*फर्जी जिला खनन अधिकारी बनकर वाहनों से कर रहा था अवैध वसूली, चढ़ा पुलिस के हत्थे*
मिर्जापुर- ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के इंडियन पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात वाहनों से फर्जी जिला खनन अधिकारी मिर्जापुर बनकर अवैध वसूली करने वाला मध्यप्रदेश निवासी एक व्यक्ति और उसका सहयोगी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के पास ले गयी। बुधवार रात थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल मिथिलेश पांडेय, कांस्टेबल कृष्ण कुमार पाण्डेय प्रमोद कुमार यादव वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति हनुमना मिर्जापुर बार्डर पर इंडियन पैट्रोल पंप से कुछ दूरी पर फर्जी जिला खनन अधिकारी बनकर मध्य प्रदेश से मिर्जापुर की तरफ जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ने दोनों व्यक्तियों को अवैध वसूली करते हुए पकड़ लिया।
वाहनों से फर्जी जिला खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाला आरोपित सुधांशु रंजन द्विवेदी मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के भाठी गांव का निवासी है वहीं उसका सहयोगी आशीष जायसवाल मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना बड़कुड़ा कस्बा का निवासी है। पकड़े गए फर्जी जिला खनन अधिकारी सुधांशु रंजन द्विवेदी के पास जिला खनन अधिकारी व जिलाधीश कार्यालय तथा प्रशासन अपर जिला मजिस्ट्रेट का मोबाइल नंबर व दो हजार रुपए तथा दो आधार कार्ड जिसपर अलग-अलग पता लिखा था पाया गया।फर्जी जिला खनन अधिकारी मीरजापुर बनकर अपने सहयोगी के साथ हनुमना बार्डर पर कूटरचित परिचय पत्र के साथ अवैध वसूली कर रहा था। आरोपित फर्जी जिला खनन अधिकारी सुधांशु रंजन द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि एटा जनपद में माइंस इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त था वहां पैसों के लालच में अवैध वसूली करता था जिसके कारण मुझे वर्ष 2021 में निलंबित कर दिया गया था उसके बाद लखनऊ मुख्यालय द्वारा मुझे प्रयागराज जिले के खनन कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
सहयोगी आशीष जायसवाल ने पुलिस को बताया कि की सुधांशु रंजन द्विवेदी के साथ माइंस विभाग का सहयोगी बनकर अवैध वसूली किया हूं। पकड़े गए दोनों आरोपितों के विरुद्ध मध्य प्रदेश में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि फर्जी जिला खनन अधिकारी मीरजापुर बनकर वसूली करने वाले व्यक्ति तथा उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।










Jun 23 2023, 19:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.0k