/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *एसडीएम ने दिये बाढ़ से पहले तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश* Gonda
*एसडीएम ने दिये बाढ़ से पहले तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश*

गोंडा। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नेतृत्व में तहसील तरबगंज में बाढ़ से पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें बाढ़ से पूर्व क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए उन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक के द्वारा की गई।

उन्होंने सभी लेखपाल को बताया कि लेखपाल सभी गांव का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट बना लें, बाढ़ चौकी चिन्हित कर लें। स्वास्थ्य विभाग को बताया गया कि गांव में सर्वे कर कर टीकाकरण छिड़काव के लिए योजना बना लें। पशु विभाग को पशुओं के टीकाकरण चारा की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में माननीय जनप्रतिनिधि व प्रधान के द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए चर्चा की गई। उनके द्वारा बाढ़ राहत बचाव हेतु सुझाव भी लिए गए। जिला विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों का चिन्हीकरण कर लिया जाए। और इस बार बाढ़ में किसी प्रकार की जनहानि ना होने पाए। उसके लिए सभी गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जाए।

बैठक में तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

*दिव्यांगजन आधार सत्यापित कराएं, नहीं करने पर रूकेगी पेंशन*


गोण्डा । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि जनपद में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों को अपना आधार पोर्टल पर सत्यापित कराना होगा। लाभार्थी किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा लोकवाणी या स्मार्टफोन द्वारा विभाग के पोर्टल www.sspy-up.gov.in पर लॉग इन करके अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करते हुए अपना आधार सत्यापन करा सकते है।

यदि किसी दिव्यांगजन को ऑनलाइन आधार सत्यापन में कोई परेशानी आ रही हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आधार स्थापित करा सकते हैं दिव्यांग जनों द्वारा अपनी पेंशन में आधार सत्यापित नहीं कराने पर किश्त का भुगतान निदेशालय द्वारा रोक दिया जाएगा।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने थाना धानेपुर का किया औचक निरीक्षण*


गोण्डा। 29 मई को पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने थाना धानेपुर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष, मेंस, थाना परिसर व आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने रिकार्डो को अद्यतन करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाने के अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, ऑर्डर बुक न्यायालय, ड्यूटी रजिस्टर व नक्शा नौकरी का निरीक्षण कर सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने आईजीआरएस/जनशिकायतों के सम्बन्ध में लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर प्रत्येक आईजीआरएस/शिकायती प्रार्थना पत्रो का स्वयं मौके पर जाकर आवेदक की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने एवं लम्बित विवेचनाओ का भी गुणदोष के आधार पर निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए।

इस मौके पर पीआरओ व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*लडकी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार*

गोंडा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लड़की को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त- जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना परसपुर क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।

जिसके सम्बन्ध में लड़की के परिजनों द्वारा थाना परसपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 31 मई को*


गोण्डा। सहायक निदेशक सेवायोजन आशा वर्मा ने बताया की वर्तमान में निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य आगामी 31 मई 2023 को प्रातः 10:00 से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोंडा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है ।

उन्होंने बताया है कि जनपद में कई कंपनियों को बुलाया गया है, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक उतीर्ण अभ्यर्थी अपनी योग्यता अनुसार सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.inपर ऑनलाइन पंजीयन कराकर रोजगार मेले में दिनांक 31 मई 2023 को अपने समस्त अंक पत्र, प्रमाण पत्र,आधार कार्ड की छाया प्रति सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

*थाना तरबगंज पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुरस्कार घोषित/गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे । जिसके क्रम में थाना तरबगंज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

28 मई को थानान तरबगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त का एक संगठित गिरोह था जो आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु भूमि धोखाधड़ी का अपराध कारित किया करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*समर कैंप में बच्चों को सिखाया गया योगा और गीत-संगीत*


गोंडा- शनिवार को प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के समर कैंप में योगा और गीत संगीत सिखाया गया। योगाचार्य आदर्श मिश्र द्वारा बच्चों को ताड़ासन, वृक्षासन, नौकासन, पश्चिमोत्तासन, मंडूकासन, सिंघासन आदि आसन कराए गए। उसके बाद भ्रामरी, उज्जाई प्राणायाम कराया गया। आसन और प्राणायाम के लाभों को बच्चों को बताया गया।

योग के बाद याकूब सिद्दीकी अज़्म ने बच्चों को बाल कविताएं सुनाईं। कवि और शिक्षक याकूब सिद्दीकी अज़्म गोंडवी ने बच्चों को कविता लिखने का तरीका भी बताया।

