/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png StreetBuzz जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के कार्य प्रगति की जिलाधिकारी ने समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश Kishanganj
जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के कार्य प्रगति की जिलाधिकारी ने समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश

किशनगंज : जिला पदाधिकारी सह प्रधान गणना पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण की प्रगति एवं एप पर ससमय प्रविष्टि को लेकर सभी चार्ज अधिकारी, सभी सहायक चार्ज अधिकारी, प्रखंड के सभी नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों तथा संबंधित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई। सभी चार्ज अधिकारी और सहायक चार्ज अधिकारी वीसी के माध्यम से वर्चुअल जुड़े थे।

  

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण अंतर्गत प्रपत्र भरने तथा एप में प्रविष्टि संबंधित अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा किए।

 

डीएम ने जाति आधारित गणना को पूरी बारीकी के साथ एवं सतर्कता से पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि गणना के क्रम में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न रह सके। उन्होंने कहा कि इस गणना में इंट्री किये गए डेटा को बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर देखा जाएगा। 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रगणक प्रपत्र भरने के साथ ही एप में डाटा प्रविष्टि करते चले और पर्यवेक्षक इसे त्वरित गति से अप्रूव्ड करना सुनिश्चित करें।

समीक्षा के क्रम में जाति आधारित गणना के सफल आयोजन के लिए प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण की स्थिति, मोबाइल ऐप की डाउनलोडिंग की प्रक्रिया, प्रपत्रो को भरा जाना,चार्ज अधिकारी द्वारा बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर प्रथम चरण में संकलित किए गए आंकड़ों की प्रविष्टि एवं उसका अनुमोदन करने इत्यादि को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईटी संबधित समस्या के निराकरण हेतु आईटी मैनेजर से संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया।

 

अपर जिला गणना पदाधिकारी अनुज कुमार ने विभिन्न पृच्छाओ का समाधान किया। कहा कि पंचायत वार्ड डेटा का मिलान सही ढंग से कर लें। मोबाइल ऐप का सही ढंग से डाउनलोडिंग करवाएं। 

  

डीएम ने स्पष्ट कहा कि सभी चार्ज अधिकारी व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए निर्धारित कार्यों को स-समय निष्पादित करना सुनिश्चित करें।

इस बैठक में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा आईटी मैनेजर, डीआईओ एनआईसी, एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे। 

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

किशनगंज में फिर मिले कोरोना के 4 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने लोगो से सतर्क रहने की अपील की


किशनगंज : देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। जिले में भी बुधवार को फिर 04 नए संक्रमित की पहचान होने से कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार होने की खबर है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी चिंतित हैं। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने कहा की लोग जानकारी के अभाव में कोरोना के शुरुआती लक्षणों को अनदेखा कर रहे हैं, जिसका खामियाजा मरीज को चुकाना पड़ता है। ऐसे में लोगों को समझना होगा कि उनकी जरा सी लापरवाही, स्थिति को चिंताजनक बना सकती है। कोरोना को हम केवल सावधानी व धैर्य से रोक सकते हैं। विदित हो की जिले में माह अप्रैल में अबतक कुल 08 व्यक्ति संक्रमित हो चुके है, जिसमे से 01 ने संक्रमण पर विजय पा लिया है, वही 07 व्यक्ति अभी भी संक्रमित है। इसमे से एक मरीज अररिया , एक खगरिया एवं सभी पांच किशनगंज के निवासी है।

  

विदित हो की 02 अप्रैल को पहला संक्रमित मरीज पाया गया था। लेकिन, इसके बाद 01 से 08 तक केस का आंकड़ा पहुंचने की वजह से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। राहत की बात यह है कि सभी संक्रमितो में बहुत मामूली लक्षण हैं। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति पर लागातार निगरानी रखी जा रही है। आगामी पांच दिनों के बाद सभी की फिर से कोरोना जांच की जायेगी। तब तक सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन को कहा गया है।

