/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz साकची झंडा चौक स्थित बाल मंदिर अखाड़ा का ट्रेलर जब्त करने का मामला गरमाया,ट्रेलर नही छोड़ने पर शोभा यात्रा नही निकालने का आह्वान Jamshedpur
साकची झंडा चौक स्थित बाल मंदिर अखाड़ा का ट्रेलर जब्त करने का मामला गरमाया,ट्रेलर नही छोड़ने पर शोभा यात्रा नही निकालने का आह्वान


जमशेदपुर के साकची झंडा चौक स्थित बाल मंदिर अखाड़ा का ट्रेलर जब्त करने का मामला गरमा गया है। इसको लेकर आज सुबह से साकची झंडा चौक पर बड़ी संख्या में आखाड़ा समिति के लाइसेंसधारी व सदस्य व हिंदू समाज से जुड़े लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. उन्होंने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया और सभी उतावला दिखे. उनके साथ पूरे जमशेदपुर सहित पड़ोसी जिलों के अखाड़ा समितियों ने विसर्जन करने से मना कर दिया है।

सुबह से ही विभिन्न अखाड़ा समितियों के लोग साकची स्थित झंडा चौक पर जमा हो गए. वे जिला प्रशासन द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान डीजे और ट्रेलर जब्त करने की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. इस दौरान जुगसलाई, आदित्यपुर और आसपास के भी अखाड़ा समिति के लोग पहुंचे. उन्होंने भी जिला प्रशासन से मांग की कि जप्त डीजे और टेलर को छोड़ा जाए. जब प्रशासन द्वारा उनकी मांग नहीं की गई तो वे जमकर नारेबाजी की और साकची में गोलचक्कर पर धरना के लिए पहुंच गए. वही आज रामनवमी शोभा यात्रा का विसर्जन नहीं किया जाएगा. इसको लेकर पूरा मामला गरमा गया है. यह कभी भी उग्र रूप धारण कर सकता है. अब जिला प्रशासन किस तरह इस मामले को सुलझाएगी यह देखने वाली बात है. वही इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

दूसरी ओर देर रात तक काफी मान मनोव्वल के बाद भी प्रशासन की ओर से ट्रेलर को छोड़ा नहीं गया. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो समेत तमाम अखाड़ा समिति के लोगों के साथ भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य लोगों ने प्रशासन से दूरभाष पर लगातार बातचीत की इस बीच अखाड़ा समिति के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा था. प्रशासन इसके बदले दूसरा ट्रेलर ( बंद ट्रक) देने को राजी हो रहा था. रात करीब 12:30 बजे तक जब कोई फैसला नहीं हुआ।

 

ट्रेलर को नहीं छोड़ा गया तो भाजपा नेता सह ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति के संरक्षक अभय सिंह ने सारे अखाड़ा समितियों की ओर से यह घोषणा कर दी कि जब तक ट्रेलर को छोड़ा नहीं जाएगा तब तक किसी भी हाल में विसर्जन जुलूस नहीं निकलेगा. यह तय किया गया कि विसर्जन जुलूस को लेकर शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे तक प्रशासन को अंतिम समय दिया जाएगा. अगर सुबह 9:00 बजे तक ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया तो फिर विसर्जन जुलूस निकलेगा और अगर रिलीज नहीं किया गया तो फिर पूरे जमशेदपुर शहर में बंदी की घोषणा हो जाएगी. विसर्जन जुलुस रोक दिया जायेगा. इसके बाद से जमशेदपुर में माहौल थोड़ा गर्म हो गया है।

महा नवमी के अवसर पर प्रदेश की 7 कन्याओं का किया गया पूजन

जमशेदपुर: भारतीय युग वशिष्ट ब्रह्मानंद संघ की तरफ से 3 वर्ष के बाद इस साल बेल्डी कालीबारी आश्रम में बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है।

 उसी के तहत महानवमी के अवसर पर सात प्रदेश की 7 कन्याओं का आज यहां पूजन किया गया। इन कन्याओं को अलग-अलग प्रदेशों से बुलाया गया है । वहीं यह कन्या है अपने परंपरिक वेशभूषा में काफी सुंदर दिख रही है इन कन्याओं को मां दुर्गा का रूप माना जाता है और मां दुर्गा की प्रतिमा के नीचे इन्हें बैठाकर इनकी पूजन की गई।

