/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz *महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस* Sonbhadra
*महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*


ओबरा(सोनभद्र)। नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में बुधवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में प्रातः 7 बजे महाविद्यालय के प्राध्यापक गण सहित एनसीसी,

एनएसएस,रोवर्स रेंजर्स सहित महाविद्यायीय छात्र-छात्राओं नें योग प्राणायाम कर योग दिवस मनाया।

इस दौरानयोग प्रशिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव नें योग के महत्व को विस्तार से बताते हुए छात्र-छात्राओं को कपालभांति,अनुलोम विलोम,भस्रिका,प्रणायाम,सर्वांगासन,पवन मुक्त आसन,त्रिकोण आसन इत्यादि सिखाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि योग हमेशा से भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है।यह शारीरिक मानसिक और अध्यात्मिक अभ्यासों के सर्वोत्तम रूपों में से एक है।

योग हमारे दिमाक को स्वस्थ्य व तनाव से मुक्त करने में हमारी मदद करता है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार सैनी व डॉ महीप कुमार नें योग के महत्व को बताते हुए कहा कि चुनौती पूर्ण समय में योग खुशी और संतोष की कुंजी है इसे अपने दैनिक जीवन में जरुर शामिल करना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार नें आये हुए योग प्रशिक्षकों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ उपेंद्र कुमार,प्रमोद केशरी,धर्मेंद्र कुमार,महेश पाण्डेय व महाविद्यालयी छात्र- छात्राओं के साथ वनवासी पीजी कालेज डाला,हर्षेवानन्द पब्लिक स्कूल चुर्क,डीएवी पब्लिक स्कूल राबर्ट्सगंज के तमाम छात्र-छात्रा व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

*9वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वधान में शाखा ओबरा एवं श्री राम मंदिर समिति के साथ ओबरा राम मंदिर के प्रांगण में आयोजन


सोनभद्र। आज ओबरा में 9वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम का शुभारंभ रमेश सिंह यादव समाजसेवी एवं जल पुरुष और प्रज्वलित करते हुए आयोजित किया गया के ओबरा राम मंदिर प्रांगण में 9वे विश्व योग दिवस के पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संचालन वीरेंद्र श्रीवास्तव जिला प्रभारी वरिष्ठ योग शिक्षक जितेंद्र सिंह,पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ योगा किया गया।

जिसमें पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पूनम सिंह, एवं ममता जी महिला जिला प्रभारी प्रियंका जी नीलकंठ तिवारी जी वरिष्ठ योग शिक्षक पुष्पराज पांडे, धनराज सिंह, भीमराव राजाराम सिंह, वरिष्ठ योग लाल बहादुर शर्मा, राजन शर्मा, झलन शर्मा नरेंद्र सिंह , उर्मिला जी, विद्यावती दुबे, संतोष बंसल, लाल बहादुर राजकुमार संघर्षी ममता तिवारी जी किरण श्रीवास्तव बेबी शर्मा उपस्थित रहे और सभी शक्तिकेंद्रो पर 9 वें “अंतरास्ट्रीय योग दिवस” के उपलक्ष्य में योग पखवाड़ा का आयोजन 13 जून से 21 जून तक किया गया था जिसमें आप सभी समाजिक कार्यकर्ता अपने अपने शक्ति केंद्र पर पहुंच कर कार्यक्रम में शामिल रहे।

करें योग रहें निरोग।

*मारकुंडी घाटी में रोडवेज अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो दर्जन यात्री मामूली भीरूप से जख्मी*


गुरमा /सोनभद्र। मंगलवार की देर रात वाराणसी से विन्धयनगर जा रही थी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुडी घाटी के निचे दुसरे मोड से खाई मे जा पलटी । इस हादसे मे रोडवेज बस पर सवार तकरीबन दो दर्जन यात्री मामूली रूप से जख्मी हो गए।

इस हादसे के बाद यात्री चिख पुकार करने लगे घटना के बाद हड़ताल मच गया । सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे गुरमा चौकी इंचार्ज मनीष द्विवेदी एव राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस द्वारा एम्बुलेंस एव निजी वाहन से जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। जहां अपचार के बाद लगभग सभी घायलो को छुट्टी दे दी गयी।

वही प्रशासन ने सभी यात्री को जानमाल की हानी नही होने पर राहत की सांस ली है ।

*सोनभद्र में करीब चार हजार लाेगों ने एक साथ मिलकर किया योगाभ्यास*


सोनभद्र ।जनपद सोनभद्र में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर आंगन योग के थीम पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा सोनभद्र में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम सकल एवं विशिष्ट अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल , नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम में जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं आयुष विभाग से समस्त अधिकारीगण कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक एवं गैर सरकारी योग संस्थानों के योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। जिसमें लगभग 4000 लोगों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन होने पर जिलाधिकारी ने धन्यवाद दिया। साथ ही साथ आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट एवं योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया जिले के प्रत्येक तहसील एवं ब्लाकों में योग शिविर का वृहद कार्यक्रम कराया गया।

