/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *नगरपालिका अध्यक्ष और सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ* Gonda
*नगरपालिका अध्यक्ष और सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ*


नवाबगंज ( गोंडा) नगर पालिका परिषद के परिसर में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में लगातार दूसरी बार नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित डा सत्येन्द्र सिंह और सभी सभासदों को सी आर ओ महेश कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करन भूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।मुख्य अतिथि का स्वागत नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह ने माला पहनाकर किया। इस दौरान नगर पालिका कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं अन्य मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत में नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उसके बाद नगर के 25 सभासदों को एक साथ सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कराया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ सत्येंद्र सिंह को दोबारा अध्यक्ष पद पर सुशोभित करने वाले नगर के समस्त मतदाताओं को बधाई दी। सी आर ओ ने अपने सम्बोधन में नगरपालिका अध्यक्ष तथा 25 सभासदों को बधाई देते हुए नगर के विकास तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर समन्वय से काम करते हुए आदर्श नगर पालिका का एक कीर्तिमान स्थापित करने का आवाह्न किया।

शपथ ग्रहण समारोह मे उपस्थित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल शास्त्री सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ सभासद राजेन्द्र यादव रमेश चौहान लक्ष्मी तिवारी विनोद पंडित सोनी, नवनिर्वाचित सभासद अर्चना गुप्ता गुड़िया सरिता आशू श्रीवास्तव आशीष सिंह, पूर्व सभासद विक्की सिंह, जिन्दल सिंह, एडवोकेट विवेक श्रीवास्तव, इं अरविंद सिंह, नगरपालिका ईओ रंग बहादुर सिंह अधिकारीयों में सी एच सी अधीक्षक डा विनयेश त्रिपाठी, एच ईओ विपिन त्रिपाठी, शिवाशूं मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय, कस्बा चौकी प्रभारी नीरज सिंह, एसआई विवेक मौर्या, एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा हनुमान सिंह राजेश गुप्ता संजय श्रीवास्तव अविनाश चंद्र श्रीवास्तव ने सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

*तालाब की भूमि पर दबंगों का कब्जा*


वजीरगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के अनभुला गाँव में तालाब की भूमि पर अवैध दबंगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक से की है। अनभुला गाँव के रहने वाले जीत सिंह, अभिषेक, धरम, बलवंत, मनोज, राम सिंह आदि ने उपजिलाधिकारी तरबगंज को दिए गए ।

प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव में खसरा नंबर 441 सरकारी तालाब की भूमि है जिस पर गाँव के ही दबंग सूर्यलाल पुत्र बद्री, दिलीप पुत्र सूर्यलाल, सुधीर प्रताप उर्फ संतराम ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है । इस सरकारी तालाब में पूरे गाँव की जल निकासी होती है लेकिन अवैध कब्ज़े के कारण बरसात के दिनों में जल निकासी ना होने से बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

तालाब के दूसरी तरफ दबंग सुधीर उर्फ संतराम ने छप्पर आदि रखकर पुराना रास्ता भी बंद कर दिया है। इस मामले में जब भी गाँव के लोग आपत्ति करते हैं तो सुधीर की पत्नी छोटका झगड़ा करने लगती है और फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देती है। गांव के मान सिंह का आरोप है कि बीते 16 मई को इसी दबंग महिला की शिकायत पर बिना राजस्व विभाग के किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के स्थानीय लेखपाल राहुल अग्रहरी और वजीरगंज थाने की पुलिस ने उनका तालाब की जमीन पर रखा टीन शेड जबरन हटवा दिया था। दूसरी तरफ ग्रामीणों के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी तरबगंज ने सरकारी जमीन पर अवैध हस्तक्षेप रोकवाने का आदेश भी दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दबंगों द्वारा लगातार 03 दिनों तक अवैध रूप से मिट्टी खनन कर सरकारी तालाब की भूमि पर पटाई भी कर डाली गई लेकिन राजस्व विभाग के कर्ता-धर्ता बार-बार सूचना के बाद भी मौके पर झांकने तक नहीं गए। सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़े को हटवाने में पुलिस और राजस्व विभाग अलग-अलग मापदंड अपना रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष है। इन सब मामलों के संबंध में उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक ने कहा कि जांच करा कर नियमानुसार कारवाई की जायेगी।

