुर (गोंडा)। पतंजलि एजुकेशन ग्रुप के फाउंडर क्षितिज मिश्रा को ब्रांडज मैगजीन और इंडिया सक्सेस मैगजीन के कवर पेज पर स्थान मिला है यह कामयाबी उन्हे योग के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने के लिये महर्षि पतंजलि एजुकेशन ग्रुप के फाउन्डर क्षितिज मिश्रा को ब्रान्डज मैग्ज़ीन और इंडिया सक्सेस मैग्ज़ीन में यह स्थान मिला है ।

जिससे ग्रुप के साथ-साथ इलाके में खुशी की लहर है। बताते चलें कि क्षितिज मिश्रा कसैला मनकापुर गोण्डा से उठकर देश के 28 राज्यों में योग का प्रचार प्रसार कर रहे हैं एवं अपने महर्षि पतंजलि एजुकेशन ग्रुप के जरिए जरूरतमन्दो की सहायता भी कर रहे है जिसके अंतर्गत 2,00,000 से भी ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाई जा चुकी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास जारी है ।

फाउंडर क्षितिज मिश्रा का मानना है की योगा का जन्म भारत में हुआ पर इसको लोगो तक सही से पहुंचाया नहीं गया जिसका मुख्य कारण था अच्छे योग शिक्षक का ना होना इसी कारण फाउंडर क्षितिज मिश्रा ने महर्षि पतंजलि एजुकेशन ग्रुप की शुरुवात की ।

जिसमे पूर्णतः शिक्षित योगा शिक्षक की नियुक्ति की गयी और लोगो तक ना सिर्फ योगा पहुंचाया गया बल्कि योगा के लुप्त होते ज्ञान को भी पुनर्जीवित करने का कार्य भी किया गया । फाउंडर क्षितिज मिश्रा ने अपनी इस यात्रा की शुरुवात 17 साल की उम्र में की थी आज इनके महर्षि पतंजलि एजुकेशन ग्रुप द्वारा देश के 28 राज्यों में योगा के इन पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है जिसमे देश के भी और विदेश के भी लोगो द्वारा बहुत सहयोग मिला |

फाउंडर क्षितिज मिश्रा अपनी इस सफलता का प्रेरणा श्रोत अपने पिता मनोज मिश्रा को मानते है और उनके ही मार्गदर्शन के बदौलत आज वो इस मुकाम तक पहुंच सके है | जो लोग बिज़नेस शुरू करते है पर जल्दी ही हार मान जाते है उनके लिए फाउंडर क्षितिज मिश्रा का कहना है कि हमेशा बड़ा सोचो , हमेशा अपने उस लक्ष्य पे केन्द्रित रहो अपने दिल और दिमाग को हर परिस्थिति यानी उतार चढ़ाव के लिए तैयार रखो जिससे आप हर तरह की परेशानियों का डट कर मुकाबला कर सके। अपने कंपनी के फंड्स को ध्यान पूर्वक इस्तेमाल करे ताकि आप किसी भी परेशानी में फंसे तो आपको इससे मदद मिल सके ।

क्योंकि सफलता का रास्ता कठिन होता है वह सीधा गुलाब से सजाया हुआ नहीं होता , अगर आपको सफलता की बुलंदियों को देखना है तो आपको बाधाओं का बहादुरी से सामना करना होगा और उत्कृष्टता प्राप्त करनी होगी | फाउंडर क्षितिज मिश्रा की इस उपलब्धि से उनके द्वारा भारत में संचालित 5000 से ज्यादा सेंटरों में खुशी का माहौल है और सभी में एक नयी ऊर्जा का संचार भी हुआ है तथा फाउंडर क्षितिज मिश्रा के गाँव कसैला मनकापुर इलाके में भी खुशी का माहौल है ।

*कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर नियुक्त हासिल करने की वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार*


गोंडा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस ने मु0अ0सं0- 245/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता उमा देवी यादव को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्ता ने अपने हाईस्कूल अंक पत्र का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर नियुक्त हासिल करके सरकारी धनउ का दुरूपयोग किया था। अभियुक्ता के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयुक्त व डीआईजी ने सुनी फरियादियों की समस्याए, कहा-लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही*