*विश्व योग दिवस को सफल बनाने को चलाया गया जागरूकता अभियान*


सोनभद्र-चुर्क । पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए चलाया गया।जागरूकता अभियान चुर्क रामलीला मैदान से लेकर बाजार में पूरे योग साधक भाई बहनों के साथ नारे लगाए गए करें योग रहें निरोग और भारत माता की जय हो के साथ पूरे जोश में सभी योग साधक भाई बहन इस अभियान को महारैली के रूप में निकाला ।

वहीं पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन ने कहा कि हर घर हम जायेंगे सभी को योग सिखाएंगे।इस अभियान में सैकड़ों भाई बहन सम्मिलित हुए और प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास योग गुरु योगी संकटमोचन ने कराया। इस दौरान पुणे से चलकर आए हुए एक सज्जन ने शीर्ष आसन कर के सभी को दिखाया और प्रेरित भी किया की मैं उतनी दूर से आया और आपका योग शिविर खोज लिया तो नगर के सभी लोग को आना चाहिए योग करने और विश्व योग दिवस के लिए तैयारी सभी हो चुकी है आप सभी को अवगत कराया जा रहा है की सुबह 05बजे से 06बजे तक योगाभ्यास चलेगा ।

जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित हैं। शिविर में हास्य आसन ,सिंह आसन और शांति पाठ के साथ शिविर का समापन किया गया।

*जन-जन को आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया जायेगा:जिलाधिकारी*


सोनभद्र ।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से 21 जून,2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य रूप में जनपद में मनाया जायेगा। इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2023 के थीम ‘‘हर घर आंगन योग‘‘ रखा गया है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ हो सके।

इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगोें को योग का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से योग सप्ताह का आयोजन 15 जून, से 21 जून, 2023 तक किया जा रहा है, इस अवसर पर सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जनपद में विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों, योग ट्रेनर के सहयोग से जनपद, तहसील, ब्लाक व पंचायत स्तर पर भी सामुहिक योग का कार्यक्रम किया जायेगा, इसमें पतांन्जलि योग संस्थान, गायत्री परिवार, आर्ट आफ लिविंग, ब्रह्मकुमारी, ईश्वरीय रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम से सम्बन्धित योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योगभ्यास कार्यक्रम से सहयोग प्राप्त किया जायेगा।

जनपद में सामुहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम 21 जून, 2023 को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में प्रातः 06.00 बजे से किया जायेगा, जिसमें जनप्रतिनिधिगण एवं जनगणमान्य नागरिक भी प्रतिभाग करेंगें।

इस दौरान समस्त पुलिस बल पुलिस लाईन को सम्मिलित करते हुए योगाभ्यास कार्यक्रम का कराया जाये, उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं अन्य को भी योग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मंे भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण आयुष कवच ऐप(।Ayush Kawach app) अथवा https://upayushsociety.com वेबसाइट पर वीडियो/फोटो अपलोड किया जाएगा।

कार्यक्रम में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं पास-पड़ोस के लोगों को योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया किया जायेगा।

*संदिग्ध परिस्थितियों में हुई व्यक्ति की मौत*


सोनभद्र। जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 3 गजराज नगर बिल्ली गांव में घर के अंदर एक 48 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। बहरहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होनी बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार भैरो 48 वर्ष पुत्र पंचू निवासी ओबरा नगर पंचायत के वार्ड 3 का निवासी है। जिसकी लाश उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। मुंह से झाग निकलने के साथ ही साथ शरीर उसका सूजा हुआ दिखाई दे रहा है। भैरो की मौत कब, कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह जहां जांच का विषय है। वहीं इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है। मौके पर शव देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई थी तो वहीं परिजनो में मचा कोहराम मच गया है।

आसपास के लोगों का कहना है कि घर में वह अकेले रहता था। आसपास के लोगों का कहना है कि राज पहाड़ी पर पत्थर के खदान कामाख्या स्टोन में मृतक भैरौ पट्टा धारक भी है। ऐसे में उसकी मौत को लेकर कयासबाजी का भी दौर चल पड़ा है। संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 पीआरवी ने देखकर ओबरा थाना प्रभारी अविनाश कुमार सिंह को सूचना दी।

जहां पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ओबरा का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी।

