/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png StreetBuzz *महीने भर से बाराबंकी में घूम रहे राजस्थानी लोग, जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान* Barabanki
*महीने भर से बाराबंकी में घूम रहे राजस्थानी लोग, जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान*


बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र में बड़ी तदाद में छुट्टा जानवरों को हांक कर ले जा रहे राजस्थानी संदिग्ध गिरोह को गुरूवार शाम ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि तस्करी के लिए बेजुबानों को ले जाया जा रहा था। गिरोह में शामिल लोगों के पास से लाखों रूपये की नगदी भी बरामद होने की बात कही जा रही है। मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने तथाकथित गिरोह के सभी लोगों को अरेस्ट कर थाने भेज दिया। लेकिन देर रात तक छुट्टा जानवरों के गोशाला भेजने की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी।

गिरोह को बाराबंकी से बाहर खदेड़ा

फिलहाल एसडीएम तान्या ने गिरोह की ओर से हांक कर ले जाए जा रहे छुट्टा जानवरों को गोशाला भेजने के निर्देश दिए हैं। जिले के ग्रामीणों की माने तो राजस्थानी ग्रुप पिछले एक महीने से जिले में सक्रिय हैं देवा, हरख,और रामनगर ब्लॉकों में लोगों की नींद उड़ा दी है। इन राजस्थानी लोगों ने की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही थी और तमाम सारे जानवर लेकर के इधर-उधर घूम रहे थे । लोगों का यह भी कहना था कि रात में जानवरों को ट्रक में लोड कर बाहर ले जाते थे। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी थी परंतु इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। प्रशासन के कुछ उच्च अधिकारियों का तो यह भी कहना था कि गिरोह को बाराबंकी सीमा के बाहर खदेड़ दिया गया है।

क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन पर मिली भगत का लगाया आरोप

अब सोचने वाली बात तो यह है जब सीमा के बाहर चले गए तो आज रामनगर में कैसे मिले , कहीं इसमें जिला प्रशासन की मिलीभगत तो नहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया ने कहा था 30 मई तक जिले में एक भी छुट्टा गोवंश नहीं घूमना चाहिए । इस लिए क्षेत्रीय लोगों के द्वारा इस मामले में जिला प्रशासन की मिलीभगत बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, ततेहरा गांव के पास गुरूवार शाम एक तथाकथित राजस्थानी गिरोह कुछ छुट्टा जानवरों को हाक कर ले जा रहा था।

गिरोह में महिलाएं भी शामिल

इस गिरोह में करीब दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे। इसमें करीब महिलाएं भी हैं। इनके पास भारी संख्या में छुट्टा जानवरों को देख ग्रामीणों ने तस्करी की आशंका जताई। यह खबर फैलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और घेरा बंदी कर गरीह के लोगों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जबसे राजस्थानी लोग जिले में घूम रहे हैं तब से आए दिन चोरी की वारदात बढ़ रही है परंतु जिला प्रशासन इन पर ना कोई लगाम नहीं लगा रहा है इन लोगो की पूछताछ तक नहीं की जा रही है।

*आशु चौधरी भाकियू भानु से दिया त्यागपत्र,बढ़ी हलचल*


बाराबंकी। निजी कारणो का हवाला देकर सोमवार राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह को पत्र भेजकर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश प्रभारी उदेंदु सिंह पटेल उर्फ आशु चौधरी ने संगठन से अपना त्याग पत्र दे दिया।

ज्ञात हो की कुछ सामाजिक कार्यो की वजह से हमेशा ही मीडिया की सुर्खियो मे रहने वाले रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के एक छोटे से गांव के मूल निवासी व जिले मे सत्तारूण भाजपा की राजनीति करने श्री चौधरी वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव मे जनपद की कुर्सी विधानसभा सीट से दावेदारी कर चुके है और किसान यूनियन से जुड़े होने की वजह भाजपा ने इनको टिकट न देकर अपने सीटिंग विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हे दोबारा मैदान मे उतारा था और वो विजई होकर विधानसभा तक पहुंचे थे वही आशु चौधरी के किसान यूनियन को छोड़ने के बाद उनके किसी राजनीतिक दल मे जाकर सक्रिय रूप से राजनीति मे आने की सम्भावने प्रबल हो गई है।

