/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला: कम्पनी निर्माण हेतु गैर कानूनी तरीके के भूमि अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन saraikela
सरायकेला: कम्पनी निर्माण हेतु गैर कानूनी तरीके के भूमि अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन


सरायकेला: -खरसावां को कम्पनी निर्माण हेतु गैर कानूनी तरीके के भूमि अधिग्रहण के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा गया पत्र में उल्लेख किया गया है कि सरायकेला-खरसावां जिला क्षेत्र पूर्ण रूपेण पांचवीं अनुसूची क्षेत्र है जहां मौजा- गौरडीह एवं आदारडीह अवस्थित है यहां संविधान पांचवीं अनुसूची 244(1) लागू है । 

संविधान का पांचवीं अनुसूची में आदिवासियों का शासन, प्रशासन व नियंत्रण हेतु विशेष प्रावधान ‌है । 

पांचवी अनुसूची क्षेत्र में ग्राम सभा सर्व मान्य है जो यह सुप्रीम कोर्ट वेदांता जजमेंट- 2013 ने स्पष्ट किया है ।

इसलिए ग्राम सभा के सहमति बिना कम्पनी निर्माण कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को ग्राम सभा असंवैधानिक मानती है ।

माननीय सुप्रीम कोर्ट समता जजमेंट- 1997 अनुसार केन्द्र व राज्य सरकार, पूंजीपति, कार्पोरेट एक व्यक्ति है और व आदिवासी नहीं है ।

इसलिए पांचवीं अनुसूची क्षेत्र सरकार या कम्पनी, पूंजीपतियों के नाम भूमि को माननीय उच्चतम न्यायालय अनुसार प्रतिबंध है ।

इन सारे दस्तावेज के आधार पर पारंपरिक ग्राम सभा का कहना है पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में संविधान व माननीय उच्चतम न्यायालय के ‌आदेशों का अवमानना कर मेसर्स STEEL COMPANY LTD जो गैर आदिवासी कम्पनी है के नाम भूमि अधिग्रहण बिल्कुल ही अवैध एवं असंवैधानिक है।

सरायकेला खरसावां जिले के कपाली क्षेत्र के युवक मोहम्मद आफताब को विदेश में काम दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की गई ठगी


सरायकेला :- विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है । ताजा मामला सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र का है जहां के एक युवक मोहम्मद आफताब को विदेश में काम दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई।

फिलहाल मोहम्मद आफताब दुबई में फंसा हुआ है वहां से उसने वीडियो भेज कर यह आरोप लगाया है कि मानगों आजाद बस्ती 13 नंबर के निवासी  शाहिद और कमल ने 65 हजार रुपए लेकर युवक को विदेश भेजा था।

युवक का कहना है कि उसे टूरिस्ट वीजा दिया गया था और कहा गया था कि बाद में वहां आपको दूसरा वीजा मिल जाएगा लेकिन युवक को दूसरा वीजा नहीं मिला जिसके बाद उक्त आरोपियों ने युवक के घरवालों से वीजा दिलाने के नाम पर और 40 हजार रुपये ठग लिए वर्तमान में युवक दुबई में फंसा हुआ है ,और वहीं से झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद की गुहार लगा रहा है।

 युवक का कहना है कि उसे किसी तरह से अपने हिंदुस्तान देश अपने घर बुलाया जाए और धोखाधड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाए इस मामले में युवक के परिजनों ने कपाली ओपी पहुंचकर ठगी करने वाले शाहिद और कमाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

वही कपाली पुलिस द्वारा समझौता कराया गया की कंपनी के एजेंट द्वारा लिखित रूप से थाने में आश्वासन दिया की प्लेन का टिकट भेज कर दुबई में फंसे अफताब अंसारी को जल्द इंडिया वापस बुलाया जाएगा जिसके बाद मामला शांत हुआ ।

सरायकेला :चांडिल अंनुम़डल परिसर में मानसून को देखते हुए आपदा की तैयारियां को लेकर हुई बैठक


 सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल परिसर में मोनसुन को मद्देनजर रखते हुए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के साथ बैठक की गई।

 बैठक में सुवर्ण रेखा परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में चांडिल डैम जलाशय में बरसात के समय जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ समस्या उत्पन्न हो जाती है।

