/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन की हुई कार्यशाला* Gonda
*रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन की हुई कार्यशाला*


गोण्डा।उत्तर प्रदेश शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लखनऊ में रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन्स सेंटर की स्थापना की गई है इसके संबंध में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। चार साला में वैज्ञानिकों द्वारा रिमोट सेंसिंग (दूर संवेदन), जीआइएस (ग्लोबल इंफार्मेंशन सिस्टम ) एवं जीपीएस ( ग्लोबल पोजिशन सिस्टम ) तकनीक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया गया कि इस तकनीक का उपयोग कृषि, राजस्व, भू-संचय, जल-संचय, प्राकृतिक आपदा, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सिंचाई विभाग, जल निगम, नलकूप, सड़क, वन में किया जाता है। भुवन पोर्टल पर भी जाकर इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इसके अतिरिक्त लिडार तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गई। नेशनल सेन्टर ऑफ जियोइन्फारमेटिक्स (एनसीओजी) वेब पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों के डाटाबेस के संबंध में बताया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी जनपद में किए जा रहे विकास व निर्माण कार्यों की मैपिंग करते हुए उनको संबंधित पोर्टल पर दर्ज करें।

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीएसटीओ अरूण कुमार सिंह, सहित अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*एडीएम व जिला आपदा विशेषज्ञ ने किया ऐलीपरसोली बंधा का औचक निरीक्षण*


गोण्डा।आज बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी एवं जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने ऐलीपरसोली बंधा का औचक निरीक्षण किये।

निरीक्षण के दौरान बंधा के समीप सभी गांव की बाढ़ के संबंध में जानकारी ली गई, तथा लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए वहां पर उपस्थित संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बंधा के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को बाढ़ के समय कोई समस्या ना होने पाये। साथ ही गांव के लोगों को बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय गांव वासियों का कोई नुकसान न होने पाए इस पर विशेष ध्यान रखे जाये। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बाढ़ से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए ताकि बाढ़ के समय किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर आज ऐली परसोली बांध पर अपर जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार चंदन कुमार, राजस्व निरीक्षक ,सिंचाई विभाग के अधिकारी, तथा लेखपाल उपस्थित थे अपर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि बांध की सुरक्षात्मक उपाय सही समय पर पूर्ण कर लिया जाए तथा बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों को चिन्हित कर उनका पूरा विवरण तैयार कर लिया जाए बाढ़ चौकी चिन्हित कर लिया जाए पशु हेतु चारे की व्यवस्था कर ली जाए बांसवाड़ा में चयनित कर लिया जाए कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी जाए तथा प्रत्येक गांव में बाढ़ से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें के बारे में बताया जाए स्वास्थ विभाग के द्वारा सरवन की दवाएं विशेष रूप से सभी सीएससी पीएससी पर उपलब्ध है।

इस अवसर पर , संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

*12 परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण व नकल विहीन ढंग से सम्पन्न हुई*


गोण्डा।उप्र मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा वर्ष-2023 की सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल व फाजिल प्रथम पाली की परीक्षा 24 मई को जनपद के 12 परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण व नकल विहीन ढंग से सम्पन्न हुई।

समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा शान्तिपूर्ण सम्पादित होती पायी गयी। उक्त के साथ ही जपनद की अन्य परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दल द्वारा भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। प्रथम पॉली की परीक्षा में पंजीकृत कुल 1252 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 939 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 313 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

द्वितीय पाली में पंजीकृत कुल 277 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 246 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 31 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों की संख्या-उ 1529 कुल छात्रों में से 1185 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, और 344 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। समस्त केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

जिसमें अरबी फारसी परीक्षा वर्ष 2023 को सम्पन्न कराने में जिला अल्पसख्ंयक कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र , जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, वरिष्ठ सहायक नीरज चौबे व कार्यालय के कर्मचारीगण खुर्शीद आलम, मो.साजिद खांन, उदय प्रताप सिंह, मो.फैजान व राज्य अनुदानित मदरसे के समस्त कर्मचारीगण द्वारा अरबी फारसी परीक्षा को पूर्ण रूप से शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी गयी।

*शासन के मंशारूप काम करें अधिकारी,पदभार ग्रहण कर अधिकारियों के साथ की बैठक*


गोंडा। बस्ती मंडल से स्थानांतरित होकर गोण्डा आये मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने बुधवार को गोंडा आयुक्त कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने आयुक्त सभागार में मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडल में चल रहे विकास कार्यों के बारें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचे और शासन के मंशारूप काम करें और जनता तक योजनाओं का लाभ पंहुचायें। कार्यप्रणाली को बेहतर बनाकर बेहतर परिणाम दें।

*हजरत लाल शहीद शाह बाबा का दो दिवसीय दो दिवसीय उर्स में कव्वालों ने बांधा समां*


नवाबगंज (गोंडा)कस्बे और तीन गाँवों की सीमा पर स्थित कौमी एकता की मिसाल हजरत लाल शहीद शाह बाबा का दो दिवसीय उर्स कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धूमधाम से संपन्न हुआ।

