/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *एंबुलेंस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति पत्नी की मौत* Gonda
*एंबुलेंस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति पत्नी की मौत*


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के सरयू नदी कटरा घाट पर पूजा पाठ कराने जा रहे बाइक सवार दंपति को एंबुलेंस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति की ईलाज के दौरान गोंडा जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक दम्पत्ति के संबंधी अधिवक्ता हृदय नारायण मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

घटना रविवार सुबह की है। जब थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम सर्वांगपुर निवासी रमाकांत तिवारी (50) अपनी पत्नी उषा तिवारी (48) के साथ सरयू तट स्थित कटरा घाट पर पूजा पाठ कराने जा रहे थे। तभी कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत गोंडा हाईवे पर पिपरी के पास स्थित पेट्रोल पम्प के समीप पीछे से एक तेज रफ़्तार गुजरात की एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उषा की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं गंभीर रूप से घायल रमाकांत तिवारी की स्थिति नाजुक थी। जिन्हे आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डाक्टर सौम्या ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल ने बताया कि ईलाज केj दौरान रमाकांत की भी मौत हो गई। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के रिश्तेदार हृदय नारायन मिश्र अधिवक्ता निवासी ग्राम पारा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सरयू नदी स्वच्छता अभियान में अभियान के साथ जुड़ीं सीडीओ


करनैलगंज(गोंडा)। रविवार को मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुनमोली ने सरयू नदी के सरयू नदी के कछुआ संरक्षित क्षेत्र कटरा घाट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने टीएसए इंडिया द्वारा कछुओं पर किये जा रहे शोध कार्य को देखा व जानकारी हासिल की। साथ ही सरयू नदी स्वच्छता अभियान के उद्देश्य, कार्य व सरयू नदी के अस्तित्व के सामने खड़े हुए संकट के विषय में चर्चा किया। इस मौके पर शोधार्थी श्रीपर्णा दत्ता ने विभिन्न प्रकार के कछुओं के वैज्ञानिक अध्ययन के विषय में आंकड़ों को जुटाने आदि के कार्यों को कर के दिखाया व उसका महत्व समझाया।

नेचर क्लब फाउंडेशन के अभिषेक दुबे ने सरयू नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए 11 बिंदु का मांगपत्र भी मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा। जिसमें लोगों को नदी में कचरा फेंकने से रोकने के लिए सरयू नदी के पुल पर जाल व जागरूकता बोर्ड लगवाने, घाट के आसपास सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने, नदी में बंधिया को हटवाने, नदी के बाढ़ क्षेत्र में शौचालय, श्मसान आदि न बनाने, ग्रामसभा के द्वारा उनके ग़ांव में घाट पर सफाई अभियान चलाने आदि मांगें की गईं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बातों पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया और टीएसए इंडिया के शोध कार्यों व सरयू नदी स्वच्छता अभियान की तारीफ भी किया। सीडीओ ने वन विभाग के रेंजर को जिला गंगा समिति की हर बैठक में कछुओं के संरक्षण के प्रयासों की रिपोर्ट देने को कहा। सीडीओ के निरीक्षण करते करते करीब आधा दर्जन लोगों ने पूजा पाठ के अवशेष प्लास्टिक सहित नदी में फेंका जिसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए इस पर रोक लगाने के लिए सरयू पुल पर जाली लगाने की पहल करते हुए टीएसए संस्था व वन विभाग से एक प्रस्ताव मांगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्य को जल्दी कराया जाएगा। सीडीओ में कछुआ संरक्षित क्षेत्र कटरा घाट नदी का डोंगी नाव से निरीक्षण किया और सरयू घाट पर लगी वन विभाग की नर्सरी को भी देखा। इस मौके पर मौजूद डीएफओ पंकज शुक्ला ने सरयू नदी के किनारे हरियाली बढ़ाने का वादा भी किया। करनैलगंज बीडीओ श्रीकांत ने भी सरयू को निर्मल बनाने के अभियान में ब्लाक के माध्यम से भी प्रायास करने का वादा किया। इस मौके पर वन दरोगा अशोक पाण्डेय, एडीओ पंचायत अभिषेक सिंह, दिनेश चंद्रा, अरुन सिंह, हर्षित सिंह, राजू पाण्डेय, हर्षवर्धन मिश्र, कीर्तिवर्धन मिश्र सहित टीएसए इंडिया, नेचर क्लब फाउंडेशन, आज़ाद युवा विकास फाउंडेशन आदि संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

