/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:कोल इंडिया के भ्रष्ट कर्मचारी व अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा : रामेश्वर सिंह फौजी Giridih
गिरिडीह:कोल इंडिया के भ्रष्ट कर्मचारी व अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा : रामेश्वर सिंह फौजी

गिरिडीह :- कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने कहा है कि कोल इंडिया में भ्रष्टाचार में शामिल किसी भी कर्मचारी व अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि कोलियरी में बिना पैसे दिए मजदूरों का कोई काम नहीं होता है, सीसीएल के कार्मिक विभाग में 60 फीसदी अधिकारी भ्रष्ट हैं,सीसीएल इलाके में प्रतिदिन करोड़ों की अवैध वसूली हो रही है। 

उन्होंने कहा कि कोलियरी मजदूर कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाएगा। उक्त बातें श्री फौजी ने सीसीएल बनियाडीह के रेस्ट हाउस में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

श्री फौजी गिरिडीह के सीसीएल रेस्टहाउस बनियाडीह में कोलियरी मजदूर कांग्रेस के गिरिडीह एरिया कमिटी द्वारा आयोजित मई दिवस समारोह में भाग लेने बनियाडीह कोलियरी पहुंचे थे। 

इस दौरान सीएमसी के एरिया कमिटी से जुड़े पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं एरिया अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता एवं मीडिया प्रभारी राजेश कुमार के संचालन में मई दिवस समारोह आयोजित की गई। शिकागो के शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं सीसीएल डीएवी स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर मई दिवस समारोह का शुभारम्भ किया गया।

इस दौरान कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री श्री फौजी ने कहा कि ट्रेड यूनियनों की भूमिका प्रबंधन और मजदूरों के बीच सेतु का काम करना है। लेकिन अब ट्रेड यूनियन का अर्थ बदल गया है।ट्रेड यूनियन से यूनियन शब्द हट गया है, सिर्फ ट्रेड अर्थात व्यापार रह गया है। कहा कि ट्रेड यूनियन में शामिल लोग ऑफिसर की दलाली करने में जुटे हैं। 

उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियन की आड़ में करोड़ो रूपये की वसूली की जा रही है।कहा कि सीसीएल में खुलेआम कोयला, लोहा, तेल की चोरी हो रही है पर कोई आवाज नहीं उठा रहा है। उन्होंने बनियाडीह कोलयरी के बाबत कहा कि यह धरती मजदूरों की है यह बेईमानों की धरती बन गयी है। जल्द से जल्द यहां भ्रष्टाचार उन्मूलन का कार्य शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जेबीसीसीआई की बैठके होती है पर ट्रेड यूनियन मजदूर हित में आवाज नहीं उठाते है। ट्रेड यूनियन में शामिल नेता इतना पैसे कमा चुके हैं कि उन्हें ईडी, सीबीआई का डर सताता है, इसीलिए वह प्रबंधन के खिलाफ आवाज नहीं उठाते हैं। सभा को कोलियरी मजदूर कांग्रेस के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष चंदन तिवारी, केंद्रीय सचिव प्रकाश कुमार, सुरेंद्र झा, संगठन सचिव आत्मानंद कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा,सचिव सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव,मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, खुर्शीद आलम, वीणा सिंह, गणेश यादव समेत कई कोलियरी कमी मौजूद थे।

गिरिडीह:अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गिरिडीह कर्मचारी शिक्षक मजदूर समन्वय समिति की ओर से निकाली गई रैली


गिरिडीह। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गिरिडीह कर्मचारी शिक्षक मजदूर समन्वय समिति की ओर से एक रैली निकाली गई। जिसमें बीमा कर्मचारी संघ बैंक कर्मचारी संघ, बीएसएसआर यूनियन,अराजपत्रित कर्मचारी संघ,झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, सीटू सहित कई ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों ने भाग लिया।

 रैली एलआईसी कार्यालय से प्रारंभ होकर कोर्ट रोड,मकतपुर, कालीबाड़ी चौक होते हुए टावर चौक में समाप्त हुई। जहां एक सभा का रूप ले लिया।

सभा को संबोधित करते हुए बीमा कर्मचारी संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि इस दिन की शुरुआत 135 वर्ष पूर्व अमेरिका में हुई थी। 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो में हजारों मजदूर काम के घंटे, 15 घंटे को 8 घंटे करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे।

 पुलिस ने उन पर गोलियां चलाई जिससे कई मजदूरों की जाने चली गई तथा सैकड़ों मजदूर घायल हो गए। भारत में मजदूर दिवस 100 वर्ष पूर्व 1 मई 1923 ई में चेन्नई में मनाया गया था। इस दिन विश्व के कई देशों में पब्लिक होली डे भी होता है।

सभा को इनके अलावा बैंक कर्मचारी संघ के उदय सिंह तथा गौतम कुमार, अराजपत्रित कर्मचारी संघ के कृष्णा सिंह तथा अंजनी कुमार वर्मा, सीटू के प्रेम कुमार,बीएसएसआर यूनियन के अभिजीत डान, कोलियरी मजदूर संघ के हरगौरी साहू सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

