/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 76 वें जन्मदिन पर कटा 76 पाउंड का केक saraikela
सरायकेला : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 76 वें जन्मदिन पर कटा 76 पाउंड का केक

सरायकेला :– लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में गम्हरिया स्थित एक होटल में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का 76 वां जन्मदिन पर 76 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।

केक कटते ही लालू विचार केंद्र और राजद कार्यकर्ता लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद के नार लगाए केक कटिंग के उपरांत पुरेंद्र नारायण सिंह ने लालू प्रसाद के चित्र पर तिलक लगाया एवं आरती उतारकर लंबी उम्र की ईश्वर से दुआ मांगी और लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक राजेश रसिक ने लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी।पुरेंद्र नारायण सिंह ने इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव के नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वर्षभर जन- जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले 5 सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धनाथ सिंह यादव, देव प्रकाश, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान, वीरेंद्र यादव, डॉ विजय कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, डीपी सिंह, श्यामसुंदर मालाकार, रामानंद भक्ता, कैलाश गुप्ता, रामा यादव, काशीनाथ सिंह, सुदर्शन सिंह, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थेl

ग्राम सभा की बैठक में स्टील कंपनी को जमीन हस्तांतरित करने का ग्रामीण ने किया विरोध

सरायकेला : पारंपरिक ग्राम सभा की बैठक गोरीडीह के ग्राम प्रधान खोगेंद्र नाथ ‌सिंह मुंडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ‌। यह बैठक संविधान व कानून का उलंघन कर मौजा- गोरडीह में मेसर्स STEEL COMPANY LTD के पक्ष भूमि हस्तांतरण के मामले पर पुरजोर विरोध करते हुए ग्राम सभा ने यह कहा कि जल, जंगल व जमीन पर हमारा अधिकार है। हम जान देंगे पर कम्पनी को जमीन नहीं देंगे ।

ग्राम सभा का कहना है ।

सरायकेला - खरसावां जिला क्षेत्र पूर्ण रूपेण पांचवीं अनुसूची क्षेत्र है । जहां मौजा- गोरडीह अवस्थित है यहां संविधान का अनुच्छेद 244(1) लागू ‌है । पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों अनुसार अनुसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति आदिवासी की पारंपरिक ग्राम सभा को स्वशासन व मालिकाना का विशेष अधिकार देकर सुरक्षित रखा है । इसलिए पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में ग्राम सभा के अनुमति बिना कोई भी कार्य असंवैधानिक है । अतः पांचवीं अनुसूची क्षेत्र मौजा - गोरडीह में पारंपरिक ग्राम सभा के सहमति बिना फर्जी ग्राम सभा कर गैर कानूनी तरीके से मेसर्स STEEL COMPANY LTD पक्ष में भूमि हस्तांतरण का विरोध करते हैं ।

आज की बैठक में ग्राम सभा यह भी निर्णय लिया कि कम्पनी के पक्ष गैर कानूनी भूमि हस्तांतरण के मामले पर यथाशीघ्र रोक लगाने हेतु ग्राम सभा के माध्यम संबंधित अधिकारियों एवं संवैधानिक गार्जियन को ज्ञापन देंग । यदि ससमय कारवाई नहीं होती है तो बाध्य होकर पारम्परिक ग्राम सभा गोरडीह वृहद आंदोलन पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार एवं सरकार के अधीन कार्यरत अधिकारी होंगे ।

आज की बैठक में निम्नलिखित व्यक्ति उपस्थित थे ।

सराईकेला: पीएलवी ने ग्रामीणों से मन का मिलन पखवाड़ा मे भाग लेने का किया अपील

सरायकेला : झालसा रांची तथा डालसा के निर्देशानुसार चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय विधिक सेवा समिति चांडिल की ओर से ईचागढ़ प्रखंड अन्तर्गत चन्दनपुर गाँव मे पीएलभी कार्तिक गोप ने शिविर का आयोजन किया । साथ ही ग्रामीणो को बताया गया मध्यस्था पर आधारित विशेष अभियान मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वादों जैसे कि घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, छुआछूत से संबंधित विवाद जमीन से संबंधित विवाद कोई भी विवाद हो पुराना से पुराना विवादों आदि का निपटारा निशुल्क किया जाएगा।

इस अभियान में यह बताया गया की मध्यस्था न सिर्फ समय और धन को बचाती है बल्कि साथ में रिश्तो भी टूटने से बचाते हैं। जहां आम मुकदमे के निपटारे में समय लगता है वही मध्यस्था में कम समय मे निपटारा हो जाता है।

