/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz विधायक सविता महतो के प्रयास लाया रंग, चांडिल अनुमंडल अस्पताल भवन को पुनर्विकसित करने को मिली प्रशासनिक स्वीकृति saraikela
विधायक सविता महतो के प्रयास लाया रंग, चांडिल अनुमंडल अस्पताल भवन को पुनर्विकसित करने को मिली प्रशासनिक स्वीकृति


सरायकेला: ईचागढ़ के विधायक सविता महतो के प्रयास से ईचागढ़ विधानसभा के जनता के बहुप्रतीक्षित मांग एवं दिवंगत उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो के अधूरे सपने चांडिल अनुमंडल अस्पताल को पुनर्विकसित करने हेतु 17 करोड़ 51 लाख 56 हजार 7 सौ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। विधायक ने चांडिल अनुमंडल अस्पताल को चालू करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को कई बार पत्राचार भी किए थे। 

वही विधायक ने बिधानसभा के पटल पर भी गांगुडीह स्थित अनुमंडलीय अस्पताल बनाने की बात रखी थी। ईचागढ़ विधानसभा के जनता के विकास के लिए विधायक सविता लगातार प्रयासरत हैं। 

मामूल हो की विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में भी विधायक ने अनुमंडल अस्पताल को चालू करने का वादा किया था जो पूरा किया।

 वही चौलीवासा व चौका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नए भवन एवं डॉक्टर की कमी व तिरुलडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व स्वास्थ्य उपकरण के जो कमी हैं जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। विधायक ने कहा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सम्बन्धी जो भी कमी खामी हैं जल्द ही उसे पूरा किया जाएगा।

भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर स्थित ग्रामीणों के प्राचीन पूजा स्थल पर किया जा रहा है कब्जा


सैकड़ों महिला पुरुषों ने पुजा स्थल जमीन मुक्त के लिए किया प्रदर्शन

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत जमशेदपुर प्रखण्ड स्थित देवघर मौजा के मुखिया डांगा टोला में बिहार सरकार खाता संख्या 202, प्लॉट संख्या 108, रकवा दो एकड़ से अधिक जमीन में विगत लगभग एक सौ साल से ग्रामीणों द्वारा गोट पूजा (गोवर्धन पूजा) किया जाता है। जिसे भू माफियाओं द्वारा घेराबंदी कर कब्जा किया जा रहा है। 

इस संबंध में मुखिया डांगा के ग्रामीणों द्वारा पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, एस एस पी पूर्वी सिंहभूम, एस पी ग्रामीण, पुलिस उपाधीक्षक पटमदा, अंचल अधिकारी मानगो व थाना प्रभारी एम जी एम को आवेदन देकर जांच उपरांत जमीन माफियाओं पर आवश्यक कारवाई करते हुए निर्माण कार्य को अविलंब रोक लगाने का आग्रह किया। 

पत्र में लिखा गया है कि सरकारी जमीन पर स्थित गोट पूजा स्थल में कुछ वर्षो से भू माफियाओं द्वारा जबरन पार्किंग चलाया जा रहा है एवं पुराने घेरा को तोड़कर अपने लाभ के लिए ऊंची चारदीवारी निर्माण किया जा रहा है। 

भू माफिया आकाश गोप, पंकज सिंह मुंडा, संतोष सिंह मुंडा द्वारा कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर जमीन के कुछ अंश खरीद बिक्री किया गया है और आदिवासी समाज के प्राचीन प्राकृतिक आस्था एवं संस्कृति को क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को सैकड़ों महिला पुरुषों ने पुजा स्थल पर प्रदर्शन किया। 

मौके पर सुनील सिंह मुंडा, लखिंदर सिंह मुंडा, विश्वनाथ सिंह मुंडा, विकास महतो, राजु सिंह मुंडा, गुरुचरण गौड़, कामाख्या गौड़, राजकिशोर गौड़, ज्योतिंद्र सिंह, सुजीत प्रजापति, बलराम सिंह मुंडा, शांति नाग, चांदनी सान्या, बिनती भगत, आरती भगत, बासंती देवी, कांति देवी, लीलावती देवी, रीता सिंह मुंडा, बबिता सिंह मुंडा, गीता सिंह मुंडा, यशोदा सिंह मुंडा, मंजु सिंह मुंडा, नेहा सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।

सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी से की मुलाकात


सरायकेला : रांची के सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली मे परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर रांची लोकसभा क्षेत्र के चांडिल के दो सड़क एक चांडिल रेलवे अंडरपास से पितकी रेलवे फाटक तक बाई पास सड़क निर्माण दूसरा चांडिल गोलचक्कर से पितकी रेलवे फाटक तक पुरानी सड़क मरम्मत का आवेदन दिया। 

जिसमे मंत्री जी गोलचक्कर से पितकी तक सड़क मरम्मती के लिए त्वरित आदेश पारित किया।

 साथ ही सांसद संजय सेठ ने माननीय मंत्री जी को ईचागढ़ विधान सभा स्थित देवलटाड जैन मंदिर तक NH 33 से सीधी सड़क के लिए 2.1 करोड़ आबंटित करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

कपाली पुलिस ने हवाई फायरिंग करने वाले एक युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी पुलिस ने मंगलवार की रात 9 बजे हवाई फायरिंग करने के बाद एक युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया ।गिरफ्त में आया युवक कपाली ओपी क्षेत्र का रहने वाला है ।

बताया जाता है कि कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डांगरडीह सामुदायिक भवन के पास रात तकरीबन 9:00 बजे सद्दाम हुसैन नामक युवक ने देसी कट्टा से हवाई फायरिंग की, जिसके बाद वह कपाली ओपी तरफ आ रहा था. इस बीच कपाली पुलिस को जानकारी और पुलिस ने सक्रियता के साथ फायरिंग के आरोपी युवक को धर दबोचा। 

पुलिस ने तलाशी के क्रम में उसके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा गोली भी बरामद किया है। मामले को लेकर कपाली पुलिस द्वारा आगे पड़ताल की जा रही है। वही पूरे मामले को लेकर जल्द ही चांडिल अनुमंडल पुलिस द्वारा खुलासा किया जा सकता है।

उपायुक्त ने सुनी फरियादियों की समस्यायें, दिया संबंधित अधिकारी को निष्पादन का निर्देश


सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों फरियादी समहरणालय पहुँचे। जनता दरबार मे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उक्त मामलो को त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया।

बताते चलें कि कार्यक्रम में कल्याणकारी योजना संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, मुड़िया गाँव मे इंद्रस्ट्री द्वारा फ़ैल रहे प्रदूषण को नियत्रित करने, रसान कार्ड मे नाम जोड़ने, कोलबीरा गाँव मे पेयजल सुविधा (चपाकल स्थापित करने) समेत कई मामले आए।

आयोजित जनता दरबार में पद्मश्री छूटनी महतो उपस्थित हुई, सर्व प्रथम उन्हीने डायन कुप्रथा को रोकरने तथा पीड़ित महिलाओ को सशक्त बनाने हेतु किए जा रहे कार्य तथा प्रशासन के सहयोग से उपायुक्त को अवगत कराया। इसके पाश्चात्य उन्होंने कोलबीरा गाँव/टोला मे पेयजल सुविधा (चपाकल) स्थापित करने सम्बन्धित मामले से अवगत कराया जिसपर उपायुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारी को नियमानुसार उक्त मामले मे यथाशीघ्र त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित क़र पेयजल सुविधा सुधरीढ़ करने के निदेश दिए। वही मुड़िया गाँव मे इंडस्ट्रियल प्रदूषण सम्बन्धित मामले मे सम्बन्धित पदाधिकारी को यथाशीघ्र जाँच क़र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निदेश दिए।

सराईकेला: अभाविप ने एसबी कॉलेज के प्राचार्य का किया स्वागत


सरायकेला : सिंहभूम कॉलेज चांडिल के पूर्व प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद के स्थानांतरण के बाद सोमवार को डॉक्टर सरोज कुमार कैवर्त ने प्राचार्य पद पर पदभार ग्रहण किया। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल नगर इकाई द्वारा अभाविप कॉलेज उपाध्यक्ष समीर महतो के नेतृत्व में नये प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त का स्वागत किया। इस अवसर में उपस्थित प्रदेश निजी विश्वविद्यालय सह संयोजक सनातन गोराई ने कॉलेज कैंपस के बारे में वार्तालाप किया उन्होंने ड्रेस कोड, पानी, सोचालाई, बिल्डिंग स्ट्रक्चर, नियमित छात्रओं की उपस्थिति हो इस बारे में वार्तालाप किया। 

