/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz बिहार गौरव गान के साथ शुरू हुआ पटना साहिव महोत्सव, दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान किये सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति Patna City
बिहार गौरव गान के साथ शुरू हुआ पटना साहिव महोत्सव, दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान किये सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति

                   

पटना : पटना साहिब महोत्सव का आगाज हो चूका है। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा पटनासिटी के राजकीय उच्च विद्यालय में पटना साहिव महोत्सव का आयोजन किया गया है।

इस महोत्सव की शुरुआत पटना साहिब के विधायक नन्द किशोर यादव,जिलाधिकारी पटना,एसएसपी सहित अन्य लोगो ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। सबसे पहले इस महोत्सव की शुरुआत में बिहार गौरव गान की प्रस्तुति हुई जिससे दर्शकों का मन मोह लिया। 

दो दिनों तक चलने बाले इस महोत्सव में लोक गीत सहित,कॉमेडी,एवं अन्य संगीतकार अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पर्यटन विभाग ने कोई कोर कसर नही छोड़ा है। विशेष मंच बनाये गए है एवं बैरिकेटिंग कर दर्शक दीर्घा भी बनाये गए है। जहाँ से पूरे कार्यक्रम का आनंद श्रोता ले सकते है।

इस दौरान पूरे परिसर में दर्शक इस कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचे।

सतुआनी को लेकर पटना के गंगा घाटों पर जुटी भारी भीड़, हजारों ने लगाई आस्था की डूबकी

पटना : सतुआनी त्योहार को लेकर पटना सिटी के गाय घाट और कंगन घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। जहां लोग गंगा में डुबकी लगा कर भगवान विष्णु की पूजा की। बताया जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान कर सत्तू और रवि फसल के फल दान करने का विशेष महत्व है।

सतुआन पर्व पर गंगा घाटों पर श्रधालुओ की भीड़ देखी जा रही है ,आज के दिन लोग सत्तू और गुड़ का सेवन करना लाभकारी मानते है । गंगा स्नान करने आये श्रद्धालु पूरी आस्था और विश्वाश के साथ विष्णु भगवान की पूजा कर अपने और अपने परिवार के शुख शांति की कामना की है

गौरतलब है कि सतुआन मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है. यह बिहार के मिथिलांचल के लोगों द्वारा जुड़शीतल पर्व के नाम से भी मनाया जाता है और इसे मिथिला में नए साल की शुरुआत का प्रतीक कहा जाता है। यह ग्रीष्म ऋतु के स्वागत का पर्व है।

*गुरु पर्व बैशाखी खालशा पंथ के 324 वां स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर पटना सिटी गुरुबाग से निकाला गया भव्य नगर कृतन*

पटना :- गुरु पर्व बैशाखी खालशा पंथ के 324 वां स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर पटना सिटी के गुरु के बाग़ गुरुद्वारे से सिख श्रधालुओ द्वारा भव्य नगर कृतन निकाला गया! 

पंच प्यारे की अगुआई में निकाला गया नगर कीर्तन कई इलाकों से नगर भ्रमन करता हुआ देर साम तख्त श्री हरिमंदिर गुरुद्वारा पहुंचा! इस नगर कृतन में हजारो की संख्या में आये सिख श्रधालुओ ने भाग लिया! 

हाथी घोडा समेत गाजे बाजे के साथ निकाले गए नगर कृतन की भव्यता देखते ही बन रही थी! इस नगर कृतंन में कई जांबांजो ने अपने करतब भी दिखाए! आगे-आगे पाँच प्यारे और पीछे शिख श्रधालुओ का जत्था मंगल पाठ करता हुआ नजर आया! 

