/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz पटनासिटी के बालाजी गुणगान महोत्सव में पहुंचे सांसद रविशंकर प्रसाद Patna City
पटनासिटी के बालाजी गुणगान महोत्सव में पहुंचे सांसद रविशंकर प्रसाद

              

पटना : राधेश्याम परिवार के द्वारा रविवार को चौक स्थित सनातन धर्म सभा में 11वां मेहंदीपुर बालाजी गुणगान महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम के तहत रविवार की सुबह राजस्थान से आए कारीगरों द्वारा बालाजी का अलौकिक सिंगार किया गया एवं 56 भोग एवं बालाजी का प्रिय प्रसाद लड्डू का भोग लगाया गया। उसके बाद अखंड ज्योति के साथ पूजन किया गया 701 महिलाओं द्वारा राजस्थानी लाल साड़ी में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसमें दिल्ली से आए विजेंद्र चौहान जी ने स्वर दिया। 

आज रविवार को आयोजित गुणगान महोत्सव में भजन संध्या में कानपुर से कोमल तिवारी कोलकाता से रवि शर्मा एवं राजू चौहान दिल्ली की श्री आयुषी राज जय बाबा के भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं पंजाब से आय विशाल सैनी ने ढपली मधुर आवाज पर भक्तों के बीच नृत्य कर बालाजी महाराज को अर्जी लगाई। 

संस्था ते श्री शोभा गुप्ता जी ने बताया कि बालाजी के दरबार में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद. पूर्व मंत्री व विधायक नंदकिशोर यादव पटना की मेयर सीता साहू डिप्टी, मेयर रेशमी चंद्रवंशी सगणमान्य लोगों ने हाजिरी लगाई। 

व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल एवं संयोजक आलोक गुप्ता संजय गुलवारा जी ने बताया रविवार शाम बालाजी का खजाना का वितरण किया गया साथ ही साथ मां अन्नपूर्णा के महा प्रसाद के रूप में 500 लोगों के बीच टिफिन प्रसाद का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम की सफलता के लिए रमेश गुप्ता विजय मित्तल उर्मिला मिश्रा अंकित अग्रवालसीमा शर्मा सरोज जयसवाल रवि अग्रवाल बाबूलाल जी अग्रवाल उज्जवल चौधरी चंदन अग्रवाल सोनू लॉयल्का संजीव मिश्रा विपुल जगनानी पंकज लोयलका सभी राधेश्याम परिवार के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे।

SSB होम्स लेकर आया है अपना नया प्रोजेक्ट स्टार ग्लैक्सी टाउनशिप, जानिए क्या है खास

पटना : साई श्री बालाजी होम्स (SSB होम्स) के इस प्रोजेक्ट में जो स्टार ग्लैक्सी टाउनशिप के नाम से जाना जा रहा है, अपने ग्राहको के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया करा रहा है।

दीदारगंज चेक पोस्ट के पास इस प्रोजेक्ट में वो सभी सुविधाओं का खयाल रखा गया है जो इसे एक अलग टाउनशिप बनाता है।

बेसीक OPD की व्यवस्था के साथ ही क्लब, जिम, स्टीम बाथ, सिनेमा थियेटर, स्विमिंग पूल बास्केटबॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं लोगों को एक सुकून वाली फिलिंग देगा। साथ ही बच्चों के लिए लाइब्रेरी की भी व्यवस्था होगी।

जब घर मे किसी कार्यक्रम हो तो बच्चों की स्टडी डिस्टर्ब हो जाती है लेकिन लाइब्रेरी की व्यवस्था रहने से अब उनके पढ़ाई में कोई भी दिक़्क़त नही आएगा।

*पटना के अंगार कुआं मठ में चल रहे राम जन्मोत्सव और श्री मद भागबत कथा का हुआ समापन*

पटना : राजधानी पटना के दिदारगंज के जल्ला स्थित अंगार कुआँ मठ में चल रहे नौ दिवसीय राम जन्मोत्सव और श्रीमद भागबत कथा का आज समापन हो गया। इसका आयोजन कर्ता श्री श्री 108 लाल दास त्यागी जी महाराज ने किया जिसमें सम्पूर्ण जल्लावासि मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत नौ दिन पहले बुधवार को हुई थी। जिसमे हज़ारों महिलाओं ने कलश में गंगाजल भरकर लायी थी और आज जब रामनवमी और चैत्र नवरात का समापन हुआ तो इसका भी आज पूर्णाहुति हुई और कलश विसर्जन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हज़ारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान साध्वी सृष्टिलता रामायणी मानस मंजरी का कथाबाचन भी हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने कथा को सुना।