प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त ने की जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों की सहयोग से सभी समस्याओं का समाधान करने की प्रयास करोंगा। इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश निजी विश्वविद्यालय सह संयोजक सनातन गोराई, अभाविप कॉलेज उपाध्यक्ष समीर महतो, प्रो टी डी महतो, पूजा सिंह महापात्र, प्रिती दास, सुलचना सिंह, सुलेखा गोराई आदि उपस्थित थे।

आजसू के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू ने दिया पद और पार्टी से इस्तीफा


सरायकेला : आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह ईचागढ़ के टीकर निवासी अजय कुमार साहू ने अपने पद एवं सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

 उन्होंने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष सचिन महतो सौंप दिया है। हांलांकि उन्होंने परिवारिक झमेला के कारण इस्तीफा देने की बात कही है। अजय कुमार साहू ने अपने लेटर पैड में लिखित रूप से इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के नाम जिला अध्यक्ष को सौंपकर इस्तीफा मंजूर करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में श्री साहू से बात करने पर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत मामले में पद एवं सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। वही अजय कुमार साहू का इस्तीफा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

गुजरात में आयोजित हुए सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में सरायकेला के तीरंदाजों ने मारी बाजी, लौटने पर हुआ भव्य स्वागत।


सरायकेला : गुजरात में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर के सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने अपने प्रदर्शन के द्वारा पूरे देश में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

जानकारी देते हुए स्थानीय कोच प्रेमचंद मार्डी ने बताया कि झारखंड की टीम में सरायकेला जिले के रक्षा पंचायत अंतर्गत पेंड्रा बड़ा गांव के रहने वाले अनिल लोहार सुनील कुमार समीर बेहरा ने निर्धारित लक्ष्य को साध कर झारखंड को गोल्ड मेडल ओं की सौगात दी है, जिसका श्रेय दुमका के एकलव्य सेंटर के कोच रोहित कुमार को भी जाता है जहां उनके प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र के इन खिलाड़ियों में देश भर में प्रदर्शन करने का जज्बा जागा था। 

वही स्वागत करने आए भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हाजरा ने मौके से जीत कर आए खिलाड़ियों के लिए सीधी नियुक्ति की मांग राज्य सरकार से कर डाली जानकारी देते हुए भाजपा नेता रमेश हांसदा ने बताया कि जिस लक्ष्य को साध कर यह जीत हासिल की गई है वह कोई आसान नहीं था हारने वाली टीम में पुलिस की भी टीम थी और आर्मी के जवान भी शामिल थे जिन्हें सरायकेला जैसे सुदूर जिले के आदिवासियों ने हराकर एक मुकाम हासिल करके दिखाया है झारखंड के मुख्यमंत्री को इन्हें सीधे सरकारी नौकरी पर नियुक्त करना चाहिए। क्षेत्र की मुखिया सुख मति मारी ने बताया कि उनके पंचायत क्षेत्र में और भी खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से राज्य और जिला स्तर में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं भविष्य में अच्छे खिलाड़ियों की पहचान रापचा पंचायत बनेगा।

विधायक सविता महतो ने सदन में उठाया कुकड़ू कस्तूरबा विद्यालय व झिमड़ी स्टेडियम को चालू करने का मामला


सरायकेला : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने विधानसभा के पटल पर कुकड़ू प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पठन पाठन शुरू करने व नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी स्टेडियम को जल्द चालू करने का मामला उठाया। 

विधानसभा के पटल पर तारांकित प्रश्न में जवाब में सरकार ने आगामी शैक्षणिक सत्र से झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कुकड़ू में छात्राओं के आवासन एवं अनावश्यक व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराते हुए पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ करने की बात कही हैं। वही नीमडीह के झिमड़ी में निर्माणधीन स्टेडियम उपयोगिता संबंधी प्रतिवेदन की मांग उपायुक्त से की गई है। 

प्रतिवेदन उपरांत स्टेडियम का कार्य पूर्ण कराने एवं उसे चालू कराने की बात कही है।

सराईकेला: सड़क दुर्घटना में मुर्गा व्यापारी की दर्दनाक मौत


सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के एन एच 33 दिरलोंग के समीप मंगलवार दोपहर को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सड़क दुर्घटना में मृतक की पहचान चौका गांव निवासी पशुपति गोराई के रूप में हुई है। 

जो चौका पातकुम मार्ग पर मुर्गा दुकान चलाता था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बाइक से मुर्गा लेकर चौका की ओर आ रहा था इसी क्रम में दिरलोंग के समीप ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही भाजयुमो नेता आकाश महतो घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए चौका पुलिस के वाहन से अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।