 चांडिल डैम में अधिक पानी छोड़ने पर चांडिल क्षेत्र के डोबो, कापाली गांव आदि गांव के साथ पश्चिम बंगाल व पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

 चांडिल डैम का जलस्तर रांची क्षेत्र में भी अधिक बारिश होने पर भी बढ़ता है। चांडिल डैम का फाटक बंद रहने पर नदी किनारे बसे गांव इचागढ, नीमडीह , कुकडू के गांव में बाढ की स्थिति उत्पन्न होती है।

 इस परिस्थिति में लोगो को ठहरने, भोजन, पानी बिजली,स्वास्थ्य की व्यवस्था करनी पड़ती है। चांडिल डैम से प्रभावित क्षेत्र के स्कूल, पंचायत भवन ठहरने की व्यवस्था की गई। बैठक में चारों प्रखंड के बीडीओ, पंचायत जनप्रतिनिधियों की बैठक में उपस्थित थे। पानी के जलस्तर को लेकर विशेष रूप चर्चा हुई।

सरायकेला : इचागढ विधानसभा में भाजपा ने की बैठक , प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर हुई चर्चा

सरायकेला : रांची लोक सभा क्षेत्र के इचागढ विधानसभा भाजपा के संयुक्त मोर्चा की बैठक चांडिल स्थित बाबु बागन हॉल में संपन्न हुआ। प्रदेश एवं युवा एवं अन्य मोर्चा के राज्य एवम जिला कमेटी के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे। 

मुख्य रूप से गणेश महाली, जिलाध्यक्ष विजय महतो, प्रदेश युवा सक्रिय सदस्य विनोद राय, भाजपा के महिला नेत्री सारथी महतो,बोनी सिंह सरदार राजकुमार गुप्ता,आर के जायसवाल,आदि लोग उपस्थित थे। मंच संचालन युधिष्ठिर महतो, चांडिल मंडल अध्यक्ष खगेन महतो, आदि उपस्थित थे। 

वक्ताओं ने कहा की साल में जन कल्याण कारी योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में हर गांव के लोग किसी ना किसी रूप में पी एम, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, उजाला योजना आयुष्मान योजना का लाभ जन जन तक पहुंचा है।

सरायकेला:चांडिल दिन भर गर्मी शाम होते ही मौसम बदलाव,फिर कुछ बूंदे गिरने के बाद फिर हुआ बंद

सरायकेला :- जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आंधी हवा के साथ झमाझम पानी गिरने से कुछ पल के लिए जनजीवन को राहत मिला।लेकिन फिर पानी की बूंदें बंद हो जाने से गर्मी की स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही।

एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी ओर मौसम ने बदला मिजाज ओर झमाझम  पानी गिरना बंद हो गया।

ग्रामीणों का मानना है की इस पानी से जन जीवन को राहत नहीं मिलेगा परंतु आम लगे पेड़ में आम पकाना शुरू हो जाएगा । पानी छूट जाने के बाद फिर से गर्मी का सितम बढ़ने लगा जिससे मानव जीवन में काफी परेशान देखा गया।इस समय खेती बाड़ी करने का समय बना।

भीषण गर्मी के कारण किसान धान की खेती के लिए धान बुनाई करना मुस्कील हो गया ।

सरायकेला:चांडिल में दिन भर गर्मी शाम होते ही मौसम की बदलाव मिजाज आमो की मौसम के लिए पानी की बूंदे रहा राहत

सरायकेला :- जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगह में आधी हावा के साथ झमाझम पानी गिरने से कुछ पल के लिए जनजीवन को मिला राहत । एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी ओर मौसम ने बदला मिजाज ओर झमाझम हावा के पानी गिरना शुरू हो गया ।कुछ मिनट के साथ पानी गिरना बंद हो गया।

ग्रामीणों का मानना है की इस पानी से जन जीवन को राहत नहीं मिलेगा परंतु आम लगे पेड़ में आम पकाना शुरू हो जाएगा । पानी छूट जाने के बाद फिर से गर्मी का सितम बड़ने लगा जिसे मानव जीवन में काफी परेशान देखा गया।इस समय खेती बाड़ी करने का समय बना।