जानकारो की माने तो आशु चौधरी को यदि भविष्य मे मौका मिलता है तो वो निश्चित ही राजनीति मे एक बड़ा कुर्मी समाज का नेता ऊभर निकलने की सम्भावना है वही आशु चौधरी के अचानक संगठन छोड़ने के बाद इनसे जुड़े युवाओ मे रोष व्याप्त है।

*मुख्य आरक्षी से उपनिरीक्षक बने कमलाकर सिंह के कंधेपर एसपी ने लगाया स्टार दी बधाई*


बाराबंकी। प्रोन्नत होकर मुख्य आरक्षी से उपनिरीक्षक बने कमलाकार सिंह को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र ने कंधे पर स्टार लगाकर भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनायें दी और कहा की आपके जैसे निष्ठावान ऊर्जावान पुलिस कर्मी की बदौलत ही विभाग आगे अच्छे से बढ़ रहा है।

पुलिस कार्यालय की जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो(डीसीआरवी)शाखा मे बतौर मुख्य आरक्षी तैनात कमलाकर सिंह ने कहा की मुझे इस विभाग मे सेवाएं देते दशको बीत गया है लेकिन मै अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अच्छा किया हूं। प्रोन्नति पाये कमलाकर सिंह ने कहा की वो जिले के कोठी व बड्डूपुर थाने में बतौर मुख्य आरक्षी तैनात रहे है ।

जहां की जनता आज भी उन्हे याद करती है उन्होने कहा कोई भी पुलिस कर्मी अगर अपना काम ईमानदारी व बिना किसी लाग लपेट के करता है तो उसे बहुत आगे तक जाने में आसानी होगी।

*प्रेम-प्रसंग मे छात्रा ने खाया जहर, मौत*


बाराबंकी।प्रेम प्रसंग के चलते इंटर की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने की असफल कोशिश की। हालत बिगड़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए सीएचसी रामनगर लायी जहाँ से जिला अस्पताल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना रामनगर के ग्राम तेलियानी निवासिनी 17 वर्षीय सलोनी पुत्री रामखेलावन यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर की इंटर की छात्रा है। बुधवार को सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट वह इंटर कॉलेज पढ़ने के लिए आई थी। कालेज गेट के पास अचानक हालत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद कॉलेज के कर्मचारी ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से छात्रा को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। छात्रा के पास से इंटर हाईस्कूल की मार्कशीटे तथा पैकेट में रखी हुई सल्फास पाई गई।

*बाराबंकी में सीएम योगी ने सपा और बसपा पर जमकर साधा निशाना, बोले- पिछले नौ वर्षों से लगातार बदल रहा उत्तर प्रदेश*


बाराबंकी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव के चलते प्रत्यासियों के समर्थन में किया विशाल जनसभा किया। सपा बसपा पर जमकर नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । जिसके चलते उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित जनसभा में पहुचकर उसे संबोधित करते हुए जिले के लोगो से सभी प्रत्यासियो को भरपूर समर्थन देने की अपील की है।

पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का परचम सम्मान के साथ लहरा रहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश पिछले नौ वर्षों से लगातार बदल रहा है। पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का परचम सम्मान के साथ लहरा रहा है। वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है भारत के लिए गौरव की बात है की रूस और युक्रेन युद्ध के दौरान भारत ने अपने छात्रों को सकुशल ऑपरेशन कावेरी चलाकर लाने का काम किया भारत के आध्यात्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने का कार्य भाजपा कर रही जो कार्य कभी नहीं हुआ वो आज हो रहा है।

भारत अकेला ऐसा पहला देश है जहां 50 करोड़ गरीबों को मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह निकाय चुनाव जाति मजहब को लेकर नहीं बल्कि नगरीय जीवन स्तर को मजबूत करने के लिए है। सपा, बसपा के कचरे को साफ करने के लिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार चेहरा देखकर नहीं बल्कि पात्र देखकर योजना का लाभ देती है। हम सब तुष्टीकरण नहीं बल्कि सशक्तिकरण पर ध्यान देते हैं। भारत अकेला ऐसा पहला देश है जहां 50 करोड़ गरीबों को मुफ्त इलाज 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की व्यवस्था की गई।