मौके पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार सिंह, हमराही हेमंत सिंह, ज्ञान सिंह, एसआई राकेश मिश्रा, बृजेश यादव ,अंबुज तिवारी,पीआरपी टीम ने मौके का मौका मुआयना किया है।

*बग्घानाला रेलवे पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर पूर्ण रूप से लगा प्रतिबंध


सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर डाला वैष्णो मंदिर के पास चोपन-गढ़वा व चोपन-सिंगरौली रेलवे लाइन पर बग्गानाला में बने पुल संख्या 382 के छतीग्रस्त होने के बाद भारी वाहनों को बग्गानाला रेलवे पुल से गुजरने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बग्गानाला के पास स्थित रेलवे पुल तीन साल पहले ही बनकर तैयार हुआ है और अभी दूसरा पुल निर्माणाधीन है। इसी दौरान पूर्व में निर्माण की गई पुल में दरार आ गई।

जिसके संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को दिए गए पत्रक पर जिलाधिकारी ने रेलवे ब्रिज पर आई दरार को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बग्गानाला के पास रेलवे पुल से गुजरने वाली भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से मरम्मत/ निर्माण कार्य पूर्ण होने तक के लिए बंद कर दिया गया है। भारी वाहनों का यातायात/आवागमन प्रभावित ना हो इसको लेकर बग्गानाला रेलवे से गुजरने वाली भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कर डाला से गजराजनगर खनन क्षेत्र होते हुए पहाडी के रास्ते पहला मोड़ होते हुए डाला मार्ग के लिए किया गया है।

*म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया*


सोनभद्र। म्योरपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत द्वारा महिला मिशन शक्ति अभियान ग्राम पंचायत रासपहरी में जन चौपाल के तहत थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत तथा हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक कविंद्र सिंह यादव उपनिरीक्षक बृजेश कुमार दुबे के नेतृत्व में चलाया गया। महिला बीट आरक्षी अलोपरानी, हेड कांस्टेबल राजीव यादव, कांस्टेबल मंगेश कुमार गौड़, कांस्टेबल सुगंध कुमार मौजूद रहे।

थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र द्वारा महिला मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को घरेलू हिंसा लैंगिक उत्पीड़न दहेज अपराध बाल विवाह एवं अन्य राज्य केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1076, 1098 ,108 ,102 112 तथा साइबर क्राइम से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया व केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

*हाईटेंशन तार के नीचे अनियंत्रित ब्लास्टिंग द्वारा किए जा रहे अवैध खनन ,बड़ी दुर्घटना को दावत*

बिल्ली ओबरा / सोनभद्र ओबरा तहसील की नाक के नीचे बिल्ली में गंगा स्टोन खदान में हाईटेंशन तार के नीचे अनियंत्रित ब्लास्टिंग के साथ जमकर किया जा रहा है अवैध खनन जिसमें अति तीव्रता के साथ ब्लास्टिंग किया जा रहा है। यहां मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार हाईटेंशन तार के क्षतिग्रस्त होने को लेकर कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना ।

बिजली विभाग ने एक वर्ष पूर्व दिया था नोटिस

बताते चलें कि बिजली विभाग ने पूर्व में इस खदान को नोटिस भी दिया था साथ ही उस समय के उप जिलाधिकारी ने ब्लास्टिंग करने के दौरान नेट लगाकर ब्लास्टिंग करने की हिदायत के साथ खनन करने की अनुमति दी थी । किंतु खदान मालिकों द्वारा इसकी कोई परवाह न करते हुए अत्यधिक तीव्रता के साथ ब्लास्टिंग किया जा रहा है। आलम यह रहा तो कभी भी इसका खामियाजा पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ सकता है क्योंकि ओबरा बिजली उत्पादन निगम द्वारा बिजली की बड़ी मात्रा उत्पादन कर हाईटेंशन तार एवं टावरों के माध्यम से प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली भेजी जाती है।

गवर्नमेंट ग्रांड की भूमि पर किया जा रहा है अवैध खनन

स्थानीय लोगों के अनुसार तथा जानकारों की मानें तो यह जमीन पट्टे की है जिसका स्वरूप नहीं बदला जा सकता सोनभद्र जिले के कुशल अधिवक्ताओं द्वारा गंगा स्टोन के पट्टे को असंवैधानिक माना है।जिसे खनन के लिए उपयोग में लाना किसी प्रकार उचित नहीं है किंतु बावजूद इसके खनन माफिया बेखौफ अवैध खनन कर रहे हैं । खनन माफियाओं का खुलेआम कहना है कि जब तक ऐसे महत्वाकांक्षी दरियादिल खनन अधिकारी जनपद में हैं तब तक हमें मनमाने खनन से कौन रोक सकता है।