/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सरयू नदी में डूबकर 14 वर्षीय बालक की मौत* Gonda
*सरयू नदी में डूबकर 14 वर्षीय बालक की मौत*


गोंडा- सरयू नदी के किनारे शौच के लिए गए 14 वर्षीय बालक का पैर फिसल जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि विकास 14 पुत्र दान बहादुर निवासी फतेहपुर कोटहना करनैलगंज की डूब कर मौत हो गई। उसके गांव चौहान पुरवा के सामने सरयू नदी है। नदी के किनारे वह सौंच के लिए गया था। अचानक उसका पैर फिसल जाने के कारण नदी में गिर गया। आनन फानन में उसे नदी से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज लाया गया जहां चिकित्सक डॉक्टर सौम्या ने उसे मृत घोषित किया।

शव को पोसटमार्टम के लिए भेजा गया है। उपजिाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मौके पर लेखपाल को भेज कर जांच कराई जा रही है। परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

*एसपी की अध्यक्षता में बाल किशोर पुलिस इकाई की बैठक, बच्चों से जुड़े अपराधों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश*


गोण्डा- शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज की अध्यक्षता में बाल किशोर पुलिस इकाई कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त बालकल्याण/किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारियों/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बैठक में बालसंरक्षण, पाक्सो एक्ट, जे०जे० एक्ट, ह्यूमन ट्रैफिकिंग इत्यादि विषयों के सम्बन्ध में वार्ता कर जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान पॉक्सो एक्ट व महिला सम्बन्धी अपराधों में की जाने वाली कार्यवाहियो के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने बालश्रम, जुबेनाइल एक्ट, पाक्सो एक्ट, गुमशुदगी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल-विवाह, बाल तस्करी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि थानों पर उक्त घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुए तलाश गस्ती व अन्य प्रचार-प्रसार कराए, गुमशुदा बालक/बालिकाओं की बरामदगी होने पर नियमानुसार सादे वस्त्रों में बालकल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। पाक्सो एक्ट के मामलों में नाबालिग से बातचीत के दौरान सादे वस्त्रों में ही रहे। महिला सम्बन्धी अपराधों में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ही पीड़िता से पूछताछ की जाए। बालश्रम व बाल-भिक्षावृत्ति के उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चलाकर उनको मुक्त कराया जाए।

इस कार्यशाला में किशोर न्याय बोर्ड, संयुक्त निदेशक अभियोजन, श्रमविभाग, चाइल्डलाइन, बालकल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, ए0एच0टी0यू0/एच0जे0पी0यू0, मण्डलीय यूनीसेफ व अन्य विभागों के लोग उपस्थित रहे।

*बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन सक्रिय, एडीएम ने बैठक*


गोण्डा-पूरे देश में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवल ली है। तेज आंधी के साथ बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। फिलहाल अभी मानसूम शुरू होने में वक्त है, लेकिन प्रशासन अभी से सक्रिय नजर आ रहा है। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर करनैलगंज तहसील में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बाढ़ से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में बैठक की। बैठक में बाढ़ आने से पूर्व ही सभी तैयारियां दूर करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों हेतु एक नाव की व्यवस्था ग्राम सभा द्वारा कर ली जाये और चिन्हित नाविक को सजग कर दिया जाए। लेखपाल पूर्व में ही किसानों की फसलों का मुआयना कर ले ताकि किसी प्रकार की फसल क्षति होने पर नियमानुसार किसानों को लाभान्वित किया जा सके। गांव के पशुओं को भी चिन्हित कर लिया जाए ताकि भूसा आदि की व्यवस्था की जा सके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर पशु आश्रयालय भी ले जाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक घर का आशा के माध्यम से सर्वे करा ले ताकि आवश्यकतानुसार दवा व आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।

बैठक में उपजिलाधिकारी करनैलगंज हीरा लाल, तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नरायन वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी , जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारी लेखपाल उपस्थित रहे।

