*मीरजापुर पुलिस को मिली सफलता, बिहार निवासी इनामी बदमाश, गौ तस्कर मुठभेड़ में हुआ घायल*
मिर्जापुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में लगातार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर ही कहा जाएगा कि आज पुलिस ने एक और बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार करने के साथ ही साथ गौ तस्करी का भी खुलासा किया है।
पुलिस को यह कामयाब मुठभेड़ के दौरान मिली है। जानकारी के अनुसार रविवार को , तकरीबन 4:20 बजे थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत राजगढ़ चुनार मार्ग पर महादेऊवा दरबान जंगल में गौ-तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी।
इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया पशु तस्कर रमेश चौहान पुत्र स्वर्गीय मंगल चौहान निवासी ग्राम रामपुर, थाना चांद, जिला भभुआ (बिहार) के दाएं पैर में गोली लगी है। जिसे गिरफ्तार कर इलाज हेतु सीएचसी राजगढ़ में दाखिल किया गया है। घायल बदमाश के क़ब्ज़े से 1 तमंचा 315 बोर मय 2 खोखा कारतूश, 8400 रूपया व एक मोटर साइकिल UP65Z2580 भी बरामद किया गया है।
जिले में गौ तस्करों के लिए राजगढ़ और मड़िहान का जंगल काफी मुफीद है। गौ तस्कर विभिन्न मार्गों के जरिए राजगढ़ और मड़िहान के जंगल में प्रवेश कर अहरौरा होते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं जिससे वह सुरक्षित बच निकलते हैं। पूर्व में गौ तस्कर, बदमाश पुलिस के ऊपर भी हमला बोल चुके हैं। पुलिस की लाख चौकस व्यवस्था के बाद भी गौ तस्करों की जड़े इस क्षेत्र में काफी गहराई तक जमी हुई हैं। जानकार सूत्रों की मानें तो कुछ स्थानीय लोगों का भी इनको भरपूर संरक्षण और बचकर निकलने के लिए समय-समय पर सुगम जानकारी प्रदान की जाती है जिससे गौ तस्कर बच निकलते हैं।









Jun 12 2023, 17:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k