2017 के पहले बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा में दर्शन पर पाबंदी थी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बाराबंकी के लोगों के लिए लखनऊ और अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा में दर्शन पर पाबंदी थी। सावन में कर्फ्यू जैसा माहौल रहता था लेकिन आज कांवरियों पर पुष्प वर्षा की जाती है। उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है।

इससे पहले मंच पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश, विधायक दिनेश रावत, साकेंद्र प्रताप वर्मा ने मुख्यमंत्री को माल्यार्पण और गदा भेंट कर स्वागत किया।

*एनएसजी-पैरामिलेट्री और 2500 जवान संभालेंगे आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा*

बाराबंकी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीआईसी आडीटोरियम में सोमवार को होने वाली सभा को लेकर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी के अलावा पैरामिलेट्री फोर्स व पीएसी के अलावा 2500 जवानों को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर छह जिलों के पुलिस बल को लगाया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक हर प्वांइट पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व अधिकारी पुलिस ड्यूटी को परखने के लिए रिर्हसल भी करेंगे। इसके अलावा शहर में आने वाले वाहनों का डायर्वजन करने के साथ पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं, जहां पर सभा में आने वालों के वाहनों को रोका जाएगा।

नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को होने वाले मुख्यमंत्री की सभा की सुरक्षा को लेकर एनएसजी, पैरामिलेट्री, तीन कंपनी पीएसी, चार एएसपी, 10 डिप्टी एसपी, 450 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के अलावा दो हजार आरक्षी व मुख्य आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिस कर्मियों को सुरक्षा को लेकर ब्रीफ कर दिया गया है। ड्यूटी पर लगाए गए दूसरे जिलों के पुलिस कमिर्यो के पहुंचते ही ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी के साथ उनकी जिम्मेदारी से अवगत करा दिया गया है। कार्यक्रम से एक दिन पहले सुरक्षा व्यवस्था के तैयार खाके की समीक्षा भी की गई। सुरक्षा में कोई कोर कसर बाकी न रहे इसको लेकर एक-एक बिंदु पर अधिकारियों ने पहुंचकर सुरक्षा के मानक भी जांचे।

सीएम के कार्यक्रम को लेकर किया गया रूट डायवर्जन

आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ से उड़न खटोले से सुबह करीब 11 बजकर 30 बजे नगर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचेगे मुख्यमंत्री यहां पर नगर पालिका की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शशि श्रीवास्तव के समर्थन मे जनसभा को सम्बोधित करेंगे ।

उसके बाद सीएम उसी उड़न खटोले से मिर्जापुर के लिए रवाना हो जाएंगे।कार्यक्रम की समाप्ति तक लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर देवा तिराहे से नाका सतरिख तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। यहां से किसी भी वाहन के आने-जाने पर पूरी पाबंदी रहेगी।

 गोंडा बहराइच की ओर से आने वाले सभी वाहन चौपुला की ओर से मोड़ दिए जाएंगे। शहर के अंदर आने वाले छोटे वाहन पल्हरी तक आने के बाद नबीगंज मोहल्ले की ओर से मोड दिए जाएंगे। जो शहर के अंदर से होते हुए देवा तिराहे पर निकलेंगे। हालांकि दो पहिया वाहन नाका तिराहे तक आ सकेंगे। लखनऊ की आरे से आने वाले बडे़ वाहन सीधे चौपुला होकर गुजरेंगे।

शहर आने वाले देवा तिराहे से अंदर होकर जा सकेंगे। हैदरगढ़ की ओर से आने वाले वाहन नहर मार्ग से होते हुए लखपेड़ाबाग से आवास विकास होकर जा सकेंगे। देवा की ओर से आने वाले वाहन कंपनी बाग चौराहे से होकर छाया चौराहा की ओर जा सकेंगे।

