/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png StreetBuzz बोकारो: गोमिया प्रखंड के चुगनू गांव में मंडा पर्व धूमधाम से से मनाया गया BOKARO
बोकारो: गोमिया प्रखंड के चुगनू गांव में मंडा पर्व धूमधाम से से मनाया गया

बोकारो: गोमिया प्रखंड के चुगनू गांव में मंडा पर्व धूमधाम से बुधवार को मनाया गया. इस पर्व को मनाने के लिए गांव के लोग पांच दिन से तैयारी में लगे हुए थे.

मंगलवार की रात में परंपरागत छउ नृत्य का आयोजन किया गया. बंगाल पुरुलिया से आये छउ नृत्य कलाकारों ने अपनी कला प्रदर्शन किया. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक पुरानी कहानियों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया. जिसे श्रद्धालुओं ने खूब पसंद किया.

सुबह में भक्त आग की लहलहाती आग के अंगारों में खाली पैर चला. इसके बाद बनस मेला का आयोजन हुआ. इसमें भक्तों ने शरीर में लोहे की कील लगाकर बनास मेला झुला.

बोकारो : चोर इन दिनों मंदिरों को बना रहे निशाना, एक मंदिर में दान पेटी का ताला तोड़कर की चोरी

बोकारो में इन दिनों चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. आज लगातार तीसरा दिन है और बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र में फिर से एक मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी और अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. पुलिस चोरों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है.

“बांग्ला” नव वर्ष पर प्रभात फेरी, नाचते गाते महिलाएं पहुंची दुर्गा मंदिर

धनबाद : धनबाद में शनिवार की सुबह दुर्गा मंदिर रिलिजियस चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बांग्ला नववर्ष 1430 के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसमें संस्था की महिलाएं, बच्चे एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया।

प्रभात फेरी में बांग्ला नववर्ष की गानों पर महिलाएं एवं बच्चे नृत्य करते हुए दुर्गा मंदिर, जिला परिषद, जे सी मलिक रोड होते हुए दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची। 

बांग्ला नववर्ष के प्रभात फेरी को सफल बनाने के लिए कंसारी मंडल, डॉक्टर प्रियदर्शी गुप्ता, कालू दे, सैकत सरकार, श्यामल राय, अजय नंदी, हरु दे, पॉबिर, अला पाल, राजा, बिल्ला, अमिताभ दासगुप्ता, कल्याण भट्टाचार्य, सोमनाथ सरकर, बरनाली गुप्ता, संपा मुखर्जी, शुक्ला, स्रोतोंस्विनी, स्वाति सरकार, पम्पा पाल, सौमिली, दितिप्रिया, सृजीनी, अनन्या आदि शामिल थे।

विश्वास : रामायण काल से जुड़ा है बोकारो का इतिहास, वनवास के दौरान यहां रूके थे प्रभु राम, अब भी हैं पैरों के निशान


बोकारो : मृगखोह में थोड़ी दूरी पर प्रभु श्रीराम के दोनों पैर के निशान हैं. दाएं पैर के निशान वाली जगह पर मंदिर बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है. दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं.

जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत मृगखोह में प्रभु श्रीराम के पद चिह्न मौजूद हैं. दूर-दूर से लोग इनके दर्शन और पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं. यह स्थान पहाड़ी पर हरी भरी वादियों के बीच बसा है. प्रकृति का मनोरम दृश्य है. यहां आने वाले लोगों का पूजा अर्चना के साथ-साथ घूमना फिरना भी हो जाता है.

मृगखोह में थोड़ी दूसरी परप्रभु श्रीराम के दोनों पैर के निशान हैं. दाएं पैर के निशान वाली जगह पर मंदिर बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है. वहीं, बाएं पैर वाली जगह पर भी मंदिर बनाया जाएगा. इसके अलावा यहां पर हनुमान जी और प्रभु राम और माता सिता का मंदिर है. मंदिर के पास एक जल कुंड है. जिससे 24 घंटे ठंडा पानी बहता रहता है.

लोक मान्यता के अनुसार भगवान श्री राम अपने वनवास के दौरान कुछ समय यहां बिताए थे. उसी दौरान के उनके पैरों के निशान अब भी मौजूद हैं. जिले देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. लोगों को यह भी मानना है कि मंदिर के पास जहां से झरना बहता है, उस जगह पर शिकार के दौरान प्रभु राम की तीर लगी थी. जिसके बाद यहां से झरना बहने लगा.

सभी मनोकामनाएं होती हैं पूरीइस देवस्थल पर के संरक्षक मंगरू महतो ने बताया कि वह बीते 20 साल से इस देवस्थान की देखभाल व पूजा अर्चना कर रहे हैं. 

उनसे पहले उनके पिता इस काम से जुड़े थे. उन्होंने बताया कि यहां दूर दराज से लोग पूजा के आते हैं. लोगों की यहां काफी आस्था है. सच्चे मन से मांगे गए सभी मनोकामनाएं यहां पूर्ण होती हैं.