*बच्चों को सिखाया गया कबाड़ से जुगाड़*


करनैलगंज(गोंडा)। प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में चल रहे समर कैंप में शुक्रवार को कबाड़ से जुगाड़ बनाने की तरकीब सिखाई गई। बच्चों को कागज और घरों में पड़े शादी के पुराने कार्ड, पुरानी नोट बुक्स सहित बिभिन्न प्रकार रद्दी पेपर को रिसाइकिल करके उससे फूल, पुतले, गुलदस्ते सहित विभिन्न आकृतियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

साथ ही घर और स्कूल को सजाने के लिए कई तरह सजावट सामग्री तैयार की गई। विद्यालय के आदर्श शिक्षक रवि प्रताप सिंह कहते हैं कि पुनः चक्रण आज के समय की जरूरत बन गई है।हमें यदि बेहतर भारत बनाना है तो हमको ये सभी चीजें अपनी नई पीढ़ी को सिखाना होगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह कहते हैं कि बच्चों के कला को पहचानना और उसे आगे बढ़ाना चाहिए आज के समय मे री-यूज या रिसाइकिलिंग से पर्यावरण को भी नुकसान से बचाया जा सकता है साथ ही अपनी जरूरतों को भी पूरा किया जा सकता है।

इस दौरान धर्मवीर, सौरभ शर्मा, शुभी शर्मा,ज्योति कुमारी, फातिमा, आयुष प्रताप सिंह, दिनेश, मन्ते, जयवीर राजपूत, दीपचंद, विकास, राधा, रिया, पुष्कर मौर्य आदि उपस्थित रहे।

*अध्यक्ष व सभासदों ने ली शपथ*


करनैलगंज(गोंडा)। शुक्रवार को करनैलगंज नगर पालिका कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामलली सहित 25 वार्डों के सभासदों को नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पहले नगर पालिका कार्यालय को भगवा रंग से रंगा गया था। शुक्रवार को विधि विधान से पूजन अर्चन व मंत्रोच्चारण तथा पीपल की पूजा के उपरांत नवनिर्वाचित चेयरमैन को शपथ दिलाई गई तथा उनके कार्यालय उन्हें सौंप दिए गए।

भाजपा के पालिकाध्यक्ष के रूप में रामलली पहली अध्यक्ष चुनी गई हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल ने नगरवासियों सहित कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा नगर में बिना भेद भाव के विकास कराने का वादा किया। इस मौके पर अनोखेलाल मोदनवाल, अशोक सिंह, कन्हैया लाल वर्मा, विवेक सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह, रफी उल्ला अंसारी, आशीष सोनी, आशीष गिरी, चंद्रशेखर गोस्वामी, नीरज वैश्य, पराग गुप्ता, अर्चित पाण्डेय, सोनू पुरवार, भूपेंन्द्र सिंह, हरजीत सिंह, अप्पू मोदनवाल, अन्नू बाबा, राजीव मोदनवाल, डॉ आईपी सिंह, अशोक सिंघानियां, एसपी तिवारी, पुनीत सिंह सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

*नगरपालिका अध्यक्ष और सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ*


नवाबगंज ( गोंडा) नगर पालिका परिषद के परिसर में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में लगातार दूसरी बार नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित डा सत्येन्द्र सिंह और सभी सभासदों को सी आर ओ महेश कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करन भूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।मुख्य अतिथि का स्वागत नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह ने माला पहनाकर किया। इस दौरान नगर पालिका कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं अन्य मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत में नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उसके बाद नगर के 25 सभासदों को एक साथ सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कराया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ सत्येंद्र सिंह को दोबारा अध्यक्ष पद पर सुशोभित करने वाले नगर के समस्त मतदाताओं को बधाई दी। सी आर ओ ने अपने सम्बोधन में नगरपालिका अध्यक्ष तथा 25 सभासदों को बधाई देते हुए नगर के विकास तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर समन्वय से काम करते हुए आदर्श नगर पालिका का एक कीर्तिमान स्थापित करने का आवाह्न किया।

