/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz शराब का भरा ट्रक पलटा लोगों ने शराब को लूट कर चलते बने Purnea
शराब का भरा ट्रक पलटा लोगों ने शराब को लूट कर चलते बने

पूर्णिया में आज शराब से भरे ट्रक पलट गई ट्रक में शराब के कार्टून भड़ा हुआ था जिसे सैकड़ों लोगों ने लूटपाट कर लिया ।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नेपाल से पूर्णिया के गुलाबबाग आ रही थी तभी सीसाबाडी काठ पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई ।

 हालांकि इस घटना में जान माल की कोई छती नहीं हुई है 

स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली कि लोग शराब लेकर भागने लगे ।

 वही मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी है । 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, पूर्णिया में अपनी क्रिकेट अकादमी का किया शुभारंभ

पूर्णिया : बिहार - दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और कोलकाता में क्रिकेट अकादमियों को सफलतापूर्वक चलाने के बाद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने बिहार के पूर्णिया में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अपनी क्रिकेट अकादमी - युवराज सिंह सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस - लॉन्च की है। अकादमी का उद्देश्य क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों को उनकी प्रतिभा और क्षमताओं का पोषण करने के लिए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और कोचिंग प्रदान करना है।

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में युवराज सिंह सेंटर्स ऑफ एक्सिलेंस शुरुआती से लेकर उन्नत तक सभी स्तरों के खिलाड़ियों के लिए विशेष कोचिंग कार्यक्रम पेश करेगा। अकादमी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और विकेटकीपिंग के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस और मानसिक शक्ति सहित खेल के मूलभूत कौशल को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

युवराज सिंह ने कहा, मैं पूर्णिया के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अपनी अकादमी शुरू करने को लेकर रोमांचित हूं। हमारा उद्देश्य युवा क्रिकेटरों- लड़कियों और लड़कों दोनों को, इस क्षेत्र में सर्वोत्तम संभव प्रशिक्षण और कोचिंग प्रदान करना है ताकि वे अपनी क्षमता अनुरूप उच्च मुकाम हासिल कर सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें।

अकादमी में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जिनमें इनडोर और आउटडोर प्रशिक्षण नेट, एक व्यायामशाला और एक खेल विज्ञान प्रयोगशाला शामिल है। कोचिंग स्टाफ का नेतृत्व स्वयं युवराज सिंह सहित अनुभवी कोच करेंगे, जो प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल होंगे।युवराज सिंह ने कहा, 'हमारी अकादमियों से जुड़ने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के विकास के लिए मैं निजी तौर पर प्रतिबद्ध हूं।' "हम उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण और कोचिंग प्रदान करेंगे, साथ ही उन्हें मैदान पर और मैदान से बाहर सफल होने के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करेंगे। 

डॉ. पीयूष अग्रवाल, चेयरमैन, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, पूर्णिया ने कहा कि हमें खुशी है कि युवराज सिंह जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, पूर्णिया में अपनी क्रिकेट अकादमी, वाईएससीई लॉन्च कर रहे हैं। एक संस्था के रूप में, हमने हमेशा एक छात्र के जीवन में खेल के महत्व पर जोर दिया है, और युवराज सिंह केंद्रों के साथ यह साझेदारी उत्कृष्टता एवं प्रतिबद्धता का एक सफल प्रमाण है । हमें विश्वास है कि अकादमी युवाओं को विश्व स्तरीय कोचिंग और सुविधाएं प्रदान करेगी और उन्हें खेल के लिए अपने कौशल और जुनून को विकसित करने में सक्षम बनाएगी। 

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पूर्णिया जिले में अगलगी से हुए क्षति एवं भुगतान की स्थिति की अंचल वार की गई गहन समीक्षा


पूर्णिया: कुन्दन कुमार जिलाधिकारी के‌ दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अग्निसुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज सोमवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।

समीक्षा के दौरान वर्तमान वर्ष 2023 में पूर्णिया जिले में अगलगी से हुए क्षति एवं भुगतान की स्थिति की अंचल वार गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान संबंधित अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अमौर में अगलगी से 24 की गृह क्षति एवं 2 पशुक्षति हुई है‌। जिसमें 20 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

वैसा में 11 की गृहक्षति में से 4 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

बायसी में 23 की गृहक्षति एवं 7 पशुक्षति हुआ है। जिसमें 23 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

डगरुआ में 23 की गृहक्षति एवं 8 पशु क्षति हुई जिसमें 20 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

बनमनखी में 14 की गृहक्षति  हुई जिसमें 14 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