संक्रमण से बचाव में मास्क सबसे बेहतर हथियार

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया की डब्ल्यूएचओ ने भी कोरोना के प्रसार और गंभीर मामलों में वृद्धि न हो इसके लिए नियम बताए हैं। जिनका पालन कर हम खुद तो कोरोना के संक्रमण से बच ही सकते हैं, अपने परिजनों को भी संक्रमणमुक्त रख सकते हैं। ऐसे में हम सब पहले से ही अवगत हैं कि संक्रमण से बचाव में मास्क सबसे बेहतर हथियार है। ऐसे में हम जब भी घर से बाहर या काम पर भी निकलें तो मास्क का प्रयोग जरुर करें। मास्क लगाने के साथ ही इसे ठीक तरह से पहनने के नियमों का भी हमें पालन करना होगा। मास्क को पहनने के बाद साफ करना। ठीक से उतारना और हाथ साफ करना बिल्कुल न भूलें।

लक्षण दिखते ही हो जाएं सतर्क

कोरोना के शुरुआती लक्षणों में बुखार आना, नाक बहना, खांसी, दस्त के अलावा गंध व स्वाद का चले जाना तथा सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। अगर आपमें इसमें से कोई भी लक्षण दिखे तो अपने आप को परिवार से अलग कर लें। लोगों के संपर्क में बिल्कुल न आएं। पर्याप्त आराम करें। दवाई लें। वहीं, कोरोना संक्रमण की जांच अनिवार्य रूप से कराएं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ दवाओं का सेवन करें।

कोविड संक्रमित होने पर घबराएं नहीं

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया की कोविड संक्रमण काल के शुरुआत से ही अधिकतर मामलों में होम आइसोलेशन में रह कर ही लोग ठीक हुए हैं। कुछ प्रतिशत लोगों को ही अस्पताल या ऑक्सीजन की जरुरत महसूस होती है। प्रत्येक सरकारी अस्पताल से जांच कराने के उपरांत कुछ दवाईंयों का किट दिया जाता है। जिसे आप एहतियातन ले सकते हैं। कोविड होने पर घबराएं नहीं। संक्रमण के दौर में लोगों को अपनी सोच सकारात्मक रखनी होगी। जिससे वह कोविड को मात देने में सक्षम होगें। चिकित्सकों का मानना है कि कोविड का टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा अधिक है। विशेषज्ञों का माना है कि कोरोना के नए वैरिएंट पर भी टीका का असर होगा।

रोकथाम की तैयारी जारी है

सिविल सर्जन, डॉ कौशल किशोर ने बताया कि जिले में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इसकी रोकथाम की तैयारियां की जा रही है।अस्पतालों में बुखार व सांस के मरीज की अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराई जा रही है। ताकि बाहर से आने वालों की भी जांच की जा सके। सावधानी व बचाव के नियमों का पालन करें। वैक्सीनेशन की वजह से संक्रमितों में बहुत मामूली लक्षण हैं। उसका इलाज घर पर ही चल रहा है। विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही हैं। 

जिले में सभी आवश्यक दवा के साथ किट उपलब्ध

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशाशन ने अलर्ट जारी करते हुए तैयारियां शुरू कर दी है। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के दिशा निर्देश में सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है एवं निर्देश दिया है कि जो दवाएं या जरूरी सामान न हो, वे मंगा लिए जाए। इलाज में उपयोग होने वाले उपकरणों की जांच कर ली जाए।वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेंड कर तैयार किया जाए। साथ ही, सरकारी व प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल्स को निर्देश दिया गया है कि वे वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की नए सिरे से जांच कर लें। कोई कमी हो तो उसे दुरुस्त कर लिया जाए। कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जाए। बाहर से आने वालों की होगी कोरोना जांच सीएमओ ने हेल्थ केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि दूसरे राज्यों या विदेश से आने वालों की कोरोना जांच जरूर कराई जाए।साथ ही, जांच की संख्या बढ़ाई जाए।           

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

ईद त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिलाधिकारी ने नागरिक एकता मंच व जिला स्तरीय शांति समिति के साथ की बैठक

किशनगंज : जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में ईद त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए नागरिक एकता मंच व जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।

बैठक में डीएम ने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिये। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार भी सभी लोगों की सहायता से शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न होगा। सभी मस्जिदों और ईदगाहों को साफ-सफाई करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गए। बैठक में बताया गया कि अंजुमन इस्लामिया,करबला और कदम रसूल इन तीन स्थलों पर मुख्य रूप से ईद की नमाज अदा की जाएगी। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि इन स्थलों समेत जिस मस्जिदों और ईदगाह पर अधिक भीड़ होती है वहां पर सुरक्षा और सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि ईद के त्योहार पर सभी अधिकारी और नागरिक एकता मंच/ शांति समिति के सदस्य सावधान और सजग रहेंगे। असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर भी गहन निगरानी करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

