*पत्रकार की पिटाई प्रकरण में लाइन हाजिर होने के बावजूद थाने पर डटे हैं दरोगा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप*
मिर्जापुर- इसे अब अधिकारियों की लापरवाही कहें, कोई साजिश या फिर दरोगा की मनमानी, लेकिन बात सोलह आना सच है। पुलिस अधिकारी द्वारा लाइन हाजिर किए गए एक दरोगा क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। मामला जिले के ड्रमंडगंज थाने से जुड़ा हुआ है।
बताते चलें कि 11 जून को ट्रक दुर्घटना का समाचार संकलन करने गए ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र निवासी पत्रकार अभिनेष प्रताप सिंह को ड्रमंडगंज थाने के दरोगा उदय नारायण सिंह ने थाने के लॉकअप में बंद कर उनकी बुरी तरह से लाठियों से पिटाई करते हुए उनके साथ अपराधियों जैसा क्रूर व्यवहार किया था। मामला उछलने पर चहूंओर पुलिस की होती किरकिरी को देखते हुए अधिकारियों ने ठोस कार्रवाई के बजाए आरोपी दरोगा और एक सिपाही को आनन फानन में लाइन हाजिर तो जरूर कर दिया था और इसी के साथ मामले पर पर्दा डालने का भी षड्यंत्र शुरू हो गया था। जिसको लेकर क्षेत्र में अभी भी चर्चा बनी हुई है। आश्चर्य कि बात यह है कि ड्रमंडगंज थाने के लॉकअप में बंद कर पत्रकार की पिटाई करने वाले दरोगा उदय नारायण को कहने के लिए भले ही उच्चाधिकारियों ने लाइन हाजिर कर दिया है, लेकिन दरोगा का ड्रमंडगंज प्रेम छूट नहीं रहा है। आज भी वह ड्रमंडगंज कस्बे में भ्रमणसील नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यह कार्यवाही केवल जनता को गुमराह करने के लिए दिखावे पर तौर पर की गई है? या खुद आरोपी दरोगा अपने को अधिकारियों के आदेश से ऊपर उठकर आंकते हैं। वैसे ड्रमंडगंज कस्बे में लाइन हाजिर दरोगा को लेकर चर्चाओं पर गौर करें तो विवादित मामलों में उनकी गहरी दिलचस्पी होती है वीडियो में लाइन हाजिर दरोगा उदय नारायण सिंह ऐसे ही एक मामले में एक पक्ष से वार्तालाप करते हुए दिखाई रहे हैं। देखना यह है कि इतने के बाद भी क्या उच्चाधिकारी इनके खिलाफ कोई कठोर कदम उठाने का साहस करते हैं या इस मामले को भी ठंडे बस्ते में डालकर चुप्पी साध लेते हैं।










Jun 26 2023, 13:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.8k