/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz एल.एन. मिश्रा इंस्टीच्यूट मुजफ्फपुर को मिला "मोस्ट प्रॉमिसिंग मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट इन बिहार" का अवॉर्ड muzaffarpur
एल.एन. मिश्रा इंस्टीच्यूट मुजफ्फपुर को मिला "मोस्ट प्रॉमिसिंग मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट इन बिहार" का अवॉर्ड

मुजफ्फरपुर : एशिया एजुकेशन समिट एंड अवार्ड्स 2023 में एल.एन. मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर को "मोस्ट प्रॉमिसिंग मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट इन बिहार" का अवॉर्ड मिला है। 3 अप्रैल को दिल्ली के अशोक होटल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एल.एन. मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर के प्रोफेसर डॉ. शंकर सिंह झा ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह विदेश राज्य मंत्री डॉ. राज कुमार रंजन सिंह और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से यह अवॉर्ड कॉलेज की तरफ से प्राप्त किया। इस समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीपद नाईक, केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पुरस्कार लेते हुए प्रो. डॉ. शंकर सिंह झा ने कहा कि एल.एन. मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर बिहार में मैनेजमेंट की पढ़ाई के मामले में सबसे आगे खड़ा है। उन्होंने कहा कि एशिया एजुकेशन समिट एंड अवार्ड्स 2023 में मिले सम्मान से पूरा कॉलेज गौरवान्वित हुआ है।

कॉलेज के कुल सचिव डॉ. कुमार शरतेन्दु शेखर ने इस उपलब्धि के लिए सभी शिक्षकों, कर्मियों व विद्यार्थियों को बधाई दी है। पूर्व मंत्री सह विधायक एवं कॉलेज प्रबन्ध समिति के सदस्य नीतीश मिश्रा ने कॉलेज को मिले अवॉर्ड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कॉलेज लगातार बच्चों के भविष्य को संवारने में लगा हुआ है। इस वर्ष कॉलेज की स्थापना के 50 वर्ष भी पूर्ण हुए हैं।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि NAAC के नए मानकों के अनुसार बी.आर.अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के अधीन B++ ग्रेडिंग प्राप्त करने वाला यह एकमात्र कॉलेज है।

विदित है कि एशिया एजुकेशन समिट एंड अवॉर्ड्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो फाइनेंसियल, इकोनॉमिक, एजुकेशनल और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को एक साथ लाने का काम करता है। ये अवॉर्ड एजुकेशन सेक्टर में काम करने वालों को उनकी उपलब्धियों के लिए दिया जाता है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार स्टूडेंट क्रैडिट कार्ड, मुखमंत्री निश्चय स्वय सहायता भत्ता योजना एवम कुशल युवा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया

 

आज R.M.L.S कॉलेज Muzaffarpur में प्राचार्य के अध्यक्षता में आर्थिक हल युवाओं के बल के अंतरगत बिहार स्टूडेंट क्रैडिट कार्ड, मुखमंत्री निश्चय स्वय सहायता भत्ता योजना एवम कुशल युवा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया

 साथ ही उक्त बैठक में सहायक प्रोफेसर, कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे। जिला निबंधन एवम परामर्श केंद्र से प्रबंधक श्री मनोज कुमार प्रधान द्वारा BSCC, SHA & KYP तीनो योजनाओ से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। प्रबंधक द्वारा बताया गया की सामान्य पाठ्यकर्मों यथा B.A , B. SC , B.com , M.A / M.sc/m.com के विद्यार्थियों को भी उनके खाते में बीएससीसी योजना के तहत् राशि दी जाएगी। जिलापदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी सामान्य पाठ्यकर्मो के विद्यार्थियों को भी bscc का लाभ हेतु सामान्य कॉलेज में काउंसलिंग एवम प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

काउंसलिंग में सहायक प्रबंधक राज किशोर S.W.O. श्री रविन्द्र कुमार झा और S.W.O. मुन्ना भी विद्यार्थियों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