भीषण गर्मी के कारण किसान धान की खेती के लिए धान बुनाई करना मुस्कील हो गया ।

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की बैठक

डोर टू डोर सर्वे कर नाम जोड़ने, हटाने या सुधार के लिए दिए निर्देश

सरायकेला।: समाहरणालय सभागार मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता मे मतदाता सूची विषेश संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम 2024 के संदर्भ मे बैठक आहूत की गई। बैठक मे उपायुक्त के साथ सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, सभी मान्यता प्राप्त राजनितिक दल के सदस्य एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह ने मतदाता सूची विषेश संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किए जाने वाले कार्य एवं गतिविधियों सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा आयोग के प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्री रिवीजन से संबंधित गतिविधियों के संपादन के लिए 1 जून 2023 से 16 सितंबर 2023 तक अवधि निर्धारित की गई हैं। 21 जुलाई 2023 से 30 अगस्त 2023 तक सभी BLO डोर टू डोर सर्वे कर नाम जोड़ने (फॉर्म -06) नाम विलोपन (फॉर्म 07) अथवा नाम सुधार/दोबारा मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना/ दिव्यांग को चिन्हित करने स्थान परिवर्तन करने हेतु (फॉर्म 08) से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे साथ ही परिवार के मुखिया अथवा परिवार के किसी सदस्य द्वारा बीएलओ रजिस्टर मे हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी BLO अभियान चलाकर डोर टू डोर सर्वे कर प्रत्येक घर के सदस्यों की जानकारी प्राप्त कर छूते हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र ले लेंगे। उक्त पत्र प्रविष्ट के क्रम में मतदाताओं का मोबाइल नंबर, पता एवं ईमेल आईडी भी प्रवीष्ट करना सुनिश्चित करेंगे। आगे उपायुक्त ने विभिन्न राजनितिक दल से आए सदस्यगण से कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु क्षेत्र मे लोगो को जागरूक करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा BLA (बूथ लेवल अभिकर्ता) को एक्टिव कर अधिक से अधिक लोग का आवश्यकतानुसार आवेदन भरवाए। उपायुक्त ने कहा कार्यक्रम के सफल संचालन मे प्रशासन-पुलिस प्रशासन के साथ राजनितिक दल के सदस्यगण एवं समाजसेवी सदस्यों का सहयोग आपेक्षित है।

सरायकेला:चांडिल में दिन भर गर्मी शाम होते ही मौसम की बदलाव मिजाज आमो की मौसम के लिए पानी की बूंदे रहा राहत

सरायकेला :- जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगह में आधी हावा के साथ झमाझम पानी गिरने से कुछ पल के लिए जनजीवन को मिला राहत । एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी ओर मौसम ने बदला मिजाज ओर झमाझम हावा के पानी गिरना शुरू हो गया ।कुछ मिनट के साथ पानी गिरना बंद हो गया।

ग्रामीणों का मानना है की इस पानी से जन जीवन को राहत नहीं मिलेगा परंतु आम लगे पेड़ में आम पकाना शुरू हो जाएगा । पानी छूट जाने के बाद फिर से गर्मी का सितम बड़ने लगा जिसे मानव जीवन में काफी परेशान देखा गया।इस समय खेती बाड़ी करने का समय बना।

भीषण गर्मी के कारण किसान धान की खेती के लिए धान बुनाई करना मुस्कील हो गया ।

समाहरणालय परिसर में सप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन


गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायत में तीन माह से राशन वितरण नही, जाँचोपरांत नियमसंगत करवाई के दिए गए निदेश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्जनों लोगों ने जनता दरबार के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हसतांत्रित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, आपसी बटवारा, राशन वितरण में गड़बड़ी, नीमडीह प्रखंड में भूमाफिया द्वारा रैयतो को धमकी देने, स्वास्थ्य सम्बन्धित मामले, विद्यालय सम्बन्धित मामले, कल्याण विभाग सम्बन्धित मामले सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। जिनमे विभिन्न विभाग अंतर्गत योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