सोमवार की सुबह हजरत लाल शहीद बाबा की मजार पर पूरे दस्तूर से गुलपोशी, फातिहा व कुरान खानी के साथ उर्स के प्रोग्राम की शुरुआत की गई । इस मौके पर हजारों की तादाद में अकीदत मंदो ने शिरकत करते हुए अपनी मनचाही तमन्ना पूरी होने की दुआ मांगी।

शाम को तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय उलेमाओं व शायरों ने शिरकत की। प्रोग्राम में उलेमाओं ने कहा कि वलियों की दरगाह आपसी भाईचारे की मिशाल हैं। इस दौरान मुल्क में अमन, शांति, खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी गई। उर्स के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह से ही बाबा की मजार पर अकीदत मंदो की आमद शुरू हो गई।

उन्होंने मजार पर शीरीनी व चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी। उर्स एकता कमेटी के संयोजन में रात में कव्वाली का आयोजन किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत नगरपालिका अध्यक्ष डा. सत्येंद्र सिंह व सांसद कैसरगंज के भतीजे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुदीप भूषण शरण सिंह ने फीता काटकर की । कमेटी ने सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। कव्वाली के पहले चक्र में कव्वाल शरीफ परवाज कानपुर ने अवधी कव्वाली ' हौव्वा लाईं हैं बधावा, आमना बी जरा खोलो केवडिया हो' ने समा बांध दिया।

वहीं कव्वाला रुखसाना बानो बनारस ने प्यारे मुस्तफा की शान में बुलंदो वाला कलाम पेश किया। दूसरे चक्र में फनकारों की जुगल जोड़ी ने जवाबी कव्वाली का शानदार प्रदर्शन किया। फिल्मी धुन पर एक से बढ़कर एक गीत और गजल प्रस्तुत किया गया। जिसका श्रोताओं ने पूरी रात आनंद की गंगा में डुबकी लगाई। प्रातः काल प्यारे नबी पर सलाम पेश कर कार्यक्रम व उर्स का समापन किया गया।

कमेटी के संरक्षक डा. सैयद हाफिज अली, शाबान अली हनफी, मोहम्मद इब्राहिम, फारुक रैनी, लालजी गुप्ता ने उर्स में आए सभी अतिथियों, अकीदत मंदो, श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर कायम अली, इब्राहिम, शमीम, निसार, भरत मोदनवाल, संजय सिंह, तबरेज उल हक, आयाज खान, डा. इकबाल अहमद, सोना किन्नर, सानिया किन्नर, भोलू भाई शाह पुर, इरशाद बाबू खान, मोईद राईन, सहित सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।

*मंडल प्रभारी एवं पूर्व चेयरमैन ने दिए सफलता के निर्देश*


खरगूपुर/ गोंडा। प्रधान मंत्री के 9 वर्ष पूरा होने पर महा संपर्क अभियान के तहत भाजपा मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी मे लगने का आवाहन किया ।

स्थानीय नगर पंचायत सभागार में महा संपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम की शुरुआत मंडल प्रभारी विनय शर्मा एवं नवनिर्वाचित चेयरमैन पति पूर्व चेयरमैन राजीव रस्तोगी ने संयुक्त रूप से पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर मंडल प्रभारी विनय शर्मा एवं पूर्व चेयरमैन राजीव रस्तोगी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बिना रुके बिना झुके बिना थके हर चुनावी मैदान में तत्पर रहता है।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी को पुनः अभी से ही तैयार रहने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की चर्चा आमजन के बीच पहुंचाएं। पार्टी ने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है।

वक्ताओं ने कहा कि आगामी 1 जून से 30 जून तक महासंपर्क अभियान वृहद रुप से चलाया जाएगा। उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सेक्टर संयोजक प्रभारी बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी सहित भाजपा पदाधिकारियों का आवाहन किया गया। विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए सभी को केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहनलाल भारती ने की। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री मधुबाला वर्मा डॉ दिनेश त्रिपाठी संजीव गुप्ता अरविंद मिश्र सुरेश कुलदीप विजय शुक्ला जगदंबा मिश्रा सिद्धनाथ पांडे काली प्रसाद कौशल सहित बड़ी संख्या में भाजपा तथा विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

*समर कैम्प में छात्रों को मिला सिलाई का मशीन*


करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में आयोजित समर कैम्प में छात्रों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षित टेलर ने स्कूल आकर छात्रों को कपड़े सिलने की बराकियाँ बताई। छात्रों ने भी कपड़े को काटने, धागा डालने और मशीन से कपड़े सिलने को सीखा। छात्रों ने झोला, पजामा, रुमाल, बनियान, मास्क आदि बनाना सीखा। रवि प्रताप सिंह कहते हैं कि छात्रों को यदि पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा दी जाए तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।

