BJP का बड़ा हमला कहा अब बिहार में नही बनी बात तो शिमला में खाक बनेगी ,प्रमोद कुमार गुप्ता
मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा भी बिहार के बढ़ती गर्मी की तरह चरम पर है और जहां महागठबंधन विपक्षी की एकता को लेकर काफी जोश में है वहीं भाजपा विपक्षी एकता को अब ख्याली पुलाव साबित करने पर जुटा हुआ है।
BJP कोटे से बिहार सरकार में पूर्व में मंत्री रहे मोतिहारी विधायक प्रमोद गुप्ता ने कहा की जब बिहार में बात नही बनी तो फिर शिमला में क्या होगा यहां के मीटिंग से ही दो लोग वापस चले गए तो विपक्षी एकता की क्या बात करें।वही उन्होंने कांग्रेस के स्टैंड पर भी सवाल उठाया कि क्या वो पंजाब और दिल्ली में केजरीवाल का साथ देंगे?
क्या वो पश्चिम बंगाल में ममता के नेतृत्व को स्वीकारेंगे?अगर ऐसा होगा तो फिर कांग्रेस का क्या होगा? और पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता की है जिन्होंने बिहार के बाद शिमला में होने वाली विपक्ष की मीटिंग पर उन्होंने तंज कसा और कहा लालू यादव और महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा की एकबार हम सभी लोग कांग्रेस के खिलाफ जेल में
थे आज वो लोग कांग्रेस के अर्जकता के खिलाफ थे आज गलबहियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा की देश ने दो विचार धारा काम कर रही है हमलोग कहते है नेशन फर्स्ट वो लोग कहते हैं फैमली फर्स्ट।जिसके बाद पूरे मंत्री ने कई उदाहरण देकर इसे समझाया जिसमे लालू प्रसाद और मुलायम सिंह के परिवार शामिल थे।सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रमोद गुप्ता ने विपक्ष पर जम कर हमला बोला।
Jun 27 2023, 09:47