लीची के उत्पादन में भारी गिरावट होने की आशंका, व्यापारी व किसान हताश
मुजफ्फरपुर : जिले में इस बार चाइना लीची की फसल कमजोर होने से लीची का उत्पादन 60 फीसदी तक कम होने का अनुमान है। जिले के लीची के सबसे बड़े किसान भोलानाथ झा ने बताया कि 12 हजार हेक्टेयर में लीची के बाग हैं। इनसे करीब एक लाख मीट्रिक टन तक लीची का उत्पादन होता है। उत्तर बिहार में वर्षों बाद चाइना लीची का उपादन 80 फीसदी तक कम होने का अनुमान है। लीची व्यापारी और किसान इससे हताश हैं। लेकिन जो फसल बचेगा उस लीची की कीमत अच्छी मिलेगी।
भोलानाथ झा ने किसानों अपील किया कि लीची अनुसंधान केंद्र द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का जरूर पालन करें। उन्होंने बताया कि बहुत ही शर्म की बात है कि आज तक किसी भी सरकार ने लीची उत्पादक किसानों के लिये कोई बाजार उपलब्ध नही करा पाया।
लीची को लेकर जो भी वादे दावे किए जाते है वो सब खोखले साबित होते है , जब लीची भेजने का समय आता है तो बड़े बड़े भाषणों की गड़गड़ाहट होने लगती है लेकिन होता कुछ नही है लीची उत्पादक किसान जैसे तैसे खेतों में और शहर के कई चौक चौराहों पर खासकर स्टेशन रोड में सड़कों के किनारे बेचने पर मजबूर रहते है।
जीआई टैग तो दे दिया, लेकिन सरकार एक लीची के लिये बाजार उपलब्ध किसी भी सरकार ने नही कराई चाहे राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 11 2023, 11:58