गोण्डा - जनपद के समस्त तहसीलो में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील सदर गोण्डा में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। तहसील सदर गोण्डा में कुल 132 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 7 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण हुआ। शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा है कि यदि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाई गई तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आइजीआरएस की लॉगिन को बराबर सभी विभागीय अधिकारी चेक करते रहे ताकि कोई भी शिकायत डिफाल्टर ना होने पाए समय रहते ही शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर वृक्षारोपण अभियान के अवसर पर वृक्षारोपण किया।संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आयुक्त देवीपाटन मंडल ने कहा है कि सभी लेखपालों का रोस्टर बनाएं और उनको यह अवगत कराएं कि प्रथम समाधान दिवस एवं थाना दिवस में उनको कहां रहना है और द्वितीय समाधान दिवस एवं थाना दिवस में कहां रहना है इसके अनुसार संबंधित स्थानों पर लेखपालों की उपस्थिति को चेक कराया जाए। इसके साथ ही आयुक्त ने समाधान दिवस में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि प्राप्त शिकायतों का समाधान समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त ने कहा है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित न होने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा कुलदीप सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, विनय कुमार सिंह, तहसीलदार गोण्डा सदर अखिलेश कुमार, राजीव मोहन सक्सेना, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नेहा राजवंशी, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एक्सईएन प्रान्तीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, एसएचओ कोतवाली नगर राकेश कुमार सिंह, एसएचओ कोतवाली देहात महेंद्र कुमार सिंह, खरगूपुर, इटियाथोक, कौड़िया बाजार, धानेपुर सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*चोरी की 4 पम्पिंग सेट इंजन के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार*


गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

इस निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना परसपुर गोण्डा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने के 4 आरोपी अभियुक्तगण 01.अभिषेक सिंह 02. संदीप गौतम 03. विजय यादव व 04. हारून कबाड़ी को गिरफ्तार उनके कब्जे से टाटा 407 वाहन पर लदी हुई चोरी की 04 अदद पम्पिंग सेट बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना परसपुर में अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। तथा टाटा 407 गाड़ी को 207 एमबी एक्ट तहत सीज किया गया।

*पुलिस के साथ अभद्रता करने वाला गिरफ्तार*


गोण्डा- पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले को दबोच लिया गया है। दरअसल 28 जून को एक आरक्षी ने पुलिस अधीक्षक को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ अभद्रता किया गया। मना करने पर अपने आप को रानू सिंह सोनौली प्रधान का बेटा बताता हुआ गाली दी व जान माल की धमकी देते हुए भाग गया है।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को कड़े निर्देश दिए थे। निर्देशन के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी अभियुक्त रानू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

*अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सर्व धर्म सम भाव को चरितार्थ करती दिखी सपा, सभी धर्मों के गुरुओं से केक कटाकर दिया गया भाईचारे का संदेश*


गोंडा- समाजवादी पार्टी के मुखिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी ने हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से केक कटवाकर सर्व धर्म सम भाव को बढ़ावा देने एवं आपसी भाईचारे का सन्देश दिया।शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादियों द्वारा लोक कल्याण दिवस कार्यक्रम नगर स्थित टाउन हाल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्रद्धेय नेता जी एवं स्मृतिशेष मन्त्री पंडित सिंह जी के समय से अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचने वाले समाजवादी साथियों को अंग वस्त्र और मीठे उपहार देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञान, गणित, कविता, गायन आदि क्षेत्रों में प्रतिभाशाली छोटे बच्चों को स्कूल बैग, जोमेट्री बॉक्स, पेन सेट, पेंसिल सेट, कॉपी किताब, मीठा उपहार देकर खुशियाँ बाँटी गयी। आयोजक सूरज सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष श्री अरशद हुसैन के सानिध्य में अखिलेश यादव का जन्मदिवस लोक कल्याण हित में समर्पित है। जिलाध्यक्ष ने अपने अभिभाषण में कहा कि पूरे प्रदेश और देश में लोक कल्याण दिवस मनाया जाना अखिलेश यादव की लोकप्रियता का परिचायक है। 2027 में अखिलेश यादव दोबारा सीएम बनेंगे। पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने समाजवादियों से आह्वाहन कर कहा कि आज हम सब प्रण लें कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे।

पूर्व एमएलसी महफूज खान ने अखिलेश यादव को मुलायम सिंह की तरह संघर्षशील और दूरदर्शिता वाला नेता कहा। युवा सपा नेता सूरज सिंह ने बताया कि उनके पिता स्मृतिशेष पंडित सिंह जी भी श्रद्धेय नेता जी एवं अखिलेश यादव जी का जन्मदिवस बच्चों के साथ प्यार -दुलार से मनाते थे। सूरज सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव ने पूरे यूपी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा । जिसका बड़ा उदाहरण है कि आज गोण्डावासी गोण्डा से लखनऊ समेत अन्य जिला मुख्यालयों पर आसानी से पहुँच सकते हैँ सूरज सिंह ने कहा कि आज भी अखिलेश जी को उनके कामों की वजह से याद किया जाता है। राष्ट्रीय सचिव संजय विद्यार्थी ने बधाई देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता 2024 के चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएँ तभी सफलता प्राप्त होगी। पूर्व प्रत्याशी राहुल शुक्ला ने भारी बारिश के बाद भी आये हुए लोगों का आभार जताया।

छोटी बच्ची सोनल ने अपने गीत तेरी मिट्टी में मिल जावाँ से सभी का मन मोहा। कवि शिवम मिश्रा ने अपनी कविता में अखिलेश यादव के कामों का वर्णन कर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला कार्यक्रत्री उपस्थित रहे।