/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *मंडल प्रभारी एवं पूर्व चेयरमैन ने दिए सफलता के निर्देश* Gonda
*मंडल प्रभारी एवं पूर्व चेयरमैन ने दिए सफलता के निर्देश*


खरगूपुर/ गोंडा। प्रधान मंत्री के 9 वर्ष पूरा होने पर महा संपर्क अभियान के तहत भाजपा मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी मे लगने का आवाहन किया ।

स्थानीय नगर पंचायत सभागार में महा संपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम की शुरुआत मंडल प्रभारी विनय शर्मा एवं नवनिर्वाचित चेयरमैन पति पूर्व चेयरमैन राजीव रस्तोगी ने संयुक्त रूप से पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर मंडल प्रभारी विनय शर्मा एवं पूर्व चेयरमैन राजीव रस्तोगी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बिना रुके बिना झुके बिना थके हर चुनावी मैदान में तत्पर रहता है।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी को पुनः अभी से ही तैयार रहने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की चर्चा आमजन के बीच पहुंचाएं। पार्टी ने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है।

वक्ताओं ने कहा कि आगामी 1 जून से 30 जून तक महासंपर्क अभियान वृहद रुप से चलाया जाएगा। उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सेक्टर संयोजक प्रभारी बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी सहित भाजपा पदाधिकारियों का आवाहन किया गया। विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए सभी को केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहनलाल भारती ने की। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री मधुबाला वर्मा डॉ दिनेश त्रिपाठी संजीव गुप्ता अरविंद मिश्र सुरेश कुलदीप विजय शुक्ला जगदंबा मिश्रा सिद्धनाथ पांडे काली प्रसाद कौशल सहित बड़ी संख्या में भाजपा तथा विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

*समर कैम्प में छात्रों को मिला सिलाई का मशीन*


करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में आयोजित समर कैम्प में छात्रों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षित टेलर ने स्कूल आकर छात्रों को कपड़े सिलने की बराकियाँ बताई। छात्रों ने भी कपड़े को काटने, धागा डालने और मशीन से कपड़े सिलने को सीखा। छात्रों ने झोला, पजामा, रुमाल, बनियान, मास्क आदि बनाना सीखा। रवि प्रताप सिंह कहते हैं कि छात्रों को यदि पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा दी जाए तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।

छात्र पुष्कर मौर्या ने कहा मैंने आज बनियान बनाना सीखा है। वहीं अजहर ने कहा झोला बनाकर बड़ा मजा आया।

जिला बेसिक अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह कहते हैं कि इस स्कूल का कार्य हमेशा से अनुकरणीय रहा है।

इसने सभी को हमेशा मार्गदर्शन प्रदान किया है। इस दौरान सूरज, राजा, आयुष प्रताप सिंह, मनोज गौतम, महताब, मोहम्मद अहमद, शुभी शर्मा, खुशी गुप्ता, दीपिका राजपूत, जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।

*श्री बालाजी महाराज के भव्य मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में*


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सोनवार में श्री बालाजी महाराज के भव्य मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। मंदिर धाम पर बाला जी मंदिर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।

मूर्ति स्थापना के पूर्व कलश यात्रा, पूजन व कलश स्थापना की गई। विगत 7 महीनों से चल रहे मंदिर जीर्णोद्धार कार्य में श्री बालाजी महाराज के मंदिर के गुंबज पर कलश स्थापना हुई।

मंगलवार की शाम को विधि विधान व मंत्रोच्चारण से कलश पूजन का आयोजन किया गया। बुधवार को सुबह 10 बजे मंदिर के गुंबद पर कलश स्थापना की गई। कलश स्थापना में महंत बृजमोहन पांडेय महाराज, विनोद पांडे, मणि चंद बाबा, स्वामी प्रसाद पांडेय, कैलाश, अमन, बबलू मिस्त्री, कृपाराम, पदुम सिया, रामकेवल, संतोष वर्मा, सीताराम पांडे, समर, बालेंद्र, शिव बहादुर सहित तमाम भक्त मौजूद रहे। मंदिर समिति के अध्यक्ष शुभम पांडे की अगुवाई में कलश स्थापना की गई। कलश पूजन महंत बृजमोहन महाराज के हाथों से संपन्न हुआ।

*चार बच्चों को छोड़कर महिला प्रेमी संग फरार*


दकरनैलगंज(गोंडा)। एक महिला अपनी ससुराल में रहकर एक निजी फाइनेंस कम्पनी से कर्ज लिया और 4 बच्चों को छोड़ कर फरार हो गई।

अब फाइनेंस कम्पनी के लोग महिला के पति से वसूली करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। पीड़ित गोली पुत्र नन्हू निवासी ग्राम मलौली ने कोतवाली में दी गई तहरीरके व ऑनलाइन शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी कुसुमा ने अपने पिता की मदद से एक निजी फाइनेंस बैंक से कर्ज लिया।

उसके बाद उसकी पत्नी उसे व चार बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। अब फाइनेंस बैंक कर्मी पति से कर्ज वसूली करने को लेकर धमकी दे रहे हैं। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है। ऑनलाइन शिकायत निकलवा कर जांच कराई जाएगी।

