*गोसाईगंज में आज लगेगा मेला, बटेगा प्रसाद,जेठ महीने के अखिरी बड़े मंगल पर होगी रामभक्त हनुमान की जयकार*
लखनऊ। जेठ महीने के आखिरी मंगलवार को गोसाईगंज स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर सहित कई स्थानों पर मेले लगेंगे। तमाम भक्तो ने आखिरी बड़े मंगल पर भंडारो का आयोजन किया है जिनमे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित होगा।
बजरंग नगर गोसाईगंज में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर जेठ महीने के अंतिम मंगलवार को बड़ा मेला लगता है। मेला कई दिन तक चलता है। पहले मेले में मवेशियों की खरीद फरोख्त बड़े पैमाने पर होती थी, लेकिन अब केवल दुधारू पशुओं का मेला लगता है। लकड़ी के सामान की दुकानें करीब महीने भर सजी रहती हैं। तमाम भक्त हनुमानजी के दरबार तक परिक्रमा करके पहुंचते हैं। विशेष तरह के झूले और सर्कस मेले की शोभा बढ़ाते हैं। सोमवार से ही बजरंगबली के दरबार में रात भर भक्तो का आवागमन बना रहता है।
आखिरी बड़े मंगल पर गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप गत वर्षो की तरह इस बार भी बजरंगबली सेवा ट्रस्ट द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन किया गया है। गोसाईगंज बाजार में भाजपा नेता एवं पार्षद अरविंद कुमार गुप्ता भी अपने आवास पर भंडारा लगाएंगे।
रहमतनगर में प्रधान मनीष कुमार रवि ने ग्राम देवता भुइयां बाबा के स्थान पर भंडारे का आयोजन किया है।एसडीवी एकेडमी रानीखेड़ा मोहनलालगंज में प्रबंधक लवकुश यादव ने भक्तो के लिए बालाजी के भंडारे में प्रसाद वितरण की व्यवस्था की है। रसूलपुर चौराहा नगराम रोड पर भी बजरंगी के भक्त भंडारा लगाएंगे।
गोसाईगंज बासटॉप पर पराग बूथ पर भी भंडारा होगा। अमर शहीद पथ के समीप फ्रेंड्स कालोनी में भाजपा नेता उमेश कनौजिया भंडारा करेंगे तो मोहनलालगंज चेयरमैन राजेश रावत के प्रतिनिधि एवं मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय पांडेय सत्यम ने पांडेय ब्रज कुंज कॉम्पलेक्स में सुंदर काण्ड और भंडारे का आयोजन किया है।
इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर भी भंडारे होंगे।
May 30 2023, 12:28