/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz तिरुलडीह: याद किये गए कुकड़ू नक्सली घटना में शहीद जवान, पुलिसकर्मियों व प्रबुद्ध जनों ने दिया श्रद्धांजलि saraikela
तिरुलडीह: याद किये गए कुकड़ू नक्सली घटना में शहीद जवान, पुलिसकर्मियों व प्रबुद्ध जनों ने दिया श्रद्धांजलि

समाज से भटके हुए लोग मुख्यधारा में लौटे : थाना प्रभारी

   

सरायकेला : जिला के तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकड़ू साप्ताहिक हाट बाजार में 14 जून 2019 को हुए नक्सली घटना के 04 साल पूरा होने पर बुधवार को तिरुलडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी रितेश कुमार के अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन की गया। 

जहां तिरुलडीह थाना में पदस्थापित जवानों, अधिकारियों एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने घटना में शहीद सभी पांचों पुलिसकर्मियों के चित्र पर बारी-बारी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस मौके पर दो मिनट का मौन में रखा गया। कार्यक्रम में तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने घटना में शहीद जवानों को नमन करते हुए समाज से भटके हुए लोगो समाज के मुख्यधारा में लौटने की अपील की। मालूम हो कि 14 जून 2019 को तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू साप्ताहिक हाट बाजार में हार्डकोर नक्सली रहे महाराज प्रमाणिक के दस्ते ने पुलिस गश्ती पर धावा बोल बोलकर इस घटना को अंजाम दिया था। 

जहां इस घटना में दो एएसआई ओर तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। वहीं, नक्सलियों ने पुलिस जवानों के हथियार भी लूट कर फरार हो गए थे। इस घटना में शामिल अबतक एक दर्जन से ज्यादा नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है। वहीं, कांड का मास्टरमाइंड महाराज प्रामाणिक ने झारखंड पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। 

श्रद्धांजलि सभा में एएसआई हरदेव पासवान, एएसआई अशोक कुमार मिंज, हवालदार सागर हेम्ब्रम, हवालदार दीपिक एक्का, हवालदार अवध किशोर दुबे, कुकड़ू प्रखंड के उप प्रमुख मो. एकराम, तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, छात्र नेता बिकास ठाकुर, चौड़ा के उप मुखिया लाल मोहम्मद आंसरी, वार्ड सदस्य चौड़ा के समेद आंसरी,सायेद आंसरी, निज़ाम आंसरी, कैलाश साव, दीपक कुमार गोप, रामपद गोप, प्यारेलाल कुमार आदि ग्रामीण एवं तिरुलडीह थाना के पुलिस कर्मी मौजूद थे।

ये पुलिसकर्मी हुए थे शहीद

एएसआइ गोवर्धन पासवान, एएसआइ मनोधन हांसदा, आरक्षी धनेश्वर महतो, आरक्षी डिब्रू पूर्ति और आरक्षी युधिष्ठिर मलुवा इस घटना में शहीद हो गए थे।

सरायकेला:जंगली हाथी ने शौच जा रहे युवक को किया घायल गाँव में दहशत का माहौल

बुंडू : तमाड़ थाना क्षेत्र के सारजमडीह में शौच जा रहे एक युवक को जंगली हाथी ने पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया है ।बताया जाता है की अहले सुबह संतोष कुमार सेठ नामक युवक शौच जा रहा था । 

जहां रास्ते में पूर्व से मौजूद एक जंगली हाथी से उसका सामना हो गया । संतोष कुमार कुछ समझ पाता इससे पहले ही जंगली हाथी ने उसके ऊपर हमला कर उसकी अतडियो को बाहर निकाल दिया ।किसी तरह घायल संतोष कुमार वहां से भागने में सफल हुआ । 

जिप सदस्य दिलीप सेठ के प्रयास से निजी वाहन से उसे रिम्स पहुंचाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सरायकेला : कुकड़ू प्रखंड सांसद प्रतिनिधि प्रयाग चंद्र महतो का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

सरायकेला:- ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के दयापुर निवासी क्षेत्र के कद्दावर नेता प्रयाग चंद्र महतो का बुधवार को अहले सुबह निधन हो गया । वे बीते कुछ माह से बीमार चल रहे थे । 