स्थानीय अमित, गोपान और मोहन ने बताया कि यहां मूलभूत सुविधा जैसे पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से आने वाले लोगों को परेशानी होती है. यदि सरकार इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करे तो यह जगह और लोकप्रिय हो जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां मंदिर के साथ-साथ प्रकृति का सुंदर नजारा है. जिसे देखने सैलानी आएंगे, लोगों की गतिविधि बढ़ेगी तो स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.

बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों ने की मंदिर में तोड़ फोड़

बोकारो के माराफारी थाना अंतर्गत काशियाटांड़ में असमाजिक तत्वों के द्वारा शिवजी और हनुमान मंदिर को बीती रात छतिग्रस्त कर दिया है. सुबह में जब स्थानीय युवक मंदिर के पास फील्ड में दौड़ने और घूमने आए तो देखा की मंदिर टूटा हुआ है. 

हनुमान जी और शिवजी की मूर्ति को छतबिछत कर फील्ड में फेका हुआ है. जिसके बाद बोकारो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर बोकारो सिटी डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी व कई थानों के प्रभारी और पुलिस बल मौके पर तैनात है. टेक्निल और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर मौजूद है. 

आसपास के जंगलों में खोजबीन भी की जा रही है. काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण महिला और पुरुष मौजूद हैं.

ब्रेकिंग: बोकारो में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना, जीजा-साले की मौत

बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की ट्रक की ब्रेकिंग: बोकारो में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना, जीजा-साले की मौतचपेट में आने से मौत हो गई. बाइक सवार दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे.

 रविवार देर रात वे लोग बाइक से अपने घर आदर्श कॉलोनी से आईटीआई मोड़ गए थे. जिसके बाद वहां से लौटने के क्रम में तेलीडीह गंगाधर मोड़ के नजदीक वे ट्रक की चपेट में आ गए. मृतक के परिजनों ने पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है.

ब्रेकिंग: बोकारो थर्मल में एक युवक ने फंदे से लटककर कर ली आत्महत्या


बोकारो थर्मल गोविंदपुर एफ पंचायत अंतर्गत राजाबाजार नीचे टोला में एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक 29 साल है. उसके पिता डीवीसी में काम करते हैं.

बोकारो: नावाडीह के ऊपरघाट स्थित बरई पंचायत के सदर गांव में एक व्यक्ति के घर में हैं मिला लहूलुहान शव, हत्या की आशंका

बोकारो: उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र नावाडीह के ऊपरघाट की बरई पंचायत के सदर गांव में एक व्यक्ति का घर में लहूलुहान शव मिला। वारदात के समय उसके घर पर कोई नहीं था। बेटे ने पिता के शव को देखा तो परिजनों को सूचना दी।

मृतक की पहचान 45 साल के ग्रामीण विजय महतो के रूप में हुई। विजय की पत्नी देवकी ने बताया कि सुबह बड़ा बेटा पिंटू पास के मुर्गी फार्म में काम करने गया था। छोटा बेटा दीपक स्कूल में पढ़ने निकल गया। वह भी जंगल में लकड़ियां काटने गई थी। जब वह घर से निकली, तब विजय अपने कमरे में सो रहा था।

मृतक की पत्नी ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे छोटा बेटा मध्याह्न भोजन के समय स्कूल से घर आया था। उसने पिता का शव देखा। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए। उसके बाद घटना की जानकारी हमें दी। वारदात की सूचना पर पेक नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार भी आए। घटनास्थल की जांच की।

ग्रामीणों का कहना है कि विजय के गले में काफी गहरा जख्म था। इससे प्रतीत हो रहा है कि हत्यारे ने गर्दन में नुकीला हथियार या सब्बल मारा है। पुलिस को मौके से कोई भी हथियार नहीं मिला है। इस घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

विजय दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। इधर, कुछ ग्रामीण यह भी कह रहे कि हो सकता है कोई जंगली जानवर ने सोते वक्त हमला किया हो। इधर, पत्नी और बच्चों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पाकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बरई मुखिया विजय कुमार रवि, ग्राम प्रधान नागेश्वर महतो पहुंचे। दुखी परिवार को सांत्वना दी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पेक नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि विजय महतो का शव उसके घर से संदिग्ध स्थित में बरामद किया है। हत्या है या किसी जंगली जानवर के हमले से मौत, यह अभी नहीं कह सकते। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ होगी। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बॉलीवुड में अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं बोकारो के विनय प्रताप सिंह, पिता से ऐसे मिली एक्टिंग की प्रेरणा


बोकारो : बांग्ला जात्रा से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले चास प्रखंड के सुदूरवर्ती चाकुलिया गांव के मूर्तिटांड़ निवासी विनय प्रताप सिंह अब बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं.