मेगा हेल्थ शिविर का किया गया आयोजित

आज दिनांक 3 अप्रैल 2023 सोमवार को मेगा हेल्थ शिविर मारीपुर पीडब्ल्यूडी चौक पर आयोजित किया गया इसमें सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर 

, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुरा एवं बुनियाद केंद्र मुसहरी के द्वारा विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा सलाह, दवा व मधुमेह की डायग्नोस्टिक खून जांच की गई।

 लगभग 100 लोगों की जांच व मुफ्त दवा दी गई। बुनियाद केंद्र मुसहरी के द्वारा लोगों की मुफ्त फिजियोथ्रेपी की गई, उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के वरीय प्रबंधक श्री संजीव कुमार एवं एनटीपीसी के डिप्टी मैनेजर रिटायर्ड श्री सर्वेश्वर नाथ के द्वारा किया गया , स्वास्थ शिविर में जांच कराने आए मरीजों अपना ब्लड प्रेशर एवं खून जांच कराया साथ ही साथ उचित परामर्श डॉक्टर से लेकर दवा का भी लाभ लिया , हेल्थ शिविर का नेतृत्व अभ्युदय शरण ने किया

विश्व ऑटिज्म जागरूकता कार्यक्रम में लोगों ने जाना ऑटिज्म का पहचान करना


रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस का आयोजन P.W.D. संघ मुजफ्फरपुर जिला के प्रधान कार्यालय तथा रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति (सफल विशेष विद्यालय) रेलवे गुमटी नंबर-8 से उत्तर मलंग स्थान , सुस्ता, रामदयालु , हाजीपुर-पटना रोड मुजफ्फरपुर में किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया I

उन्होंने कहा कि ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों की पहचान शुरुआती दौर में होने से उन्हें बहुत हद तक बेहतर किया जा सकता है I

ऑटिज्म एक डिस्ऑर्डर है जिसमें इंसान आत्मकेंद्रित हो जाता है और समाज से अलग थलग रहना पसंद करता है

इससे पूर्व सफल विशेष विद्यालय की निदेशक उषा कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला से किया स्वागत गान लोक गायिका दीपमाला द्वारा प्रस्तुत किया गया

विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोरोग चिकित्सक डॉ. एकता कुमारी ने बताया कि ऐसे बच्चे अपनी भावना को व्यक्त करने में असमर्थ होते हैं, एक ही चीज पर इनका दिमाग स्थिर हो जाता है I मौके पर पंजाब नैशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री संजीव कुमार, श्री विश्वनाथ प्रसाद, श्री माधवेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे

मंच संचालन अरुणादित्य ट्रस्ट के सचिव कुमार आदित्य ने किया I इस अवसर पर आए हुए अभिभावकों को ऑटिज्म ग्रसित बच्चों से परिचित कराया गया I मौके पर फ्यूज बल्ब को दिव्यांग द्वारा ठीक करने का

कार्य कार्यक्रम का उद्घाटन एवं सफल विशेष विद्यालय में संस्कृतिक मंच की शुरुआत का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया I मौके पर पीडब्ल्यूडी संघ मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष :- श्री विश्वास राज , सचिव - शांति मुकुल शर्मा , मीना देवी , शशि रंजन कुमार , साहिबगंज प्रखंड - से जितेंद्र कुमार राय , राजेश कुमार , मोतीपुर प्रखंड से राजेश

कुमार ,पारू प्रखंड से रामजीवन शाह , कांटी प्रखंड PWD टीम , बांद्रा प्रखंड से विभा कुमारी , कंचन कुमारी , फुल जहां खातून , मुसहरी प्रखंड से सोनू कुमार ,राजकुमार ,अन्य सभी 16 प्रखंड से पीडब्ल्यूडी संघ के सदस्य सहीत दिव्यांगजन के अभिभावक सभी 100 से अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।

रोहन आर्यन पूरी टीम के साथ मौजूद रहें जो दिव्यांग जनों को डांस प्रोग्राम सिखाने का कार्य करते आ रहे हैं यह कार्यक्रम का आज उद्घाटन किया गया अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पीडब्ल्यूडी संघ बिहार राज्य मीडिया प्रभारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक लालू तुरहा ने किया I

