/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *श्रीमद भागवतकथा चौथे दिन भगवान कृष्ण - के जन्म और कंस बध कथा* Balrampur
*श्रीमद भागवतकथा चौथे दिन भगवान कृष्ण - के जन्म और कंस बध कथा*

तुलसीपुर । श्रीमद् भागवत कथा की चौथे दिन हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पूर्व कंस द्वारा देवकी और वासुदेव का विवाह कर ले जाते समय आकाशवाणी के माध्यम से देवकी के आठवें पुत्र द्वारा कंस के वध की बात सुनकर कंस ने देवकी और वासुदेव को कारागृह में डाल दिया।

पुत्र होने की सूचना तुरंत देने का आदेश दे चला गया देवकी के प्रथम पुत्र होने पर वासुदेव ने कंस को प्रथम पुत्र सौंपा कंस ने कहा मेरा वध तो आठवां पुत्र करेगा इसको तुम वापस ले जाओ यह देखकर नारद मुनि और सभी देवताओं ने सोचा की इस तरह से तो कंस के पाप का घड़ा नहीं भरेगा और नारद मुनि ने आकर कंस को कमल फूल का उदाहरण देते हुए बताया इसकी पंखुड़ी इधर से गिनोगे तो भी आठ है। उधर से गिनोगे तो भी 8 ही है अतः अब तुम जानो और तुम्हारा काम यह सुनकर कंस नवजात बालक को उठाकर पत्थर पर पटक दिया ।

व्यास त्रिदेव महाराज उर्फ ददन महाराज के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की कथा सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालु भावविभोर हो गए कथा समापन पर आयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट मनोज श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव हर्षित श्रीवास्तव मनोज मिश्रा राजेश आदि ने आरती वंदन कर भगवान श्री कृष्ण की पूजा की ।

*ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायत के कार्यों की जांच करें अधिकारी - डीएम*


बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लघु सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग कार्य, नई सड़कों का निर्माण चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, सेतु का निर्माण, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत, हैंडपंपों का रेबोर, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा मिशन,सामूहिक विवाह योजना, सामाजिक पेंशन, श्रम योगी मानधन योजना आदि की समीक्षा की।

उन्होंने लघु सिंचाई विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए बोरिंग के कार्य की प्रगति जानी एवं थारू जनजाति क्षेत्रों में डीप बोरिंग का लाभ दिए जाने एवं पहाड़ी नालों में चेक डैम बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़कों का सत्यापन कराए जाने का निर्देश दिया।

डीएम द्वारा क्षेत्र पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी नियमित तौर पर क्षेत्र में जाकर पंचायतों द्वारा व्यय किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना में कम प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की एवं लापरवाह सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने बैठक से अनुपस्थित जिला उद्यान अधिकारी का जवाब तलब किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,डीडीओ गिरीश चंद पाठक, डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*महाराज श्री दद्दन जी द्वारा भगवान के चरित्र का वर्णन करते हुए क्या बताया जानिए*


तुलसीपुर।साईं इतना दीजिए जितना कुटुम्ब समाय मै भी भूखा ना रहूं साधु न भूखा जाए । नई बाजार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन व्यास श्री दद्दन महाराज ने राजा परीक्षित ने श्रीमद् भागवत कथा क्यों सुनी इसके कारण पर चर्चा करते हुए कहा एक बार समी ऋषि समाधि में लीन भगवान की भक्ति कर रहे थे राजा परीक्षित के द्वारा उन्हें आवाज देने पर भी उनका ध्यान भंग नहीं हुआ तब राजा परीक्षित ने नाराज होकर उनके गले में सर्प की माला डाल दी। जिसकी जानकारी होने पर समी ऋषि के बेटे श्रृंगी ऋषि ने क्रोध में राजा परीक्षित को श्राप देते हुए कहा यही सर्प 1 सप्ताह बाद तुम्हें डस लेगा ।

राजा परीक्षित को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तब उन्होंने ऋषियों से पूछा कि अब वह क्या करें तब ऋषि यों ने उन्हें श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए कहा ब्यास महाराज श्री जी द्वारा भगवान के चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि इस धरती पर जीवन लाने के लिए ब्रह्मा जी ने अपने संकल्प दृष्टि से बाएं अंग से स्त्री और दाहिने अंग से पुरुष मनु और शतरूपा को जन्म दिया और उनको सृष्टि के जीवन के लिए एक परिवार की तरह रहने का निर्देश देते हुए कहा आप सभी इस सृष्टि को बढ़ाएंगे।

इस तरह उनके द्वारा सृष्टि में जीवन प्रारंभ होने की कथा के साथ-साथ ध्रुव के कड़ी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान श्री नारायण द्वारा उनको दिए जाने वाले वरदान का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भक्ति भाव में रम गए । कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट मनोज कुमार श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव छोटू आदि ने भगवान का आरती वंदन कर प्रसाद वितरण किया । छोटू आदि ने भगवान का आरती वंदन कर प्रसाद वितरण किया ।

*सुपोषण अभियान का शुभारंभ*


तुलसीपुर । सुपोषण की ओर अभियान का शुभारंभ यूनिसेफ के ब्लाक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर विजेन्द्र प्रताप सिंह व अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा के अथक प्रयास से नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा के द्वारा किया गया।

अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा द्वारा बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को 02 माह के लिए आयरन एवं कैल्शियम का वितरण किया जाएगा एवं प्रथम त्रैमास वाली गर्भवती महिलाओं को फोलिक एसिड एवं द्वितीय त्रैमास वाली गर्भवती महिलाओं को एल्बेंडाजोल की गोली दी जानी है,साथ ही चिन्हित SAM बच्चों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार दवाएं वितरित की जायेंगी,इस मौके पर कोल्डचैन हैंडलर्स कुमारी साधना,BCPM राम मनी गौतम, BPM मोहम्मद अनीश तथा CHC से सभी डॉक्टर व स्टाप मौजूद रहे।

*झोलाछाप डॉक्टरों के गलत उपचार के चलते आये दिन जनपद में हो रही मौत, स्वास्थ्य विभाग मौन*


जय सिंह

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर,गैसड़ी, पचपेड़वा, हरैया सतघरवा, उतरौला, श्रीदत्तगंज, के इन ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर वर्षों से बिना किसी डिग्री के कर रहे हैं नागरिकों का इलाज और इनके बिना अनुभव के की जा रही इलाकों से हो रही है मौतें और यह हो रहे हैं मालामाल स्वास्थ्य विभाग तमाम शिकायतों के बाद भी हो रहा है अनजान।

बताया जाता हैं कि जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर तहसील अंतर्गत गैसड़ी विकासखंड के ग्राम सभा बघेलखंड के ललन पुरवा निवासी निसार अली अपनी गर्भवती पत्नी का इलाज कराने के लिए 3 झोलाछाप डॉक्टरों के यहां दवा कराने के बाद जब पैसों की तंगी आ गई और मरीज की हालत गंभीर हो गई तो इन झोलाछाप डॉक्टरों ने उसे जनपद अस्पताल ले जाने की बात कही। जब वह अपनी मरीज को लेकर बलरामपुर जनपद मुख्यालय ले जा रहा था तभी रास्ते में ग्रामसभा रमवापुर के पास उसकी पत्नी दम तोड़ देती है फिर वह वापस अपने गांव चला जाता है और पत्नी का दाह संस्कार करने के बाद उसके पास यह झोलाछाप डॉक्टर शिकायत ना करने का दबाव बनाते हैं।

निसार अली गरीब होने के नाते अपने बच्चों का पालन पोषण करने के लिए किसी तरह ही सब पचड़े में पड़ने से संतोष कर लेता है आखिर कब तक यह निसार अली संतोष करता रहेगा। इन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा तमाम ऐसी गर्भवती महिलाएं और मरीज परेशान होते हैं। यह झोलाछाप डॉक्टर गर्भवती महिलाओं का एबॉर्शन ऑपरेशन के जरिए बच्चा पैदा कराना आदि तमाम बड़े-बड़े इलाज करते रहते हैं और कम समय में अरबों रुपए के मालिक हो जाते हैं इनके यहां ना कोई आयकर विभाग पहुंचता है ना कोई स्वास्थ्य विभाग का पहुंचता है और पहुंचता भी है तो वह अपने महीने की बनी बनाई रकम वसूल लेता है और फिर इन को हरी झंडी मिल जाती है कि यह बेखौफ होकर अपना व्यापार संचालित करते हैं इतना ही नहीं बड़े-बड़े मेडिकल स्टोर के मालिक इनकी रहनुमा बनाने का काम करते हैं।

अगर सीएमओ अपने हरकत में आ जाए तो जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बेखौफ दबाकर रहे बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर अपने हरकत में आ जाएं। वही तो मरीजों का करना आर्थिक शोषण होना शारीरिक शोषण हो उनको सही दवा उपलब्ध हो जाया करें। जिससे लोगों को इसका लाभ मिले लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जांच अधिकारी एन केन प्रकारेण से पैसा कमाने के चक्कर में इन बी फार्मा डी फार्मा सी एम सी डी के डिग्री धारकों को कोई तवज्जो न देकर इन को हरी झंडी दे देते हैं। तमाम झोलाछाप डॉक्टरों ने बताया कि मैं इनका आदमी हूं मुझे यह विभाग देखता है। मुझे सीएससी चिकित्सा अधिकारी का वर्चस्व प्राप्त है तथा हम तमाम नर्सिंग होम में कंपाउंडर का काम कर चुके हैं इसलिए हमारा कोई नहीं बिगाड़ सकता है ।

हमारे ऊपर जब जांच अधिकारी आते हैं तो नर्सिंग होम के संचालक तथा डायग्नोस्टिक के संचालक और दवा विक्रेताओं का एसोसिएशन मेरे लिए काम करता है और क्योंकि मैं इनसे बल्क में दवा खरीद कर बिक्री करता हूं।बड़े ही आश्चर्य की बात है कि बड़े-बड़े डायग्नोस्टिक वाले और बड़े-बड़े दवाओं के विक्रेता ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी कमाई और दवाओं को बिकने के लिए इन अप्रशिक्षित झोलाछाप डॉक्टरों को संरक्षण देते हैं और इन झोलाछाप डॉक्टरों से दिन प्रतिदिन हो रही मौतों से मामला कुछ समझ में नहीं आ रहा।

*माता मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं रामकथा का होगा आयोजन*


बलरामपुर। गौरा रोड पर आबर समय माता मंदिर परिसर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पूजन करा स्थापित किया जाएगा एवं 24 जून से 1 जुलाई तक भव्य राम कथा का आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम वासियों के साथ बैठक कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई देवीपाटन मंदिर के महंथ मिथलेश नाथ ग्राम वासियों एवं जिम्मेदार लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी देते हुए भव्य आयोजन करते हुए रणनीति बनाई।

बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि अयोध्या के संत सर्वेश जी महाराज के द्वारा सात दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन भंडारे की व्यवस्था रखी जाएगी।उक्त अवसर पर डी पी सिंह बैस,डॉक्टर यश सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह विक्की,जिला पंचायत सदस्य नवीन विक्रम सिंह,अरुण देव आर्य,विजय सिंह,गौव मिश्र उपस्थित रहे।

*व्यापारी और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू: रेखा गुप्ता*


बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को एमएलके पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता मौजूद रहीं।

मुख्यातिथि ने कहा कि व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी के समान हैं। व्यापारी और भाजपा एक ही सिक्का के दो पहलू हैं। भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग बिना किसी भय के काम कर रहा हैं।प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के वजह से दुनिया भर में व्यापारी वर्ग की अलग पहचान बनी हैं।कार्यक्रम संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने सभी अतिथियों और व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि रेखा गुप्ता,प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल,प्रभारी मंत्री श्रावस्ती राकेश राठौड़, एमएलसी पदमसेन चौधरी,लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे,लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रावस्ती महेश मिश्रा,सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू,जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा,महासंपर्क अभियान संयोजक बृजेंद्र तिवारी,कार्यक्रम संयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश पाहवा एवं विभिन्न व्यापारीगण उपस्थित रहें।

*2024 में जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार: पल्टूराम*


बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के ९ वर्ष पूर्ण होने पर बलरामपुर विधानसभा के झारखंडेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके पास करोड़ों कार्यकर्ता है जो निःस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए राष्ट्रसेवा के लिए निरंतर हर स्तर पर तैयार रहते हैं।

सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ९ साल के कार्यकाल की चर्चा करने के लिए कई दिन का समय चाहिए प्रधानमंत्री मोदी ने जबसे देश की कमान संभाली है तबसे भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श मान रहा है और उनके कदमों पर चलना चाह रहा है बड़े से बड़े देशों के मसलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुलझा रहें हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियां देशहित के कार्यों का निरंतर विरोध कर रही है जिसका परिणाम है कि जनता उन्हें आईंना दिखा रही है ।

प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है पार्टी द्वारा 1 जून से 30 जून तक जन जन तक जा कर हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को लोगों तक पहुचायेंगे । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तमाम ऐसे कार्य हुए जिसमें दशकों लग जाते थे भारत में तमाम बीमारियों का टीका आने में सालों लग जाते थे लेकिन कोरोना महामारी में हम सबने देखा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कुछ महीनों में टीका बनाकर देशवासियों को उपलब्ध कराया गया।

