/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz देश में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उधेश्य से मैसूर से पद यात्रा करते हुए एक युवा जमशेदपुर पहुंचा saraikela
देश में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उधेश्य से मैसूर से पद यात्रा करते हुए एक युवा जमशेदपुर पहुंचा


सरायकेला : देश भर मे योग एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु कर्नाटक राज्य के मैसूर से एक युवा देश भर के पैदल यात्रा के लिए निकला हैं, लगभग पांच हजार किलोमीटर का पैदल सफर तय कर मंगलवार को वो जमशेदपुर पहँचा.

इस युवक का नाम कृष्णन्म नायक हैं और ये कर्नाटक राज्य का निवासी हैं, देश भर मे योग एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रत्तेक व्यक्ति को जागरूक करने का लक्ष्य लेकर कृष्णन्म देश भर के यात्रा मे निकला हैं, पीठ पर भारत देश का तिरंगा झंडा लेकर यह यह देश की एकता का सन्देश भी लोगों को दे रहा हैं, अब तक कृष्णन्म ने आठ राज्यों का सफर तय कर लिया हैं और अब वह झारखण्ड पहँचा हैं, विगत वर्ष अक्टूबर के माह मे उसने यात्रा की शुरुवात की थी और कुल मिलाकर दो वर्षो मे कृष्णन्म 28 राज्यों का सफर तय कर वापस कर्नाटक राज्य पहूंचकर अपने यात्रा को समाप्त करेगा, कृष्णन्म के अनुसार योग से शरीर निरोग रहता हैं, और पर्यावरण संरक्षण मानवता के कल्याण के लिए आवश्यक हैं, और इसी को प्रत्येक देशवासी तक पहँचाने हेतु उसने इस कठिन यात्रा का मार्ग चुना ।

 कृष्णन्म अपने पुरे यात्रा के दौरान कुल 15 हजार किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करेंगे ।

सराईकेला : सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल ने आज मंगलवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में सप्ताकिक जनता दरबार का आयोजन किया। आज आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों फरियादियों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हो उसके निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता दरबार में मुख्य रूप से आज भूमि विवाद, सीमांकन, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्यालय सम्बन्धित मामले, कोरोना संक्रमण से मृतक आश्रित को सहायता योजना का लाभ प्रदान करने समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्या सुन उसके यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।

साप्ताहिक जनता दरबार के दौरान विभिन्न विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु क्षेत्रीय पदाधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता किया। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को कार्यालय में उपस्थित रह विभिन्न मामलों के निराकरण हेतु आ रहे फरियादियों से मिल उनके समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि अनावश्यक लोगों को विभिन्न कार्यालयों या जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की तिथि बढ़ाई गई

सरायकेला :- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 हेतु नामांकन की तिथि 25 मई 2023 तक विस्तारित कर दिया गया है। इससे पहले दिनांक 02.05.2023 से 15.05.2023 तक निर्धारित की गई थी। इसके अतिरिक्त अब नामांकन प्रपत्र की स्क्रुटनी 26 और 27 मई तक की जाएगी। 

नामांकन के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होगा। 07 जून को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन और 12 जून तक मेरिट लिस्ट के अनुरूप स्टूडेंट्स का नामांकन किया जायेगा।

80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए राज्य भर से हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं। लोगों की मांग के अनुरूप आवदेन देने की अंतिम तिथि को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बढ़ाया गया है।

विस्तृत दिशा-निदेश को जे.ई.पी.सी. के वेबसाईट पर अपलोड किया गया है जिसे jepc.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है तथा जहां से अभ्यर्थी नामांकन हेतु दिशा-निदेश एवं नामांकन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।

सराईकेला:जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा की देखरेख में आज से सप्ताह व्यापी वृद्धि निगरानी सप्ताह का आयोजन


सरायकेला : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा की देखरेख में आज 15 मई 2023 से 22 मई 2023 तक आयोजित होने वाले वृद्धि निगरानी सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