मुजफ्फरपुर को CM नीतीश की मेगा सौगात, इथेनॉल प्लांट का किया उद्घाटन, कहा- सबसे बड़ा उत्पादक बनेगा बिहार

मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को मोतीपुर में जिले के पहले इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होने कहा केन्द्र सरकार को 152 इथेनॉल प्लांट के लिए प्रस्ताव भेजा। 17 को मंजूरी मिली है।

उन्होने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है। यह इथेनॉल प्लांट बिहार की तरक्की का प्रमाण है। हम लोग 2007 से बिहार में इथेनॉल उत्पादन के लिए प्रयासरत है।

152 इथेनॉल प्लांट का भेजा है प्रस्ताव 

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 में केन्द्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद इथेनॉल नीति बनाई। केन्द्र सरकार को 152 इथेनॉल प्लांट के लिए प्रस्ताव भेजा। केन्द्र सरकार ने 17 प्लांट को मंजूरी दी है। मुज़फ्फरपुर में चार प्लांट खुलना है। मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में 23 एकड़ भूमि पर 152 करोड़ रुपये से जिले की पहली इकाई खुल गई है।

विशेष राज्य के दर्जे की मांग लंबित है 

उन्होंने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है। इसे तेज करने के लिए हम लोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लम्बे समय से कर रहे है। लेकिन अभी तक मांग लंबित है। 

इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, पूर्व मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन, सांसद वीना देवी, एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और कोमल सिंह ने भी अपनी बात रखी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में इथेनॉल प्लांट का हुआ शुभारंभ, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : जिले के मोतिपुर में बने इथेनॉल प्लांट का आज शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को इस प्लांट का उद्घाटन किया। 

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इथेनॉल प्लांट खुल जाने से रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यो व अनेकों उपलब्धि से भी लोगों को अवगत कराया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य के वित्त व वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व उद्योग मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, वैशाली सांसद वीणा देवी , विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह , भारत ऊर्जा डिस्ट्रीलरिज प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक शुभम सिंह, कोमल सिंह समेत कई जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण भी मौजूद रहें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बीजेपी की स्थापना दिवस पर बोले पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, देश में समाजवाद के नाम पर परिवारवाद करने वाले जल्द जायेंगे बाहर

मुजफ्फरपुर : आज बीजेपी का स्थापना दिवस है। इस मौके पर शहर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें शिरकत कर रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य बिहार बंगाल केरल में अगली सरकार बनाना होगा। हमारी BJP कोई पार्टी नही बल्कि एक विचार धारा है जो देश भर में ही तेजी से बढ़ रहा है इससे सभी विपक्ष और देश विरोधी पार्टी डरी हुई है। क्योंकि उनकी ओछी राजनीति नही चल रही है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य बिहार बंगाल और केरल वही बिहार और देश में समजवाद के नाम पर चल रही परिवारवाद से लड़ने के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है और पीएम मोदी ने इसके लिए टास्क दिया है जिसको जल्द ही पूरा किया जायेगा।।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के लोगो ने देश के लिए कुर्बानी दिया है और कुर्बानी देने वाला यह पार्टी के विचार को देश भर में बढ़ता जा रहा जिससे सभी लोग परेशान है और हताश है। हमारी पार्टी और कार्यकर्ता का एक एक सदस्य के लिए यह गौरव की बात है की वो एक बीजेपी के कार्यकर्ता है और इसे लेकर हमलोग आम आदमी के जन जन तक इसके विचार को पहुंचा रहे हैं।

इथेनॉल प्लांट के उद्घाटन को लेकर उन्होंने बिहार सरकार को लेकर के कहा कि बिहार में जितने उद्योग धंधे लग रहे हैं सभी का क्रेडिट भले ही सरकार ले लेय़ किंतु जमीनी स्तर पर किए गए कार्य और बीजेपी की यह कोशिश किसी से भी छिपी हुई नही है। यह देश का पहला इथेनॉल प्लांट है जो बिहार के मुजफ्फरपुर में बनकर के तैयार हो गया है और इसके अंदर तीन प्लांट है जो कि किसी भी सूरत में पहला देश का प्लांट है।