 इस रैली के माध्यम से समन्वय समिति ने मांग किया, कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर एन आई एक्ट के तहत छुट्टी मिलनी चाहिए,नई पेंशन नीति समाप्त होनी चाहिए, राष्ट्रीयकृत उद्योगों का विनिवेशिकरण पर अविलंब रोक लगाई जाए, बेरोजगारों को पूर्ण रोजगार मिले,महंगाई पर अविलंब रोक लगाई जाए तथा 44 श्रम कानूनों को फिर से बहाल किया जाए।

कार्यक्रम में संजय शर्मा, विजय कुमार, कुमकुम बाला वर्मा, राजेश कुमार उपाध्याय, डेनियल मरांडी, श्वेता, उमा नाथ झा, विनय कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार, प्रीतम कुमार मेहता, श्वेता कुमारी, प्रवीण हंसदा, कुलजीत कुमार रवि, अंजलि श्वेता अंशु कुमारी सिंघानिया नीरज कुमार सिंह नीतीश कुमार गुप्ता सुनील कुमार वर्मा सहित कई कर्मचारियों ने भाग लिया।

सरायकेला : जिला के BRM, GSU द्वारा मनाया गया मजदूर दिवस


सराईकेला: अंतराष्टीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सोमवार चांडिल गुड सेड में मजदूर द्वारा धूमधाम से मनाए गए ।साथ ही पूरे चांडिल स्टेशन में घूम कर मजदूर की हक अधिकार को लेकर मजदूर संगठन संघ जिंदाबाद का नारा लगा।

कठोर परिश्रम और वालीदान के बाद हमें हमारा अधिकार मिला ।इस अवसर पर नयन महतो,पबीर महतो,जगदीश महतो,रामेश्वर मंडल,सवर्ण गोप,आकाश गोप,रथु महतो, एवं सेकडो मजदूर भाई शामिल थे ।

गिरिडीह:समाहरणालय से एक किमी की दूरी पर विस्फोट करने के आरोपी पूर्व मुखिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अन्य आरोपी की हो रही है तलाश

गिरिडीह: अवैध विस्फोटक सामग्री से सरकारी तालाब खोदने के आरोप में पचंबा थाना पुलिस ने एक नेता सह पूर्व मुखिया अर्जुन रवानी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।साथ ही पुलिस ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं पूर्व मुखिया को विस्फोटक पदार्थ आपूर्ति करने वाला व्यक्ति भी फरार है।

इस संबंध में बताया जाता है कि जिस स्थान पर तालाब बनाने के लिए गड्ढा किया जा रहा था। वहां से नया समाहरणालय भवन महज एक किमी दूर है। सोमवार को झामुमो नेता के साथ विस्फोटक पदार्थ के आपूर्तिकर्ता मो शमसेर ने जब विस्फोट किया, तो करीब आधा किमी का इलाका तेज आवाज से थर्रा उठा।

 ग्रामीणों को लगा कि तेज आवाज के साथ भूकंप आ गया है।जिससे सभी ग्रामीण अपने अपने घरों से बाहर निकल गए।वहीं ग्रामीणों ने जब विस्फोट का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। ग्रामीणों ने झामुमो नेता अर्जुन रवानी और उसके साथी मुकेश राय के अलावे आदर्श रवानी,बबलू रवानी और अनूप रवानी पर मारपीट का आरोप भी लगाया है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गिरीडीह: हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

गिरिडीह। गिरिडीह सदर प्रखंड के हरसिरायडीह - बुद्बियाडीह में श्री श्री 108 श्री हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ को लेकर सोमवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 

यह कलश यात्रा हरसिंघरायडीह से निकलकर उदनाबाद स्थित दु:खहरणनाथ मंदिर पहुंची। जहां से कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर पैदल पुनः हरसिंघरायडीह मंदिर वापस परिसर पहुंचे।इस दौरान पूरे रास्ते में जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में 5001 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। यज्ञ आयोजन को लेकर पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया। यज्ञ समिति के सुमन राय ने बताया कि तीन दिवसीय इस महायज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत हो गई। हर दिन शाम में अयोध्या व वाराणसी से आए प्रवचनकर्ताओं के द्वारा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।वहीं इस कार्यक्रम में आयोजक सुमन राय, मधुसूदन राय, प्रभाकर राय, पार्षद पप्पू रजक, रंजीत राय, नारायण राय,सूरज सिंह, प्रमोद राय,अमर राय, टिंकु सिंह,कुमार सौरव, माया देवी सहित अनेक धर्म प्रेमी लोग मौजूद थे।

गिरीडीह: मई दिवस के अवसर पर शहीद मज़दूरों को याद करते हुए भाकपा माले ने मनाया मजदूर दिवस