समिति के सदस्यों ने कहा कि पूर्व में ईद त्योहार के शुभ अवसर पर कोई घटना नहीं घटी है। इस बैठक में नगर परिषद किशनगंज के अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ और अन्य उपस्थित सदस्यों ने भी ईद उल फितर त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने के लिए महत्वपूर्ण फिडबैक दिये।

इस बैठक में एसडीएम,एसडीपीओ,अध्यक्ष नगर परिषद किशनगंज,बीडीओ किशनगंज, सीओ किशनगंज,नगर परिषद किशनगंज कार्यपालक पदाधिकारी,कलीमुद्दीन, मिक्की साहा,अब्दुल गनी,इमाम अली व अन्य जिला शांति समिति /नागरिक एकता मंच के सदस्य उपस्थित रहे।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

पदाधिकारियों के साथ नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक की गयी

 

किशनगंज समाहर्त्ता, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में वीसी द्वारा जुड़े सभी अंचलाधिकारियो के साथ राजस्व कार्यों तथा नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

  

 निदेशानुसार अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार ने ऑनलाइन म्यूटेशन,रिकॉर्ड ऑफ़ राइट डिजिटाइजेशन,लगान वसूली आदि समेत आवंटित सर्टिफिकेट(नीलाम पत्र) केस में वसूली/ निष्पादन की समीक्षा की गई। सभी उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

  नीलाम पत्र वाद की समीक्षा में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निदेशित किया गया की नीलाम पत्र वाद की सुनवाई कर वाद का निष्पादन कराएं तथा नियमित रूप से रजिस्टर x से रजिस्टर ix का मिलान करवाना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में अग्निशमन सेवा सप्ताह(14 -20 अप्रैल) के तहत अग्निशाम पदाधिकारी ने जिलाधिकारी समेत उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अग्निशाम बैच लगाया और अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु संदेश दिया गया।

 उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता श्री अनुज कुमार, वीसी के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली द्वारा एक नया मॉडल, 'कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली' किया गया पेश, जानिए क्या है खास

किशनगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कानूनी सहायता आंदोलन में आवश्यक सुधारों पर विचार करने की आवश्यकता को महसूस करते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली द्वारा एक नया मॉडल, 'कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली' (एलएडीसीएस) पेश किया गया है। 

उक्त प्रणाली के अंतर्गत वकीलों का पूर्णकालिक कार्य शामिल है, जिसमें विशेष रूप से समाज के वंचित वर्ग को पेशेवर तरीके से गुणात्मक और सक्षम कानूनी सेवाएं प्रदान किया जाएगा | आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता पूर्व-गिरफ्तारी, गिरफ्तारी और रिमांड चरण से लेकर परीक्षण और अपील आदि के समापन तक सम्मिलित है । 

  

कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (Legal Aid Defense Counsel System) का गठन किशनगंज जिला में भी किया जाना है | जिस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज का विज्ञापन दिनांक - 10.04.2023 जारी किया गया है| कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली ;(Legal Aid Defense Counsel System) हेतु अधिवक्तागण का चयन किया जाना है| जिस हेतु चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल – 01 (पद), डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल – 01 से 03    ;(पद) एवं अस्सिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल – 02 से 10 (पद) हेतु आवेदन दिनांक - 05.05.2023 को अपराहन 05:00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कार्यालय में हाथों हाथ अथवा रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे| 

उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाएंगे | विज्ञापन व आवेदन प्रपत्र के संदर्भ में विस्तृत जानकारी व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के वेबसाइट जिसका लिंक नीचे दिया गया है, से प्राप्त की जा सकती है – 

https://districts.ecourts.gov.in/india/bihar/kishanganj/recruit

धातव्य हो की उक्त पद का चयन होने पर किशनगंज जिला के नागरिकों जो विधिक सेवा अधिनियम 1987 की धारा 12 के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुगम एवं मुफ्त विधिक सहायता प्रदान की जा सकेगी|

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

सिविल सर्जन ने जारी किया आदेश, जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य

किशनगंज : जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मरीजों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। . इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। उक्त जानकारी जिले के सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने दी है। . 