बिहार हिंसा के लिए बीजेपी के ऊपर ठीकरा फोड़ने वाले को जवाब देते हुए कहा कि बिहार में जो हिंसा हुई है उसके लिए देश भर में जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है। जबकि यहां पर तो सरकार के लोग की पुलिस और तमाम व्यवस्था थी। अमित शाह के द्वारा मंच से दंगाई को लेकर के की गई टिप्पणी पर कहा कि हम दंगाई का विरोध करने वाले है। महागठबंधन के लोग फूल माला से दंगाई का स्वागत करने वाले है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे मुजफ्फरपुर का दौरा , इथेनॉल प्लांट और दीदी की रसोई का करेंगे उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार को मुजफ्फपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे मोतीपुर में इथेनॉल प्लांट और बेला में दीदी की रसोई का उद्घाटन करेंगे। 

मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से मोतीपुर पहुंचेंगे। इस दौरान करीब 50 मिनट तक वे मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में रहेंगे। जहां इथेनॉल प्लांट के उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वे एक सभा को संबोधित करेंगे। 

वहीं यहां के बाद वे सड़क मार्ग से बेला के लिए रवाना होंगे। जहां 12.20 बजे बेला औद्योगिक क्षेत्र पहुंचेंगे। यहां दीदी की रसोई के उद्घाटन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैग क्लस्टर का निरीक्षण करेंगे। 

इसके बाद 12.55 बजे बेला से जिला स्कूल पहुंचेंगे और हेलीपैड से पटना के लिए उड़ान भरेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर लोजपा (रामविलास) की हुई बैठक, प्रदेश की विधि-व्यवस्था समेत कई विषयों पर हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर : शहर के महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में बुधवार को लोजपा (रामविलास) अगामी 29 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के साइंस कॉलेज में होने वाले जन संवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष श्री चुलबुल शाही के अध्यक्षता में एवं संचालन प्रदेश महासचिव श्री संजय पासवान ने किया। 

इस मौके पर प्रचार प्रसार प्रमुख श्री संजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सभी पहलुओं पर विफल साबित हो रही है राज्य की जनता असहज महसूस कर रही है एक तरफ नीतीश कुमार कहते हैं कि न्याय के साथ विकास हो रहा है वहीं दूसरी तरफ राज्य में आए दिन जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं। वही लूटमार हत्या बलात्कार घूसखोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। 

जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा कि लोजपा (रामविलास) बाबा साहेब के विचारों के साथ चलने वाली पार्टी है। हम उनके विचारों पर चलकर एक समता मूलक समाज का निर्माण करेंगे साथ ही 29 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी का मुजफ्फरपुर साइंस कॉलेज में विशाल जनसभा को लेकर पार्टी के द्वारा तैयारी कमेटी बनाया गया है। अलग-अलग कमेटी बनाकर सभी प्रखंडों में पार्टी के लोग होने वाले जनसभा को लेकर अभियान चलाने का काम करेंगे। 

इस कार्यक्रम में आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार रानू, राष्टीय सचिव श्री कृष्णा सिंह,प्रदेश सचिव श्रीमती विनिता सिंह, प्रदेश महासचिव श्री संजय पासवान, वरिष्ठ लोजपा नेता श्री शशि सिंह, संसदीय बोर्ड जिला अध्यक्ष श्री कौशल किशोर ठाकुर, प्रधान महासचिव श्री राजकुमार पासवान, श्री कुमोद पासवान, श्री काशीनाथ झा, सोनी त्रिवेदी, प्रदेश प्रधानमहासचिव गोल्डेन सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, लोजपा नेता श्री अरुण कुमार, रजनीश कुमार, अर्जुन गुप्ता, मज़दूर सेल जिला अध्यक्ष श्री पवन राय,महिला सेल अध्यक्ष श्रीमती पिंकी कुमारी, श्री शंकर पासवान,श्री शशि गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष श्री संजय पासवान,जिला उपाध्यक्ष श्री प्रेम सिंह,जिला पार्षद कुंदन कुमार, अभजित शर्मा, महेश पासवान, जितेंद्र कुमार, सहित सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं प्रखण्ड अध्यक्ष सहित जिला कमिटी के लोग उपस्थित थे।   