गिरिडीह। भाकपा माले द्वारा आज गिरिडीह के पपरवाटांड़ स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष मई दिवस के अवसर पर शिकागो के शहीद मजदूरों को याद करते हुए केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद वेदी पर माल्यार्पण करके की गई। बाद में शहीदों के सम्मान में नारेबाजी करते हुए मई दिवस जिंदाबाद, शहीद मजदूरों को लाल सलाम, मजदूर विरोधी मोदी सरकार मुर्दाबाद, मजदूरों के रोजगार और अधिकार के लिए संघर्ष तेज करो आदि नारों के साथ 'मई दिवस संकल्प मार्च' भी निकाला गया। इस दौरान अपने संबोधन में पार्टी नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि, मजदूर वर्ग को एक सदी से भी पूर्व हासिल अधिकारों को भी केन्द्र की मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है,।

देश में मजदूर विरोधी लेबर कोड लाए गए हैं। 

उन्होंने कहा, कि मनरेगा योजनाओं की राशि अपेक्षित नहीं है, मजदूरों की मजदूरी नहीं बढ़ रही, यह योजना रोजगार के बजाय लूट में तब्दील हो गई है। उन्होंने कोलियरी क्षेत्र के गरीबों के लिए अलग से रोजगार गारंटी की योजना बनाकर लागू करने की मांग की। साथ ही, लोगों से गांव-गांव में मेहनतकशों का संगठन मज़बूत कर जनविरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। 

आज के कार्यक्रम को माले नेता राजेश सिन्हा तथा शंकर पांडेय ने भी संबोधित करते हुए जहां मजदूर वर्ग के समक्ष उपस्थित मौजूदा चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं संगठन मजबूत कर संघर्ष तेज करने की भी जरूरत बताई।

भाकपा माले के मई दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू खान, प्रीति भास्कर, फोदार सिंह, शंभू ठाकुर, मनोज कुमार यादव, राजेंद्र मंडल, रामलाल मुर्मू, रामलाल मंडल, निशांत भास्कर, लालजीत दास, पंकज वर्मा, बुधन हांसदा, राजकिशोर चौधरी, शिवनंदन यादव, संजय चौधरी, कन्हैया सिंह, प्रधान टुडू, रफीक अंसारी, खीरू दास, अजय कुमार यादव, रंजीत यादव, कुलदेव मंडल, मो इफ्तेखार अंसारी, मो इकराम अंसारी, मो0, नौशाद आलम, मो, नासिर शेख, अनिल यादव, राजकुमार यादव, राहुल यादव, मो असगर अली, मो सरफराज अंसारी, संतोष राय, रुस्तम अंसारी, राजू पुजहर, कटिलाल सोरेन, पोरान सोरेन, लीलावती देवी, बड़की देवी,अनिता देवी, लिलमुनी देवी,बुंदिया देवी, चांदमुनि देवी,जयंती देवी अंजली देवी,संझली देवी, मंझली देवी सहित अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह : जिला परिषद कार्यालय के समीप अचानक एक ट्रांसफार्मर में लगी आग,लोग बाल बाल बचे


गिरिडीह (डेस्क) : नगर थाना इलाके के जिला परिषद कार्यालय के समीप अचानक एक ट्रांसफार्मर में आग लग गयी. आग इतनी भयानक थी कि ट्रांसफार्मर के नीचे बैठ कर सब्जी बेच रहे लोग जान बचा कर भागे. वंही अगलगी की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. 

देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. जिसके बाद लोग दौड़ कर भागने लगे. मामले की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी सदल बल मौके पर पहुंचे और दमकल की टीम को सूचना दी. वहीं सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

 हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था. इसके बाद दमकल की टीम ने भी आग को बुझाने का काम किया इस घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए हैं.

गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के झरगट्टा गांव में पति-पत्नी का शव बरामद,क्षेत्र में सनसनी

गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के झरगट्टा गांव में पति - पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान भादू हेम्ब्रम और बहामुनि कुमारी के रूप में की गई है . पत्नी की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है. तो वहीं उनके पति भादू हेम्ब्रम का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित पुल के नीचे से बरामद किया गया है. 

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, गांडेय थाना प्रभारी हसनैन अंसारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. 

इधर घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. घटनास्थल से पुलिस ने ब्लड सैंपल और एक डंडा को जब्त किया है.

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में टाटा मैजिक वाहन पलटने से 2 की मौत एक बच्चा घायल

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में टाटा मैजिक वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

 घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि बगोदर के अटका निवासी मोहम्मद सफरुद्दीन खान अपने पूरे परिवार के साथ बगोदर से महेशमुंडा अपनी भगनी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए महेशमुंडा जा रहे थे.

ब्रेकिंग/शिवम स्टील कंपनी के सत्यम फैक्ट्री में हादसा, चार मजदूर झुलसे

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के अजीडीह - उदनाबाद में स्थित शिवम स्टील कंपनी के सत्यम फैक्ट्री में लेडर गाड़ी में आग लग जाने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये. आनन - फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. 

बताया जा रहा है कि बिहार का रहने वाला एक मजदूर बबलू कुमार गंभीर रुप से झुलस गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया है. 

घटना के बाबत बताया जाता है कि आज सुबह करीब 10:15 बजे सत्यम फैक्ट्री में 1 दर्जन से अधिक की संख्या में मजदूर लेडर गाड़ी से लोहा लेकर जा रहे थे, इसी दौरान लेडर गाड़ी में आग लग गयी.