*10 लोगों के विरुद्ध जालसाजी, धोखाधड़ी व भूमि हड़पने की साज़िश करने का केश दर्ज*


करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र के ग्राम पिपरी राउत थाना कटरा बाजार निवासी श्यामफूल के प्रार्थना पत्र पर डीआईजी के आदेश से 10 लोगों के विरुद्ध जालसाजी, धोखाधड़ी व भूमि हड़पने की साज़िश करने का केश दर्ज हुआहै। जिसमें कहा गया कि शीश अहमद खां, रईश अहमद खां, तहूर अहमद खां, मोबीन अहमद खां निवासी ग्राम निंदूरा थाना कटरा बाजार आदि लोग काफ़ी जालसाज भूमाफिया किस्म के व्यक्ति हैं।

 भूमि गाटा संख्या 526/0.603 हे. स्थित ग्राम पिपरी राउत परगना पहाड़ापुर के मालिक बाबादीन पुत्र बच्चूलाल थे, उनकी मृत्यु दिनांक 20 फरवरी 1990 को हो जाती है विपक्षियों ने फर्जी व्यक्ति को खड़ा करके उक्त भूमि का बैनामा षड्यंत्र कूटरचना एवं धोखाधड़ी करके अपने पिता अब्दुल समद खां पुत्र नकी खां के नाम दिनांक 27 फरवरी 1990 को करवा लिया। उसके कुछ दिनों बाद उक्त भूमि को बेंच दिया गया। डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी फ्राड सेल से जांच कराई तो भूमि का असली मालिक का बैनामे से एक हफ्ते पहले मृतक होने का खुलासा हुआ और भूमि का बैनामा फर्जी ढंग से कूटरचना करके कराया जाना पाया गया।

 मामले में अभियुक्त शीश अहमद खां, रईश अहमद खां, तहूर अहमद खां, मोबीन अहमद खां पुत्र अब्दुल समद खां निवासी ग्राम निंदूरा थाना कटरा बाजार, तीरथराम पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम नगवा कला थाना करनैलगंज, राकेश तिवारी पुत्र रामसुरेश तिवारी निवासी ग्राम बसालतपुर थाना करनैलगंज, संध्या पाण्डेय पत्नी शिवकृष्ण पाण्डेय निवासी मोतीगंज गढ़ी मनकापुर, तत्कालीन पेशकार तहसीलदार कोर्ट करनैलगंज, राजू गौतम पेशकार के निजी सहायक तहसील करनैलगंज,मुन्ना पेशकार के निजी सहायक तहसील करनैलगंज के विरुद्ध कोतवाली करनैलगंज में धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

*हाईटेंशन लाइन से झुलसा युवक, अस्पताल में भर्ती*


गोंडा- थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव में एक 24 वर्षीय युवक 11000 हाईटेंशन तार छूने से बुरी तरह से झुलस गया। परिजन घायल युवक को कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले गए जंहा चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया है।

लौव्वावीरपुर गाँव के नरकटवा मजरा निवासी सचिन मिश्रा शनिवार की दोपहर में गांव के ही जोगाराय पुरवा मजरे के पास सिंचाई हेतु बिजली के मोटर का कनेक्शन करने के लिए 11000 हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ गया। लाइन से मोटर का कनेक्शन करते समय उसके हाथ से हाईटेंशन लाइन छू गई और वह बुरी तरह झुलस कर जमीन पर आ गिरा। सूचना मिलने पर परिजन उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले गए जंहा उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया ।घायल युवक का इलाज लखनऊ में चल रहा है।

इस संबध में अवर अभियंता नवाबगंज गुड्डू यादव ने कहा कि घायल युवक अवैध रूप से डेन्जर जोन में विद्युत मोटर जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा था। घायल युवक उनके विभाग का कर्मचारी नहीं है इसलिए दुर्घटना की जिम्मेदारी भी उसी की है। क्षेत्र में चोरी से विद्युत मोटर चलाने की घटनाएं लगातार संज्ञान में आ रही हैं जिसके खिलाफ विभाग जल्द ही अभियान चलायेगा।

*मकान के सामने लगा जेनरेटर उठा ले गए चोर*


गोंडा- मकान के सामने लगा बड़ा जनरेटर चोरी हो गया। घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम कादीपुर स्थित मिट्टी तेल टंकी के बगल की है। ग्राम पंचायत दिनारी के प्रधान जहीर खां ने कोतवाली में तहरीर दिया है।