सिविल सर्जन डॉ किशोर ने आम लोगों से बाजार, बस स्टैंड, मेले, मंडली और शादियों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करने और सामाजिक दूरी व हाथों की सफाई का ध्यान रखने की अपील भी की है । . 

बता दें कि देश के कई राज्यों के साथ सूबे में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को एहतियाती उपाय करने का निर्देदिया गया है। . विभाग के द्वारा मंगलवार को आयोजित वीसी में दिए गये आदेश के अनुसार ही यह आदेश जारी किया गया है.|

मास्क है सुरक्षा कवच

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने मास्क को रक्षा कवच करार देते हुए कहा कि इसके माध्यम से कोरोना पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है। उन्होंने हर इंसान को मास्क पहनने की सलाह देते हुए कहा कि इसकी अनदेखी से जिला के साथ राज्य और देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

अन्य सावधानियां भी जरूरी

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने कहा कि जिस तरीके से मास्क पहनने से लोग कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी बच रहे हैं, उसी तरीके से हाथ धोने की आदत से हम अन्य बीमारी से बच सकते हैं या फिर सामाजिक दूरी का पालन करने से हमलोग बहुत सारी बीमारियों से बचे रहेंगे। इसलिए न सिर्फ मास्क पहनने की आदत, बल्कि कोरोना काल में जो भी सकारात्मक बदलाव आया है, उसे बरकरार रखने की जरूरत है। सभी तरह की बीमारी में सावधानी बरतनी पड़ती है। इसलिए जितना हमलोग मास्क पहनेंगे, हाथ की धुलाई करते रहेंगे और सामाजिक दूरी का पालन करेंगे, उतना हमारा बचाव होगा। 

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक आहूत, डीएम ने दिए यह निर्देश

किशनगंज : जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आहूत की गई। बैठक में क्रियान्वित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सभी बीडीओ, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा),सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी समेत विभिन्न योजनाओं के अभियंता/ पदाधिकारी उपस्थित थे।

   

इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। 

  

बैठक में समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्थानीय अभियंताओं से समन्वय के साथ मनरेगा,जल जीवन हरियाली,स्वच्छता अभियान, आवास योजना व अन्य योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों तथा अन्य विकासात्मक व लोक कल्याणकारी योजनाओं का सतत अनुश्रवण करें तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित करने और भुगतान की समीक्षा भी हुई।सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को मनरेगा योजना के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

  

बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत स्वच्छ बिहार मिशन, ओडीएफ,जल जीवन हरियाली,सात निश्चय,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,आवास प्लस योजना तथा पंचायत अंतर्गत जलापूर्ति,नलकूप व अन्य योजनाओ की भी समीक्षा की गई। 

   

खराब प्रदर्शन करने वालों प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं आवास पर्यवेक्षक को ससमय कार्य करने का निर्देश दिया गया।

 

जिला ग्रामीण विकास विभाग की बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम समेत अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

किशनगंज से शबनम खान

किशनगंज: १२वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल का 56 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित

किशनगंज: १२वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, किशनगंज द्वारा अपनी वाहिनी का 56 वां स्थापना दिवस वाहिनी के नए स्थान, फुलवारी, लहरा चौक, किशनगंज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । 

बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष १२वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल का स्थापना दिवस 1 अप्रैल को मनाया जाता रहा है किंतु कुछ अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों के कारण वाहिनी का स्थापना दिवस आज दिनांक 08.04.2023 को मनाया गया।

सर्वप्रथम श्री मुन्ना सिंह कमांडेंट 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री श्रीकांत शास्त्री, जिलाधिकारी, किशनगंज तथा श्रीमती किरण सिंह, संदीक्षा अध्यक्षा 12वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा श्रीमती श्वेता रानी (श्रीमती श्रीकांत शास्त्री) को पुष्प गमला भेंट करने के पश्चात मुख्य अतिथि श्री श्रीकांत शास्त्री, जिला अधिकारी किशनगंज द्वारा दीप प्रज्वलित कर, केक काटकर तथा गुब्बारे को हवा में छोड़ने के साथ ही वाहिनी के 56वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