रैली में आने वाले वाहन पैसार लॉन व जनेस्मा में होंगे पार्क

एएसपी दक्षिणी/ सुरक्षा डा.अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दो वीवीआईपी और दो रैली वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए है। मंच पर रहने वाले वीवीआईपी के वाहन सहकारी बैंक तो अन्य वीवीआईपी के वाहन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बनाए गए पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाएंगे।

वहीं लखनऊ और देवा की ओर से आने वाले रैली वाहनों को जनेस्मा कॉलेज में खड़ा कराया जाएगा। इतना ही नहीं हैदरगढ़ की ओर से आने वाले रैली वाहन नाका पर सवारी उतारने के बाद पैसार लॉन में खडे़ किए जाएंगे। 

वहीं रामनगर व रामसनेहीघाट से आने वाले रैली वाहन भी पैसार लॉन में ही खडे़ होंगे।मुख्यमंत्री की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कडे़ इंतजाम हैं। इसकी समीक्षा के साथ ब्रीफिंग भी कर ली गई है।

यातायात डायवर्जन के साथ पार्किंग स्थल की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में एनएसजी, पैरामिलेट्री व तीन कंपनी पीएससी के अलावा छह जिलों के चार एएसपी, 10 डिप्टी एसपी, 450 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर तथा 2000 आरक्षी व मुख्य आरक्षी लगाए गए हैं। सबको ड्यूटी प्वांइट के बारे में जानकारी भी दे दी गई है।

बारातियों से भरी ओमीनी सड़क हादसे का शिकार, पांच बारातियों की हुई मौत,9 बाराती घायल

बाराबंकी । बारात से रॉन्ग साइड लौट रही ओमनी कार अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसे का शिकार हो गई। कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। घायल 9 लोगों को लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया जहां चार की मौत हो गई। हादसा रविवार की देर रात देवा कोतवाली क्षेत्र के सैहरा पुल के पास किसान पथ पर हुआ।

रविवार को हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के पुष्पेंद्र गौतम की बारात मदारपुर घटिया गांव आई थी। यहां बारात में शामिल होने के बाद ओमनी कार से अतरौली के निवासी बैजनाथ, पुष्पेंद्र, चंद्रप्रभा तथा लखनऊ के माल थाना क्षेत्र निवासी सतेंद्र व सनी समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही सीओ सिटी डॉ बीनू सिंह व देवा कोतवाल पंकज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए आनन-फानन में घायल बैजनाथ को जिला अस्पताल व शेष अन्य को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया। 

जहां पर चार लोगों की मौत हो गई। एसपी आशुतोष मिश्र ने बताया की हादसे में 10 लोग घायल हुए थे। जिनमें बैजनाथ की जिला अस्पताल में तो लोहिया में चंद्रप्रभा, सत्येंद्र, आराध्या और कमलेश की मौत हुई है। देर रात सीओ सिटी डा.बीनू सिंह ने बताया की जिला अस्पताल भेजे गए बैजनाथ लोहिया अस्पताल में सत्येंद्र आराध्या और कमलेश की मौत हो गई है।

*बाइक सवार पर गिरी हाई टेंशन लाइन, दर्दनाक मौत*

बाराबंकी। रामनगर कोतवाली अन्तर्गत सुढ़ियामऊ चौकी क्षेत्र मे शुक्रवार की दोपहर करीब 12ः30 बजे 11 हजार केवी की हाईटेंशन बिजली लाइन एक बाइक सवार के ऊपर गिर गई जिसके बाद बाइक सवार युवक बाइक के साथ बुरी तरह झुलस गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई, तब तक बुरी तरह झुलसे युवक की मौत हो चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के पवैय्याबाद निवासी ओंकार वर्मा का एकलौता बेटा अंकित वर्मा (22) शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के बिलौली गांव मे आयोजित भांजे के मुंडन संस्कार मे शामिल होने जा रहा था। मृतक सुढ़ियामऊ कस्बे से चंद कदमों की दूरी पर पहुंचा था कि उसकी बाइक के ऊपर 11 हजार केवी की बिजली लाइन टूट कर गिर गई ।