खास बात तो यह भी है कि वह तीन भाषाओं (हिंदी, बांग्ला व भोजपुरी) की फिल्मों में काम कर चुके हैं. बॉलीबुड की दो फिल्मों 'इश्क सिर्फ तुमसे' तथा 'दगाबाज बालम' में इन्हें मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिल चुका है. विनय ने बताया कि अपने पिता से प्रेरित होकर उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था. बताया कि उनके पिता एवं चाचा रामनवमी के अवसर पर गांव में प्रत्येक वर्ष होने वाले बांग्ला नाटक में अभिनय करते थे. चाकुलिया गांव के बजरंग अपेरा द्वारा यह बांग्ला जात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता था. पिता बांग्ला नाटक में मुख्य किरदार निभाते थे और घर आकर वह अपने पिता की तरह अभिनय का अभ्यास किया करते थे. धीरे धीरे अभिनय के क्षेत्र में दिलचस्पी बढ़ती गई.

पिता से प्रेरित होकर अभिनय को बनाया अपना लक्ष्य

विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 2013 से लेकर 2016 तक नाट्य निर्देशक जगदीश चंद्र दुबे, कर्णलाल शर्मा और सुधीर रजवार के निर्देशन में कई बांग्ला नाटकों में काम किया. उसके बाद बॉलीवुड की ओर रुख कर दिया, जहां कुछ प्रयासों के बाद नवनीत प्रोडक्शन की एस कश्यप निर्देशित लघु फ़िल्म एसिड, लावारिस लाश, बेरोजगारी एवं वेब सीरीज साइको किलर में अभिनय का मौका. इनके काम को सराहना मिलने के बाद 2017 में बॉलीवुड में इश्क सिर्फ तुमसे व दगाबाज बालम जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला. दोनों फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरशोर से चल रहा है. इसी बीच इन्हें भोजपुरी फिल्म 'पावर ऑफ किन्नर' में भी मुख्य भूमिका मिली. इससे पहले 'माई और ममता' तथा 'हमदर्द' जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी इन्हें काम करने का मौका मिला था, लेकिन सर्वप्रथम बांग्ला नाटक में काम करने के बाद ही भोजपुरी एवं बॉलीवुड तक पहुंचने के कारण अपने पिता व परिवार सहित पूरे चाकुलिया के ग्रामीणों को विशेष श्रेय देते हैं. विनय के पिता इंद्रजीत सिंह ने बताया गया कि गांव में रामनवमी के अवसर पर होने वाले बांग्ला नाटक यात्रा में मुख्य किरदार भूमिका का रोल अदा करता था. लेकिन मेरे पुत्र द्वारा बांग्ला, हिंदी तथा भोजपुरी फिल्म में रोल अदा कर उनके सपनों को साकार किया है. उन्होंने कहा कि जिस पुत्र से पिता की पहचान होती है, वह पिता अपने निश्चय ही गौरवान्वित होता है.

दो नई फिल्मों में काम करेंगे विनय

विनय प्रताप दो और नई फिल्मों में काम करने जा रहे हैं. हिंदी फिल्म अजब इश्क तथा भोजपुरी फिल्म आंचल में इन्हें काम मिला है. विनय ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म अजब इश्क फ़िल्म तथा आंचल दोनों की शूटिंग मार्च तथा अप्रैल माह से शुरू होगी. विनय बोकारो में पारा लीगल वोलेंटियर के रूप में भी कार्यरत हैं।

शर्मनाक: दलालों के सहयोग से नवजात को बेचने वाली मां सहित 11 लोग गिरफ्तार,पुलिस कर रही अनुसंधान


बोकारो: नवजात शिशु को बेचने के मामले में चतरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नवजात को बोकारो से बरामद कर लिया है । इस मामले में नवजात की मां सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।

 गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है। बच्चे को बेचने की डील 4 लाख 50 हजार रुपए में हुई थी। लेकिन एक लाख रुपए ही नवजात शिशु की मां को दिया गया था। शेष राशि मिडियेटर आपस में बांट लिए थे।

गिरफ्तार लोगों में शहर के दीभा मुहल्ला निवासी सहिया डिम्पल देवी, नवजात की मां आशा देवी, मालती देवी, बुच्चीडाड़ी गांव निवासी रामानंद कुमार, वहीं बोकारो के जाधाडीह मोड़ निवासी आनंद प्रकाश जायसवाल उर्फ मानु, हजारीबाग बड़कागांव थाना क्षेत्र केखराटी गोसाई, बलिया गांव निवासी सरोज कुमार, काला पत्थर गांव निवासी रजनीकांत साव, हजारीबाग बड़गांव के चंदनपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार, रामगढ़ गोला के खैरियाटांड़ गांव निवासी सारू देवी, हजारीबाग बड़कागांव के चंदनपुर गांव निवासी रीना देवी और बोकारो तैयताटांड सेक्टर 9 के चंदन कुमार शामिल हैं।

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लगातार छापेमारी चलाकर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अरुण कुमार नामक एक व्यक्ति बचा है जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अभियान में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पु.अ.नि. बीना कुमारी, पु.अ.नि. निरंजन कुमार, सदर थाना के सशस्त्रत्त् बल और तकनीकी शाखा के जवानों ने अहम भुमिका निभाई।