शपथ ग्रहण समारोह मे उपस्थित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल शास्त्री सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ सभासद राजेन्द्र यादव रमेश चौहान लक्ष्मी तिवारी विनोद पंडित सोनी, नवनिर्वाचित सभासद अर्चना गुप्ता गुड़िया सरिता आशू श्रीवास्तव आशीष सिंह, पूर्व सभासद विक्की सिंह, जिन्दल सिंह, एडवोकेट विवेक श्रीवास्तव, इं अरविंद सिंह, नगरपालिका ईओ रंग बहादुर सिंह अधिकारीयों में सी एच सी अधीक्षक डा विनयेश त्रिपाठी, एच ईओ विपिन त्रिपाठी, शिवाशूं मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय, कस्बा चौकी प्रभारी नीरज सिंह, एसआई विवेक मौर्या, एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा हनुमान सिंह राजेश गुप्ता संजय श्रीवास्तव अविनाश चंद्र श्रीवास्तव ने सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

*तालाब की भूमि पर दबंगों का कब्जा*


वजीरगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के अनभुला गाँव में तालाब की भूमि पर अवैध दबंगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक से की है। अनभुला गाँव के रहने वाले जीत सिंह, अभिषेक, धरम, बलवंत, मनोज, राम सिंह आदि ने उपजिलाधिकारी तरबगंज को दिए गए ।

प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव में खसरा नंबर 441 सरकारी तालाब की भूमि है जिस पर गाँव के ही दबंग सूर्यलाल पुत्र बद्री, दिलीप पुत्र सूर्यलाल, सुधीर प्रताप उर्फ संतराम ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है । इस सरकारी तालाब में पूरे गाँव की जल निकासी होती है लेकिन अवैध कब्ज़े के कारण बरसात के दिनों में जल निकासी ना होने से बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

तालाब के दूसरी तरफ दबंग सुधीर उर्फ संतराम ने छप्पर आदि रखकर पुराना रास्ता भी बंद कर दिया है। इस मामले में जब भी गाँव के लोग आपत्ति करते हैं तो सुधीर की पत्नी छोटका झगड़ा करने लगती है और फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देती है। गांव के मान सिंह का आरोप है कि बीते 16 मई को इसी दबंग महिला की शिकायत पर बिना राजस्व विभाग के किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के स्थानीय लेखपाल राहुल अग्रहरी और वजीरगंज थाने की पुलिस ने उनका तालाब की जमीन पर रखा टीन शेड जबरन हटवा दिया था। दूसरी तरफ ग्रामीणों के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी तरबगंज ने सरकारी जमीन पर अवैध हस्तक्षेप रोकवाने का आदेश भी दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दबंगों द्वारा लगातार 03 दिनों तक अवैध रूप से मिट्टी खनन कर सरकारी तालाब की भूमि पर पटाई भी कर डाली गई लेकिन राजस्व विभाग के कर्ता-धर्ता बार-बार सूचना के बाद भी मौके पर झांकने तक नहीं गए। सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़े को हटवाने में पुलिस और राजस्व विभाग अलग-अलग मापदंड अपना रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष है। इन सब मामलों के संबंध में उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक ने कहा कि जांच करा कर नियमानुसार कारवाई की जायेगी।

*इफको ने कैंप लगाकर किसानों को दी जानकारी*


नवाबगंज( गोंडा) । क्षेत्र के अशोकपुर गोपालपुर गांव में इफको द्वारा कैंप लगाकर किसानों को नैनो युरिया और डीएपी खाद के प्रयोग सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कैंप का उद्घाटन आर एस एस महाविद्यालय प्रभारी प्रमुख गोंडा ने मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन नकछेद मिश्रा ने किया ।

गांवों में कृषकों को बेहतर बीज दवा नैनो खाद व डीएपी की जानकारी व प्रयोग के लिए एक कैंप का आयोजन इफ्को कंपनी ने किया जिसका उद्घाटन आर एस एस के महाविद्यालय प्रमुख गोंडा देवराज पांडेय ने मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया बतौर मुख्य अतिथि देवराज पांडेय ने बताया कि वर्तमान समय में खेती को मुनाफेदार व्यवसाय बनाने के लिए उन्नत कृषि तकनीकी अपनाकर खेती करनी चाहिए।