जमशेदपुर: चैत्र नवरात्र पर आयोजित छत्तीसगढ़ी समाज के द्वारा जवारा पूजा का पूरे रीति रिवाज के साथ हुआ विसर्जन


जमशेदपुर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर छत्तीसगढ़ी समाज के द्वारा जवारा पूजा का आयोजन किया जाता है। जिसका आज पूरे रीति रिवाज के साथ विसर्जन किया गया । इस अवसर पर इस समाज के लोगों की आस्था नजर आ रही थी।

सोनारी स्थित विसर्जन घाट पर हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ी समाज के लोग जवारा पूजा का विसर्जन करते नजर आ रहे थे. 

इस अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

 सुबह विभिन्न जवारा पूजा कमेटी के द्वारा विसर्जन जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं सर पर जवारा लेकर नदी घाट जा रही थी। इस अवसर पर मां की कृपा भी कई भक्तगणों पर देखने को मिल रही थी लोग जंजीर से करतब करते विसर्जन जुलूस में शामिल हो रहे थे। जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। 

आपको बता दें कि रामनवमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ी समाज के द्वारा चैत्र नवरात्र में माता का पूजा किया जाता है । एवं धन कि 9 दिनों तक पूजा की जाती है।

 जिसमें ज्योत जलाई जाती है जो 9 दिनों तक लगातार चलती रहती है। इन 9 दिनों में शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान धन 9 दिनों के अंदर पौधे का रूप ले लेता है ।जिसे जवारा कहा जाता है। इसी परंपरा को छत्तीसगढ़ी समाज के लोग अपने रीति-रिवाज के अनुसार हर वर्ष करते हैं जिसका रूप आज देखने को मिला।

जमशेदपुर: रविंद्र भवन में डीसी व एसएसपी ने सभी अधिकारियों के साथ की बैठक

  


जमशेदपुर: रविंद्र भवन में डीसी व एसएसपी ने समेत सभी अधिकारियों ने बुधवार को एक बैठक की। इस बैठक में रामनवमी पर शहर में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी शामिल रहे। बैठक में अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को बताया कि रामनवमी के दिन किस तरह से विधि कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। एसडीओ धालभूम पीयूष कुमार सिन्हा भी इस बैठक में थे। 

उन्होंने अधिकारियों को मजिस्ट्रेट को समझाया कि जहां उनकी तैनाती है। वहां पता कर लें कि उधर से रामनवमी के कितने जुलूस निकलेंगे। जुलूस निकालने वाले अखाड़े का नाम क्या है। वह अखाड़ा लाइसेंसी है या नहीं और अखाड़े के अध्यक्ष और पदाधिकारी कौन हैं। 

इन सब का नंबर पहले से मजिस्ट्रेट के पास होना चाहिए। ताकि जब जरूरत पड़े तो और उनसे संपर्क किया जा सके। इसके अलावा डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार ने भी सभी मजिस्ट्रेट को दिशा निर्देश दिए।

 मजिस्ट्रेटों को बताया गया कि उन्हें अपने इलाके में गुजरने वाले जुलूसों की वीडियो रिकॉर्डिंग करानी है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में वीडियोग्राफरों को तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में खासतौर से ध्यान देने की जरूरत है। 

मजिस्ट्रेटों को बताया गया कि पोटका के हल्दीपोखर का इलाका काफी संवेदनशील है। क्योंकि वहां पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए हल्दीपोखर इलाके पर खास ध्यान रखना है। 

पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शहर में रामनवमी पर 200 से अधिक अखाड़े निकलते हैं। इनमें से जो संवेदनशील और कानून व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। उनसे संपर्क में रहना है।

छठ महापर्व के समापन के बाद अब रामनवमी को लेकर बाजारों में तेजी, आकर्षक महावीरी झंडों से पटा शहर

धनबाद : महापर्व छठ को समापन होने के साथ ही अब बाजारों में रामनवमी को लेकर तेजी बनी हुई है।गिरिडीह के खासतौर से बड़ा चौक, कचहरी चौक, मकतपुर चौक आदि स्थानों में जगह जगह बड़े छोटे आकर्षक महावीरी झंडा की दुकानें खुल गई है। जिनमें तरह-तरह के बड़े छोटे आकर्षक महावीरी झंडे की बिक्री हो रही है।

रामनवमी को लेकर खासतौर से शहर के बड़ा चौक में कई दुकानों पर कारीगर पूरी शिद्दत के साथ महावीरी झंडा बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं कतरास में राम नवमी पूजा को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है।

वे अपने पसंद के अनुसार तरह-तरह के महावीरी झंडा खरीद रहे हैं। इसके साथ ही साथ रामनवमी के साथ नवरात्र को लेकर पूजा सामग्री आदि की दुकानें जगह-जगह सज गई है। जहां पूजा के लिए आवश्यक सामग्रियां भी मिल रही हैं। श्रद्धालु पूरी तन्मयता के साथ खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।

जमशेदपुर विधायक सरयू राय के बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में फलाहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

 

जमशेदपुर नवरात्री महासप्तमी के दिन विधायक सरयू राय के द्वारा अपने बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 1000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में हुए शामिल.

फलाहार कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों, विभिन्न कंपनियों के प्रबंधक, युनियन के नेता सहित अन्य शामिल हुए. फलाहार में वृत्तियों के लिए विशेष रूप से सिंघारा आँटा के पकौड़ी, साबुनदाना का खिर, खजूर, पाँच प्रकार के फल तरबूज, संतरा, अंगूर, सेव, केला सहित अन्य को शामिल किया गया था. कार्यक्रम में आए हुए लोगो ने बड़ी उत्साह के साथ इस फलाहार को ग्रहण किया.

साकची धालभूम क्लब मैदान में 30 मार्च को मनेगा राजस्थान दिवस


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्धारा आगामी 30 मार्च गुरूवार की शाम को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन के सामने धालभूम क्लब मैदान में राजस्थान दिवस (आपणो राजस्थान कार्यक्रम) धूमधाम से मनाया जायेगा। 

इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं, जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखेगी। इस आयोजन में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए राजस्थान से कलाकार आ रहे है। 

इस संबंध में मंगलवार को मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने साकची श्री अग्रसेन भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए आगे बताया कि आपणो राजस्थान कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण कठपुतली नाच, मेहंदी, बच्चों के लिए झूला, लाख की चूड़ी, मिट्टी के बर्तन, ऊँट की सवारी, चोकी ढाणी, राजस्थानी व्यंजन, चूर्ण, तोता पंडित, शूटिंग, सेल्फी कार्नर, बच्चों के लिए बांसुरी, टॉफ़ी कैंडी, कॉटन कैंडी, झालमुरी, चटपटी, आइस क्रीम, पुचका, कचोरी चाट, बाबा चाट, मंगोड़ी-पापड़-अचार-खजला के काउंटर, राजस्थानी स्टोर इत्यादि होगा। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले समाज के सभी गणमान्य लोागें से वाहनों की पार्किंग आम बागान मैदान में करने का अनुरोध किया हैं, ताकि किसी को भी परेशानी और सड़क जाम की स्थिति नहीं हो। 

संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित महासचिव सीए विवेक चौधरी ओर कोषाध्यक्ष मोहित शाह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस आयोजन में पूर्वी सिंहभूम जिला के हर क्षेत्र सहित पड़ोसी जिला से भी हजारों की संख्या में समाज के बुजुर्ग, युवा एवं नारी शक्ति शामिल होंगें। उन्होंने समाज के सभी लोगों से पारम्परिक राजस्थानी परिधान में आने का अनुरोध किया हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे, महिलाएं, पुरूष और युगल जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी ड्रेस पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा। मालूम हो कि राजस्थान प्रदेश की स्थापना 30 मार्च, 1949 को राजपुताना नाम से की गई थी। जिसे बाद में बदलकर राजस्थान नाम दिया गया।

भारतीय उद्योग परिसंघ और यंग इंडियंस टीम की ओर से जमशेदपुर पुलिस को फर्स्ट एड किट और स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया है.


भारतीय उद्योग परिसंघ और यंग इंडियंस टीम की ओर से जमशेदपुर पुलिस को फर्स्ट एड किट और स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया है. मंगलवार को बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित मल्टीपर्पस हॉल में एक कार्यक्रम के तहत टीम ने सारे उपकरण जिला पुलिस को सौंपे.

 इस दौरान भारतीय उद्योग परिसंघ, यंग इडिंयंस की टीम और जिला पुलिस मौजूद रही.