जिसकी चपेट मे आकर बुरी तरह से युवक झुलस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाकर रामनगर पुलिस व फतेहपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घण्टों तक दोनों के मध्य सीमा विवाद होता रहा वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर एसडीएम रामनगर तान्या राजस्व टीम के साथ पहुंची और दोनों थानों के बीच चल रहे विवाद को कानूनगो से रिपोर्ट लगवाकर शांत कराया। अन्त मे कोतवाली फतेहपुर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घर के अकेले बेटे की मौत के बाद ग्राम पवैय्याबाद सहित आसपास के इलाकों के मातम पसर गया। घर का अकेला बेटा होने के साथ मृतक अंकित काफी होनहार था पिता का स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते अकेले ही अंकित पूरी खेती के साथ अन्य कार्यो को करता था। मृतक की एक छोटी बहन जो अविवाहित है सिर्फ एक मात्र अपने मां बाप का सहारा बन गई है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

*बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उमड़ा आस्था का सैलाब*


बाराबंकी। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक संत जगजीवन दास बड़े बाबा की तपोस्थली कोटवाधाम मे उमड़ा भक्तों का सैलाब । भोर पहर से ही हजारों की तादाद में भक्तों ने अभरन सरोवर में स्नान आचमन कर बाबा की समाधि मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला शुरू किया जो लगातार चलता रहा। वहीं महंतों के आश्रम पर दीक्षा लेने की होंड लगी रही।

शुक्रवार को बडे बाबा के दरबार में गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती खीरी लखीमपुर सीतापुर उन्नाव रायबरेली अयोध्या बस्ती देवीपाटन सहित प्रदेश के तमाम जनपदों से पूर्णिमा मनाने लोग आए । हजारों की संख्या में श्रद्धालु बड़े बाबा के दरबार में चादर प्रसाद एवं गुड़ धनिया प्रसाद चढ़ाकर मनोवांछित फलों की पूर्ति एवं विश्व मानव कल्याण की कामना किया।

सैकड़ों की संख्या में सतनामी श्रद्धालु बड़ी गद्दी के महंत नीलेंद्र बक्श दास नीरज भैया व छोटी गद्दी के महंत विशाल दास सोनी दास आदि महंतों से गुरु दीक्षा लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

विगत वर्षो की अपेक्षा इस बार की वैशाखी बुद्धपूर्णिमा पर लाखों सतनामी श्रद्धालुओं का देर रात से ही आना शुरू हो गया था जो सुबह ब्रह्म मुहूर्त की आरती के बाद बड़े बाबा की जय महतारिया साहब की जय के जयकारे के साथ मंदिर में दर्शन पूजन करने लगे । यह सिलसिला देरशाम तक चलता रहा।

मेले में मिठाई चाट चाय पान के अलावा सौंदर्य प्रसाधन लइया प्रसाद कपडा खिलौना आदि की बिक्री चरम पर रही।

पेड़ से टकराई स्कॉर्पियों, दो युवकों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल


बाराबंकी । जिले के हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग पर सतरिख थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार भोर एक स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है।

सतरिख थाना क्षेत्र के उधवापुर गांव निवासी हर्षित (20), गोलू (21) बंटी (22) और मोहित की रिश्तेदारी लखनऊ से आए नितिन (30) बुधवार की शाम गांव की एक बारात गए थे। रात करीब 2:30 बजे सभी वापस लौटे और उन्होंने गांव पहुंचकर हरिश्चंद्र के पुत्र मोंटी और मोहित (22) को जगाया।

इसके बाद सभी युवक स्कॉर्पियो पर सवार होकर हैदरगढ़ की ओर निकले। सुबह परिजनों को सूचना मिली कि स्कॉर्पियो छोटा लालपुर गांव के पास पेड़ से टकरा गई है। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस भी आ गई। हादसे में मोंटी उर्फ मोहित तथा हर्षित की मौत हो चुकी थी।

बाकी तीन युवकों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि गोलू की हालत भी काफी गंभीर है।