गौरतलब है कि कल तख़्त श्री हरिमंदिर के विशेष दीवान में वैशाखी पुरे धूम धाम से मनाया जाएगा ! साथ ही बैशाखी के मौके पर सिटी स्कूल के प्रांगण में गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक मे मारी टक्कर, बाइक सवार दो की मौत

         

पटना : जिले मे आज रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली।वहीं एक 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध मे बताया गया है कि खुशरूपुर थाना क्षेत्र के शेख महम्मदपुर के समीप बख्तियारपुर फतुहा फोरलेन सड़क पर हाइवा ने एक बाइक को टक्कर मार दी।

इस घटना में बाइक सवार मोमिंदपुर निवासी शिवम कुमार (24 वर्ष) एवं मृत्युंजय कुमार के पुत्र मुखु कुमार (12 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं बाइक पर सवार मृत्युंजय कुमार की पुत्री साक्षी कुमारी (10वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है।

*राजधानी पटना के डॉक्टर औऱ ए एन एम कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कम्प*

                

पटना : देश मे कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद बिहार में भी इसके मरीज मिलने शुरू हो गए है।

ताज़ा मामला पटनासिटी के सबलपुर स्थित सबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां के एक डॉक्टर औऱ इसी स्वास्थ्य केंद्र की ए एन एम कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

स्वास्थ्य केंद्र की एक स्वास्थ्य कर्मी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आज सुबह जब दोनों स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे तब इन दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गईप है।

हालांकि उन्होंने बताया कि इन दोनों का कोई भी ट्रेवलिंग हिस्ट्री नही है। इनदोनो में सर्दी,खासी,बुखार का सिमटम है जिसके बाद इनका जांच किया गया तब जाकर रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने सभी स्टाफ और मरीजो के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है और पूरे अस्पताल परिसर को सेनेटाईजेसन कराय जाने की बात उन्होंने कही है।

जो डॉक्टर औऱ ए एन एम पॉजिटिव आयी है वो रूपसपुर नहर और एक सिपारा की रहनेवाली बताई जा रही है।

होली के दिन हुई नीतीश के अपहरण और हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त ही निकला साजिशकर्ता

पटना : पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज इलाके में रहने वाला युवक नीतीश कुमार का अपहरण कर हत्या किए जाने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक का फोरेंसिक टीम से जांच करा कर ,वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए हत्या के षड़यंत में शामिल दोस्त को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 

वही गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पुछ ताछ की है। जहां उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है । फिलहाल पुलिस उस हत्यारे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गौरतलब है की बीते होली त्योहार के समय नीतीश के दोस्त ने उसे बहला फुसला कर ले गया था। वही तीन दिन तक नीतीश के घर नही लौटने पर परिजनों ने उसके दोस्तो पर अपहरण किए जाने का मामला थाने में दर्ज कराया था। 

नीतीश के दोस्तो ने घर से ले जाने के बाद उसकी हत्या कर दिया और साक्ष्य को छिपाने के लिए नीतीश के शव को बैशाली जिला के राघोपुर इलाके के खेत फेक दिया था।

पटना में गायब हुआ कैश वैन हुआ बरामद, वैन में रखे करोड़ो रुपये हुए नदारद

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बैंक के कैश लाने-ले जाने वाला वैन गायब हो गया। वैन में करोड़ो कैश थे। हालांकि वैन तो बरामद कर लिया गया है। लेकिन उसमे रखा कैश नहीं मिल पाया है। 

दरअसल पटनासिटी, आलमगंज थाना क्षेत अंतर्गत AGS SECURITY SERVICES AGENCY के एक कैश वैन के गायब होने की सूचना पुलिस की मिली। इसी थाना क्षेत्र के डंका इमली चौराहा के पास icici बैंक के शाखा से कैश बैन नगद लेने के लिए शाखा के पास पहुँची थी। जिसके बाद वैन के सिक्यूरिटी गार्ड सहित अन्य स्टाफ गाड़ी से निकल नगद लेन बैंक के अंदर गए। इन सारे स्टाफ के बैंक के अंदर जाने के बाद गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही मौजूद था। वैन का ड्राइवर सहित गाड़ी में रखे करोड़ो रूपये गायब हो गए।जब वैन के अन्य स्टाफ जब शाखा से बाहर निकले तो देखा कि वैन गायब है ,जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दी गयी जिसके बाद पुलिस अनुसन्धान में जूट गयी।

फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दे दी गयी। पुलिस की ताबड़तोड़ जांच शुरू हो गई। आखिरकार जांच के बाद icici बैंक शाखा से करीब 1 किलोमीटर की दूरी से इस कैश वैन को पुलिस ने बरामद कर लिया हैं।

लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि वैन को तो पुलिस ने बरामद कर तो लिया है लेकिन वैन का ड्राइवर और कैश 1 .5 करोड़ अभी अभी भी गायब है जिसके बाद पुलिस में हड़कम्प की स्थिति है।

*कबाड़ी दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेट की टीम ने आग पर पाया नियंत्रण

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बायपास थाना क्षेत्र के पैजावा के पास एक कबाड़ी दुकान में आग लग गयी।

देखते ही देखते आग ने पूरी कबाड़ी दुकान को अपने आगोश में ले लिया,जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना दमकल बाले को दी गयी। 

सूचना मिलते ही पांच यूनिट दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच आग पर नियंत्रण पा लिया।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।इस आगलगी की घटना से लाखों का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी स्पस्ट नही हो पाया है।

रोटरी आगामी सत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य करेगी : एसपी बगड़िया

पटना : रोटरी मंडल 3250 के जोन 10 के अंतर्गत आने वाले रोटरी क्लबों की आंचलिक बैठक आज पटना सिटी स्तिथ होटल केएल सेवन परिसर में सहायक मंडलाध्यक्ष कुमुद रंजन की अगुआई में संपन्न हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन रोटरी सत्र 2023- 24 के मंडलाध्यक्ष शिव प्रकाश बगड़िया ने द्वीप प्रज्वलित करते हुए किया। 

उद्घाटन के उपरांत संबोधन में मंडलाध्यक्ष एसपी बगड़िया ने कहा कि रोटरी आगामी सत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य करेगी, बिहार और झारखंड में इसकी अति आवश्यकता है।"

जोनल बैठक को संबोधित करते हुए रोटरी सम्राट के चयनित क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार, रोटरी पटना साउथ के चयनित क्लब अध्यक्ष जेपी शर्मा, रोटरी पटना आर्यन के चयनित अध्यक्ष डॉक्टर किशोर ने आने वाले रोटरी वर्ष में अपने अपने क्लब की संभावित गतिविधियों की रिपोर्ट पेश किया। इस दौरान भारी संख्या में रोटरी क्लबों के सक्रिय सदस्य मंडल पदाधिकारी भी मौजूद थे।

जोनल 10 की इस बैठक के मौजूद मंडल 3250 के पदाधिकारियों में मंडल प्रशिक्षक पीडीजी विवेक कुमार, मंडल लीगल चेयर राजेश कुमार, फाउंडेशन चेयर विजय यादव, मंडल आरएलआई चेयर सुशील पोद्दार, पब्लिक इमेज चेयर संजीव यादव , वर्तमान क्लब अध्यक्ष गोविंद चौधरी, आगामी सत्र के क्लब सचिव अभिषेक पैट्रिक, कविता अरोड़ा,क्लब प्रशिक्षक संजय सिन्हा, पोलियो चेयरमैन विनोद झुन्न झूंन वाला, विनय लांबा, डा अभिषेक गोलवारा, देवराज बल्लभ, राजीव कुमार, अनूप कुमार, रामकुमार, मंजू रंजन, शालिनी कुमारी, पूजा एन शर्मा,रेखा यादव आदि प्रमुख थे।

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विहिप और बजरंग दल ने निकाला विशाल शोभा यात्रा, सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम

पटना :- हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल कार्यकर्ताओ द्वारा पटना सिटी के चौक स्थित सनातन सभा भवन से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। 

यह शोभा यात्रा सनातन सभा भवन से प्रारम्भ हो कर गाय घाट के महादेव मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ । 

इस शोभा यात्रा में पटना के मेयर सीता साहू समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। 

वही बीते दिन बिहार शरीफ और सासाराम में हुई हिंसक घटना को देखते हुए। इस शोभा यात्रा में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए रेपिडेक्सफोर्स और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती देखी गई। कड़ी सुरक्षा के बीच शोभा यात्रा निकाला गया। 

इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुरानी परंपरा के अनुसार हिंदू धर्म में एक सप्ताह तक चलने वाला हनुमान जन्मोत्सव और हिंदू पर्व की समाप्ति पर शोभायात्रा निकाली जाती है। साथ हिंदुओ के प्रत्येक पर्व को भाईचारे के साथ मानने की सीख मिलती है।