/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 21 मई को आयोजित होंगी: अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश* Balrampur
*राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 21 मई को आयोजित होंगी: अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश*


बलरामपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विमल प्रकाश आर्य ने बताया कि 13 मई, 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत 21 मई, 2023 (रविवार) को आयोजित की जायेगी। आम जनमानस अपनी शिकायतों का निस्तारण सुलह-समझौता के माध्यम से कर सकते है।

मतदान के दिन बंद रहेगी शराब की दुकान


बलरामपुर -तुलसीपुर । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डॉ महेंद्र कुमार द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आबकारी दुकानों की बंदी एवं मादक वस्तुओं के उपभोग को प्रतिबंधित/नियंत्रित करने हेतु आबकारी अधिनियम_ 1910 की धारा_ 59 के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए समस्त आबकारी की दुकानों को 2 मई, 2023 शाम 6:00 से 4 मई, 2023 मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना दिनांक 13 मई, 2023 को प्रारंभ होने से पूर्व के दिनांक 12 मई, 2023 को शाम 6:00 बजे से मतगणना मतगणना समाप्त के दिनांक 13 मई 2023 को रात्रि 12:00 बजे तक जनपद की आबकारी विभाग की समस्त देसी शराब, मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप, बार, भांग, स्प्रिट की थोक एवं फुटकर दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।

आबकारी दुकानों की बंदी हेतु संबंधित दुकानदारों को किसी प्रकार का कोई प्रतिफल दिए नहीं होगा| इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए|

रोड कार्य मानक विहीन कई बार शिकायतों के बाद भी ठेकेदार बन रहे अनजान


तुलसीपुर (बलरामपुर )

विकासखंड पचपेडवा यह पूरा मामला जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेडवा खमरिया ग्राम पंचायत बीच संपर्क मार्ग का है जहां पर इस मानक विहीन रोड के कार्य को लेकर कई बार सेक्रेटरी से कहा गया। इस मामले को लेकर ठेकेदार को अवगत भी कराया है फिर भी ठेकेदार के द्वारा कार्य परिवर्तन नहीं किया गया।

इसी बीच आज मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मी ने इस रोड का मुआयना करते हुए देखा कि रोड पर पैर मारने से भी रोड इधर उधर बिखर रही है ऐसी अनियमितताएं देखते हुए मीडिया कर्मियों ने ठेकेदार से फोन पर बात की तो मीडिया कर्मी से पूछ रहे हैं कि आपको क्या परेशानी है मौके पर पहुंचे जिन्होंने मीडिया को इस बारे में बिस्तार बताया कि हमने कई बार इस मामले को लेकर ठेकेदार व जेई को अवगत भी कराया है पर ठेकेदार व जेई ग्रामीण की बात नहीं सुने रहे है।

न जाने किस राजनीतिक नेता की छत्रछाया में काम कर रहे प्रधान प्रतिनिधि से बात किया जाता है तो आम नागरिकों की क्या औकात जो ठेकेदार से अनियमिताओं के बारे में बात करे अब देखना यहां है कि खबर प्रसारित होने के बाद में इस मामले से संबंधित उच्च अधिकारी लोग इस मामले पर क्या संज्ञान लेते हैं या नहीं या तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।

पचपेड़वा वीडियो साहब से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले को जांच कर रहे हैं।

भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर किया जा रहा संपर्क


बलरामपुर । बलरामपुर आदर्श नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु' द्वारा नगर के वार्डों में जा कर मतदाताओं संपर्क किया जा रहा है । इसके साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर संपर्क अभियान चला कर कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की जा रही है ।

भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सब्जी मंडी वार्ड के तहत बड़ा पुल चौराहा, चूड़ी मार्केट, चौक बाजार मेजर चौराहा पर डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु' व सभासद प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर संपर्क किया ।

*नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निर्विघ्न, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अध्यक्ष/सदस्य का सर्वदलीय बैठक सम्पन्न*

बलरामपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निर्विघ्न, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु तहसील सदर बलरामपुर सभागार में उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में अध्यक्ष/सदस्य का सर्वदलीय बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार द्वारा आय-व्यय से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी अपने वार्ड के आरओ से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

    

 उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार एवं मतदान दिवसों तथा मतगणना दिवसों में वाहनों का उपयोग सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा। प्रचार-प्रसार दिवसों में प्रचार-प्रसार हेतु तथा मतदान दिवसों एवं मतगणना दिवसों में प्रत्याशियों द्वारा रिटर्निंग आफिसर से प्रार्थना पत्र अग्रसारित कराकर ( प्रार्थना पत्र के साथ वाहन का प्रकार, रजिस्ट्रेशन के कागजात, चालक का नाम, नगरीय निकाय का नाम, प्रत्याशी का नाम गाड़ी संख्या तथा प्रत्याशियों के राजनैतिक दलों से सम्बद्वता निर्दलीय का विवरण देना होगा), अग्रसारित प्रार्थना पत्रों के आधार पर सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रत्याशियों को वाहन पास जारी किया जायेगा। जारी किए गए वाहन पास मूल रूप में वाहन पर चस्पा कर प्रमुखता से प्रदर्शित करना होगा।

 प्रत्याशियों द्वारा वाहन पास मूल रूप में वाहन के आगे शीशे पर चिपकाया जाएगा। सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिदिन जारी किये गये वाहन पास की एक छायाप्रति (सूची सहित) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के यहाँ भेजी जायेगी तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित निकाय के थाने में प्रतिदिन वाहन पास की सूचना भेजी जायेगी। यदि बिना वाहन पास के प्रत्याशियों द्वारा वाहन का उपयोग किया जाता है, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अनुमति प्राप्त वाहनों के सम्बन्ध में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्वाचन में प्रत्याशियों या उनके समर्थको द्वारा मोटरयान अधिनियम (एम०वी० एक्ट) का उल्लघंन न हो। प्रत्याशियों द्वारा उपयोग में लाये गये वाहनों का किराया परिवहन आयुक्त द्वारा विभिन्न प्रकार के वाहनों हेतु निर्धारित दर के आधार पर निर्वाचन व्यय में सम्मिलित किया जाएगा। निर्वाचन अवधि में प्रचार-प्रसार हेतु अनुमति प्राप्त वाहनों को छोडकर किसी भी प्रत्याशी के झण्डे एवं स्टीकर अन्य वाहनों पर नहीं लगाये जायेगें। केवल प्रचार-प्रसार हेतु अनुमति प्राप्त वाहन पर ही झण्डे एवं स्टीकर लगाये जा सकते है।  निर्वाचन अवधि में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार हेतु नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हेतु - 03, नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हेतु 02, नगर पालिका परिषद के सदस्य पद के उम्मीदवार हेतु 01 तथा नगर पंचायत के सदस्य पर के उम्मीदवार हेतु 01 वाहन (दो पहिया वाहन सहित समस्त मैकनाइज्ड, मोटोराइज्ड वाहन) का संचालन निर्वाचन के प्रचार-प्रसार के लिए करा सकते है।

     

मतदान दिवसों पर नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु 01 वाहन अनुमन्य होगा एवं नगर पालिका परिषद ध् नगर पंचायत के सदस्य पद हेतु कोई वाहन अनुमन्य नहीं होगा। मतगणना के दिन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को 01 वाहन की अनुमति दी जायेगी। सदस्य नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को मतगणना के दिन वाहन की अनुमति नहीं दी जायेगी । प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन प्रचार-प्रसार हेतु प्रयोग किए जाने वाले वाहन/वाहनों तथा निर्वाचन के सम्बन्ध में अन्य मदो पर होने वाला व्यय आयोग द्वारा उक्त पद/स्थान हेतु निर्धारित व्यय सीमा के अन्तर्गत होना चाहिए।

  

 चुनाव प्रचार के दौरान सभा एवं जुलूस का आयोजन की अनुमति सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा राजनैनिक दल/उम्मीदवार/इलेक्शन एजेण्ट को प्रदान की जायेगी। राजनैनिक दल/उम्मीदवार /इलेक्शन एजेण्ट द्वारा निर्वाचन कार्य हेतु कार्यालय खोले जाने की अनुमति सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रदान की जायेगी।

इस दौरान उप जिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर, टीओ विनोद कुमार, समस्त वार्डों के आरओ/एआरओ, अध्यक्ष एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

बीएसपी की प्रत्याशी श्रीमती मीना शाह भाभी आमिर शाह मीरू के कार्यालय का उद्घाटन

बलरामपुर। यूपी बलरामपुर जिले के आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रत्याशी श्रीमती मीना शाह भाभी आमिर शाह ( मीरू ) के कार्यालय का उद्घाटन बीएसपी तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी भुवन प्रताप सिंह बसपा मंडल क्वाडिनेटर जगदंबा शरण भारती जिला अध्यक्ष धर्मपाल गौतम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। 

चुनावी कार्यालय का उद्घाटन इस अवसर पर अखिलेंद्र प्रताप अविनाश भारती विधान सभा अध्यक्ष परवीन शिल्पकार नगर अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम पूर्व सभासद मिंटू के साथ साथ नगर के सैकड़ों सम्मनित वोटर उपस्थित रहे। इस औसर पर भुवन प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों से निवेदन करने आया हूं कि इसबार मौका हाथ से जाने मत देना आमिर शाह मीरू की भाभी श्रीमती मीना शाह को हाथी वाले निशान पर मोहर लगा कर भारी से भरी मतों से विजयी बनाएं क्यों कि भाई आमिर शाह मीरू एक अच्छे नेक दिल समाज सेवक हैं। 

किसी भी पद पर न रहते हुए उन्होंने नगर व क्षेत्र के लोगों की सेवा की है चाहे हिन्दू हो या फिर मुसलमान सभी के दुख दर्द में हमेशा खड़े रहते हैं और लोग कहते हैं कि ज़रूरत पड़ी तो खून दे देंगे पर कोई देता नहीं है मीरू भाई ने तमाम लोगों को खुद भी अपना खून देकर और अपने साथियों मिलने जुलने वालों परेशान लोगों को खून देकर उन लोगों की जान बचाई है।

कोरोना काल में भी मीरू भाई ने तमाम परेशान व गरीबों के घरों में राशन और पका हुआ भोजन घर घर तक पहुंचाया है । हिंदू धर्म के रीत रिवाज के साथ हिंदू को कोरोना काल में हुए मृत्यु व्यक्ति का अंतिम संस्कार खुद ही जा कर किया है यही नहीं सच्चे गौ सेवा तो मीरू भाई हैं। 

इन्हें पता चल जाए कि गऊ माता कहीं दुर्घटना का शिकार हो गई हैं तो ये उस स्थान पर तुरंत पहुंच कर गऊ माता का समुचित इलाज कराते हैं मेरे हिसाब से तो इस नगर तुलसीपुर में न तो इनसे बड़ा कोई समाज सेवी है और न ही गौ सेवक इस लिए आप सभी हिन्दू मुस्लिम भाईयों से निवेदन है कि इस बार मीरू भाई की भाभी श्रीमती मीना शाह को जिताकर चेयरमैन ज़रूर बना दें।

इस के बाद बसपा के पदाधिकारियों ने भी वहां मौजूद लोगों से आमिर शाह मीरू की भाभी श्रीमती मीना शाह को हाथी वाले निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से जितने की अपील की।

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का किया आह्वान


बलरामपुर। नगर पालिका परिषद बलरामपुर से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' को विजयश्री दिलाने हेतु ज्योति टाकीज में कार्यकर्ताओं और नगर के प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री, विधायक बहराइच अनुपमा जायसवाल रही । सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बहराइच सदर की विधायिका अनुपमा जायसवाल ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता प्रत्येक स्थिति में पार्टी के लिए कार्य करने को तैयार रहता है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर प्रदेश में चहुंतरफा विकास का कार्य किया जा रहा है ।