इस दौरान विवेक सिंह, आदर्श अध्यापक रवि प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान मायाराम, स्नेहलता, उमाशंकर, दिनेश, मन्ते, आनंद तिवारी, अनोखेलाल, मुन्नी देवी, राम कली, मनोज गौतम, मोहम्मद अज़हर, सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहे।

*थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम ने किया औचक निरीक्षण*


गोंडा- शनिवार को कोतवाली करनैलगंज में आयोजित थाना समाधान में पहुंचे डीएम डॉ.उज्ज्वल कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज की भूमि, खलिहान, सरकारी तालाब, बंजर, नवीन परती, सरकारी आबादी आदि का भौतिक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कराकर, यह देख लें उनकी ग्राम सभा में कहीं भी किसी भी सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा तो नहीं हैं।

जिलाधिकारी ने वहां पर भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पूर्व में समाधान दिवस में प्राप्त लम्बित शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी हीरालाल, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह सहित पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

*पानी टंकी पर चढ़कर युवक ने खूब किया तमाशा,शिकायत के बावजूद न्याय न मिलने से बेजार*


गोंडा- तहसील व कोतवाली के बीच पुलिस क्षेत्राधिकारी आवास के बगल लखनऊ हाइवे के किनारे स्थित नई पानी टँकी पर एक युवक चढ़ गया और करीब सवा घंटे तक जमकर हंगामा काटा।

मामला शनिवार सुबह करीब दस बजे का है। अधिकारियों से बार बार शिकायत के बावजूद न्याय न मिलने पर देहात कोतवाली अंतर्गत ठकुरापुर गाँव निवासी किशन पानी टँकी पर चढ़ गया। उसने ऊपर से जो कागज फेंका उसके अनुसार वह आवासीय पट्टा भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बनाना चाह रहा है मगर उसके गांव के ही कुछ लोग अनावश्यक विरोध करके निर्माण नहीं होने दे रहे है। जिसको लेकर काफी दिनों से वह अधिकारियों का चक्कर काट रहा था। वह पानी टँकी पर चढ़ गया और वहां से कूदकर जान देने की चेतावनी देता रहा।

देखते देखते भारी सँख्या में लोग इकट्ठा हो गए। वहीं स्थित आवास से परसपुर समाधान दिवस में जा रही सीओ नवीना शुक्ला मौके पर पहुंची उसका मान मनोव्वल करने में लगी रही। उसके बाद अपना फोन नम्बर देकर उससे बात की और समस्याआ का समाधान कराने का आश्वासन दिया। उसके बावजूद वह उपजिलाधिकारी को बुलाने व उनके आने पर ही उतरने की बात करता रहा।

घण्टों तक हाइवे वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हीरालाल के पहुंचने पर युवक टंकी से नीचे उतरा। पीड़ित युवक को लेकर एसडीएम कोतवाली करनैलगंज ले गए तथा उसके समस्या के समाधान के लिए राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया। एसडीएम ने बताया कि यदि उनके आदेश का अनुपालन हुआ होता तो यह नौबत न आती। मामले का समाधान करा दिया जा रहा है।

*राकेश कुमार मिश्रा राज्य विधिक अधिकारी हाईकोर्ट लखनऊ के लिए नामित*


गोंडा- करनैलगंज तहसील के अधिवक्ता के बेटे राकेश कुमार मिश्रा को राज्य विधिक अधिकारी (स्टेट लॉ ऑफिसर) हाईकोर्ट लखनऊ के लिए नामित किया गया है। करनैलगंज तहसील के अधिवक्ता राम सभा मिश्रा के पुत्र राकेश कुमार मिश्रा लखनऊ हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में मामलों की प्रभावी पैरवी करने के लिए नामित किया गया है।

इस चयन के लिए प्रदेश के विशेष सचिव कुश कुमार ने अधिवक्ताओं की सूची जारी की है। राकेश कुमार के चयन पर अधिवक्ताओं में धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, हृदय नारायण मिश्रा, त्रिलोकी नाथ तिवारी, प्रताप बली सिंह, सुरेश तिवारी, अरविंद शुक्ला, संजय मिश्रा, सुरेंद्र द्विवेदी, मनोज मिश्रा, शिवेंद्र श्रीवास्तव, श्यामधर मिश्रा, राजू मोदनवाल, हनुमंत लाल दुबे सहित तमाम अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।