वाहिनी के श्वान दस्ते के श्वान , बड्डी द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया ।

श्री मुन्ना सिंह, कमांडेंट 12 वीं वाहिनी द्वारा कार्यक्रम के संदर्भ में अतिथियों के स्वागत संबोधन के दौरान 12 वीं वाहिनी , सशस्त्र सीमा बल के गौरवमयी इतिहास के बारे में लोगों को बताया और वाहिनी के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

इसी खुशी के अवसर पर वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर.आर. अंसारी द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) को प्रोन्नति पर कमांडेंट (चिकित्सा ) के रैंक और पद से विभूषित किया गया ।

वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।

जिसमें आरक्षी सामान्य- अमितेश कुमार, सुनील कुमार शर्मा द्वारा स्वागत गान, आरक्षी सामान्य (महिला) सूर्या एस.एन द्वारा केरल शास्त्रीय नृत्य, मिस अनन्या कुमारी द्वारा नृत्य,आरक्षी

सामान्य (महिला) कुमारी छेत्री एवं महिला जवान साथियों द्वारा नेपाली समूह नृत्य, आरक्षी सामान्य- दिव्य ज्योति बोरा एवं जवान साथियों द्वारा बिहू , असमिया लोकनृत्य ,आरक्षी सामान्य (महिला) प्रियंका नायक एवं महिला जवान साथी द्वारा उड़ीसा संबलपुरी नृत्य, उप सहायक निरीक्षक फार्मासिस्ट, प्रमोद कुमार सैनी एवं श्रीमती सैनी द्वारा नशा विरोधी युगल नृत्य, आरक्षी सामान्य-धनराज महाजन और जवान साथियों द्वारा महाराष्ट्र का लोक नृत्य लेजिम की प्रस्तुति के साथ सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी के जैज बैंड द्वारा कार्यक्रम में अपने वाद्यों और सुरों का जलवा बिखेरा गया।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित, श्री श्रीकांत शास्त्री, जिला अधिकारी , किशनगंज द्वारा वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी के अधिकारियों एवं बल कर्मियों को वाहिनी के स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान किया और उन्होंने कहा सशस्त्र सीमा बल भारत नेपाल की खुली सीमा पर चुनौतीपूर्ण कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। सीमा पर उनकी उपस्थिति से सीमावर्ती ग्रामीण स्वयं को सुरक्षित महसूस करने के साथ ही अपराधी तत्वों में डर का माहौल बना रहता है ।

वाहिनी मुख्यालय एवं भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाहिनी की सीमा चौकियों द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के खाद्य स्टौलों को लगाया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान श्री. श्रीकांत शास्त्री, जिला अधिकारी किशनगंज, एवं श्रीमती शास्त्री मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशेष अतिथि के रूप में,

श्री शैलेश कुमार सिन्हा, कमांडेंट 72 वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल , पांजीपारा, श्री मधुकर अमिताभ, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज, डॉक्टर इनामुल हक मेगनू, पुलिस अधीक्षक किशनगंज,  ठाकुरगंज, श्री रवि कांत द्विवेदी, उप कमांडेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, श्री नागेंद्र कुमार तिवारी, प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज, श्री प्रदीप कुमार सिंह, सपत्नीक, मुख्य प्रबंधक,भारतीय स्टेट बैंक, कैल्टेक्स चौक, श्री मुन्ना सिंह कमांडेंट 12 वीं वाहिनी, श्रीमती किरण सिंह, संदीक्षा , अध्यक्षा 12वीं वाहिनी, डॉ आर. आर. अंसारी कमांडेंट (चिकित्सा), श्रीमती शाहिना निजाम, संदीक्षा उपाध्यक्षा, 12वीं वाहिनी, श्री काईखो अथिखो, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री फिलेम बसंता सिंह, उप कमांडेंट, श्री सनिहे सलिउ, उप कमांडेंट, श्री पदम सिंह मीना, सहायक कमांडेंट संचार, श्री आयुष दधीचि, सहायक कमांडेंट, श्री सतपाल सिंह, सहायक कमांडेंट, श्री गुरदीप सिंह , सहायता समादेष्टा, निरीक्षक राजकुमार, किशनगंज के सम्मानित मीडियाकर्मी एवं 12वीं वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल के अधीनस्थ अधिकारी, बल सदस्यगण तथा उनके परिवार जन उपस्थित रहे। 