छात्र पुष्कर मौर्या ने कहा मैंने आज बनियान बनाना सीखा है। वहीं अजहर ने कहा झोला बनाकर बड़ा मजा आया।

जिला बेसिक अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह कहते हैं कि इस स्कूल का कार्य हमेशा से अनुकरणीय रहा है।

इसने सभी को हमेशा मार्गदर्शन प्रदान किया है। इस दौरान सूरज, राजा, आयुष प्रताप सिंह, मनोज गौतम, महताब, मोहम्मद अहमद, शुभी शर्मा, खुशी गुप्ता, दीपिका राजपूत, जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।

*श्री बालाजी महाराज के भव्य मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में*


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सोनवार में श्री बालाजी महाराज के भव्य मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। मंदिर धाम पर बाला जी मंदिर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।

मूर्ति स्थापना के पूर्व कलश यात्रा, पूजन व कलश स्थापना की गई। विगत 7 महीनों से चल रहे मंदिर जीर्णोद्धार कार्य में श्री बालाजी महाराज के मंदिर के गुंबज पर कलश स्थापना हुई।

मंगलवार की शाम को विधि विधान व मंत्रोच्चारण से कलश पूजन का आयोजन किया गया। बुधवार को सुबह 10 बजे मंदिर के गुंबद पर कलश स्थापना की गई। कलश स्थापना में महंत बृजमोहन पांडेय महाराज, विनोद पांडे, मणि चंद बाबा, स्वामी प्रसाद पांडेय, कैलाश, अमन, बबलू मिस्त्री, कृपाराम, पदुम सिया, रामकेवल, संतोष वर्मा, सीताराम पांडे, समर, बालेंद्र, शिव बहादुर सहित तमाम भक्त मौजूद रहे। मंदिर समिति के अध्यक्ष शुभम पांडे की अगुवाई में कलश स्थापना की गई। कलश पूजन महंत बृजमोहन महाराज के हाथों से संपन्न हुआ।

*चार बच्चों को छोड़कर महिला प्रेमी संग फरार*


दकरनैलगंज(गोंडा)। एक महिला अपनी ससुराल में रहकर एक निजी फाइनेंस कम्पनी से कर्ज लिया और 4 बच्चों को छोड़ कर फरार हो गई।

अब फाइनेंस कम्पनी के लोग महिला के पति से वसूली करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। पीड़ित गोली पुत्र नन्हू निवासी ग्राम मलौली ने कोतवाली में दी गई तहरीरके व ऑनलाइन शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी कुसुमा ने अपने पिता की मदद से एक निजी फाइनेंस बैंक से कर्ज लिया।

उसके बाद उसकी पत्नी उसे व चार बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। अब फाइनेंस बैंक कर्मी पति से कर्ज वसूली करने को लेकर धमकी दे रहे हैं। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है। ऑनलाइन शिकायत निकलवा कर जांच कराई जाएगी।

*पूरा नगर पालिका कार्यालय भगवा के रंग में रंग जाने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा*


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका परिषद के नए चेयरमैन का निर्वाचन होने के बाद नगर पालिका कार्यालय को भगवा के रंग में ढाला जा चुका है। पूरा नगर पालिका कार्यालय भगवा के रंग में रंग जाने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।

भगवा कलर में नगर पालिका को डिजाइनिंग के तहत रंगाई पुताई हो रही है। जिसमें तमाम कार्यकर्ता लगे हुए हैं। नगरपालिका कार्यालय समेत सभी कक्ष भगवा कलर में नजर आएंगे। जिसमें मुख्य तौर पर अध्यक्ष कार्यालय पूरी तरह भगवा रंग और भाजपा मय किया जा रहा है। कार्य की देखरेख कर रहे नवनिर्वाचित सभासद कन्हैया लाल वर्मा ने कहा कि पूरी नगरपालिका कार्यालय हरे रंग में रंगी हुई थी और कार्यालय भी बेरंग नजर आ रहा था।

जिसे भगवा रंग देने की तैयारी की जा रही है। जोर शोर से काम चल रहा है। 26 जून को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर पालिका परिषद में होगा। नई रंगत के साथ नवनिर्वाचित चेयरमैन रामलली मोदनवाल कुर्सी संभालेंगी। बड़े आयोजन के साथ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं करनैलगंज नगर पालिका परिषद में नई सरकार के गठन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।

नगर पालिका कार्यालय को भगवा के रंग में किया जा चुका है। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष राम लली मोदनवाल एवं 25 सभासद का शपथ ग्रहण होगा। जिसमें नगर पालिका परिषद के भीतर किसी विशेष कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है। बल्कि शपथ ग्रहण की औपचारिकता नगरपालिका में पूरी की जाएगी। उसके बाद शाम 6 बजे करनैलगंज नगर के भैरव नाथ मंदिर मार्ग पर बालकृष्ण ग्राउंड में एक विशाल अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह और मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह होंगे। इसमें करीब 2 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह जानकारी चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल ने दिया।