आज आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायत में विगत 3 माह से राशन वितरण करने सम्बन्धित मामले को लेकर ग्रामनो नें आवेदन दिया। बताया गया कि डीलर द्वारा पिछले 3 माह से पंजीकरण कराने के बाद भी राशन वितरण नहीं किया गया है जिस पर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मामले की जांच कर नियम संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हिचकी तत्पश्चात नीमड़ी प्रखंड से ग्रामीणों की एक टीम निमृत प्रखंड में रैयतो को धमकी देने से संबंधित आवेदन दिया। जिसमें बताया गया कि भूमाफिया द्वारा जमीन बेचने को दबाव बनाया जा रहा है नहीं बेचने वाले को धमकी दी जा रही हैं जिस पर उपायुक्त ने उक्त मामले कि जाँच हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित किया।

 उपायुक्त ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा कि किसी भूमाफिया या बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े, किसी प्रकार से प्रताड़ित करने धमकी देने पर साक्ष के साथ स्थानीय प्रशासन को सूचना दें ताकि ऐसे लोगो को चिन्हित कर कानूनी करवाई कि जा सके।

पढ़े पिछले 24 घंटे का सरायकेला कोल्हान के संक्षेप खबरे:

 

1- जमशेदपुर में चिलचिलाती धूप से लोगों का जीना हुआ दुश्वार फिर 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा श्याम को मौसम ने बदला था मिजाज हल्की बारिश ने लोगों की बढ़ई मुश्किल लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार ।

2- जमशेदपुर आज पहुंचेंगे भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र के विधान पार्षद प्रोफेसर राम शिंदे महा जनसंपर्क अभियान में होंगे शामिल मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित मिशन 24 की तैयारी में है भाजपा ।

3- जमशेदपुर के गोविंदपुर में उपायुक्त की जनता दरबार में उमड़ा जनसैलाब सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कई लोगों ने की शिकायत भू माफिया के खिलाफ लोगों ने उठाई आवाज रोड नाली बिजली जैसी समस्याओं से उपायुक्त हुए रूबरू कई समस्याओं का उपायुक्त ने जनता दरबार में क्या समाधान बड़ी समस्याओं का समाधान जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन ।

4- जमशेदपुर के जिला मुख्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय मैं नामांकन को लेकर चयन समिति की बैठक की गई आयोजित सभी विधायक के प्रतिनिधि सहित जिले के कई अधिकारी थे मौजूद अधिकारियों ने कहा 1532 छात्रों को किया जाएगा नामांकन 111 सबर जाति के बच्चों को दी जाएगी शिक्षा ।

5- जमशेदपुर के सोनारी रिलैक्स बार के समीप 35 वर्षीय महेश साहू का शव पुलिस ने किया बरामद लू लगने से मौत की जताई जा रही आशंका पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी ।

6- जमशेदपुर के एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सदफ परवीन की हुई मौत परिजनों ने जमकर किया हंगामा चिकित्सकों पर लापरवाही का लगाया आरोप पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत परिजन चिकित्सकों पर कार्रवाई की कर रहे हैं मांग ।

7- जमशेदपुर के एमजीएम हॉस्पिटल में 4 घंटे गुल रही बिजली तकनीकी खराबी के कारण उत्पन्न हुई समस्या चिकित्सकों ने मोबाइल की लाइट पर मरीजों का क्या इलाज अधीक्षक ने कहा जल्द बदले जाएंगे खराब उपकरण ।

8 जमशेदपुर में बिरसानगर पुलिस को मिली सफलता मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 चोर को किया गिरफ्तार चोरी के 20 मोबाइल के बरामद पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को भेजा गया जेल ।

9- जमशेदपुर के अन्ना चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने दीपक कुमार से की 48000 की लूट विरोध करने पर दीपक कुमार को किया घायल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गोविंदपुर थाना क्षेत्र की है घटना। 

10- सरायकेला --चांडिल प्रखण्ड के मौजा तामुलिया , खाता नंबर 205, प्लोट नम्बर 698 का जांच पड़ताल करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सरायकेला खरसावां अपर उपायुक्त सुवोध कुमार ने पत्रांक 1183 दिनांक 12/06/23को चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी एवं चांडिल अंचल अधिकारी को दिया है।