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

पशुचिकित्सा शिविर और निशुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।

आज दिनांक 05.04.2023 को 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज की सीमा चौकी पिलटोला के जिम्मेदारी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिभिटटा के प्रांगण  में नागरिक कल्याण कार्यक्रम वर्ष 2022- 23 के अंतर्गत सीमावर्ती किसानों को कृषि उपकरण सामग्री (स्प्रे मशीन) का वितरण एवं सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए एक मानव चिकित्सा शिविर तथा उनके पालतू पशुओं के लिए पशुचिकित्सा शिविर और निशुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 श्री कईखों अथिखों, द्वितीय कमान अधिकारी 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती बेरोजगार युवाओं के लिए 12 वीं वाहिनी द्वारा आयोजित किया गये मशरूम की खेती, वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन, मछली प्रसंस्करण एवं उत्पाद विकास तथा कृमि खाद उत्पादन पर प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थीयों को इसे व्यवसाय के रूप में अपनाने चाहिए ‌।

महोदय ने सीमावर्ती किसानों से ऑर्गेनिक खेती करने एवं उसमें देसी तरीके से तैयार कृमि खाद का उपयोग करने का अनुरोध किया ।

उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती 68 किसानों को कृषि उपकरण यंत्र (दवा छिड़काव मशीन) का वितरण करने के साथ  डॉक्टर हरिदास कानन, सहायक कमांडेंट (चिकित्सक) 8वीं वाहिनी खप्रैल द्वारा सीमा क्षेत्र के लगभग 270 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया गया तो वही डॉक्टर उमेश सिंह (पशु चिकित्सक), पशु चिकित्सालय दिघलबैंक द्वारा ग्रामीणों के पालतू पशुओं के रखरखाव एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के साथ ही ग्रामीणों के लगभग 550 बीमार पशुओं के लिए निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया 

इस कार्यक्रम में श्री खाईको अथिखो, द्वितीय कमान अधिकारी 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ,डॉक्टर हरिदास कानन, सहायक कमांडेंट (चिकित्सक) 8वीं वाहिनी खप्रैल,

 निरीक्षक-गोपाल प्रसाद, उप निरीक्षक, नंदनराम आर्य,श्री मोहन लाल सिंह, वार्ड सदस्य वार्ड नंबर-03 सतकौआ पंचायत , मोहम्मद तोहिद आलम, वार्ड सदस्य वार्ड नंबर-06 सतकौआ पंचायत एवं 12 वीं वाहिनी के पैरामेडिकल स्टाफ तथा पैरा वेटरनरी स्टाफ, सीमा चौकी पिलटोला के बलकर्मी, मीडिया कर्मी एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।  किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

जिलाधिकारी द्वारा जीविका के कार्यों की समीक्षा की गई, दिए गए कई निर्देश

किशनगंज : जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा किशनगंज जीविका कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। 

  

बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला में जीविका के अब तक के प्रगति के बारे में अद्यतन जानकारी ली गई। स्वयं सहायता समूह का गठन, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संघ की कार्यप्रणाली की अद्यतन जानकारी ली गई। समीक्षा के क्रम में उन्होंने बचे हुए जीविका स्वयं सहायता समूहों का बैंक खाता खोलने के निर्देश दिए।  

बैठक में जीविका द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली गई। सतत जीविकोपार्जन योजना सहित विभिन्न कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी के साथ-साथ प्रगति पर समीक्षा की गई। साथ ही, स्वयं सहायता समूह को प्राप्त विभिन्न राशियों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। 

बैठक के दौरान डीएम के द्वारा बचे हुए जीविका दीदियों को श्रम विभाग के पोर्टल से जोड़ने एवं उन्हें मनरेगा कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, उन्होंने बस स्टैंड के पास नीरा बिक्री केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया।  

  

समीक्षा बैठक में डीपीएम/जीविका को तालाबों की सूची प्राप्त कर उसे जीविका दीदियों को आवंटित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए। जीविका कार्य - प्रगति प्रतिवेदन पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी ने आगे की रणनीति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। 

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट