मुजफ्फरपुर:-अग्नि सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने जिले में गर्मी के मौसम एवं चल रही तेज हवाओं के कारण अग्निकांडो में वृद्धि की संभावना को देखते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील जारी की है, उन्होनें कहा कि थोड़ी सी चूक से अग्नि कांड होने की संभावना बनी रहती है और जानमाल की क्षति होती है, ऐसे में आम लोगों को सचेत रहने खेत, खलिहान एवं घरों में अग्नि सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है, उन्होनें कहा कि अग्नि सुरक्षा को लेकर जानकारी एवं पूर्व तैयारी हो तो आपदा के प्रभाव को न्यूनतम किया जा सकता है,
उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि खलिहान को हमेशा गांवों की आबादी एवं फसलों से भी दूर खुले स्थान पर लगाएं
आग से बचाव से लिये बरतें यह सावधानियां:-
दिन का खाना 09 बजे सुबह से पूर्व तथा रात का खाना शाम 06 बजे के बाद बनाये।
रसोई घर यदि फूस का हो तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य कर दें।
आग बुझाने के लिए बालू अथवा मिट्टी को बोरे में भरकर तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें। यदि संभव हो तो किचन, स्टोर रूम व ए0सी0 के निकट अग्निशमन यंत्र रखें।
दीपक (दीया), लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें जहां से गिरकर आग लगने की संभावना हो।
जलती हुई माचिस की तीली अथवा अधजली बीड़ी एवं सिगरेट पीकर इधर-उधर नहीं फेंके।
खाना बनाते समय ढीले ढाले और पाॅलिस्टर के कपड़े पहनकर खाना न बनाएं, हमेशा सूती कपड़ा पहनकर ही खाना बनाएं। यदि संभव हो तो अप्रैन पहनकर ही भोजन बनाएं।
आग लगने पर सर्वप्रथम समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें। आसपास के फूस/झप्पर पर पानी डालें।
साथ ही, फायर ब्रिगेड (101 नम्बर), पुलिस (100 नम्बर) तथा स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित करें एवं उन्हे सहयोग करें।
अगर आपके कपड़े में आग लगे तो दौड़ें या भागें नहीं बल्कि जमीन पर लेटकर तथा लुढ़क कर आग बुझाने का प्रयास करें।
कटनी के बाद खेत में छोडे डंठलों व अन्य फसल अवशेषों में आग न लगाएं। इससे अन्य खेतों में आग फैल सकती है तथा पर्यावरण भी प्रदुषित होता है।
बिजली के लूज तारों से निकली चिनगारी भी आग लगने का कारण बन जाती है।
अतएव जहां कहीं लूज तार दिखे उसकी सूचना बिना देर किये उर्जा विभाग/संबंधित बिजली कंपनी के अभियंताओं को दिया जाए।
फायर ब्रिगेड- 101, पुलिस-100, एम्बुलेंस- 102/108
आवश्यक नंबर:-
जिला अग्निशमन पदाधिकारी - 9835219718
अग्निशमालय पदाधिकारी - 9113130075
अग्निशमालय सरकारी नं0 - 06212247222
पुलिस कंट्रोल रूम0 - 0621-2212376
जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र - 0621-2212007
पुलिस - 100
फायर ब्रिगेड - 101
एम्बुलेंस सेवा - 102/108 अग्नि चालक के महत्वपूर्ण नंबर
बिजेन्द्र कुमार - 7903649301
राजेश कुमार गुप्ता - 7903462682
कृष्णा यादव - 9135119397
प्रवीन कुमार - 8709528224
जितेन्द्र कुमार - 9123175167
संतोष कुमार - 9546252744
गुंजन कुमार - 9117387291
संदीप कुमार - 9798683342
अरूण कुमार प्रजापति - 7759808436
शिकांत रंजन - 8877102103
गोपाल कुमार - 9306082949
दुर्गेश कुमार - 9162767708
Apr 07 2023, 09:41