बी०कोठी में 8 की गृहक्षति हुई जिसमें 6 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

भवानीपुर में 27 की गृहक्षति हुई जिसमें 27 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

रूपौली में 38 की गृहक्षति हुई जिसमें 26 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

धमदाहा में 19 की गृहक्षति हुई जिसमें 19 गृहक्षति पीड़ित परिवारों को भुगतान कर दिया गया।

श्रीनगर में 5 की गृहक्षति हुई जिसमें 5 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

जलालगढ़ में 17 की गृहक्षति एवं हुई जिसमें 17 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

कसबा में 11 की गृहक्षति जिसमें 8 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

के नगर में 26 की गृहक्षति एवं 3 पशु क्षति हुई जिसमें 26 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

पूर्णिया पूर्व में 16 की गृहक्षति हुई जिसमें 16 गृहक्षति का भुगतान कर दिया गया।

ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक कर अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

इस प्रकार वर्तमान माह में अगलगी से कुल 262 घर अग्नि की चपेट में आए हैं। जिसमें से 231 गृहक्षति पीड़ित परिवारों को भुगतान कर दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी एवं डीसीएलआर तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जहां कहीं पर भी आग से घर जल जा रहे हैं।

उस पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता राशि का भुगतान नियमानुसार करने का निर्देश दिया गया।

अगलगी से लंबित भुगतान पीड़ित परिवारों को शीघ्र करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दी गई।

जिलाधिकारी ने कहा है कि थोड़ी सी सतर्कता बरत कर अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकता हैं।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता , संबंधित प्रखंडों के वरीय प्रभारी,अनुमंडल पदाधिकारी और सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।

पूर्णिया: अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक 307 टीबी संक्रमित मरीजों का किया गया उपचार: एसटीएस

पूर्णिया: राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की शत प्रतिशत सफलता के लिए जिले में "टीबी हारेगा, देश जीतेगा" अभियान चलाया जा रहा है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी मुक्त अभियान के तहत आगामी वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए टीबी जैसी बीमारियों को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से गैर सरकारी संस्थाएं जैसे- वर्ल्ड विजन इंडिया, कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट (केएचपीटी) के अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा सहयोग किया जाता है। जिले के सभी प्रखंडों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के अलावा जीविका समूह की दीदियों द्वारा सहयोग से नए नए मरीज़ों की ख़ोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।

डीटीसी सहित तीन अन्य अस्पतालों में बलग़म जांच की सुविधा उपलब्ध: डॉ मिहिरकान्त झा

जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मिहिरकान्त झा ने बताया कि अगर दो सप्ताह तक लगातार खांसी, समय पर भूख नहीं लगना, लगातार वजन कम होना, रात में सोते वक्त पसीना आना जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों के बलग़म की जांच जिला यक्ष्मा केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी एवं धमदाहा एवं कसबा सीएचसी में त्रुनेट एवं माइक्रोस्कोपिक के माध्यम से की जाता है। हालांकि अन्य अस्पतालों के मरीज़ों की जांच नज़दीकी अस्पताल भेज कर या डीटीसी में करायी जाती है। ताकि अधिक से अधिक मरीज़ों की पहचान कर जल्द से जल्द जिला सहित राज्य व देश से टीबी को जड़ से मिटाया जा सके।

अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक 307 टीबी संक्रमित मरींजों का किया गया उपचार: एसटीएस

अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक (एसटीएस) अनिलानंद झा ने बताया कि अप्रैल 2022 में 21, मई में 22, जून में 19, जुलाई में 26, अगस्त में 22, सितंबर में 24, अक्टूबर में 20, नवंबर में 32, दिसंबर में 36, जनवरी 2023 में 30, फ़रवरी में 27 व मार्च में 28 टीबी के मरीज़ मिले हैं। जिसमें अप्रैल 2022 में 21, मई में 22, जून में 14, जुलाई में 27, अगस्त में 22, सितंबर में 25 टीबी के मरीज़ ठीक हुए हैं। क्योंकि टीबी मरीज़ों की पहचान होने के बाद लगातार नियमित रूप से छः महीने तक दवा का सेवन करना पड़ता है। 

अगर किसी कारणवश बीच में ही दवा छूट जाती है तो पुनः दवा खाना शुरू किया जा सकता है। लगातार छः महीने तक दवा का सेवन करने के बाद ही पूरी तरह से टीबी जैसी बीमारी को ठीक किया जा सकता है।

अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक 1077 जांच में 138 मरीज़ों की हुई पहचान: एसटीएलएस

वरीय तपेदिक (यक्ष्मा) प्रयोगशाला पर्यवेक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक 1077 संभावित मरीज़ों की जांच की गयी।

 जिसमें से 138 टीबी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की गई है। जैसे- अप्रैल 2022 में 105, मई में 80, जून में 87, जुलाई में 81, अगस्त में 95, सितंबर में 114, अक्टूबर में 67, नवंबर में 91, दिसंबर में 110, जनवरी 2023 में 67, फ़रवरी में 76 व मार्च महीने में 104 संभावित टीबी मरीज़ों की जांच त्रुनेट एवं माइक्रोस्कोपिक से की गयी है। मरीज़ों की जांच के बाद अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक 138 टीबी के मरीज़ संक्रमित मिले हैं।

ब्रह्मशक्ति संस्था द्वारा परशुराम जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

पूर्णिया : जिले में आज ब्रह्मशक्ति संस्था द्वारा परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई । इस मौके पर हजारों की संख्या में परशुराम भक्तो ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। 

कोई घोड़े की सवारी पर चल रहे थे तो कोई पारंपरिक हथियारों के साथ नजर आ रहे थे। ये यात्रा पूर्णिया के चुनापुर से शुरू हो कर रंगभूमि मैदान में जा कर समाप्त हो गई । 

यात्रा में शिरकत करने के लिए पूर्व विधायक राजन तिवारी आये । वही यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की चप्पे चप्पे पर नजर थी । जगह जगज कैमरे और ड्रोन से शोभायात्रा पर नजर रखी जा रही थी।

मौके पर शोभायात्रा यात्रा समिति के सदस्य एस एम झा ने कहा कि परसुराम किसी एक जाति के आराध्य नही है बल्कि सभी सनातनी विचारो के आराध्य रहे है । 

उन्होंने कहा कि परशुराम अच्छाइयों के प्रतीक है ,सच्चाइयो के प्रतीक है और विघटनकारी ताकतों के खिलाफ एक आवाज है यही कारण है कि इतनी बड़ी तादाद में भगवान परशुराम की शोभायात्रा में लोगो का हुजूम इकठ्ठा हुआ है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पोषण पखवाड़े मे मोटे अनाज को मुख्य भोजन में शामिल करने को लोगों को किया गया जागरूक

पूर्णिया : जिले में 20 मार्च से 03 अप्रैल तक समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) द्वारा पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया था। 

इस दौरान आम लोगों को मोटे अनाज में शामिल श्री अन्न (ज्वार, बाजरा, मड़ुआ, कोदो, कुटकी आदि) को अपने मुख्य भोजन में शामिल करने के लिए जागरूक किया गया है। पखवाड़े के समापन पर आईसीडीएस विभाग द्वारा जिले के चिह्नित स्वस्थ बच्चों के बीच स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें स्वस्थ व तंदुरुस्त बच्चों को विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करना है। जिससे कि सभी बच्चे स्वास्थ हो सकें ।

पोषण पखवाड़े में लोगों को बच्चों के कुपोषण जनित रोग एवं बचाव की दी गई जानकारी

आईसीडीएस डीपीओ रजनी गुप्ता ने बताया कि पोषण पखवाड़े का आयोजन कर समाज में लोगों को बच्चों के कुपोषण जनित रोग एवं उससे सुरक्षित रहने के लिए ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई है। लोगों को बताया गया है कि सही उम्र में सही भोजन नहीं मिलने पर कोई भी बच्चा कुपोषित हो सकता है। बच्चों के सही पोषण की शुरुआत बच्चों के छः माह के बाद से शुरू हो जाती है। इसके लिए बच्चों को मोटे अनाज के उपयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए। सभी बच्चों को समय-समय पर मौसमी फल-सब्जियों का उपयोग करना चाहिए। इससे बच्चों को पर्याप्त पोषण की प्राप्ति होती है जिससे वे स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहते हैं।

मोटे अनाज को मुख्य भोजन में शामिल करने के लिए लोगों को किया गया है जागरूक

राष्ट्रीय पोषण अभियान की जिला समन्यवक निधि प्रिया ने बताया कि पोषण पखवाड़े में लोगों के बीच मिलेट्स यानी मोटे अनाजों के इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया है। मोठे अनाजों में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्त्व शामिल होते हैं, जो बच्चों के आहार में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता । पखवाड़े का आयोजन कर लोगों को इसके लिए जागरूक किया गया जिससे कि बच्चों को सही पोषण मिल सके और वे बिल्कुल स्वस्थ रह सकें।