तहरीर में कहा गया है कि ग्राम कादीपुर स्थित मिट्टी तेल टंकी के बगल उसका बेसमेंट सहित मकान है। जिसके सामने करीब डेढ़ लाख रुपये की लागत से 59 हॉर्सपावर का जनरेटर स्थापित कराया गया था। प्रधान का आरोप है कि शुक्रवार की रात्रि वह मकान के अंदर सोया था। रात्रि के समय अज्ञात चोर जनरेटर को उठा लें गए।कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कराई जा रही है।

*कोटेदार ने ग्रामीणों के साथ किया खेल, अंगूठा लगवाने के बाद भी नहीं किया राशन वितरण*


गोंडा- करनैलगंज क्षेत्र के एक कोटेदार ने मार्च और अप्रैल माह में राशन का वितरण न करके ग्रामीणों से मशीन से अंगूठा लगवा लिया और मई माह में राशन का वितरण न कर पूरा राशन बाजार में बेच दिया। मामले में जांच करने गए दो पूर्ति निरीक्षकों की टीम को कोटेदार के राशन की दुकान में एक दाना अनाज नहीं मिला। ग्रामीणों के बयान में सामने आया कि बीते 2 माह का राशन भी कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद नहीं दिया गया।

मई महीने का राशन कोटेदार ने बेच दिया है। जिसके संबंध में जांच के बाद पूर्ति निरीक्षक ने कोतवाली में कोटेदार के विरुद्ध राशन का गबन कर लेने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है। पूर्ति निरीक्षक करनैलगंज बालेश्वर मणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम भंभूआ के कोटेदार सिंपल सिंह की दुकान का दो बार औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्रामीणों के बयान लिए गए। मौके पर कोटेदार फोन करने के बाद भी नहीं आया। ग्रामीणों के बयान से जानकारी हुई कि कोटेदार द्वारा अंत्योदय, पात्र गृहस्थी और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन भी बाजार में बेच दिया गया है। जिस पर उसकी दुकान सील कर दी गई है।

पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कोटेदार सिंपल सिंह द्वारा अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी की योजना के अधिकांश कार्ड धारकों को माह मार्च व अप्रैल में राशन उपलब्ध नहीं कराया गया ई पोस मशीन में अंगूठा लगवाने के उपरांत भी राशन नहीं दिया। मई माह में विक्रेता द्वारा किसी भी कार्डधारक को न तो खाद्यान्न का वितरण किया गया न ही उसके स्टॉक में कोई खाद्यान्न अवशेष है। ऐसी दशा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का अवशेष राशन एवं पात्र गृहस्थी अंत्योदय कार्ड धारकों के उठान किए गए कुल राशन करीब 41 कुंतल गेहूं एवं 122 कुंतल चावल गोदाम में उपलब्ध होना चाहिए, जो नहीं मिला। जिसकी जांच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी गई। जिलाधिकारी ने कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के क्रम में पूर्ति निरीक्षक ने कोतवाली में कोटेदार सिंपल सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि पूर्ति विभाग की तरफ से तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज कराकर मामले की जांच कराई जा रही है।

*एक के ही गांव के दो घरों से नगदी व जेवर ले उड़े चोर, तीसरे घर में नहीं कर सके हाथ साफ*


गोंडा- कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर माझा के मजरा लाला पुरवा में चोरों ने एक के ही गांव के दो घरों में नगदी व जेवर उड़ा दिया। वहीं तीसरे घर में चोरी का बड़ा प्रयास किया मगर लोगों के जाग जाने से चोर भाग निकले।

ग्राम लाला पुरवा निवासी विजय श्रीवास्तव एवं सोनू श्रीवास्तव के यहां चोरों ने धावा बोलकर एक कमरे में रखा नगदी व जेवर उठा ले गए। दोनों घरों में करीब एक लाख का सामान चोरी हुआ। वहीं चोरों ने मनोज कुमार सिंह कोटेदार के यहां चोरी करने के मकसद से उनका दरवाजा, खिड़की तोड़ने एवं काटने का प्रयास किया। मगर लोगों के जाग जाने पर चोर भाग निकले।

मामले में सोनू श्रीवास्तव की तरफ से कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है मौके पर पुलिस भेजकर जांच कराई जाएगी।

*संपूर्ण समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण का डीएम ने दिया निर्देश*


गोण्डा - आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील तरबगंज में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भेजा गया। तहसील तरबगंज में कुल 82 प्रार्थपा पत्र मिले। जिसमें 5 का मौके पर ही निस्तारण हुआ। शेष को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करनने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करें। समाधान दिवस में प्राप्त हुए शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