 जिला के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में जनप्रतिनिधि, सहिया, एसएचजी दीदी, सेविका-सहायिका, तेजस्विनी सीसी व लाभुक वर्ग की उपस्थिति में यह कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम के तहत सभी गर्भवती, धात्री, किशोरी व जीरो से छह वर्ष के बच्चों का वजन व लंबाई माप सहियाओं द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दिन सेविका तैयार माइक्रोप्लान के अनुसार माप करना है. लाभुक वर्ग रुचि दिखा कर केंद्रों पर उपस्थित होकर अपना वजन व लंबाई माप करा रहें हैं, जिसका संधारण सेविका पंजी में किया जा रहा है। वहीं पोषण ट्रैकर में अपलोड किया जा रहा है।

सरायकेला:जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत जिलिंगगोड़ा डैम में नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में दो छात्रों की डूबने से मौत।


सरायकेला :- जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत जिलिंगगोड़ा डैम में नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में दो छात्र की डूब गए. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को नदी से बाहर निकाला गया पर तब तक दोनों की मौत हो गई थी।

मृतकों की पहचान 17 वर्षीय शोभित सिंह और 16 वर्षीय श्ववराज कुमार के रुप में की गई. श्वराज कुमार मानगो डिमना रोड के न्यू सुभाष कॉलोनी का रहने वाला था जबकि शोभित सिंह बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर का रहने वाला था।

शोभित एमएनपीएस में 12वीं का छात्र था. शोभित के मामा पवन सिंह ने बताया कि वह सुबह छह बजे घर से क्रिकेट खेलने की बात कहकर निकला था. सात बजे उन्हें खबर मिली की वह नदी में डूब गया है।सूचना पाकर सभी जिलिंगगोड़ा डैम पहुंचे जहां उसके शव को बाहर निकाला गया.श्वराज और शोभित अपने छह दोस्तों के साथ जिलिंगगोड़ा में नहाने गया था. 

नहाने के दौरान शोभित सेल्फी लेने लगा. इतने में उसका पैर फिसला और वह नदी के गहरे पानी में चला गया. श्वराज भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा पर वह भी गहरे पानी में चला गया। 

इधर, घटना की सूचना पाकर गम्हारिया पुलिस मौके पर पहुंची और दो घंटे की मेहनत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भिजवा दिया है।

सरायकेला ब्रेकिंग :आज नक्सली का भारत बंद कार्यक्रम,प्रशासन अलर्ट,हर जिला में पुलिस तैनात

भाकपा माओवादी ने 15 मई को भारत बंद का एलान किया है । इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गयी है. प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है ।

 चतरा में 5 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत बंद का एलान किया है. बंद की जानकारी मिलने के बाद झारखंड पुलिस ने भी सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है ।

माओवादियों का बंद आज बुंडू अनुमंडल क्षेत्र और रांची टाटा एनएच 33 पर पुलिस प्रसासन ने की सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम


 बुंडू :माओवादियों ने 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत बंद का ऐलान किया है जिसमें बिहार झारखंड उड़ीसा छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर शामिल है बंद की सूचना मिलते ही झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसएसपी और एसपी को अलर्ट जारी किया है माओवादी ने 15 मई की बंदी को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया की झारखंड के चतरा में 3 अप्रैल को पांच माओवादी की हत्या और छत्तीसगढ़ में 7 अप्रैल को ड्रोन के जरिए की गई भारी बमबारी और झारखंड के पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में 1 साल से रॉकेट लॉन्चर से किए जा रहे हैं .

अंधाधुन बमबारी को लेकर कई ऐसे घटनाओं के खिलाफ माओवादियों ने बंद बुलाया है माओवादियों की बंदी को लेकर रांची टाटा रोड में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया.

