सरायकेला: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
सरायकेला : -आगामी 20 अप्रैल को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल सभाकक्ष में सभी प्रखंड के सीडीपीओ तथा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
प्रशिक्षण के रूप में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग पदाधिकारी गण जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 20 अक्टूबर को विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित होकर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता दे।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी द्वारा सभी को दवा की खुराक दिए जाने की बाबत जानकारी दी । ओए सदर अस्पताल के सिविल सर्जन विजय कुमार ने कहा कि क्रीमी फैलने के कारणों और खिलाने के बाद सावधानियों के बारे में विस्तार रूप से दी गई ।
क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर 01 साल से 05 साल तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं 06 से 19 साल के बच्चों व किशोर किशोरियों को एल्बेंडाजोल टेबलेट की गोली खिलाई जाएगी। सरकार द्वारा 20 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में सिविल सर्जन विजय कुमार ने कहा कि शरीर में कृमि होने के कारण पोषक तत्व का शरीर को लाभ नहीं मिल पाता है। अनेक प्रकार की बीमारियां में परिजीवियों के कारण पैदा होती है। यह दवाई कृमि नाशक होता है। क्रीमी से बच्चों और किशोर किशोरियों के स्वास्थ पर आने खाने का लाभ प्रभाव होते हैं। जिसे खून की कमी एनीमिया कुपोषण भूख ना लगना बेचैनी पेट में दर्द उल्टी और दस्त और वजन में कमी आना। उन्होंने कहा कि अल्बेंडाजो टेबलेट के फायदे से खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, भविष्य में कार्यक्षमता और औसत आय में बढ़ोतरी के साथ वातावरण मे क्रीमी की संख्या कम होने पर समुदाय को लाभ मिलता है ।
इसको लेकर तिथि को सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय के बच्चों में बच्चों के बीच कृमि नाशक दवा खिलाना है। जो आज सदर अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं शिक्षक गणों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। वही प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
Apr 08 2023, 15:01