*'आदिपुरुष' को लेकर नेपाल में भी बवाल, काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध, नेपाल सरकार ने मेयर को लगाई फटकार*
#film_adipurush_banned_in_kathmandu_all_hindi_films_also_banned
फिल्म ‘आदिपुरुष’ का सिर्फ भारत में ही बल्कि नेपाल में भी रिलीज के बाद से विरोध हो रहा है। नेपाल में प्रभास और कृति सैनन स्टारर फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।वहीं काठमांडू के मेयर ने विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' के बहाने सभी हिन्दी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया। फिल्म 'आदिपुरुष' में 'आपत्तिजनक' शब्दों और सीता के चित्रण को लेकर सोमवार से नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने काठमांडू महानगरीय क्षेत्र (केएमसी) में सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी फैसले को लेकर फेसबुक पोस्ट में कहा, 'सोमवार, 19 जून से काठमांडू महानगरीय क्षेत्र में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि फिल्म 'आदिपुरुष' के संवाद में आपत्तिजनक शब्द अभी तक नहीं हटाए गए हैं।' उन्होंने कहा, 'हमने तीन दिन पहले फिल्म से 'सीता माता भारत की बेटी हैं' वाले संवाद के आपत्तिजनक हिस्से को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दी जाती है तो 'हमारी राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता को अपूरणीय क्षति' होगी। शाह राजधानी शहर के सभी 17 सिनेमाघरों में वर्तमान में दिखाई जा रही सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध दिखे।
मेयर बालेंद्र के इस फरमान पर नेपाल सरकार की तरफ से सूचना तथा संचार मंत्रालय ने अपनी गम्भीर आपत्ति दर्ज की है। मंत्रालय के तरफ से बयान जारी कर आदिपुरुष सहित सभी फिल्मों के प्रदर्शन पर किसी प्रकार का रोक लगाए जाने को गैर कानूनी बताया गया है। बयान में कहा गया है कि आदिपुरुष के जिस डायलॉग पर लोगों को आपत्ति थी उसे म्यूट कर सिनेमाघरों म़ें चलाने की अनुमति दी गई थी। बावजूद इसके कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध किया जाना ठीक नहीं है। नेपाल के सेंसर बोर्ड की तरफ से भारत शब्द को हटा कर प्रसारण का प्रमाण पत्र देने के बाद इसका विरोध करना उचित नहीं है।
इधर, नेपाल में फिल्म पर प्रतिबंध लगने के बाद ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने काठमांडू के मेयर से माफी मांगी है। माफी मांगते हुए, मेकर्स ने नेपाल की राजधानी में हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया और कहा कि सीता ‘भारत की बेटी’ थीं, इस गलती को सुधार लिया गया है। नेपाल में हिंदी ‘आदिपुरुष’ और अन्य हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध को देखते हुए मेकर्स ने एक माफीनामा लिखा है। इसमें लिखा है, अगर हमने किसी भी तरह से नेपाल के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो हम सबसे पहले माफी मांगते हैं।ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था।
दरअसल, ‘आदिपुरुष’ में देवी सीता को भारत की बेटी बताया गया था, जिससे नेपाल के लोग नाराज थे। सीता के जन्म को सदियों से विवाद है। भारतीयों का कहना है कि सीता का जन्म बिहार के सीतामढ़ी में हुआ था, जबकि नेपाल दावा करता है कि नेपाल के जनकपुर में सीता का जन्म हुआ था। इसलिए नेपाल ने सीता को भारत की बेटी बताना पर आपत्ति जताई थी और ‘आदिपुरुष’ समेत हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया था।
Jun 20 2023, 15:23