*पूरा नगर पालिका कार्यालय भगवा के रंग में रंग जाने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा*


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका परिषद के नए चेयरमैन का निर्वाचन होने के बाद नगर पालिका कार्यालय को भगवा के रंग में ढाला जा चुका है। पूरा नगर पालिका कार्यालय भगवा के रंग में रंग जाने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।

भगवा कलर में नगर पालिका को डिजाइनिंग के तहत रंगाई पुताई हो रही है। जिसमें तमाम कार्यकर्ता लगे हुए हैं। नगरपालिका कार्यालय समेत सभी कक्ष भगवा कलर में नजर आएंगे। जिसमें मुख्य तौर पर अध्यक्ष कार्यालय पूरी तरह भगवा रंग और भाजपा मय किया जा रहा है। कार्य की देखरेख कर रहे नवनिर्वाचित सभासद कन्हैया लाल वर्मा ने कहा कि पूरी नगरपालिका कार्यालय हरे रंग में रंगी हुई थी और कार्यालय भी बेरंग नजर आ रहा था।

जिसे भगवा रंग देने की तैयारी की जा रही है। जोर शोर से काम चल रहा है। 26 जून को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर पालिका परिषद में होगा। नई रंगत के साथ नवनिर्वाचित चेयरमैन रामलली मोदनवाल कुर्सी संभालेंगी। बड़े आयोजन के साथ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं करनैलगंज नगर पालिका परिषद में नई सरकार के गठन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।

नगर पालिका कार्यालय को भगवा के रंग में किया जा चुका है। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष राम लली मोदनवाल एवं 25 सभासद का शपथ ग्रहण होगा। जिसमें नगर पालिका परिषद के भीतर किसी विशेष कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है। बल्कि शपथ ग्रहण की औपचारिकता नगरपालिका में पूरी की जाएगी। उसके बाद शाम 6 बजे करनैलगंज नगर के भैरव नाथ मंदिर मार्ग पर बालकृष्ण ग्राउंड में एक विशाल अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह और मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह होंगे। इसमें करीब 2 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह जानकारी चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल ने दिया।

*शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को किया जाएगा लाभान्वित*


गोण्डा, । दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार निशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु विकासखंड वार एक जून से शिविर लगाए जाएंगे।

इन शिविरों में पात्रों का चयन किया जाएगा उसके बाद उन्हें संबंधित योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि सभी विकास खंडों में प्रातः 10.30 से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से अपील करते हुये कहा कि वे अपने विकासखंड में लगने वाले शिविर में सभी जरूरी अभिलेख के साथ उपस्थित होकर योजना के लिए अपना नाम जरूर दर्ज करायें।

_जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि वह समय से सभी तैयारियां पूरी कर शिविरों का सफल आयोजन कराएं एवं सभी खंड विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से सुदूर ग्रामीण अंचल में रहने वाले दिव्यांग जनों को सूचित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों के माध्यम से शिविर आयोजन व तिथियों से जनसामान्य को सूचित करने के निर्देश दिए गये है।

1 से 21 जून तक विकास खंडों में लगेगा शिविर

गोण्डा।जिले के सभी 16 विकासखंड मुख्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 1 जून को इटियाथोक, 2 जून को रूपईडीह, 3 जून को तरबगंज, 5 जून को बेलसर, 6 जून को वजीरगंज, 7 जून को नवाबगंज, 8 जून को परसपुर, 9 जून को हलथरमऊ, 12 जून को कटरा बाजार, 13 जून को करनैलगंज, 14 जून को मनकापुर, 15 जून को छपिया, 16 जून को बभनजोत, 17 जून को झंझरी, 19 जून को पण्डरी कृपाल, 20 जून को मुजेहना और 21 जून को विकास भवन सभागार में शिविर लगाया जायेगा।

शिविर में ही बनेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र

ऐसे दिव्यांगजन जिनके पास अभी तक कोई भी दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिये परेशान होने की जरूरत नहीं है। शिविर में ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगजन शिविर में पहुंचकर अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी शिविर में मेडिकल बोर्ड मौजूद रहेगा। मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगों का मेडिकल परीक्षण कर उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना।

*हाईटेंशन लाइन चपेट से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत*


नवाबगंज (गोण्डा) ।थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव के नरकटवा मजरा निवासी युवक सचिन मिश्रा उम्र 23 वर्ष पुत्र सदानंद मिश्रा बीते शनिवार को 11000 हाईटेंशन लाइन में पानी का मोटर चलाने के लिए तार जोड़ रहा था।

तार जोड़ने के दौरान हाईटेंशन लाइन छूने से वह बुरी तरह झुलस कर जमीन पर आ गिरा। परिजन उसे इलाज हेतु कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले गए जंहा उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया था। परिजनों ने उसे इलाज हेतु लखनऊ के ट्रामा में भर्ती कराया था जहां शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके तीन बहने भी हैं। इस हृदय विदारक घटना से लोग आवाक हैं वहीं माता-पिता, बहनों और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

*अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल*


नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गाँव में अनियंत्रित होकर एक बाइक पर सवार दो युवक सड़क पर गिर गये जिससे उन्हें गंभीर चोंटे आई हैं।

थाना क्षेत्र के सुखवापुर गाँव के रहने वाले संजय सिंह उम्र 20 वर्ष पुत्र रघुनाथ सिंह और खुशीराम उम्र 23 साल मंगलवार की शाम करीब 05 बजे नवाबगंज बाजार से वापस अपने घर आ रहे थे कि रास्ते में बल्लीपुर गाँव में नवाबगंज-तरबगंज मार्ग पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पंहुचे परिजन दोनो घायलों को नवाबगंज सीएचसी ले गये जहां उनका उपचार जारी है।

*विनेश फोगाट कलयुग में मंथरा बन कर आई हैं : बृज भूषण शरण सिंह*

गोण्डा । महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे केसरगंज सांसद और निवर्तमान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा की जिन पहलवानों पर हमने करोड़ों रुपये खर्च किए, जो लोग पैर छूते थे उननकी भाषा बदल गई है।

सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा की भूपेंद्र हुड्डा ने यह पूरा षड्यंत्र रचा है और एक तथाकथित नाबालिग लड़की को सामने लेकर आये। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर केस दर्ज हुआ और पुलिस जाँच कर रही है। पुलिस अपना काम करेगी।

यह बातें भाजपा सांसद ने जनपद मुख्यालय पर स्थित श्री रघुकुल विद्यापीठ मैं आगामी 5 जून होने वाले कार्यक्रम की तैयारी बैठक के दौरान कही।

सांसद ने त्रेतायुग का जिक्र करते हुए कहा की राम के वनवास में मंथरा और कैकेयी का रोल था। विनेश फोगाट इस बार मंथरा बन कर आई हैं। बाद में मंथरा और कैकेयी को साधुवाद दिया गया और कुछ दिन बाद लोग इस विनेश मंथरा को भी धन्यवाद देंगे। राम का राज्याभिषेक हो गया होता तो मर्यादा पुरुषोत्तम न बन पाते।

2014 में मैं सन्यास लेने वाला था लेकिन कुछ काम बाकी है और यह कहते- कहते सांसद मंच से बोलते हुये भावुक हो गए। सांसद ने कहा की यौन शोषण के आरोप से लोग आत्महत्या कर रहे हैं, इस क़ानून से डोनाल्ड ट्रंप तक परेशान हैं। मुझे इस उम्र में एक और लड़ाई लड़नी है वहीं इस कानून से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी तड़प रहे हैं।

सांसद ने कहा कि अयोध्या में 5 जून को जन चेतना रैली की तैयारी की जा रही है। मैं ही इस रैली के पीछे हूँ।

तैयारी बैठक में मंच से बोलते हुए सांसद ने यौन शोषण के इस तरह के लगने वाले आरोपों को गलत बताया। सांसद ने भावुक होते हुए कहा की 1974 में मेरा घर गिराया गया और मुझ पर ही मुकदमा दर्ज हुआ। 2004 में जब मायावती ने जिले का नाम बदला तब मैंने संघर्ष किया। वीपी सिंह की सरकार में मेरे इनकाउंटर की कोशिश हुई।

सांसद ने दोहराते हुए कहा की अयोध्या में 5 जून को यज्ञ होने जा रहा है और वहां संत बोलेंगे और सब सुनेंगे। सबके बच्चों के भविष्य के लिए यह जन चेतना रैली होने जा रही

है।

*100 से अधिक स्थानों पर जेष्ठ के बड़े मंगलवार के मौके पर भंडारे का आयोजन हुआ*


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज व आसपास के क्षेत्रों में मिलाकर 100 से अधिक स्थानों पर जेष्ठ के बड़े मंगलवार के मौके पर भंडारे का आयोजन हुआ। प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पंडालों पर उमड़ी।

जिसमें भभुआ, सरयू घाट, धौराहरा चौराहा, बरगदी, चचरी, पिपरी, करनैलगंज नगर में करीब एक दर्जन स्थानों पर तथा ग्राम पहाड़ापुर में करीब आधा दर्जन, चकरौत, चौरी चौराहा, पूरे थान, उमरिया, देवी तिलमहा, हुजूरपुर रोड पर छतई पुरवा, खान चौराहा, सेमरा चौराहा सहित तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त तरीके से प्रसाद का वितरण किया गया।

हर तरफ हनुमान जी के भजन फिल्मी धुन पर धार्मिक गीत एवं सुंदरकांड होता दिखाई दिया। इनसेट - तमाम धार्मिक संगठनों, समितियों के साथ साथ किन्नरों ने भी जेष्ठ के बड़े मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया। पहाड़ा पुर चौराहे पर किन्नरों के चांदनी ग्रुप द्वारा बड़ा पांडाल लगाया गया। जिसका उद्घाटन किन्नर गुरु चांदनी किन्नर ने किया। भंडारे में प्रसाद लेने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं को भीड़ उमड़ी। इस मौके पर सनाया, मोहिता, अंशिका, तनू सहित तमाम किन्नर व श्रद्धालु उपस्थित रहे।