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर:-अग्नि सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

 

जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने जिले में गर्मी के मौसम एवं चल रही तेज हवाओं के कारण अग्निकांडो में वृद्धि की संभावना को देखते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील जारी की है, उन्होनें कहा कि थोड़ी सी चूक से अग्नि कांड होने की संभावना बनी रहती है और जानमाल की क्षति होती है, ऐसे में आम लोगों को सचेत रहने खेत, खलिहान एवं घरों में अग्नि सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है, उन्होनें कहा कि अग्नि सुरक्षा को लेकर जानकारी एवं पूर्व तैयारी हो तो आपदा के प्रभाव को न्यूनतम किया जा सकता है, 

उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि खलिहान को हमेशा गांवों की आबादी एवं फसलों से भी दूर खुले स्थान पर लगाएं

आग से बचाव से लिये बरतें यह सावधानियां:-

दिन का खाना 09 बजे सुबह से पूर्व तथा रात का खाना शाम 06 बजे के बाद बनाये।

रसोई घर यदि फूस का हो तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य कर दें।

आग बुझाने के लिए बालू अथवा मिट्टी को बोरे में भरकर तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें। यदि संभव हो तो किचन, स्टोर रूम व ए0सी0 के निकट अग्निशमन यंत्र रखें।

दीपक (दीया), लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें जहां से गिरकर आग लगने की संभावना हो।

जलती हुई माचिस की तीली अथवा अधजली बीड़ी एवं सिगरेट पीकर इधर-उधर नहीं फेंके।

खाना बनाते समय ढीले ढाले और पाॅलिस्टर के कपड़े पहनकर खाना न बनाएं, हमेशा सूती कपड़ा पहनकर ही खाना बनाएं। यदि संभव हो तो अप्रैन पहनकर ही भोजन बनाएं।

आग लगने पर सर्वप्रथम समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें। आसपास के फूस/झप्पर पर पानी डालें।

साथ ही, फायर ब्रिगेड (101 नम्बर), पुलिस (100 नम्बर) तथा स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित करें एवं उन्हे सहयोग करें।

अगर आपके कपड़े में आग लगे तो दौड़ें या भागें नहीं बल्कि जमीन पर लेटकर तथा लुढ़क कर आग बुझाने का प्रयास करें।

कटनी के बाद खेत में छोडे डंठलों व अन्य फसल अवशेषों में आग न लगाएं। इससे अन्य खेतों में आग फैल सकती है तथा पर्यावरण भी प्रदुषित होता है।

बिजली के लूज तारों से निकली चिनगारी भी आग लगने का कारण बन जाती है।

 अतएव जहां कहीं लूज तार दिखे उसकी सूचना बिना देर किये उर्जा विभाग/संबंधित बिजली कंपनी के अभियंताओं को दिया जाए।

फायर ब्रिगेड- 101, पुलिस-100, एम्बुलेंस- 102/108

आवश्यक नंबर:-

जिला अग्निशमन पदाधिकारी - 9835219718

अग्निशमालय पदाधिकारी - 9113130075

अग्निशमालय सरकारी नं0 - 06212247222

पुलिस कंट्रोल रूम0 - 0621-2212376

जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र - 0621-2212007

पुलिस - 100

फायर ब्रिगेड - 101

एम्बुलेंस सेवा - 102/108 अग्नि चालक के महत्वपूर्ण नंबर

बिजेन्द्र कुमार - 7903649301

राजेश कुमार गुप्ता - 7903462682

कृष्णा यादव - 9135119397

प्रवीन कुमार - 8709528224

जितेन्द्र कुमार - 9123175167

संतोष कुमार - 9546252744

गुंजन कुमार - 9117387291

संदीप कुमार - 9798683342

अरूण कुमार प्रजापति - 7759808436

शिकांत रंजन - 8877102103

गोपाल कुमार - 9306082949

दुर्गेश कुमार - 9162767708