उन्होंने उपस्थित प्रबुद्ध जनों, कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि चुनाव में कम दिन‌ शेष है आप सभी निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए लग जाइए। नगर निकाय में भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का बीड़ा आप सभी के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि हम जियेंगे तो भाजपा के लिए मरेंगे तो भाजपा के लिए। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि सपा , बसपा , कांग्रेस ने जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सभी वर्गों का विकास किया जा रहा है। सदर विधायक ने सभी से ४ मई को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू को भारी मतों से विजई बनाने का आवाहन सभी से किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी ने कहा कि बलरामपुर नगरपालिका में भाजपा का अध्यक्ष बनना सुनिश्चित है हमें इस चुनाव को भारी मतों से जीतना है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर नगर की जनता को ४ मई का इंतजार है जनता डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन में बदलने को तैयार हैं। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र त्रयंबक तिवारी,पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह, पूर्व सासंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा,सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला,जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान,पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह,महंत बृजानंद महाराज, ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी,गोविन्द सोनकर,नगर निकाय संयोजक राम करन मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह,बृजेन्द्र तिवारी,आद्या सिंह, महामंत्री वरूण सिंह,बिंदु विश्वकर्मा,संजय शर्मा,रामकृपाल शुक्ला,राम नरेश त्रिपाठी,झूमा सिंह,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ललिता तिवारी,मंजू तिवारी,डॉ जेपी पांडे,डॉ दिव्य दर्शन तिवारी,रमेश पहवा,डॉ अविनाश मिश्रा,पारितोष सिन्हा,डॉ तुलशीष दूबे,अजय मिश्रा,नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

घूम घूमकर मांगा आशीर्वाद


बलरामपुर।दूषित हुई जब मातृभूमि सत्ता के अत्याचारों से,

रोया था गुरुकुल जब पापी आतंकी व्यवहारों से,

तब विष्णु ने जन्म लिया धरती को मुक्त कराने को

‘विद्युदभी फरसे’ का धारक परशुराम कहलाने को

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने कहाकि अक्षय,अनंत और सर्वव्यापी भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर धन्य हुआ। साथ ही पूरब टोला वार्ड में माताओं-बहनों और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

जनसम्पर्क के दौरान ऊर्जावान साथियों का सहयोग बल प्रदान करता है। बस आप लोग का सहयोग और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे।हम बदलेंगे बलरामपुर का भरोसा दिलाया।

नालियों से उठने वाली बदबू से लोग परेशान


बलरामपुर। यह दृश्य नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सब्जी मंडी स्थित मोहल्ले जो जहां गर्मी में नालिया बज बजा रही हैं। अजीब सा दुर्गंध आ रहा है मोहल्ले के लोग कैसे रह रहे होंगे यह वही जानते हैं।

निकाय चुनाव के इस माहौल में भी जब स्वच्छता का आलम यह तो पूरे 5 साल में कैसा रहा होगा। निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने वास्तव में क्या किया। कैसा विकास किया । यह वही जानते होंगे या नगरपालिका balrampur परिषद के मतदाता इस चुनाव में मतदाताओं को अपने मतों के माध्यम से जवाब देना चाहिए कि परिवर्तन लाना जरूरी है नहीं तो सफाई देते व्यवस्थाओं का आलम इससे भी दुरगत भरा रहे गा । राष्ट्रहित में मतदान करें,मतदान एक महादान है।

नालियों से उठने वाली बदबू से लोग परेशान


बलरामपुर। यह दृश्य नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सब्जी मंडी स्थित मोहल्ले जो जहां गर्मी में नालिया बज बजा रही हैं। अजीब सा दुर्गंध आ रहा है मोहल्ले के लोग कैसे रह रहे होंगे यह वही जानते हैं।

निकाय चुनाव के इस माहौल में भी जब स्वच्छता का आलम यह तो पूरे 5 साल में कैसा रहा होगा। निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने वास्तव में क्या किया। कैसा विकास किया । यह वही जानते होंगे या नगरपालिका balrampur परिषद के मतदाता इस चुनाव में मतदाताओं को अपने मतों के माध्यम से जवाब देना चाहिए कि परिवर्तन लाना जरूरी है नहीं तो सफाई देते व्यवस्थाओं का आलम इससे भी दुरगत भरा रहे गा । राष्ट्रहित में मतदान करें,मतदान एक महादान है।