*मुबारकपुर पुलिस ने हत्या के मामले में 6 आरोपियों ने किया गिरफ्तार*
रतन त्रिपाठी
आजमगढ़ । मुबारकपुर थाना क्षेत्र में 25 जून की रात में हरिकांत यादव को गोली मारकर हत्या करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।
26 जून को वादी मुकदमा रमाकान्त यादव पुत्र स्व राजकरन यादव निवासी मोजरापुर थाना कोतवाली द्वारा सूचना दी गयी कि जमीन के पैसों की लेन देन की बात को लेकर आवेदक के भाई हरिकान्त यादव को दावत के बहाने विपक्षी सुरेन्द्र यादव निवासी उकरौड़ा थाना कोतवाली व रमाकान्त पाण्डेय पुत्र रामसूरत पाण्डेय़ निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सिक्स लेन बिजरवा बुलाकर आरोपी सुरेन्द्र यादव द्वारा वादी के भाई हरिकांत यादव को पीछे से पकड़ लिया गया।
रमाकांत पाण्डेय व दो अन्य अज्ञात व्यक्ति जो हाथ मे असलहा लिये हुए थे तथा रमाकान्त पाण्डेय द्वारा वादी के सामने ही वादी के भाई हरिकान्त यादव को सीने मे गोली मारकर हत्या कर दिया गया। वादी द्वारा शोर मचाने पर वादी को असलहा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। जिसके आधार पर थाना पर धारा- 302,506,120 बी0 आईपीसी बनाम अभियुक्त 1. सुरेन्द्र यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासी उकरौड़ा, 2.रमाकान्त पाण्डेय पुत्र रामसूरत पाण्डेय निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर 3.पवन कुमार शर्मा पुत्र राजकरन शर्मा निवासी मिरिया रेहड़ा थाना कन्धरापुर व अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। बाद में मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त 1.विनोद कुमार मौर्या पुत्र स्व0 रामअदावत मौर्या निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर 2.राकेश यादव पुत्र स्व0 रामजीत यादव निवासी किरतपुर थाना कन्धरापुर 3.मोहम्मद शोयेब पुत्र मोहम्मद यूसूफ निवासी जलालपुर दुबहर्नबुजुर्ग थाना कन्धरापुर का नाम प्रकाश में आया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने अपनी अपनी टीम संग अभियुक्तों 1. रमाकान्त पाण्डेय, सुरेन्द्र यादव 3.पवन कुमार शर्मा, 4.विनोद कुमार मौर्या 5. राकेश यादव 6. मोहम्मद शोयेब को बगहीडाड पुलिया के पास गोरखपुर की तरफ से आ रही स्विफ्ट डियाजर कार से आज सुबह गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों के कब्जे से एक स्वीफ्ट डिजायर कार UP 50 CL 3927 बरामद की गयी तथा अभियुक्त रमाकान्त पाण्डेय उपरोक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर व 01 जिंदा कारतूस 12 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी 07 लोग प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते थे, जिससे प्राप्त मुनाफे के रूपये को हमलोगो द्वारा आपस में बांटा जाता था, लेकिन इस दौरान हरिकान्त यादव द्वारा प्रापर्टी डीलिंग में जो मुनाफा प्राप्त हुआ उसे हमलोगों में बांटा नही गया, जिससे पैसा न मिलने के कारण योजना बनाकर हरिकान्त यादव को पैसे के हिसाब के लिए बुलाया गया ।
जहां उसे खिलाया पिलाया गया जब हरिकान्त नशे की हालत में हो गया तब हमलोगों द्वारा उसे अपनी गाडी स्वीफ्ट डिजायर से बिजरवा सर्विस लेन पुलिया के पास ले जाया गया जहां शिवालिक हास्पिटल के बगल में रूककर वहां बने पुलिया के लोहे की रेलिंग के पास खड़े होकर बात करने लगे कि हरिकान्त यादव नशे की हालत में होने के कारण तुरन्त पैसा देने व हिसाब करने का दबाब देने लगा कि सुरेन्द्र यादव द्वारा उसे पीछे से पकड़ लिया और जिसका सहयोग विनोद कुमार मौर्या और राकेश यादव भी देने लगे तब तक उन लोगों द्वारा पूर्व से बनाये गये योजना के तहत रमाकान्त पाण्डेय ने तमंचा निकालकर उसके छाती पर फायर कर दिया, गोली लगते ही वह पीछे की तरफ लोहे की रेलिंग से टकराकर सड़क पर गिर गया।
Jun 28 2023, 19:20