/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न* Gonda
*आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न*


गोण्डा।आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री योगेश्वर राम मिश्र ने आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बैंकों को प्रेषित आवेदन पत्र व बैंकों द्वारा स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष बैंकों द्वारा ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने कहा है कि अधिकारी रोजगार दिलाने के कार्य में पूरी संवेदनशीलता बरतें तथा बैंकों से संपर्क कर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य कर लोगों को रोजगार दिलाने में अपना पूरा योगदान दें।

आयुक्त ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के ऋण वितरण का लक्ष्य शत- प्रतिशत पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने उद्यमियों से कहा कि वे अपनी दिक्कतें उनके संज्ञान में लाएं ताकि उनके स्तर से उनका तत्काल निदान कराया जा सके। उन्होंने जिला उद्योग बंधु की बैठकें जनपदों में नियमित कराने के भी निर्देश दिए हैं।

बैठक के दौरान माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल देवीपाटन मंडल गोंडा के समक्ष कुल 6 संदर्भ विचार हेतु आए। इसमें कॉन्सिलिएशन के अंतर्गत चार व आर्बिट्रेशन के अंतर्गत दो संदर्भों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग, एचपी सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग बाबूराम, श्रम आयुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा, सहित सभी जनपदों के सामान्य प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, लीड बैंक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*अद्भुत है गोण्डा का बड़ा मंगल उत्सव:सूरज सिंह*


गोंडा। श्रीमत बजरंग बली हनुमान जी के जेठ माह का आखिरी मंगलवार गोण्डा शहर में श्री बजरंग भक्तों के सिर चढ़ कर बोला। नगर के हर मोहल्ले में बजरंग बली के भजन एवं भण्डारे सनातन प्रेमियों को आकर्षित करते रहे।

सपा नेता सूरज सिंह ने नगर में चल रहे सैकड़ों पंडालों पर पहुँच कर आशीर्वाद लिया और भक्तों को प्रसाद भेंट किया।

नगर के आवास विकास, मालवीयनगर, सिविल लाइन्स, कचेहरी, महराजगंज, दयानन्द नगर, चौक, पीपल चौराहे, बड़गांव, एल०बी०एस आदि स्थानों पर भण्डारे की व्यवस्था भक्तों द्वारा की गयी थी।

सपा नेता ने कहा कि मैंने अपने बचपन में बड़े मंगल पर लखनऊ में भण्डारे का आयोजन देखा और आज अभिभूत हूँ कि हमारा गोण्डा अब लखनऊ से कम नहीं।

*बच्चें देश के भविष्य: जितेन्द्र मिश्रा*

गोण्डा। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश के क्रम में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट चिल्ड्रेन, बाल भिक्षावृत्ति रोकने हेतु रेस्क्यू व जागरूकता अभियान चलाया गया।

महिला कल्याण विभाग के परामर्शदाता जितेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में चले अभियान में लोगों को जागरूक किया गया।

टीम द्वारा दुखहरननाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर व सुभागपुर में अभियान चलाया गया, यहां दुकानदारों व लोगों को जानकारी देकर जागरूक भी किया गया। श्री मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश की धरोहर है और देश के भविष्य हैं, इसलिए बच्चों की पढ़ाई, खेल, खानपान के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए।

महिला आरक्षी बबिता सिंह ने कहा कि बच्चों को भिक्षावृत्ति में लिप्त नहीं करना चाहिए। टीम ने दुकानदारों से अपील की गई कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों ब किशोरों को भिक्षावृत्ति या बाल श्रम में लिप्त पाये जाने या भीख मांगते हुए देखे जाने पर तुरंत चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना करें, जिससे बच्चों को पर्याप्त संरक्षण ब पुर्नवासन किया जाना संभव हो सके। दुखहरन नाथ मंदिर के समीप भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिन्हे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार राव, मंजू यादव व टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

*सैनिक बंधुओं के समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें अधिकारी-डीएम*


गोण्डा। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कर रहे सैनिक कल्याण अधिकारी ने सैनिकों से संबंधित समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने एक-एकb कर सभी सैनिकों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित को निस्तारण के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा है कि सैनिकों के समास्याओं का समाधान तत्काल करवाया जायेगा। साथ ही सभी सैनिक बंधुओं से संवाद स्थापित किये तथा उनसे बात करते हुए कहा कि यदि आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप सीधे हमारे सीयूजी नंबर पर बात कर सकते हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर कुलदीप सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी सहित सैनिक कल्याण से संबंधित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

*एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 31 मई को*


गोण्डा।सहायक निदेशक सेवायोजन आशा वर्मा ने बताया की वर्तमान में निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य आगामी 31 मई 2023 को प्रातः 10:00 से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोंडा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है ।

उन्होंने बताया है कि जनपद में कई कंपनियों को बुलाया गया है, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक उतीर्ण अभ्यर्थी अपनी योग्यता अनुसार सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.inपर ऑनलाइन पंजीयन कराकर रोजगार मेले में दिनांक 31 मई 2023 को अपने समस्त अंक पत्र, प्रमाण पत्र,आधार कार्ड की छाया प्रति सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