उच्च पोषण मूल्य से भरा होता है मिलेट्स

पोषण अभियान के जिला परियोजना समन्यवक सुधांशु कुमार ने बताया कि मिलेट्स अनाजों का समूह है जो परंपरागत रूप से भारतीय महाद्वीप में 5 हजार से अधिक वर्षों से उपजायी व खायी जाती । उसका उच्च पोषण मूल्य है। वे प्रोटीन, विटामिन, खनिज और फाइबर से भरपूर हैं । इसलिए सभी लोगों को मिलेट्स भोजन का उपयोग करना चाहिए ताकि वे स्वस्थ व तंदुरुस्त रह सकें।

बेहतर आयोजन का मिला बेहतर परिणाम : लाभार्थी

पोषण पखवाड़े में आयोजित स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा में तृतीय पुरस्कार विजेता 1.6 वर्षीय वीर रेयांश की माता वाणी प्रिया ने बताया कि विभाग द्वारा पोषण पखवाड़े का आयोजन हर साल किया जाता है। इस दौरान बच्चों के बेहतर पोषण के लिए बहुत से उपयुक्त जानकारी दी जाती है। मैंने उन जानकारियों का पूरा लाभ उठाया गया और अपने बच्चे को भरपूर मात्रा में मिलेट्स का सेवन करवाया। इसका परिणाम यह हुआ कि मेरा बच्चा बिल्कुल स्वस्थ व तंदुरुस्त है। इसके कारण विभाग द्वारा आयोजित स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्द्धा में इसे शामिल होने और पुरस्कार जीतने का मौका मिल सका। 

मिलेट्स के स्वास्थ्य लाभ :

•मांशपेशियों के क्षरण को धीमा करने में मदद करता है।

•मासिक धर्म में ऐंठन से राहत दिलाने में मदद करता है।

•उच्च रक्तचाप को कम करने में मदद करता है।

•मलाशय कैंसर के खतरे को कम करता है।

•हृदय धमनी विकार का इलाज करता है।

•एंटी ऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है।

•वजन घटाने में मदद करता है।

•मधुमेह को नियंत्रित करता है।

•नींद में सहायक होता है।

नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम

पूर्णिया : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बायसी थाना क्षेत्र के असजा मोबैया पंचायत के मोबैया गांव में परमान नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम की है जहां मृतकों की पहचान खरीदी बेगम, आफरीन एवं नवाज के रूप में की गई है। 

तीनों बच्चे वार्ड नंबर 11 मोबैया गांव के रहने वाले हैं। एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। 

घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने कहा कि गुरुवार शाम में परमान नदी में स्नान करने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए जहां उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से नदी से शव को निकाला गया। 

इसकी सूचना अंचल एवं बायसी थाना को भी दी गई।लेकिन मृतक बच्चो के परिजन के लिखित आवेदन पर बिना पोस्टमार्टम के ही शव को दफना दिया गया।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सभी क्षेत्रों का हो रहा सर्वांगीण विकास : विजय खेमका

पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो रहा है | कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक विकास की बयार बह रही है | लोग अमन - चैन से जीवन व्यतीत कर रहे है | हर तबका समृद्धि की रह पर है | 

सदर विधायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में देश की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है | वैश्विक मंदी के बावजूद सरकार ने वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने में बड़ी सफलता हासिल की है | खुदरा मुद्रास्फीति के मोर्चे पर राहत के बाद अब थोक मंहगाई भी मार्च 2023 में घटकर 1.34 प्रतिशत रह गयी | यह 29 माह का निचला स्तर है | इससे पहले नवम्बर 2020 में यह 2.29 प्रतिशत थी | यह लगातार छठा महिना है | जब थोक मंहगाई दर इकाई अंक में है | विनिर्मित वस्तुओं व ईंधन की कीमतें घटने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मंहगाई में गिरावट आई है | 

कोरोना महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यस्था भीषण मंदी के दौर से गुजर रही है | बड़ी अर्थव्यस्था वाले देश भी कठिन दौर से गुजर रहे है | इस विकट स्थिति में मोदी सरकार ने न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को बेपटरी होने से बचाया, बल्कि प्रगति के पथ पर अग्रसर भी रखा | विधायक विजय खेमका ने कहा कि पीएम मोदी के देख रेख में देश का निरंतर औद्योगिक विकास हो रहा है, जिससे निर्यात में बढ़ोतरी हुई है और आयत में लगातार कमी आ रही है | औद्योगिक विकास से युवाओं को रोजगार मिलता है, जिससे समाज में खुशहाली आती है | पीएम मोदी ने इस सप्ताह रोजगार मेला में 71 हजार युवाओं को नियुक्त पत्र वितरित कर मिसाल कायम की है | 