तहसील तरबगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 10 किसानों को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स (श्री अन्न) वर्ष के उपलक्ष्य में श्री अन्न के अंतर्गत रागी के 01 एकड़ क्षेत्रफल हेतु 4 किलो बीज प्रति किसानों को नि:शुल्क वितरित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्र, नायब तहसीलदार, एसडीईएओ वन विभाग, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पूर्ति विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, एक्सईएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, एसओ तरबगंज, वजीरगंज, नवाबगंज, उमरीबेगमगंज, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*एसडीएम तक पहुंची सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की शिकायत, शीघ्र खाली कराने का निर्देश*


गोंडा- ग्राम पंचायत की चकमार्ग तालाब,श्मशान व बंजर भूमि पर कब्जा कर लिया गया है।सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया गया।एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक व पुलिस को शीघ्र सरकारी भूमि खाली कराने का निर्देश दिया है।

मामला विकास खंड इटियाथोक के ग्राम पंचायत फरेंदा कानूनगो का है।यहाँ के निवासी शंकर दयाल ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव के ही रामदेव राजीव कुमार नृपेंद्र कुमार पुल्लू प्रमोद ने गाटा संख्या 247 में पक्का निर्माण कर दरवाजा लगा लिया।इसके अलावा खलिहान की गाटा संख्या 162 व शमशान भूमि की गाटा संख्या 157 में गन्ने की फसल बो रखी है। तालाब की गाटा संख्या 281 व बंजर भूमि की गाटा संख्या 122 व चकमार्ग की गाटा संख्या 252 पर कब्जा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। इन स्थानों पर सरकारी भूमि के कब्जे की वजह से लोगों को काफी परेशानी करना पड़ रहा है।

शिकायतकर्ता शंकर दयाल ने ग्राम पंचायत की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराए जाने की मांग की है। एसडीएम सदर ने शिकायत पत्र के आधार पर राजस्व निरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक को जांच कर सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त कराने का निर्देश दिया है।राजस्व निरीक्षक रामलखन मौर्य ने बताया कि दो दिवस के बाद पुलिस टीम के साथ उक्त अवैध कब्जे को हटाया जाएगा।

*पूर्व सैनिक सुरेंद्र मिश्र की 20 वीं पुण्य तिथि पर विहिप और बजरंग दल ने दी श्रद्धांजलि*


गोंडा- पूर्व सैनिक व बजरंग दल के जिला संयोजक रहे अमर बलिदानी सुरेंद्र मिश्र की 20 वीं पुण्य तिथि पर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी।खरगूपुर नगर पंचायत के निकट भगवानदीनपुरवा गांव में पूर्व सैनिक व बजरंग दल जिला संयोजक सुरेंद्र मिश्र की पुण्य तिथि पर शनिवार को उनकी समाधि स्थल पर सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी।

कार्यक्रम की शुरुआत उनकी चित्र के सम्मुख मुख्य अतिथि विहिप के केंद्रीय मंत्री गोपाल जी व क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी के पुष्प अर्पित करने के बाद हुआ।पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य व बजरंग दल के प्रान्त गौ रक्षा प्रमुख धर्मेंद्र मिश्र तथा प्रशांत मिश्र ने की।कार्यक्रम को चौरासी कोसी परिक्रमा प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, बजरंग दल के प्रांतीय नेता राकेश वर्मा,प्रांत संयोजक महेश तिवारी,पृथ्वीनाथ मंदिर महंत जगदम्बा प्रसाद तिवारी आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्व0 श्री मिश्र द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही गौवध को रोकने के साथ ही हिन्दू समाज पर होने वाले अत्याचारों का विरोध करने के चलते सुरेंद्र मिश्र की 20 मई 2003 को असामाजिक तत्वों द्वारा दिन दहाड़े नृशंस हत्या कर दी गयी थी।वक्ताओं ने लोगों से गौरक्षा के साथ ही हिन्दू रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव रस्तोगी,जगदीश मिश्र,पदुमनाथ शुक्ला,सुधीश पांडे,पवन शुक्ला,ललित मोहन तिवारी,वेद प्रकाश गुप्ता,सूरज देवराज,प्रभात मिश्र,फूल चंद गुप्ता,आयुष मिश्र,राकेश शुक्ला,संतोष श्रीवास्तव,राघवेंद्र प्रताप सिंह,सुखराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त अन्य लोग शामिल हुए