जिससे किसान कम पूंजी और मेहनत में अधिक मुनाफा कमासकता है। इस दौरान कृषि विशेषज्ञों ने नैनो यूरिया व डीएपी के लाभ और खेती पर प्रभाव पर प्रकाश डाला। इफको के मुख्य प्रबंधक डा जशवीर सिंह व डा जेपी तिवारी ने किसानों को उन्नत बीज व नैनो खाद के प्रयोग का तरीका बताया। विशिष्ट अतिथि डा डी के सिंह ने कंपनी की नैनो खाद यूरिया के लाभ गिनाये। इस मौके पर स्थानीय किसान लाटबख्श सिंह अशोक कुमार मिश्रा जयराम सिंह दीपक सिंह राम ललित सिंह देवी सिंह सरजू को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नकछेद मिश्रा ने उपस्थित सभी किसानों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया है।

कार्यक्रम में स्थानीय सैकड़ों किसान मौजूद रहे सभी ने जानकारियों का खेती किसानी में फायदेमंद बताया ।

कर्नलगंज की नवनिर्वाचित चेयरमैन को सिटी मजिस्ट्रेट ने दिलाई शपथ


गोण्डा । जिले के कर्नलगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में चेयरमैन बनीं रामलली ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। समर्थकों से खचाखच भरे नगर पालिका परिषद सभागार में शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने गणमान्य लोगों और सभासदों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित चेयरमैन रामलली को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर ईओ प्रियंका मिश्रा, पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, रफी उल्लाह अंसारी, अशोक सिंह, राहुल सिंह, सुरेंद्र वैश्य, नीरज वैश्य, संजय यज्ञसैनी , पृथ्वी पाल सिंह, डा.राजेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह जानी, सत्य प्रकाश तिवारी, उमेश चन्द्र मिश्रा, पप्पू मिश्रा, सोनू पुरवार, चंद्रशेखर गोस्वामी, अन्नू बाबा, राजीव मोदनवाल एडवोकेट, महेश गुप्ता एडवोकेट, आशीष गिरि, पिंटू बाबा सहित सैकड़ों लोग नगर पालिका परिसर में उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक गोण्डा प्रतीक भूषण शरण सिंह ने चेयरमैन रामलली को शुभकामनायें दी।

*फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव ,दो माह पहले मृतका का हुआ था प्रेम विवाह*


करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली इलाके के ग्राम कंजेमऊ में बुधवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला। नवविवाहिता की शादी अभी कुछ माह पहले ही सीतापुर के एक युवक के साथ प्रेमविवाह के रूप में हुई थी।

एक शादी समारोह में शामिल होने नवविवाहिता अपने पति समेत मायके आयी हुई थी। जंहा यह घटना घटित हो गई, मृतका के पति ने ससुरालीजनों पर व ससुरालीजनों ने पति पर हत्या की आशंका जाहिर की है।

घटना बुधवार देर रात की है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के कंजेमऊ गांव निवासिनी खुशबू 22 वर्ष का प्रेम विवाह मार्च माह में जनपद सीतापुर के थाना रामपुर मथुरा के चिखड़ी धन्धार निवासी शिवम सिंह के साथ हुआ था। जिसके चलते खुशबू के घर वालों को आपत्ति थी।

इन सब के बावजूद 21 मई को खुशबू अपने मायके में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने कंजेमऊ आयी हुई थी। बुधवार की रात खुशबू की फांसी लगाने से संदिग्ध हालात में शव पाया गया। पति ने खुशबू की मौत पर संदेह जताते हुए ससुरालीजनों सहित एक अन्य पर गंभीर आरोप लगाये है।

वहीं, ससुरालीजन मृतका के पति पर हत्या की आशंका जाहिर की है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की कर्यवाही मे जुटी है। अपराध निरीक्षक गोबिन्द कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। मृतका के पति व मायके वाले एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। लेकिन तहरीर किसी की तरफ से नहीं मिली है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।