*इफको ने कैंप लगाकर किसानों को दी जानकारी*


नवाबगंज( गोंडा) । क्षेत्र के अशोकपुर गोपालपुर गांव में इफको द्वारा कैंप लगाकर किसानों को नैनो युरिया और डीएपी खाद के प्रयोग सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कैंप का उद्घाटन आर एस एस महाविद्यालय प्रभारी प्रमुख गोंडा ने मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन नकछेद मिश्रा ने किया ।

गांवों में कृषकों को बेहतर बीज दवा नैनो खाद व डीएपी की जानकारी व प्रयोग के लिए एक कैंप का आयोजन इफ्को कंपनी ने किया जिसका उद्घाटन आर एस एस के महाविद्यालय प्रमुख गोंडा देवराज पांडेय ने मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया बतौर मुख्य अतिथि देवराज पांडेय ने बताया कि वर्तमान समय में खेती को मुनाफेदार व्यवसाय बनाने के लिए उन्नत कृषि तकनीकी अपनाकर खेती करनी चाहिए।

जिससे किसान कम पूंजी और मेहनत में अधिक मुनाफा कमासकता है। इस दौरान कृषि विशेषज्ञों ने नैनो यूरिया व डीएपी के लाभ और खेती पर प्रभाव पर प्रकाश डाला। इफको के मुख्य प्रबंधक डा जशवीर सिंह व डा जेपी तिवारी ने किसानों को उन्नत बीज व नैनो खाद के प्रयोग का तरीका बताया। विशिष्ट अतिथि डा डी के सिंह ने कंपनी की नैनो खाद यूरिया के लाभ गिनाये। इस मौके पर स्थानीय किसान लाटबख्श सिंह अशोक कुमार मिश्रा जयराम सिंह दीपक सिंह राम ललित सिंह देवी सिंह सरजू को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नकछेद मिश्रा ने उपस्थित सभी किसानों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया है।

कार्यक्रम में स्थानीय सैकड़ों किसान मौजूद रहे सभी ने जानकारियों का खेती किसानी में फायदेमंद बताया ।

कर्नलगंज की नवनिर्वाचित चेयरमैन को सिटी मजिस्ट्रेट ने दिलाई शपथ


गोण्डा । जिले के कर्नलगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में चेयरमैन बनीं रामलली ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। समर्थकों से खचाखच भरे नगर पालिका परिषद सभागार में शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने गणमान्य लोगों और सभासदों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित चेयरमैन रामलली को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर ईओ प्रियंका मिश्रा, पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, रफी उल्लाह अंसारी, अशोक सिंह, राहुल सिंह, सुरेंद्र वैश्य, नीरज वैश्य, संजय यज्ञसैनी , पृथ्वी पाल सिंह, डा.राजेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह जानी, सत्य प्रकाश तिवारी, उमेश चन्द्र मिश्रा, पप्पू मिश्रा, सोनू पुरवार, चंद्रशेखर गोस्वामी, अन्नू बाबा, राजीव मोदनवाल एडवोकेट, महेश गुप्ता एडवोकेट, आशीष गिरि, पिंटू बाबा सहित सैकड़ों लोग नगर पालिका परिसर में उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक गोण्डा प्रतीक भूषण शरण सिंह ने चेयरमैन रामलली को शुभकामनायें दी।

*फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव ,दो माह पहले मृतका का हुआ था प्रेम विवाह*


करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली इलाके के ग्राम कंजेमऊ में बुधवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला। नवविवाहिता की शादी अभी कुछ माह पहले ही सीतापुर के एक युवक के साथ प्रेमविवाह के रूप में हुई थी।

एक शादी समारोह में शामिल होने नवविवाहिता अपने पति समेत मायके आयी हुई थी। जंहा यह घटना घटित हो गई, मृतका के पति ने ससुरालीजनों पर व ससुरालीजनों ने पति पर हत्या की आशंका जाहिर की है।