संदीप उपाध्याय ने बताया कि आगामी 6 जून को महासंपर्क अभियान को लेकर दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जायेगा इसके साथ ही दोपहर 2 बजे व्यापारी सम्मेलन और शाम 4 बजे गैसड़ी में सोशल मीडिया संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह,एडवोकेट जय प्रकाश सिंह,अशोक कुमार गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,डीपी सिंह बैस,डॉ अजय कुमार सिंह पिंकू,कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा,गोविंद सोनकर,हरिश्चंद्र शुक्ला,महंत रामानंद,मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,राकेश गुप्ता,अरविंद तिवारी,शिव प्रताप सिंह,ओम प्रकाश त्रिगुणायत,प्रमोद चौधरी,मंजू तिवारी,प्रेमा सिंह,सविता सिंह,स्वर्णलता श्रीवास्तव,बाबूला,किशोरी मोदनवाल,राधे चौहान,राजेन्द्र सिंह,विजय त्रिपाठी,राघवेंद्र कांत सिंह,विनोद गिरी,सुभाष पाठक,महेश मिश्रा,अनूप मिश्रा,बाबू मिश्रा,शैलेन्द्र सिंह,आकाश पांडे,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

*विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का चला आभियान*


बलरामपुर । चीनी मिल्स लि०, बलरामपुर द्वारा 51वें विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बलरामपुर डॉ० महेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी - संजीव कुमार मौर्या, अपर जिलाधिकारी - प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुशील कुमार एवं चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक - निष्काम गुप्ता, प्रधान प्रबंधक (विधि एवं कार्मिक) - राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक (गन्ना) - श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी)-योगेन्द्र सिंह बिष्ट, अपर प्रधान प्रबंधक (उत्पादन) - श्री एस.डी. पाण्डेय, उप-प्रधान प्रबंधक (आई.टी.) - दिनेश सिंह चौहान, उप-प्रधान प्रबंधक (क्यू.सी.) - उदयवीर सिंह आदि ने वृक्षारोपण किया ।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिये अधिक से अधिक वृक्ष लगाना अति-आवश्यक है । जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है।

बलरामपुर चीनी मिल्स द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रशंसनीय है । उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में जिले के सौन्दर्यीकरण के लिये भी कार्य कराये जा रहे है जिसमें बलरामपुर चीनी मिल्स तथा अन्य संस्थायें व सरकारी विभाग सहभागी बन रहे हैं । उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जाने की अपील की ।

इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया एवं इस दिशा में चीनी मिल के प्रयासों की सराहना की तथा उन्होंने लोगों से कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाने को कहा ।

इस अवसर पर बोलते हुए चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक - निष्काम गुप्ता ने बताया कि चीनी मिल द्वारा गत् 03 वर्षों में एक लाख बीस हजार से अधिक वृक्ष लगाये गये हैं और आगे भी लगाये जाते रहेंगे । चीनी मिल पर्यावरण संतुलन एवं विकास के लिये सदैव सजग रहती है तथा इस दिशा में अपनी भागीदारी व योगदान का महत्व समझती है ।

इस शुभअवसर पर ए. आर. टी. ओ. - अरविन्द कुमार, कृषि रक्षा अधिकारी - आर. पी. राना, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी एवं चीनी मिल की ओर से सहायक प्रधान प्रबंधक (ब्वॉयलिंग हाउस) - गोपाल चौबे, सहायक प्रधान प्रबंधक (गन्ना) - अरुन श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक (गन्ना) - योगेन्द्र शुक्ला, मुख्य सुरक्षा अधिकारी - चेतराम सिंह बघेल, सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा, उद्यान अधिकारी - धर्मवीर सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*जिला योजना समिति के निर्वाचित 96 सदस्यों की मतदाता सूची प्रकाशित*


बलरामपुर। राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय,) बलरामपुर डा0 महेन्द्र कुमार द्वारा उ0प्र0 जिला योजना समिति नियमावली-2008 के नियम-08 के अनुसार नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के निर्वाचित होने वाले सदस्यों के सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद बलरामपुर में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के 25 सदस्य, नगर पालिका परिषद उतरौला के 25 सदस्य एवं नगर पंचायत तुलसीपुर के 15 सदस्य, नगर पंचायत पचपेड़वा के 16 सदस्य तथा नगर पंचायत गैंसड़ी के 15 सदस्य कुल 96 निर्वाचित सदस्यों की मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है।