एसडीएम ने बाढ़ को लेकर की समीक्षा बैठक, बोले- सभी लेखपाल को बताया कि लेखपाल सभी गांव का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट बना लें


गोण्डा। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नेतृत्व में तहसील तरबगंज में बाढ़ से पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें बाढ़ से पूर्व क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए उन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक के द्वारा की गई। उन्होंने सभी लेखपाल को बताया कि लेखपाल सभी गांव का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट बना लें, बाढ़ चौकी चिन्हित कर लें। स्वास्थ्य विभाग को बताया गया कि गांव में सर्वे कर कर टीकाकरण छिड़काव के लिए योजना बना लें।

पशु विभाग को पशुओं के टीकाकरण चारा की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में माननीय जनप्रतिनिधि व प्रधान के द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए चर्चा की गई। उनके द्वारा बाढ़ राहत बचाव हेतु सुझाव भी लिए गए। जिला विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों का चिन्हीकरण कर लिया जाए। और इस बार बाढ़ में किसी प्रकार की जनहानि ना होने पाए। उसके लिए सभी गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

विधायक और चेयरमैन ने भंडारे का किया शुभारंभ


नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के प्रतिष्ठित नर्सिंग होम शेखर हास्पिटल के सौजन्य से मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आंरभ में भंडारे के आयोजक डॉ विनोद त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री एंव नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

भंडारे का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर किया ।इस दौरान दोनों मुख्य अतिथियों के साथ विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे ने लोगों को प्रसाद भी वितरित किया। इस दौरान भाजपा नेता जनार्दन तिवारी, गिरिजेश तिवारी, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री, विनोद तिवारी, रवी श्रीवास्तव, विश्व सनातन महासंघ के प्रमुख ठाकुर अमित सिंह, अनिल सिंह, बब्बू पांडे, अनिल शर्मा, विवेक पांडे, परशुराम, राम बहादुर, डाॅ संजय दूबे, गौरव, रज्जू सिंह, कलेबाज, रमेश तिवारी, अनमोल मिश्रा, शिव, अर्नव, शेखर, मनोज तिवारी, मोनू, विजय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*सरयू पुल के दोनों तरफ पुल पर जाली लगाने के लिए जिलाधिकारी को एक मांग पत्र दिया*


करनैलगंज(गोंडा)। जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह ने सरयू पुल के दोनों तरफ पुल पर जाली लगाने के लिए जिलाधिकारी को एक मांग पत्र दिया है।

जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार से मिलकर एक मांग पत्र दिया । जिसमें कहा गया है कि सरयू पुल आत्महत्या करने का हब बन चुका है।

सरयू पुल पर दोनों तरफ जाली लगाए जाना नितांत आवश्यक है। जिससे इस प्रवृत्ति कि लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने लिखा है कि आए दिन सरयू पुल से कूदकर लोग आत्महत्या कर रहे हैं बीते दो-तीन वर्षों में दर्जनों लोग सरयू पुल से छलांग लगा चुके हैं। ऐसी स्थिति में पुल पर दोनों तरफ लगाए जाने की आवश्यकता है।

*एसडीएम ने दिये बाढ़ से पहले तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश*

गोंडा। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नेतृत्व में तहसील तरबगंज में बाढ़ से पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें बाढ़ से पूर्व क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए उन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक के द्वारा की गई।

उन्होंने सभी लेखपाल को बताया कि लेखपाल सभी गांव का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट बना लें, बाढ़ चौकी चिन्हित कर लें। स्वास्थ्य विभाग को बताया गया कि गांव में सर्वे कर कर टीकाकरण छिड़काव के लिए योजना बना लें। पशु विभाग को पशुओं के टीकाकरण चारा की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में माननीय जनप्रतिनिधि व प्रधान के द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए चर्चा की गई। उनके द्वारा बाढ़ राहत बचाव हेतु सुझाव भी लिए गए। जिला विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों का चिन्हीकरण कर लिया जाए। और इस बार बाढ़ में किसी प्रकार की जनहानि ना होने पाए। उसके लिए सभी गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जाए।

बैठक में तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

*दिव्यांगजन आधार सत्यापित कराएं, नहीं करने पर रूकेगी पेंशन*


गोण्डा । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि जनपद में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों को अपना आधार पोर्टल पर सत्यापित कराना होगा। लाभार्थी किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा लोकवाणी या स्मार्टफोन द्वारा विभाग के पोर्टल www.sspy-up.gov.in पर लॉग इन करके अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करते हुए अपना आधार सत्यापन करा सकते है।

यदि किसी दिव्यांगजन को ऑनलाइन आधार सत्यापन में कोई परेशानी आ रही हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आधार स्थापित करा सकते हैं दिव्यांग जनों द्वारा अपनी पेंशन में आधार सत्यापित नहीं कराने पर किश्त का भुगतान निदेशालय द्वारा रोक दिया जाएगा।