 रात 12:00 बजे से लेकर दशम फॉल पुलिस जंगलों में एलआरपी चला रहे है और नक्सली द्वारा रांची टाटा रोड एनएच 33 पर माओवादी द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम ना दे इसको लेकर दशम फॉल थानेदार विष्णु कांत ने NH-33 पर तैमारा घाटी में अपने तमाम पुलिस के जवानों के साथ गस्ती कर रहे हैं और एलआरपी भी चला रहे हैं ।

इधर बन्दी को लेकर बुंडू के तमाम दुकाने बंद रांची टाटा रोड में भी गाड़ियां कम नजर आए बुंडू थाना और तमाड़ थाना सिल्ली थाना राहे थाना सोनाहातू थाना क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ईधर रांची टाटा रोड पर माओवादी द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम न दे सके इसको लेकर बुंडू अनुमंडल पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।

साइकिल सवार को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया, दो घायल

सरायकेला :- चौका थाना क्षेत्र के एन एच 33 बड़ामटांड मोड़ के समीप रविवार शाम सात बजे के करीब सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को बचाने के दौरान बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

इस दुर्घटना में दो बाइक सवार बोनगोड़ा छतरडीह निवासी अनिल कुम्हार व दुखु कुम्हार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों बाइक सवारों को सड़क के किनारे कर इसकी जानकारी चौका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चौका पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार बोनगोड़ा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए ईचागढ़ प्रखंड के पहाड़मुड़ी जा रहे थे और दुर्घटना में घायल हो गया।

सरायकेला:नक्सल प्रभावित टुरु में जाहेरथान चहारदीवारी निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ


सरायकेला :- चांडिल प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हेंसाकोचा पंचायत के टुरु गांव में रविवार को जाहेरथान में चहारदीवारी निर्माण कार्य का शुभारंभ हेंसाकोचा पंचायत की मुखिया मंगली टुडू व पंचायत समिति की सदस्य यशोदा सोरेन ने गांव के माझी बाबा रंजीत माझी ने पूजा-अर्चना के साथ किया। 

इस दौरान मुखिया ने कहा आदिवासी समाज के सबसे पवित्र पूजा स्थल की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह जरूरी है। 

वही जाहेरथान का चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया। इस अवसर पर कुनाराम मांझी, शुसेन मांझी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला:प्रेस क्लब की एक बैठक सह अभिनंदन कार्यक्रम कांड्रा वन विभाग के गेस्ट हाउस में हुई,पंजीकरण को लेकर हुई चर्चा


सरायकेला :- प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां की एक महत्वपूर्ण बैठक सह अभिनंदन कार्यक्रम कांड्रा वन विभाग के गेस्ट हाउस में अध्यक्ष भरत सिंह के अध्यक्षता में हुई। 

बैठक में मुख्य रूप से संगठन की पंजीकरण को लेकर अध्यक्ष भरत सिंह द्वारा सभी सदस्यों को कहा गया कि संगठन के पंजीकरण को लेकर कार्रवाई प्रारंभ की गई है। 

आवश्यक दस्तावेज विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है ।जल्द ही संगठन अंडर सोसाइटी एक्ट के अधीन पंजीकृत हो जाएगा। बैठक में अध्यक्ष भरत सिंह को राष्ट्र स्तर पर दिल्ली में मिलने वाले सम्मान के लिए चयनित होने की सूचना पर सभी पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी तथा खुशी जाहिर की।

बैठक में पिछले दिन संगठन के पत्रकार सचिन मिश्रा पर सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी द्वारा फोन पर अनाप-शनाप कहने की बात को सभी पत्रकारों ने निंदा जताया तथा इस मुद्दे को लेकर सभी पत्रकारों ने कोल्हन डीआईजी से मुलाकात करने का निर्णय लिया।

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बसंत कुमार साहू, संगठन सचिव लाल बहादुर शास्त्री एवं उपाध्यक्ष विजय कुमार साहू ने भी अपना विचार रखा। बैठक में संजय सिन्हा, सचिन मिश्रा ,अरविंद कुमार सिंह, प्रेम कुमार सिंह ,जितेंद्र कुमार शर्मा, विपिन मिश्रा, जितेंद्र मंडल ,राजीव भगत, गोलक बिहारी, पारसनाथ ठाकुर, उमाकांत प्रधान,आदि उपस्थित रहे।