इस संबंध में पीएलवी कार्तिक गोप ने ग्रामीणों को मन का मिलन पखवाड़ा मे भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर लुली माझी, मंगली माझी, राधिका माडी, सुमी माझी, गुरुवारी माझी, फुल मनी माझी, कलाबति माझी, सोमवारी माझी, चिंता मनी माझी आदि काफी संख्या मे ग्रामीण शामिल थे।

बढ़ती गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का दिया गया है निर्देश- उपायुक्त

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल द्वारा जानकारी दी गई है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय कल दिनांक 12.06.2023 (सोमवार) से दिनांक 14.06.2023 (बुधवार) तक बंद रहेंगे।

*नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान परिसर में राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती मनाई गई*

सरायकेला : जिला के नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान परिसर में राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया । 

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा की भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे, जिन्हें 30 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी। 

वे मैनपुरी षड्यन्त्र व काकोरी-काण्ड जैसी कई घटनाओं में शामिल थे तथा हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सदस्य भी थे और राम प्रसाद बिस्मिल ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ने वाले सबसे उल्लेखनीय भारतीय क्रांतिकारियों में से थे। उन्होंने 19 साल की उम्र से ही बिस्मिल के नाम से उर्दू और हिंदी में शक्तिशाली देशभक्ति की कविताएँ लिखनी शुरु कर दी थी।

जेल में रहते हुए, उन्होंने 'मेरा रंग दे बसंती चोला' और 'सरफरोशी की तमन्ना' जैसे देश भक्ति गीत लिखे।उनके जैसे महापुरुष आज भी देश को जरूरत है।मुख्य रूप से उपस्थित थे महाधिवक्ता निखिल कुमार , बिमल ओझा ,हरी नारायण साहू, शांति राम महतो महतो ,पवन कुमार महतो,अजय मण्डल,शंकर दस,देव कृष्णा महतो, कृष्णा महतो, , गोराब महतो, आदि मौजूद थे।

सरायकेला :– राज्य सरकार के 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद के दूसरे दिन टाटा सरायकेला मुख्य मार्ग रहा जाम।

सरायकेला :– राज्य सरकार के 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति एवं संयुक्त झारखंड स्टूडेंट यूनियन के आह्वान पर बुलाए गए दो दिवसीय झारखंड बंद के दूसरे दिन सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित केरला पब्लिक स्कूल के समक्ष प्रदर्शनकारियों ने रविवार की सुबह करीब डेढ़ घंटा टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम रखा। 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों 60-40 नाय चलतो, कैसे लिया झारखंड- लड़के लिया झारखंड... जैसे नारे लगाए। इस दौरान टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं मौके पर पुलिस भी मुस्तैद रही। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान किसी तरह का कोई हिंसक घटना को अंजाम नहीं दिया।

 करीब डेढ़ घंटा प्रदर्शन करने के बाद सभी प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा लाए गए 60- 40 नियोजन नीति को लेकर लगातार छात्र संगठनों का विरोध जारी है। इनका कहना है कि इस नीति के लागू होने से यहां के स्थानीय एवं मूलवासियों के अधिकारों का हनन होगा जिसका वे कभी समर्थन नहीं करेंगे और लगातार विरोध करते रहेंगे।

*सरायकेला :– राज्य सरकार के 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद के दूसरे दिन टाटा सरायकेला मुख्य मार्ग रहा जाम।*

सरायकेला :– राज्य सरकार के 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति एवं संयुक्त झारखंड स्टूडेंट यूनियन के आह्वान पर बुलाए गए दो दिवसीय झारखंड बंद के दूसरे दिन सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित केरला पब्लिक स्कूल के समक्ष प्रदर्शनकारियों ने रविवार की सुबह करीब डेढ़ घंटा टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम रखा। 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों 60-40 नाय चलतो, कैसे लिया झारखंड- लड़के लिया झारखंड... जैसे नारे लगाए। इस दौरान टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं मौके पर पुलिस भी मुस्तैद रही। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान किसी तरह का कोई हिंसक घटना को अंजाम नहीं दिया।