दिवंगत प्रयाग चंद्र महतो रांची के सांसद संजय सेठ के कुकड़ू प्रखंड सांसद प्रतिनिधि थे. बताया गया कि बीती रात को ही उन्हें अस्पताल से वापस घर लाया गया था. वहीं बुधवार को अहले सुबह करीब चार बजे उनका निधन हुआ।

झारखंड आंदोलनकारी थे प्रयाग महतो

दयापुर निवासी प्रयाग चंद्र महतो झारखंड आंदोलनकारी नेता थे. भाजपा के पहले वे झारखंड मुक्ति मोर्चा में थे । अलग झारखंड राज्य के आंदोलन के दौरान ही उन्होंने झामुमो की सदस्यता ली थी. इसके बाद वे झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बने और संगठन को मजबूत बनाने का काम किया। 

दिवंगत साधुचरण महतो के विधायिकी काल में उन्होंने झामुमो छोड़कर भाजपा का दामन थामा था ।दिवंगत प्रयाग चंद्र महतो जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुके थे ।उनका तबीयत बिगड़ने के बाद ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व गणमान्य उनसे मिलने पहुंचे थे।

झालसा रांची तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के निर्देश पर पीएलवी कार्तिक गोप ने चिरुगोड़ा गाँव में लगाया विधिक शिविर

सरायकेला : झालसा रांची तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला द्वारा चाण्डील अनुमण्डलीय न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा ईचागढ़ प्रखण्ड के चिरुगोड़ा गाँव मे PLV कार्तिक गोप ने विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया।। 

उन्होंने ग्रामीणो को बताया की मध्यस्था पर आधारित विशेष अभियान मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम 29 मई से आज 14 जुन तक लगातर जागरुकता कार्यक्रम किया और आज चिरुगोड़ा गाँव में कार्यक्रम समाप्त किया गया और कानुनी जानकारी देते हुई विभिन्न प्रकार के वादों जैसे कि घरेलू हिंसा पारिवारिक विवाद छुआछूत से संबंधित विवाद जमीन से संबंधित विवाद कोई भी विवाद हो पुराना से पुराना विवादों आदि का निपटारा निशुल्क किया जाएगा।

 इस अभियान में यह बताया गया की मध्यस्था न सिर्फ समय और धन को बचाती है बल्कि साथ में रिश्तो भी टूटने से बचाते हैं जहां आम मुकदमे के निप टारे में समय लगता है ।

वही मध्यस्था में कम समय मे निपटारा हो जाता है इस संबंध में पीएलवी कार्तिक गोप ने ग्रामीणों को मन का मिलन पखवाड़ा आज समाप्त किया जिसमें ग्रामीण उपस्थित ग्रामीण सुनिता महतो अष्टमी महतो बासन्ती महतो कमी महतो हिमानी महतो कुन्ती महतो भीम चन्द महतो दामोदर महतो आदि काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थिति थे।

सरायकेला : पिछले 24 घंटे के कोल्हान की संक्षेप खबरे

जमशेदपुर में प्री मानसून की दूसरे दिन भी हुई बारिश मगर गर्मी से लोगों को नहीं मिल रही है राहत 43 डिग्री के पार है पारा मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों में मानसून देगा दस्तक लोगों को मिलेगी राहत ।

जमशेदपुर के जिला मुख्यालय में उपायुक्त विजया जाधव ने गोविंदपुर के जनता दरबार में उठी समस्याओं को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक विधायक प्रतिनिधि सहित सभी कंपनी के पदाधिकारी थे मौजूद उपायुक्त ने कहा सभी कंपनी अपने सीएसआर के तहत क्षेत्र का करे विकास जिला प्रशासन सहयोग के लिए है तैयार ।

जमशेदपुर के बोड़ाम जिलिंगडूंगरी मैं डिग्री कॉलेज का हुआ भूमिपूजन विधायक मंगल कालिंदी सहित जेएमएम के कई नेता थे मौजूद हजारों लोग ऐतिहासिक पल के बने गवाह विधायक ने कहा मेरा सपना हुआ साकार चुनाव में क्या वादा हुआ पूरा ।

जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास निर्माणाधीन हॉस्पिटल का किया निरीक्षण भाजपा के कई नेता थे मौजूद रघुवर दास ने कहा डबल इंजन की सरकार में हुआ था भूमि पूजन एलएनटी के कार्य से है संतुष्ट जल्द जनता को किया गया ।

जुस्को के कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से ₹9 हजार की ठगी साइबर थाना ने की एफ आई आर दर्ज ।

बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धधकीडीह में मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक ने भाड़ेदार के साथ की मारपीट चार महिलाएं घायल ।

 टाटा स्टील कंपनी में लोहा चोरी करते दो चोर को गार्ड ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले ।

बागबेरा में पानी को लेकर फिर मची हाहाकार 10 हजार की आबादी पर एक टैंकर पानी का हो रहा सप्लाई ।

पोटका के वीडियो के वेतन निकासी पर उपायुक्त ने लगाई हो मामला क्षेत्र भ्रमण नहीं करने का ।

विधायक सरयू राय के आवास पर 3 और 4 जुलाई को होगा रामर्चा पूजा पूजा की तैयारी शुरू ।

बिजली के दर में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ शिहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स करेगा आंदोलन ।

भगवान जगरनाथ रथ यात्रा को लेकर तैयारी जोरों पर इस बार 35 फिट के बजाय 27 फीट के रथ पर भगवान होंगे सवार ।

सरायकेला

बिजली की कटौती के कारण आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज की 200 कंपनियों में लगा ताला उत्पादन ठप ।

गम्हरिया के राशन दुकानदारों के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण 3 माह से नहीं मिल रहा राशन ।

 जिले के प्ले स्कूल के निबंधन को लेकर उपायुक्त ने सर्कुलर किया जारी कहा बिना निबंधन वाले स्कूल होंगे बंद।

सरायकेला: कम्पनी निर्माण हेतु गैर कानूनी तरीके के भूमि अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन


सरायकेला: -खरसावां को कम्पनी निर्माण हेतु गैर कानूनी तरीके के भूमि अधिग्रहण के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा गया पत्र में उल्लेख किया गया है कि सरायकेला-खरसावां जिला क्षेत्र पूर्ण रूपेण पांचवीं अनुसूची क्षेत्र है जहां मौजा- गौरडीह एवं आदारडीह अवस्थित है यहां संविधान पांचवीं अनुसूची 244(1) लागू है । 

संविधान का पांचवीं अनुसूची में आदिवासियों का शासन, प्रशासन व नियंत्रण हेतु विशेष प्रावधान ‌है । 

पांचवी अनुसूची क्षेत्र में ग्राम सभा सर्व मान्य है जो यह सुप्रीम कोर्ट वेदांता जजमेंट- 2013 ने स्पष्ट किया है ।

इसलिए ग्राम सभा के सहमति बिना कम्पनी निर्माण कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को ग्राम सभा असंवैधानिक मानती है ।

माननीय सुप्रीम कोर्ट समता जजमेंट- 1997 अनुसार केन्द्र व राज्य सरकार, पूंजीपति, कार्पोरेट एक व्यक्ति है और व आदिवासी नहीं है ।

इसलिए पांचवीं अनुसूची क्षेत्र सरकार या कम्पनी, पूंजीपतियों के नाम भूमि को माननीय उच्चतम न्यायालय अनुसार प्रतिबंध है ।

इन सारे दस्तावेज के आधार पर पारंपरिक ग्राम सभा का कहना है पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में संविधान व माननीय उच्चतम न्यायालय के ‌आदेशों का अवमानना कर मेसर्स STEEL COMPANY LTD जो गैर आदिवासी कम्पनी है के नाम भूमि अधिग्रहण बिल्कुल ही अवैध एवं असंवैधानिक है।

सरायकेला खरसावां जिले के कपाली क्षेत्र के युवक मोहम्मद आफताब को विदेश में काम दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की गई ठगी


सरायकेला :- विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है । ताजा मामला सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र का है जहां के एक युवक मोहम्मद आफताब को विदेश में काम दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई।

फिलहाल मोहम्मद आफताब दुबई में फंसा हुआ है वहां से उसने वीडियो भेज कर यह आरोप लगाया है कि मानगों आजाद बस्ती 13 नंबर के निवासी  शाहिद और कमल ने 65 हजार रुपए लेकर युवक को विदेश भेजा था।

युवक का कहना है कि उसे टूरिस्ट वीजा दिया गया था और कहा गया था कि बाद में वहां आपको दूसरा वीजा मिल जाएगा लेकिन युवक को दूसरा वीजा नहीं मिला जिसके बाद उक्त आरोपियों ने युवक के घरवालों से वीजा दिलाने के नाम पर और 40 हजार रुपये ठग लिए वर्तमान में युवक दुबई में फंसा हुआ है ,और वहीं से झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद की गुहार लगा रहा है।