घटना बुधवार देर रात की है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के कंजेमऊ गांव निवासिनी खुशबू 22 वर्ष का प्रेम विवाह मार्च माह में जनपद सीतापुर के थाना रामपुर मथुरा के चिखड़ी धन्धार निवासी शिवम सिंह के साथ हुआ था। जिसके चलते खुशबू के घर वालों को आपत्ति थी।

इन सब के बावजूद 21 मई को खुशबू अपने मायके में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने कंजेमऊ आयी हुई थी। बुधवार की रात खुशबू की फांसी लगाने से संदिग्ध हालात में शव पाया गया। पति ने खुशबू की मौत पर संदेह जताते हुए ससुरालीजनों सहित एक अन्य पर गंभीर आरोप लगाये है।

वहीं, ससुरालीजन मृतका के पति पर हत्या की आशंका जाहिर की है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की कर्यवाही मे जुटी है। अपराध निरीक्षक गोबिन्द कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। मृतका के पति व मायके वाले एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। लेकिन तहरीर किसी की तरफ से नहीं मिली है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

*रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला सहित 5 घायल*


नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के खरगूपुर गाँव के मौहारी मजरे में गुरुवार की सुबह दस बजे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में आपस में भिड गये और जमकर मारपीट की। जिससे एक महिला सहित 05 लोगों को चोटें आईं हैं।

खरगूपुर गाँव के मौहारी मजरा निवासी शुभम पांडेय ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि गुरूवार की सुबह लगभग दस बजे उनके विपक्षी नरसिंह पांडेय सार्वजनिक इंटरलॉकिंग सड़क पर खूंटा गाड़ने लगे जिसका विरोध करने पर विपक्षियों ने उनके परिवार की यशोदा, नरसिंह, सतीश चंद्र व गुड्डू से अभद्रता की और लाठी-डंडा व ईंट पत्थर से मारा-पीटा ।

जिससे उसका सिर फट गया व उसके भाई अनूप पांडेय को भी चोटें आईं हैं।वहीं दूसरे पक्ष के नरसिंह नरायन पांडेय ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पर दी गई तहरीर में कहा है। आरोपी शुभम, करिया पांडेय, लल्लू व प्रभाकर ने उसको व उसकी भाभी यशोदा व बेटा सतीश को मारा पीटा है।

अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव ने कहा दोनों पक्षों की तहरीर मारपीट, धमकी व अभद्रता का मुकदमा दर्ज किया गया है।

*भव्य कलश यात्रा के साथ संगीमयी भागवत कथा का हुआ शुभारंभ*


नवाबगंज (गोण्डा) । कस्बे के चांईटोला मोहल्ले में गुरुवार से शुरू होकर 01 जून तक चलने वाली संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ गुरूवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा का शुभारंभ गाजे-बाजे के साथ कथा स्थल से हुआ जिसकी अगुवाई नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह और मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे ने की ।

इस कलश यात्रा में कस्बे और आसपास के लोगों अच्छी - खासी संख्या में शामिल हुए। कलश यात्रा कस्बे में स्थित सभी प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थलों की परिक्रमा करते हुये पुन: कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हुई।प्रसिद्ध कथा व्यास मधुर गोपाल शास्त्री द्वारा यह संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा कही जायेगी। गुरुवार से श्रीमदभागवत महात्म्य से शुरू हुए इस श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को परीक्षित कथा, शनिवार को वामन जन्मोत्सव, रविवार को भगवान कृष्ण जन्मोत्सव, सोमवार को गोवर्धन महोत्सव, मंगलवार को रुक्मिणी विवाह, बुधवार को सुदामा चरित्र की सुमधुर कथा भजनों और मनमोहक झांकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुनाई जायेगी।

आगामी 01 जून को पूर्णाहुति हवन और भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

*रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन की हुई कार्यशाला*


गोण्डा।उत्तर प्रदेश शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लखनऊ में रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन्स सेंटर की स्थापना की गई है इसके संबंध में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। चार साला में वैज्ञानिकों द्वारा रिमोट सेंसिंग (दूर संवेदन), जीआइएस (ग्लोबल इंफार्मेंशन सिस्टम ) एवं जीपीएस ( ग्लोबल पोजिशन सिस्टम ) तकनीक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया गया कि इस तकनीक का उपयोग कृषि, राजस्व, भू-संचय, जल-संचय, प्राकृतिक आपदा, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सिंचाई विभाग, जल निगम, नलकूप, सड़क, वन में किया जाता है। भुवन पोर्टल पर भी जाकर इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इसके अतिरिक्त लिडार तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गई। नेशनल सेन्टर ऑफ जियोइन्फारमेटिक्स (एनसीओजी) वेब पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों के डाटाबेस के संबंध में बताया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी जनपद में किए जा रहे विकास व निर्माण कार्यों की मैपिंग करते हुए उनको संबंधित पोर्टल पर दर्ज करें।

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीएसटीओ अरूण कुमार सिंह, सहित अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*एडीएम व जिला आपदा विशेषज्ञ ने किया ऐलीपरसोली बंधा का औचक निरीक्षण*


गोण्डा।आज बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी एवं जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने ऐलीपरसोली बंधा का औचक निरीक्षण किये।

निरीक्षण के दौरान बंधा के समीप सभी गांव की बाढ़ के संबंध में जानकारी ली गई, तथा लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए वहां पर उपस्थित संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बंधा के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को बाढ़ के समय कोई समस्या ना होने पाये। साथ ही गांव के लोगों को बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय गांव वासियों का कोई नुकसान न होने पाए इस पर विशेष ध्यान रखे जाये। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बाढ़ से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए ताकि बाढ़ के समय किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर आज ऐली परसोली बांध पर अपर जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार चंदन कुमार, राजस्व निरीक्षक ,सिंचाई विभाग के अधिकारी, तथा लेखपाल उपस्थित थे अपर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि बांध की सुरक्षात्मक उपाय सही समय पर पूर्ण कर लिया जाए तथा बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों को चिन्हित कर उनका पूरा विवरण तैयार कर लिया जाए बाढ़ चौकी चिन्हित कर लिया जाए पशु हेतु चारे की व्यवस्था कर ली जाए बांसवाड़ा में चयनित कर लिया जाए कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी जाए तथा प्रत्येक गांव में बाढ़ से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें के बारे में बताया जाए स्वास्थ विभाग के द्वारा सरवन की दवाएं विशेष रूप से सभी सीएससी पीएससी पर उपलब्ध है।

इस अवसर पर , संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

*12 परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण व नकल विहीन ढंग से सम्पन्न हुई*


गोण्डा।उप्र मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा वर्ष-2023 की सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल व फाजिल प्रथम पाली की परीक्षा 24 मई को जनपद के 12 परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण व नकल विहीन ढंग से सम्पन्न हुई।

समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा शान्तिपूर्ण सम्पादित होती पायी गयी। उक्त के साथ ही जपनद की अन्य परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दल द्वारा भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। प्रथम पॉली की परीक्षा में पंजीकृत कुल 1252 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 939 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 313 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

द्वितीय पाली में पंजीकृत कुल 277 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 246 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 31 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों की संख्या-उ 1529 कुल छात्रों में से 1185 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, और 344 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। समस्त केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

जिसमें अरबी फारसी परीक्षा वर्ष 2023 को सम्पन्न कराने में जिला अल्पसख्ंयक कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र , जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, वरिष्ठ सहायक नीरज चौबे व कार्यालय के कर्मचारीगण खुर्शीद आलम, मो.साजिद खांन, उदय प्रताप सिंह, मो.फैजान व राज्य अनुदानित मदरसे के समस्त कर्मचारीगण द्वारा अरबी फारसी परीक्षा को पूर्ण रूप से शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी गयी।