 करीब डेढ़ घंटा प्रदर्शन करने के बाद सभी प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा लाए गए 60- 40 नियोजन नीति को लेकर लगातार छात्र संगठनों का विरोध जारी है। इनका कहना है कि इस नीति के लागू होने से यहां के स्थानीय एवं मूलवासियों के अधिकारों का हनन होगा जिसका वे कभी समर्थन नहीं करेंगे और लगातार विरोध करते रहेंगे।

सरायकेला :गाजा बाजा के साथ झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन रांची के छात्र संघ उतरे सड़क पर,आज बंदी का दूसरा दिन


सरायकेला : जिला चांडिल मुख्य राज्य मार्ग एन एच 32 टाटा पुरुलिया सड़क पर सुबह से बांध करवाने के लिए उतरे झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले झारखंड में 60-40 नियोजन नीति को वापस करते हुए खतियान आधारित नियोजन नीति को लागू कर झारखंड के स्थायी निवासियों को नौकरी प्रदान करने की मांग को लेकर सम्पूर्ण झारखंड बंद करने उतरे।

छात्र संगठन गाजा बाजा के साथ नारे लगाते हुए नारेबाजी की ।आंदोलनकारी ने कहा बाहरी द्वारा झारखंड राज्य में राज किया जा रहा है ,और झारखंडी को शोषण हो रहा हे। हमारे मांगे नहीं माने तो अगला कार्यक्रम एडमिट फाड़ो अभियान चलेगा । 

टाटा रांची हाइवे चौका कांड्रा सरायकेला ,सिल्ली रंगमाटी,आदि जगह पर सड़क पर उतरे छात्र संघ जिसे रांची टाटा ,टाटा पुरुलिया,सरायकेला मार्ग बाधित रहा।

'झारखंड बंद',का सरायकेला जिला में दिखा असर.

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से बुलाए गए झारखंड बंद का चांडिल मे दूसरे दिन भी असर देखा जा रहा है.दुकानें बंद रही और सड़कों पर गाड़िया खड़ी नजर आई.बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की.बंदी के दौरान किसी भी तरह से उत्पात से निपटने के लिए जिला चांडिल पुलिस अलर्ट नजर आ रही है.

रेल लाइन क्रॉस करने के दौरान एक हाथी का छोटा बच्चा आया मालगाड़ी के चपेट में, घटनास्थल पर हुई मौत

सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथी का एक झुंड गुंडा , काशीडीह वनघर जंगल से उतर रहा था इसी दौरान दक्षिण पूर्वी रेलवे मुरी प्रमंडल के गुंडा रेलवे ट्रेक पार करने की दौरान माल गाड़ी ट्रैन की चपेट में आ गया जिसके कारण बेवी हाथी को कट जाने के कारण हाथी बच्चे की मौत हो गयी । घटना रात्रि 3 से 4 बजे की आसपास की बतायी जा रही है।

 घटना रेलवे ट्रेक पिलर 295 के आसपास 25 से 30 की संख्या में हाथी झुंड रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे इसी दौरान यह बेबी हाथी माल गाड़ी की चपेट में आकर  कट गयी। 

 इस संबध में सुईसा रेलवे स्टेशन के आर पी एफ अधिकारी आर बी सिंह ने यह जानकारी दी कि यह घटना केसे हुई है।

वन एवं पर्यावरण विभाग को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार।द्वारा जंगल तथा जीव जंतु की संरक्षण के लिए करोड़ों रुपया मुहैया कराया जाता है।ओर हाथी भोजन पानी की तलाश में भटकते हुए जान गावा देते हैं।

सरायकेला :नीमडीह में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

सरायकेला : चांडिल प्रखंड सभागार नीमडीह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से विधि एवम् न्यायालय में होने वाली परेशानियों को लोगों के बीच साझा किया गया।

 सरकार की ओर से जो निशुल्क व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाती है,। उन सबके बारे में जानकारी दी गई। साथ ही समाज में प्रचलित कुप्रथाओं को भी समाप्त करने के लिए लोगों से अपील की गई। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से लाभुकों को सांकेतिक रूप में योजनाओं का लाभ भी दिया गया।

 इस शिविर में ए सी जी एम रवि किशोर तिवारी, जिला परिषद सदस्य असित पात्र, प्रमुख फुलमनी हांसदा, उप प्रमुख सेफाली महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड एवम् अचल के सभी पदाधिकारी एवम् कर्मी, जे एल पी एस की टीम, मुखिया गण और गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहें।दिव्यांग, पेंशनधारियों, जमीन बंदोबस्ती के लाभुक के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।