 युवक का कहना है कि उसे किसी तरह से अपने हिंदुस्तान देश अपने घर बुलाया जाए और धोखाधड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाए इस मामले में युवक के परिजनों ने कपाली ओपी पहुंचकर ठगी करने वाले शाहिद और कमाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

वही कपाली पुलिस द्वारा समझौता कराया गया की कंपनी के एजेंट द्वारा लिखित रूप से थाने में आश्वासन दिया की प्लेन का टिकट भेज कर दुबई में फंसे अफताब अंसारी को जल्द इंडिया वापस बुलाया जाएगा जिसके बाद मामला शांत हुआ ।

सरायकेला :चांडिल अंनुम़डल परिसर में मानसून को देखते हुए आपदा की तैयारियां को लेकर हुई बैठक


 सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल परिसर में मोनसुन को मद्देनजर रखते हुए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के साथ बैठक की गई।

 बैठक में सुवर्ण रेखा परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में चांडिल डैम जलाशय में बरसात के समय जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ समस्या उत्पन्न हो जाती है।

 चांडिल डैम में अधिक पानी छोड़ने पर चांडिल क्षेत्र के डोबो, कापाली गांव आदि गांव के साथ पश्चिम बंगाल व पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

 चांडिल डैम का जलस्तर रांची क्षेत्र में भी अधिक बारिश होने पर भी बढ़ता है। चांडिल डैम का फाटक बंद रहने पर नदी किनारे बसे गांव इचागढ, नीमडीह , कुकडू के गांव में बाढ की स्थिति उत्पन्न होती है।

 इस परिस्थिति में लोगो को ठहरने, भोजन, पानी बिजली,स्वास्थ्य की व्यवस्था करनी पड़ती है। चांडिल डैम से प्रभावित क्षेत्र के स्कूल, पंचायत भवन ठहरने की व्यवस्था की गई। बैठक में चारों प्रखंड के बीडीओ, पंचायत जनप्रतिनिधियों की बैठक में उपस्थित थे। पानी के जलस्तर को लेकर विशेष रूप चर्चा हुई।

सरायकेला : इचागढ विधानसभा में भाजपा ने की बैठक , प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर हुई चर्चा

सरायकेला : रांची लोक सभा क्षेत्र के इचागढ विधानसभा भाजपा के संयुक्त मोर्चा की बैठक चांडिल स्थित बाबु बागन हॉल में संपन्न हुआ। प्रदेश एवं युवा एवं अन्य मोर्चा के राज्य एवम जिला कमेटी के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे। 

मुख्य रूप से गणेश महाली, जिलाध्यक्ष विजय महतो, प्रदेश युवा सक्रिय सदस्य विनोद राय, भाजपा के महिला नेत्री सारथी महतो,बोनी सिंह सरदार राजकुमार गुप्ता,आर के जायसवाल,आदि लोग उपस्थित थे। मंच संचालन युधिष्ठिर महतो, चांडिल मंडल अध्यक्ष खगेन महतो, आदि उपस्थित थे। 

वक्ताओं ने कहा की साल में जन कल्याण कारी योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में हर गांव के लोग किसी ना किसी रूप में पी एम, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, उजाला योजना आयुष्मान योजना का लाभ जन जन तक पहुंचा है।

सरायकेला:चांडिल दिन भर गर्मी शाम होते ही मौसम बदलाव,फिर कुछ बूंदे गिरने के बाद फिर हुआ बंद

सरायकेला :- जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आंधी हवा के साथ झमाझम पानी गिरने से कुछ पल के लिए जनजीवन को राहत मिला।लेकिन फिर पानी की बूंदें बंद हो जाने से गर्मी की स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही।

एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी ओर मौसम ने बदला मिजाज ओर झमाझम  पानी गिरना बंद हो गया।

ग्रामीणों का मानना है की इस पानी से जन जीवन को राहत नहीं मिलेगा परंतु आम लगे पेड़ में आम पकाना शुरू हो जाएगा । पानी छूट जाने के बाद फिर से गर्मी का सितम बढ़ने लगा जिससे मानव जीवन में काफी परेशान देखा गया।इस समय खेती बाड़ी करने का समय बना।

भीषण गर्मी के कारण किसान धान की खेती के लिए धान बुनाई करना मुस्कील हो गया ।