बता दें इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होना है। जिसका उद्घाटन पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद करेंगे।

राजधानी पटना में पुलिस ने बाइकर्स लुटेरा गैंग का किया उध्भेदन, लूट की बाइक, स्कूटी के साथ तीन लूटेरे को किया गिरफ्तार

     

पटना : राजधानी पटना की पुलिस को आज एक अहम सफलता हाथ लगी है। अगल-अलग थाना क्षेत्र में बाइकर्स के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह को एसआईटी की टीम ने लुटे गए मोटरसाइकिल ,स्कूटी,और मोबाइल के साथ तीन लुटेरे को पकड़ा है।

बता दे कि शाहजहांपुर ,दनीयामा,और फतुहा इन जगहों पर मोटरसाइकिल लुटेरे सक्रिय थे और आने जाने बाले बाइकर्स को अपने निशाने पर रखते थे। एसएसपी पटना के आदेश पर एसआईटी की टीम का गठन हुआ जिसमें फतुहा डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस को इसमे शामिल किया गया जिसके बाद इस गैंग का उध्भेदन किया गया।

डीएसपी फतुहा राजेश कुमार मांझी ने बताया कि ये सभी लुटेरे पेशेवर है,और मुख्यतः इनके निशाने पर बाइकर्स ही हुआ करते थे। इनके गैंग में 6 सदस्य थे जिनमें तीन सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वही इनके पास से लुटे हुए मोटरसाइकिल ऒर मोबाइल भी बरामद कर लिए गया है। 

बाकी तीन अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

लापता रौशन की बरामदगी के लिए भूतनाथ स्थित ओल्ड बायपास को परिजनों ने किया जाम

          

 पटनासिटी, लगभग चार महीने पहले रौशन नामक एक बच्चा लापता हो गया था जिसकी बरामदगी को लेकर आज परिजनों ने ओल्ड बायपास को जाम कर दिया।मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र की है

जहां आज लगभग चार महीने से लापता बच्चे की कुशल बरामदगी के लिए बच्चे के माता पिता सहित ग्रामीण आज सड़को पर उतर गए,और स्थानीय अगमकुआं थाना के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे पीड़ित बच्चे की माँ बेबी देवी ने बताया कि उनका बच्चा रौशन चार महीने से लापता है 

जिसकी खोज आज तक पुलिस नही कर पाई है,उच्च पदाधिकारियों तक बातों को रखी लेकिन उसका भी कोई असर नही हुआ,अंततः हमने आज सदज को जाम कर दिया।

हलाकि सड़क जाम की सूचना पर पुलिस पहुची और लोगो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की जिसके बाद लोगो ने सड़क जाम हटा दिया।

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके मे सनसनी

पटना : बड़ी खबर इस वक्त पटना के खुसरूपुर से निकल कर सामने आ रही है। जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके मे सनसनी का माहौल व्याप्त है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। 

मिली जानकारी के अनुसार खुसरूपुर थाना क्षेत्र के इशोपुर निवासी प्रभु यादव के पुत्र नीतीश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना को मोहल्ले के पँचपुलवा के पास अंजाम दिया गया है। इस हत्या से मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

सूचना यह आ रही है कि हत्यारे ने खुद फोन कर पीड़ित के परिजनो को इसकी सूचना भी दी है। मामले में फतुहा डीएसपी ने घटना की पुष्टि की है।

फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर हत्या के हर बिंदू पर जाँच कर रही है।

पटना के दिदारगंज सिक्सलेन के पास तीन ट्रैक्टर रेलवे पटरी को पुलिस ने किया बरामद/वैध या अवैध की होगी जांच।।

 पटनासिटी, बड़ी खबर राजधानी पटना के पटना सिटी से है जहां तीन ट्रेक्टर रेलवे पटरी को पुलिस ने बरामद किया है

मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के nh 30 स्थित सिक्स लेन के पास खेत की है जहां तीन ट्रैक्टर के सहारे रेलवे लाइन की पटरी को लेकर खेतों के पगडंडियों के सहारे ले जाया जा रहा था तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय दीदारगंज थाना की पुलिस को दे दी जिसके बाद दीदारगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लग गई है

हालांकि पुलिस ने रेलवे पटरियों को बरामद कर थाने लेकर चली गयी है।मौके पर मौजूद दिदारगंज थाना के सब इंस्पेक्टर सत्यम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से हमे सूचना मिली कि खेत के

पगडंडियों के सहारे तीन ट्रैक्टरों के सहारे रेलवे पटरियों को ले जाया जा रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस पहुँची जिसके बाद उन सारी पटरियों को जप्त कर थाने ले जाया जा रहा है।पुलिस ने बताया कि ये पटरियां बैध है या फिर अबैध है इसकी जाँच उपरांत ही पता चल पाएगा।फिलहाल जीआरपी को इसकी सूचना दी जा चूंकि है।

अर्धनिर्मित मकान में मिला युवक का शव, जांच मे जुटी पुलिस

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी से इस वक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जहां एक अर्ध निर्मित मकान में युवक का शव मिला है। जिसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई है।

मामला बायपास थाना क्षेत्र के धवलपुरा में खेतों के बीच में बन रहे एक अर्ध निर्मित मकान की है। जिसमें एक युवक का डेड बॉडी मिला है। 

स्थानीय लोगों के द्वारा इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बायपास थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लगी हुई है। 

फिलहाल शव को देखने से यह लगता है की युवक की मौत कुछ दिनों पहले हुई है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटनास्थल से एक बैग बरामद हुआ है जिसमें कपड़े मिले हैं ।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी हुई है ताकि किसी तरह का कोई सुराग मिल पाए।

इधर बायपास थानाध्यक्ष अमित कुमार का कहना है कि एक अज्ञात युवक का शव अर्धनिर्मित मकान से बरामद हुई है। इसकी मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पटना में नहीं थम रहा चोरी की वारदात, खाजेकला एक मकान में ताला तोड़ चोरो ने उड़ाए नगद और जेवरात

   

पटना : राजधानी पटना में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि कब किसका घर चोरों के निशाने पर आ जाए यह कह पाना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही मामला पटना सिटी के खाजेकलां से आया है। जहां एक बंद मकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। 

मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपूरा स्थित छतातल मोहल्ले की है। जहां बीती रात चोरों ने मकान का ताला तोड़ 1 लाख नगद और करीब 1.5 लाख रुपए तक की गहनों की चोरी कर ली है। 

बताया जा रहा है कि मकान मालिक के परिवार मे किसी का देहांत 2 दिन पहले हो गया था। जिसका कर्मकांड करने हेतु अपने पैतृक निवास जहानाबाद गए हुए थे। जिसका फायदा चोरों ने उठाया और उनके घर में चोरी कर डाली। चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया है। 

फिलहाल चोरी की इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई है। जिसके बाद पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में लगी हुई है। 

पीड़ित मकान मालिक के परिजन ने बताया कि 1 लाख नगद और लाखों के गहनों की चोरी कर ली गई है। फिलहाल पूरा आंकड़ा मकान मालिक के आने पर ही पता चल पाएगा की इससे भी ज्यादा की चोरी हुई है क्या।

राजधानी पटना में मच्छरों के प्रकोप से जनमानस परेशान

पटनासिटी: राजधानी पटना में मच्छरों का प्रकोप इस कदर फैला हुआ है की लोग इससे बड़े परेशान है।क्या बच्चे ,क्या बूढ़े या फिर ऐसे कह लीजिए कि पूरा आम जनमानस इस मच्छर से परेशान है। 

अगर आप अपने घर मे है या फिर घर के बाहर किसी दुकान, बाजार या फिर दफ्तर में हो तो ऐसा लगता है कि मच्छरों का झुंड आपको देखते ही उठा ले जाएगा।राजधानी पटना का हर बार्ड इन मच्छरों से जूझ रहा है।लेकिन राजधानी पटना को इससे निजात दिलाने की जिनके ऊपर जिम्मेदारी है बो सभी कान में तेल डाल कर सोए हुए है।सोएंगे क्यो नही आखिर चुनाव जो हो गया है, सभी जीत का सेहरा पहन कर अपने अपने घरों में कैद है।

नगर निगम चुनाव से ठीक पहले सभी निगम उम्मीदवार पटना को इंदौर नगर निगम जैसा नम्बर बन बनाने के दावे कर रहे थे,लेकिन अब जब चुनाव खत्म हो गया और सभी उम्मीदवार जीत का माला पहन लिए है तो चुनाव के समय किये गए सारे दावे फुस्स हो गए औऱ जनता को उसके उसी हाल पर छोड़ दिया।

इस बीच पटना नगर निगम के बार्ड नम्बर 72 से मच्छरों के प्रकोप की जो तस्वीर आयी है बो निगम की दावों की पोल खोल कर रख दी है।यही हालात पूरे राजधानी की है।