 मौके पर मौजूद एसएसपी प्रभात कुमार ने जिला पुलिस को इसकी जरुरत काफी पहले से ही थी. इन उपकरणों का उपयोग हाइवे पेट्रोलिंग और हाइवे से सटे थानों में किया जाएगा. इसके लिए ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जाएगा जहां सड़क दुर्घटना ज्यादा हो रही है. 

उन्होंने कहा कि बीते दिनों ही टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से जिला पुलिस के 150 जवानों को प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दी गई थी. यह किट उन्ही जवानों को सौंपा जाएगा ताकि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की जान बचाई जा सके. 

बच्चों को दी जाएगी सेफ्टी टिप्स की ट्रेनिंग

मौके पर मौजूद यंग इंडियंस टीम की मानसी अग्रवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कई लोग समय पर इलाज नहीं मिलने पर अपनी जान गंवा बैठते है. इसी को लेकर आज यह किट जिला पुलिस को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि टीम की ओर से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को सड़क दुर्घटना से बचने के टिप्स भी दिए जाएंगे ताकि वे जब भी अपने परिजनों के साथ बाहर निकले और परिजनों द्वारा किसी नियम का उलंघ्घन किया जाए तो बच्चे अपने परिजनों को इस बारे में बता सके.

लोहनगरी जमशेदपुर में अब रामनवमी की धूम ,अखाड़े बन रहे हैं आकर्षण का केंद्र


जमशेदपुर रामनवमी की धूम अब आहिस्ता आहिस्ता जमशेदपुर की अखाड़ों में देखी जा रही है पूजा के साथ अखाड़ों का उद्घाटन का सिलसिला शुरू हो गया है . इस कार्यक्रम में आज सोनारी स्थित श्री श्री बीर बजरंग अखाड़ा का उद्घाटन जिला परिषद की अध्यक्षा बारी मुर्मू और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया उद्घाटन करता ने कहा कि जमशेदपुर अपने आप में एक मिसाल है जहां सभी धर्म के लोग पर मिलजुल कर मनाते हैं. उनका मानना है की इस बार भी रामनवमी शांतिपूर्वक एवं धूमधाम से संपन्न होगी.

जमशेदपुर चुनावी मोड में, आजसू ,केंद्रीय कमिटि की बैठक सम्पन्न, अजसु सुप्रीमो सुदेश महतो ने सरकार पर कसा तंज


 

रामगढ़ उपचुनाव जिसे सरकार के मुखिया ने अपने घर का चुनाव कहा था वहां गठबंधन के तहत पार्टी ने चुनाव जीतकर कांग्रेस को नहीं बल्कि राज्य के मुखिया को उनके घर में हराने का काम किया है.ये बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जमशेदपुर HN 33 में एक निजी रिसोर्ट में आजसू केंद्रीय कमेटी की बैठक में कही। 

जमशेदपुर HN 33 में एक निजी रिसोर्ट में आजसू पार्टी के केंद्रीय कमिटि की बैठक में शामिल होते हुए सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम पार्टी करेगी. 

भाजपा के साथ गठबंधन के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पार्टी बंगाल और उड़ीसा में भी चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी महाधिवेशन से पूर्व राज्य भर में पार्टी सभी ईकाइयों को मजबूत करेगी. इसके तहत एक लाख पदेन पदाधिकारी बनाये जाएंगे.इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता के माध्यम से सुदेश महतो झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर जमकर बरसे, उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी संरक्षण मे राज्य के खनिज सम्पदाओं को लुटा जा रहा है, एवं बिना रिश्वत दिये किसी भी सरकारी कार्यालय में काम करवाना आज के वातावरण मे संभव नहीं है, 

उन्होंने कहा हेमंत सरकार आरक्षण के नाम पर लोगों को ठगने के कवायद में जुटी है, एवं राज्य के बेरोजगार दर-दर भटकने को मजबूर हैं, श्री महतो ने यह भी कहा कि आजसू पार्टी के द्वारा पहली बार रिसर्च टीम का गठन किया गया है, जो पार्टी के साथ पुरे राज्य की समस्याओं को आकलन करते हुए समय समय पर अपनी रिपोर्ट सोपेंगी, जिसके आधार पर आगे की रणनीति बनायेगी.इस मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, देव शरण भगत, केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के अलावा पार्टी के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।