विधायक ने कहा मुंगेरीलाल का हसीन सपना देखनेवालों के लिए पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है | जनता का अटूट विश्वास पीएम नरेंद्र मोदी जी पर है | लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सहित बिहार की चालीसों सीट पर कमल खिलेगा तथा चार सौ के पार की भाजपा सरकार बनेगी। 

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

विद्या विहार आवासीय विद्यालय स्कूल हेल्थ प्रो की ओर से स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का किया गया आयोजन, 1200 छात्रों का हुआ स्वास्थ्य जांच


पूर्णिया : जिले के विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा में स्कूल हेल्थ प्रो की ओर से स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन 13 से 16 अप्रैल के बीच किया गया। जिसमें लगभग 1200 छात्रों के स्वास्थ्य के सफलतापूर्वक जांच की गई थी। कार्यक्रम का नेतृत्व एम्स के प्रशिक्षित सर्जन डॉ. विवेक कुमार भगत ने किया। 

साथ ही उनकी टीम में डॉ. विवेक कुमार, एमडी, बाल रोग, डॉ. विश्वनाथ झा, डॉ. सौरभ सुशांत, डॉ. स्वाति प्रिया, डॉ. राजन शामिल थे। डॉ. नीरज जायसवाल, डॉ. नयन, नर्स चंदा, नर्स सविता, ऑप्टोमेट्रिस्ट सुमित जादोन और रवि, ऑडियोलॉजिस्ट एमडी जावेद और एमडी रेयान के साथ डेंटल हाइजीनिस्ट राकेश भी इसमें मौजूद थे। 

रंजीत कुमार के पर्यवेक्षण में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। वहीँ डॉ. अरुण कुमारेंदु सिंह, पूर्व-राष्ट्रीय सलाहकार, आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम), स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के तहत छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रशासकों को इसके महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। इसके लिए उनको विद्यालय की तरफ से विशेष धन्यवाद दिया गया।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

फ्लिपकार्ट कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत, 10 दिन बाद होनेवाली थी शादी


पूर्णिया : जिले से फ्लिपकार्ट कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतक कुछ रोज पहले ही ट्रांसफर के बाद पूर्णिया स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस आया था। 10 दिन बाद ही उसकी शादी होने वाली थी। 

वहीं मृतक कर्मी की पहचान जय प्रकाश चौहान उर्फ पप्पू कुमार के रूप में हुई है, जो पूर्णिया के कसबा स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत था। 

वहीं टीम लीडर जय प्रकाश की मौत के बाद फ्लिपकार्ट कंपनी में साथ काम करने वाले सहकर्मियों ने कंपनी के स्थानीय अधिकारियों पर मृतक को काम के लिए टॉर्चर करने और कंपनी एक्ट के नियमों को ताक पर रखकर 18 घंटे से अधिक काम लेने का आरोप लगाया है। 

मृतक जय प्रकाश चौहान की पहचान पूर्णिया के के.नगर प्रखंड के गढ़िया बलुआ निवासी बताया गया है।

सहकर्मियों ने बताया कि मृतक जयप्रकाश फ्लिपकार्ट कंपनी में 5 साल से काम कर रहा था। एक सप्ताह पूर्व ही ट्रांसफर होकर वह पूर्णिया आया था। वह पूर्णिया के कसबा प्रखंड के नेहरू चौक स्थित फ्लिपकार्ट दफ्तर में टीएल के पद पर कार्यरत था। कंपनी उससे मनमाना तरीके से काम ले रही थी। उसे सुबह से देर रात तक काम करना पड़ता था। वह काफी प्रेशर में था। 

नेहरू चौक स्थित जिस बिल्डिंग में फ्लिपकार्ट दफ्तर चलता है ,उसके ही निचले फ्लोर पर उसने कमरा ले रखा था। मंगलवार रात करीब 1 बजे तक उसे हमलोगों ने काम करते देखा। इसके बाद जब सुबह हुई और काफी देर तक वह ऑफिस नहीं आया। तब कुछ लोग उसे बुलाने गए। कमरा खोला तो मृत पाया गया। संदिग्ध स्थिति में उसका शव मिला। हालांकि जयप्रकाश की मौत हुई उन्हे मालूम नहीं।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा